राज्य में हिन्दी के बाद द्वितीय भाषा के रूप में किस भाषा को अपनाया गया
(A) अंग्रेजी(B) हरियाणवी
(C) पंजाबी
(D) खड़ी बोली
अम्बाला के वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में किस खेल के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है?
(A) कुश्ती(B) क्रिकेट
(C) फुटबाल
(D) टेनिस
किस प्रदेश में युवाओं को सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराने के लिए श्रम एवं रोजगार विभाग को दो हिस्सों में बांटे जाने की योजना पर काम हो रहा है?
(A) तमिलनाडु(B) केरल
(C) गुजरात
(D) हरियाणा
निम्न में से किस क्षेत्र को जेसी शाह ने हरियाणा में शामिल किए जाने की सिफारिश की थी?
(A) चण्डीगढ़ सहित खरड़ तहसील(B) नारायणगढ़
(C) जगाधरी
(D) उपरोक्त सभी
किस राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को भी वर्ष 2020 से किताबें मुफ्त में दी जा रही हैं?
(A) आंध्र प्रदेश(B) हरियाणा
(C) ओडिसा
(D) गुजरात
राज्य के किस स्टेडियम में प्रथम हॉकी एस्टो-टर्फ का निर्माण किया गया है?
(A) नेहरू स्टेडियम(B) भीम सिंह स्टेडियम
(C) नाहर सिंह स्टेडियम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
एन.डी.आर.आई. की स्थापना कब हुई थी?
(A) वर्ष 1945(B) वर्ष 1955
(C) वर्ष 1965
(D) वर्ष 1975
हरियाणा का लिंगानुपात की दृष्टि से देश में कौन-सा स्थान है?
(A) 18(B) 21
(C) 29
(D) 32
सतनामी सम्प्रदाय के प्रवर्तक कौन थे?
(A) संत वीरभान(B) संत गरीबदास
(C) संत दादू दयाल
(D) संत नेमीचंद
प्रसिद्ध ज्योतिसर की लम्बाई कितनी है?
(A) 2500 फीट(B) 1500 फीट
(C) 2000 फीट
(D) 1000 फीट
अमेरिका के लॉस वेगास शहर में आयोजित ‘क्लासिक लॉस वेगास अंतरराष्ट्रीय महिला सौन्दर्य प्रतियोगिता’ में ‘मिसेज क्लासिक यूनिवर्स 2019’ का खिताब किसने जीता?
(A) डॉ. रागिनी सिंह(B) सुमन राव
(C) प्रियंका पालीवाल
(D) दिव्या दहिया गट
यदि ‘three’ है five, four’ है four और ‘five’ है four, तो ‘seven’ क्या होगा?
(A) Four(B) Five
(C) Seven
(D) Three
दी गई संख्या, श्रृंखला में से गलत संख्या ज्ञात कीजिए2, 5, 10, 17, 26, 37,50, 64
(A) 26(B) 37
(C) 64
(D) 17
यदि प्रत्येक संख्या में, सभी तीनों अंकों को आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे छोटी संख्या होगी ?
(A) 284(B) 573
(C) 961
(D) 369
निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में कितने 2, 1, 3 इस प्रकार उपस्थित हैं कि 1 बीच में हैं और दोनों 2 और 3 उसके किसी भी ओर हैं ? 2, 1, 3,7,2, 1,3,8, 2, 2, 3,9, 3, 1, 2, 6, 5, 3, 2, 1, 7, 2, 3, 1,2.
(A) 4(B) 5
(C) 6
(D) 3
पुस्तकों की एक पंक्ति में गणित की पाठ्य-पुस्तक बायीं ओर से 8वीं है और दायीं ओर से 13वीं पंक्ति में कुल कितनी पुस्तकें हैं ?
(A) 19(B) 20
(C) 22
(D) 21
रमा, शीला और मैरी अच्छा नृत्य करती हैं , रेखा, लीना और रमा अच्छा गाती हैं। मैरी, रमा और शीला अच्छी चित्रकारी करती हैं। इनमें से कौन सभी तीनों चीजें अच्छा करती
(A) शीला(B) लीना
(C) रमा
(D) मैरी
यदि A का अर्थ है x, D का अर्थ है। +, K का अर्थ है ‘ और N का अर्थ है – तो 20 D 15A6 N 13 A4 = ?
(A) 158(B) 328
(C) 468
(D) 58
राम और मोहन अपने घर से एक ही दिशा में 8 किमी चलते हैं। फिर राम अपने बाईं ओर मुड़ जाता है और मोहन दाईं ओर मुड़ जाता है और दोनों 5 किमी चलते हैं। इसके बाद दोनों ही 4 किमी पीछे लौटते हैं वे एक-दूसरे से कितनी दूरी पर हैं ?
(A) 2 किमी(B) 5 किमी
(C) 6 किमी
(D) 10 किमी
हम पाँच मित्र एक पंक्ति में बैठे हैं। विप्लव अर्जुन से दाईं ओर दूसरा हैं, किन्तु राज, अमन के दाईं ओर से दूसरा हैं, अर्जुन अमन के तुरन्त बाईं ओर बैठा है। सागर अर्जुन के तुरन्त बाईं ओर है। बीच में कौन बैठा है ?
(A) बिप्लव(B) सागर
(C) राज
(D) अमन
इस पोस्ट में hssc cet mock test online free hssc cet mock test 2022 hssc cet mock test pdf cet haryana question paper 2022 hssc cet mock test in hindi cet mock test papers hssc cet practice set pdf download Haryana CET Group C Mock Test 2022 hssc cet practice set Haryana CET Practice Set Haryana CET Mock Test pdf हरियाणा सीईटी ऑनलाइन टेस्ट से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.