HSSC CET Free Online Test Series In Hindi

दक्षिण भारत में जैन धर्म ले जाने का श्रेय निम्नलिखित में से किसे दिया जाता
(A) सुधर्मण
(B) इन्द्रभूति
(C) भद्रबाहु
(D) स्थूलभद्र
Answer
भद्रबाहु
महमूद गजनवी के आक्रमण का सामना करने वाला भारतीय शासक कौन था?
(A) पृथ्वीराज चौहान
(B) राजा जयपाल
(C) जयचन्द
(D) फिरदौसी
Answer
राजा जयपाल
फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कम्पनी संस्थापित हुई थी
(A) लुई चौदहवें के शासन काल में
(B) लुई तेरहवें के शासन काल में
(C) लुई पन्द्रहवें के शासन काल में
(D) लुई सोलहवें के शासन काल में
Answer
लुई चौदहवें के शासन काल में
निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा म्यांमार से नहीं लगती है?
(A) मिजोरम
(B) मणिपुर
(C) नागालैंड
(D) मेघालय
Answer
मेघालय
समय के साथ विसर्प लूप नदी से कट जाते हैं और अलग झील बनाते हैं जिसे ……….भी कहते हैं?
(A) चापझील
(B) मरु उद्यान
(C) खलीजा
(D) विवर्तनिक
Answer
चापझील
यदि किसी कारणवश राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति दोनों का पद खाली रहता है तो राष्ट्रपति के कार्यों को कौन संपादित करेगा?
(A) महान्यायवादी
(B) लोक सभा का सभापति
(C) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(D) मुख्य निर्वाचन अधिकारी
Answer
भारत का मुख्य न्यायाधीश
भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से हरियाणा के किस वि.वि. में भारत के सबसे बड़े खेल प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है?
(A) कुरुक्षेत्र वि.वि.
(B) गुरु जम्भेश्वर वि.वि.
(C) महर्षि दयानंद वि.वि.
(D) चौ. चरण सिंह वि.वि.
Answer
चौ. चरण सिंह वि.वि.
मोरनी पहाड़ी का उच्चतम बिंदु कहलाता
(A) करोह चोटी
(B) गरोह चोटी
(C) तोसा चोटी
(D) ग्रेशर चोटी
Answer
करोह चोटी
हरियाणा का सरस्वती तीर्थस्थल कहाँ स्थित है, जिसके बारे में हिन्दू धर्म में मान्यता है कि यहां पिंडदान से पितरों को मुक्ति मिलती है?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) गुरुग्राम
(C) पिहोवा
(D) हिसार
Answer
पिहोवा
हरियाणा में नरेगा की शुरुआत कब हुई?
(A) 2 फरवरी, 2004
(B) 2 फरवरी, 2005
(C) 2 फरवरी, 2006
(D) 2 फरवरी, 2007
Answer
2 फरवरी, 2006
घोड़ों से मनुष्यों में फैलने वाली जानलेवा बीमारी ‘ग्लैंडर्स’ के कारण हरियाणा के किस जिले को ‘ग्लैंडर्स नोटिफाई जिला’ घोषित किया गया है?
(A) भिवानी
(B) रोहतक
(C) पलवल
(D) हिसार
Answer
हिसार
‘खुशियों के रंग, मां जयंती देवी के संग’ नाम से भूखों को खाना खिलाने की मुहिम वर्ष 2015 से हरियाणा के किस जिले में चलाई जा रही है?
(A) जींद
(B) फरीदाबाद
(C) गुरुग्राम
(D) सोनीपत
Answer
जींद
निम्न में से किस ग्रन्थ में हरियाणा के बारे में उल्लेख मिलता है?
(A) भद्रबाहुचरित एवं कथाकोश
(B) दिव्यावदान एवं मज्झिमनिकाय
(C) हर्ष चरित एवं राजतरंगिणी
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
गोहाना क्षेत्र में किस शासक के विरुद्ध विद्रोह हुआ था?
(A) बलबन
(B) फिरोजशाह तुगलक
(C) बाबर
(D) अलाउद्दीन खिलजी
Answer
फिरोजशाह तुगलक
वर्तमान में हरियाणा का राज्यपाल कौन
(A) कप्तान सिंह सोलंकी
(B) मनोहर लाल खट्टर
(C) सत्यदेव नारायण आर्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
सत्यदेव नारायण आर्य
पानीपत में अक्टूबर, 1920 में पहली राजनीतिक सभा का नेतृत्व किसने किया था?
(A) इंशा उल्लाह खाँ
(B) नेकीराम शर्मा
(C) खैर मोहम्मद
(D) सूफी इकबाल
Answer
इंशा उल्लाह खाँ
राज्य के किन दो जिलों में विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है?
(A) फरीदाबाद व हिसार
(B) रेवाड़ी व महेन्द्रगढ़
(C) सिरसा व जीन्द
(D) भिवानी व यमुनानगर
Answer
फरीदाबाद व हिसार
निम्न में से किसके उत्पादन में तीव्र वृद्धि हेतु हरियाणा में ‘कलस्टर पद्धति’ को बढ़ावा दिया जा रहा है?
(A) फूल
(B) फल
(C) सब्जी
(D) मसाला
Answer
फल
राज्य के किन दो जिलों के जिला अस्पतालों को गुणवत्तापूर्ण पशु चिकित्सा सेवा प्रदान करने हेतु वर्ष 2010-11 में विशिष्टतायुक्त पॉलिक्लीनिक में तब्दील किया गया है?
(A) सोनीपत, भिवानी
(B) हिसार, पंचकूला
(C) हिसार, पानीपत
(D) पंचकूला, यमुनानगर
Answer
सोनीपत, भिवानी
निम्न में से किस जिले में इन्दिरा गाँधी सुपर तापीय पॉवर प्लांट मिलता है? इस विद्युत परियोजना की स्थापना कहाँ की गई है?
(A) झज्जर
(B) फरीदाबाद
(C) हिसार
(D) गुरुग्राम
Answer
झज्जर
हरियाणा के किस जिले में हीरो होंडा तथा मोटरसाइकिल की फैक्ट्री है?
(A) महेन्द्रगढ़
(B) सिरसा
(C) रेवाड़ी
(D) फरीदाबाद
Answer
रेवाड़ी
‘मयूराष्टक’ व ‘सूर्य शतक’ के लेखक कौन थे?
(A) महाकवि मयूर
(B) मालदेव
(C) कवि सुधारू
(D) सुन्दरदास
Answer
महाकवि मयूर
यात्रियों की सुविधाओं हेतु हरियाणा में किस नाम से बसें चलाई जाती हैं?
(A) सारथी
(B) हरियाणा गौरव
(C) हरियाणा उदय
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
हरियाणवी सिनेमा की पहली फिल्म ‘हरफल सिंह जाट जलानी’ किस वर्ष में प्रदर्शित हुई?
(A) वर्ष 1970
(B) वर्ष 1985
(C) वर्ष 1974
(D) वर्ष 1960
Answer
वर्ष 1970
पिछड़ा वर्ग ‘ए’ श्रेणी में कौन-सी जाति शामिल नहीं है?
(A) सैनी
(B) बागड़िया
(C) दाहौत
(D) गोरखा
Answer
सैनी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top