दक्षिण भारत में जैन धर्म ले जाने का श्रेय निम्नलिखित में से किसे दिया जाता
(A) सुधर्मण(B) इन्द्रभूति
(C) भद्रबाहु
(D) स्थूलभद्र
महमूद गजनवी के आक्रमण का सामना करने वाला भारतीय शासक कौन था?
(A) पृथ्वीराज चौहान(B) राजा जयपाल
(C) जयचन्द
(D) फिरदौसी
फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कम्पनी संस्थापित हुई थी
(A) लुई चौदहवें के शासन काल में(B) लुई तेरहवें के शासन काल में
(C) लुई पन्द्रहवें के शासन काल में
(D) लुई सोलहवें के शासन काल में
निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा म्यांमार से नहीं लगती है?
(A) मिजोरम(B) मणिपुर
(C) नागालैंड
(D) मेघालय
समय के साथ विसर्प लूप नदी से कट जाते हैं और अलग झील बनाते हैं जिसे ……….भी कहते हैं?
(A) चापझील(B) मरु उद्यान
(C) खलीजा
(D) विवर्तनिक
यदि किसी कारणवश राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति दोनों का पद खाली रहता है तो राष्ट्रपति के कार्यों को कौन संपादित करेगा?
(A) महान्यायवादी(B) लोक सभा का सभापति
(C) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(D) मुख्य निर्वाचन अधिकारी
भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से हरियाणा के किस वि.वि. में भारत के सबसे बड़े खेल प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है?
(A) कुरुक्षेत्र वि.वि.(B) गुरु जम्भेश्वर वि.वि.
(C) महर्षि दयानंद वि.वि.
(D) चौ. चरण सिंह वि.वि.
मोरनी पहाड़ी का उच्चतम बिंदु कहलाता
(A) करोह चोटी(B) गरोह चोटी
(C) तोसा चोटी
(D) ग्रेशर चोटी
हरियाणा का सरस्वती तीर्थस्थल कहाँ स्थित है, जिसके बारे में हिन्दू धर्म में मान्यता है कि यहां पिंडदान से पितरों को मुक्ति मिलती है?
(A) कुरुक्षेत्र(B) गुरुग्राम
(C) पिहोवा
(D) हिसार
हरियाणा में नरेगा की शुरुआत कब हुई?
(A) 2 फरवरी, 2004(B) 2 फरवरी, 2005
(C) 2 फरवरी, 2006
(D) 2 फरवरी, 2007
घोड़ों से मनुष्यों में फैलने वाली जानलेवा बीमारी ‘ग्लैंडर्स’ के कारण हरियाणा के किस जिले को ‘ग्लैंडर्स नोटिफाई जिला’ घोषित किया गया है?
(A) भिवानी(B) रोहतक
(C) पलवल
(D) हिसार
‘खुशियों के रंग, मां जयंती देवी के संग’ नाम से भूखों को खाना खिलाने की मुहिम वर्ष 2015 से हरियाणा के किस जिले में चलाई जा रही है?
(A) जींद(B) फरीदाबाद
(C) गुरुग्राम
(D) सोनीपत
निम्न में से किस ग्रन्थ में हरियाणा के बारे में उल्लेख मिलता है?
(A) भद्रबाहुचरित एवं कथाकोश(B) दिव्यावदान एवं मज्झिमनिकाय
(C) हर्ष चरित एवं राजतरंगिणी
(D) उपरोक्त सभी
गोहाना क्षेत्र में किस शासक के विरुद्ध विद्रोह हुआ था?
(A) बलबन(B) फिरोजशाह तुगलक
(C) बाबर
(D) अलाउद्दीन खिलजी
वर्तमान में हरियाणा का राज्यपाल कौन
(A) कप्तान सिंह सोलंकी(B) मनोहर लाल खट्टर
(C) सत्यदेव नारायण आर्य
(D) इनमें से कोई नहीं
पानीपत में अक्टूबर, 1920 में पहली राजनीतिक सभा का नेतृत्व किसने किया था?
(A) इंशा उल्लाह खाँ(B) नेकीराम शर्मा
(C) खैर मोहम्मद
(D) सूफी इकबाल
राज्य के किन दो जिलों में विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है?
(A) फरीदाबाद व हिसार(B) रेवाड़ी व महेन्द्रगढ़
(C) सिरसा व जीन्द
(D) भिवानी व यमुनानगर
निम्न में से किसके उत्पादन में तीव्र वृद्धि हेतु हरियाणा में ‘कलस्टर पद्धति’ को बढ़ावा दिया जा रहा है?
(A) फूल(B) फल
(C) सब्जी
(D) मसाला
राज्य के किन दो जिलों के जिला अस्पतालों को गुणवत्तापूर्ण पशु चिकित्सा सेवा प्रदान करने हेतु वर्ष 2010-11 में विशिष्टतायुक्त पॉलिक्लीनिक में तब्दील किया गया है?
(A) सोनीपत, भिवानी(B) हिसार, पंचकूला
(C) हिसार, पानीपत
(D) पंचकूला, यमुनानगर
निम्न में से किस जिले में इन्दिरा गाँधी सुपर तापीय पॉवर प्लांट मिलता है? इस विद्युत परियोजना की स्थापना कहाँ की गई है?
(A) झज्जर(B) फरीदाबाद
(C) हिसार
(D) गुरुग्राम
हरियाणा के किस जिले में हीरो होंडा तथा मोटरसाइकिल की फैक्ट्री है?
(A) महेन्द्रगढ़(B) सिरसा
(C) रेवाड़ी
(D) फरीदाबाद
‘मयूराष्टक’ व ‘सूर्य शतक’ के लेखक कौन थे?
(A) महाकवि मयूर(B) मालदेव
(C) कवि सुधारू
(D) सुन्दरदास
यात्रियों की सुविधाओं हेतु हरियाणा में किस नाम से बसें चलाई जाती हैं?
(A) सारथी(B) हरियाणा गौरव
(C) हरियाणा उदय
(D) ये सभी
हरियाणवी सिनेमा की पहली फिल्म ‘हरफल सिंह जाट जलानी’ किस वर्ष में प्रदर्शित हुई?
(A) वर्ष 1970(B) वर्ष 1985
(C) वर्ष 1974
(D) वर्ष 1960
पिछड़ा वर्ग ‘ए’ श्रेणी में कौन-सी जाति शामिल नहीं है?
(A) सैनी(B) बागड़िया
(C) दाहौत
(D) गोरखा