HSSC CET Free Online Test Series In Hindi

दो संख्याओं के म. स. और लघुत्तम समापवर्त्य का योग 680 है और लघुत्तम समापवर्त्य म. स. का 84 गुना है। यदि एक संख्या 56 है, तो दूसरी संख्या है
(A) 84
(B) 12
(C) 8
(D) 96
Answer
96
एक काम को 12 दिन में 12 लोगों द्वारा पूरा किया जा सकता है। यदि 6 लोग 6 दिन काम करने के बाद काम छोड़ देते हैं तो काम पूरा करने के लिए कितने अतिरिक्त दिनों की जरूरत होगी ?
(A) 3
(B) 6
(C) 12
(D) 24
Answer
12
दो पाइप क्रमशः 40 मिनट और 30 मिनट में एक टैंक को भरते हैं और एक तीसरी पाइप 20 मिनट में उसे खाली कर सकता है। सभी तीनो पाइपों को एक साथ खोलें तो टैंक कितने समय में भरेगा ?
(A) 60 मिनट
(B) 120 मिनट
(C) 90 मिनट
(D) 45 मिनट
Answer
120 मिनट
एक नाव धारा के अनुदिश एक घण्टे में 8 किमी और धारा के विपरीत एक घण्टे में 2 किमी चलती है। धारा की गति (किमी/घण्टा में) क्या है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Answer
3
एक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़े एक आदमी को 8 सेकण्ड में और 264 मीटर लम्बे प्लेटफॉर्म को 60 सेकण्ड में पार करती है। ट्रेन की लम्बाई (मीटर में) क्या है ?
(A) 188
(B) 176
(C) 175
(D) 96
Answer
176
दो भाइयों की वर्तमान उम्र के मध्य अनुपात 1:2 है और 5 वर्ष पूर्व इनकी उम्रों का अनुपात 1: 3 था। 5 वर्ष के बाद उनकी उम्र का अनुपात क्या होगा ?
(A) 1:4
(B) 2 : 3
(C) 3:5
(D) 5:6
Answer
3:5
45 लीटर मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 2 : 1 है। मिश्रण में एक निश्चित मात्रा में पानी मिलाने से दूध और पानी का अनुपात 1: 2 हो जाता है। कितना पानी (लीटर में) मिश्रण में मिलाया गया ?
(A) 10
(B) 21
(C) 35
(D) 45
Answer
45
एक 1 किमी दौड़ में P, 56 मीटर या 7 सेकण्ड से Q को हराता है। इस दौड़ में P का कुल समय कितना था?
(A) 2 मिनट
(B) 118 सेकण्ड
(C) 113 सेकण्ड
(D) 110 सेकण्ड
Answer
118 सेकण्ड
‘M’ और ‘N’ की आय का अनुपात 3 : 2 और व्यय का अनुपात 5 : 3 है। यदि प्रत्येक 1000 रुपए की बचत करता है, तो ‘M’ की आय क्या है?
(A) 3000 रुपए
(B) 4000 रुपए
(C) 6000 रुपए
(D) 9000 रुपए
Answer
6000 रुपए
तापस अंकित कीमत पर 20% की छूट पर एक बल्ला खरीदा। वह 80 रुपए के लाभ के साथ उसे 1200 रुपए में बेच दिया। बल्ले का अंकित मूल्य क्या था ?
(A) 2400 रुपए
(B) 1600 रुपए
(C) 1400 रुपए
(D) 1250 रुपए
Answer
1400 रुपए
मूलधन का पता लगाएँ तो 5 वर्ष के बाद वार्षिक 10% साधारण ब्याज की दर से 3000 रुपए के बराबर हो जाता है?
(A) 1500 रुपए
(B) 1000 रुपए
(C) 2000 रुपए
(D) 2500 रुपए
Answer
2000 रुपए
दो अंकों की एक संख्या उसके अंकों के जोड़ से 7 गुणा है। संख्या के अंकों को आपस में बदलने पर बनी संख्या वास्तविक संख्या से 18 कम है। संख्या कितनी है?
(A) 42
(B) 52
(C) 62
(D) 72
Answer
42
Fill in the blank with correct preposition. He is blind …… his own fault.
(A) with
(B) to
(C) of
(D) for
Answer
to
(C) of
Choose the correct word from the words given below to complete the sentence. The soldiers …….. through the town.
(A) walked
(B) marched
(C) ran
(D) suggested
Answer
marched
Which of the following is in possessive case ?
(A) I
(B) Me
(C) You
(D) Mine
Answer
Me
Complete the following sentence using correct alternative. Walk carefully lest.
(A) you may fall down
(B) you should fall down
(C) you will fall down
(D) you can fall down
Answer
you can fall down
Find out the incorrect sentence.
(A) The quality of the magoes was not good
(B) You, he and I am good friends
(C) The ‘Arabian Nights’ is still a great favourite
(D) Each of the scholars had done well
Answer
You, he and I am good friends
Find where the error is in the sentence.
(A) I am reaching
(B) / school
(C) / in time
(D) / everyday.
Answer
I am reaching
निम्नलिखित लोकोक्ति के सही अर्थ के विकल्प को चयनित कीजिएहींग लगे न फिटकरी रंग भी चोखा होय
(A) बिना परिश्रम के लाभ
(B) अत्यधिक लाभ होना
(C) बिना पैसे लगाए लाभ प्राप्त होना
(D) पैसे कम लगाना लाभ अधिक होना
Ansn. बिना पैसे लगाए लाभ प्राप्त होना
[/su_spoiler]
‘उल्टा सी रानी दिशा दीप्त करती थी’ पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(A) यमक
(B) रूपक
(C) उत्प्रेक्षा
(D) उपमा
Answer
उपमा
“एक मुँह दो बात’ मुहावरे का अर्थ है
(A) अत्यधिक बातें करना
(B) बहुत कम बोलना
(C) अपनी बात से पलट जाना
(D) बात बनाना
Answer
अपनी बात से पलट जाना
प्रत्येक चरण में 16 मात्रा वाला चार चरणों का सममात्रिक छन्द है
(A) दोहा
(B) सोरठा
(C) रोला
(D) चौपाई
Answer
चौपाई
“अधरों में राग अमन्द पिए, अलकों में मलयज बंद किए, तू अब तक सोई है आली। आँखों में भरे विहाग री।” पंक्ति में कौन-सा रस है?
(A) करुण
(B) शांत
(C) श्रृंगार
(D) वात्सल्य
Answer
श्रृंगार
निम्न विकल्पों में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) इस काम में देर होना स्वाभाविक था
(B) जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहावत चरितार्थ होती है।
(C) राम और लक्ष्मण के जन्म अयोध्या में हुए थे
(D) तुमसे कोई काम नहीं हो सकता
Answer
राम और लक्ष्मण के जन्म अयोध्या में हुए थे
“एक अनार सौ बीमार” लोकोक्ति का सही अर्थ है
(A) एक वैध अनेक बीमार
(B) किसी वस्तु की पूर्ति कम किन्तु माँग अधिक
(C) महामारी के दिनों में दवाइयों की कमी
(D) किसी वस्तु की आपूर्ति समाप्त हो जाना
Answer
किसी वस्तु की पूर्ति कम किन्तु माँग अधिक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top