HSSC CET Exam Paper Pdf In Hindi

यदि P, + को व्यक्त करता है, Q,-को व्यक्त करता है, R’ को व्यक्त करता है और S, x को व्यक्त करता है, तो 18536R12Q6P7 = ?
(A) 115
(B) 25
(C) 55
(D) 648/13
Answer
55
निम्नलिखित में से किस मौर्य शासक ने अपनी राजगद्दी का परित्याग कर दक्षिण में जैन तपस्वी की तरह प्रवास किया?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक
(C) बिंदुसार
(D) दशरथ
Answer
चंद्रगुप्त मौर्य
लाल, बाल और पाल त्रिगुट का कौन व्यक्ति भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष हुआ?
(A) लाला लाजपत राय
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) विपिनचन्द्र पाल
(D) उनमें से कोई नहीं
Answer
लाला लाजपत राय
लोकसभा का सचिवालय सीधे नियन्त्रित होता है
(A) केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा
(B) संसदीय मामलों के मंत्रालय द्वारा
(C) प्रधानमंत्री द्वारा
(D) लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा
Answer
लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा
‘नीली क्रान्ति’ सम्बन्धित है
(A) खाद्यान्न उत्पादन से
(B) तिलहन उत्पादन से
(C) दुग्ध उत्पादन से
(D) मत्स्य उत्पादन से
Answer
मत्स्य उत्पादन से
ओजोन परत अवस्थित है
(A) क्षोभमण्डल में
(B) क्षोभसीमा में
(C) समतापमण्डल में
(D) प्रकाशमण्डल में
Answer
समतापमण्डल में
भारत में गरीबी अनुमानों का आधार
(A) प्रति व्यक्ति आय
(B) प्रति व्यक्ति आय
(C) परिवार का उपभोग व्यय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
परिवार का उपभोग व्यय
गुप्तकाल के उत्तरार्द्ध में भारत पर आक्रमण करने वाले हूण कौन थे?
(A) मध्य एशिया की एक यायावर जनजाति
(B) एक मंगोल जनजातियों का समूह
(C) एक पारसी धर्मावलम्बी जनजातियों का कबीला
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
मध्य एशिया की एक यायावर जनजाति
भक्ति आंदोलन की शुरुआत किसने की थी?
(A) रामानन्द
(B) रामानुजम
(C) नानक
(D) कबीर
Answer
रामानुजम
पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह निम्न में से कौन-सा है?
(A) सूर्य
(B) चन्द्रमा
(C) हेली पुच्छलतारा
(D) प्लूटो
Answer
चन्द्रमा
निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा गलत है?
(A) रामचरित मानस-वाल्मीकि
(B) शाहनामा-फिरदौसी
(C) कामायनी-जयशंकर प्रसाद
(D) आइने अकबरी-अबुल फजल
Answer
रामचरित मानस-वाल्मीकि
हानिकारक पराबैंगनी किरणों से रक्षा करने वाली भूमि के चारों ओर मौजूद ओजोन परत के क्षय का कारण कौन-सी गैस है?
(A) नाइट्रोजन
(B) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन
(D) क्लोरो फ्लोरो कार्बन
Answer
क्लोरो फ्लोरो कार्बन
किसी स्थिति में दर की चीजें फोकस से हटकर दिखाई देती हैं?
(A) दीर्घदृष्टि दोष
(B) दूरदृष्टि दोष
(C) दृष्टिदोष
(D) निकट दृष्टि दोष
Answer
निकट दृष्टि दोष
सीमेंट की खोज किसने की?
(A) अगासिट
(B) एल्बर्ट्स मैगनस
(C) जोसेफ आस्पदिन
(D) जैनसीन
Answer
जोसेफ आस्पदिन
अकल दाढ़
(A) पहली दाढ़ होती है
(B) दूसरी दाढ़ होती है
(C) तीसरी दाढ़ होती है
(D) चौथी दाढ़ होती है
Answer
तीसरी दाढ़ होती है
सिग्मारूपी बृहदांत्र किसका भाग है?
(A) बड़ी आंत
(B) क्षुद्रांत्र (इलियम)
(C) छोटी आंत
(D) गुदा
Answer
बड़ी आंत
कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? फसल खरपतवार
(A) धान इकाइनोक्लोआ कोलोना
(B) गेहूँ फैलेरिस माइनर
(C) तम्बाकू चिकोरियम इनटाइबस
(D) मक्का ट्रायनथीमा मोनोगाइना
Answer
तम्बाकू चिकोरियम इनटाइबस
फास्फेटिक एवं पोटैशिक उर्वरकों का प्रयोग करते हैं
(A) बुआई के समय मूल खाद के रूप में
(B) खड़ी फसल में बिखेरकर
(C) फसल में कई बार देकर
(D) पर्णाव छिड़काव के रूप में
Answer
बुआई के समय मूल खाद के रूप में
कम्प्यूटर में डॉक्यूमेंट क्रिएट करने, एडिट करने, फॉर्मेट करने, स्टोर करने, रिट्रीव करने और प्रिंट करने के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है?
(A) डाटाबेस मैनेजमेंट
(B) वर्ड प्रोसेसिंग
(C) स्प्रेडशीट डिजाइन
(D) वेब डिजाइन
Answer
वर्ड प्रोसेसिंग
खिलाफत आंदोलन के प्रमुख केंद्र कौन-से थे?
(A) पानीपत
(B) भिवानी
(C) रोहतक
(D) ये तीनों
Answer
ये तीनों
भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसमें निर्वाचन आयोग का प्रावधान है?
(A) अनुच्छेद-320
(B) अनुच्छेद-322
(C) अनुच्छेद-324
(D) अनुच्छेद-326
Answer
अनुच्छेद-324
सप्तांग सिद्धान्त को किसने प्रतिपादित किया?
(A) मनु
(B) चरक
(C) कौटिल्य
(D) तुलसीदास
Answer
कौटिल्य
प्रयाग के शिलालेख किसकी प्रशस्ति में अंकित हैं?
(A) चन्द्रगुप्त
(B) अशोक
(C) समुद्रगुप्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
समुद्रगुप्त
भारत की किस नदी का अंतर्देशीय जल निकास है?
(A) तापी
(B) गंगा
(C) गोदावरी
(D) लूनी
Answer
लूनी
पाक जलडमरूमध्य किसके बीच स्थित
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और बांग्लादेश
(C) श्रीलंका और भारत
(D) भारत और म्यांमार
Answer
श्रीलंका और भारत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top