यदि P, + को व्यक्त करता है, Q,-को व्यक्त करता है, R’ को व्यक्त करता है और S, x को व्यक्त करता है, तो 18536R12Q6P7 = ?
(A) 115(B) 25
(C) 55
(D) 648/13
निम्नलिखित में से किस मौर्य शासक ने अपनी राजगद्दी का परित्याग कर दक्षिण में जैन तपस्वी की तरह प्रवास किया?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य(B) अशोक
(C) बिंदुसार
(D) दशरथ
लाल, बाल और पाल त्रिगुट का कौन व्यक्ति भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष हुआ?
(A) लाला लाजपत राय(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) विपिनचन्द्र पाल
(D) उनमें से कोई नहीं
लोकसभा का सचिवालय सीधे नियन्त्रित होता है
(A) केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा(B) संसदीय मामलों के मंत्रालय द्वारा
(C) प्रधानमंत्री द्वारा
(D) लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा
‘नीली क्रान्ति’ सम्बन्धित है
(A) खाद्यान्न उत्पादन से(B) तिलहन उत्पादन से
(C) दुग्ध उत्पादन से
(D) मत्स्य उत्पादन से
ओजोन परत अवस्थित है
(A) क्षोभमण्डल में(B) क्षोभसीमा में
(C) समतापमण्डल में
(D) प्रकाशमण्डल में
भारत में गरीबी अनुमानों का आधार
(A) प्रति व्यक्ति आय(B) प्रति व्यक्ति आय
(C) परिवार का उपभोग व्यय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
गुप्तकाल के उत्तरार्द्ध में भारत पर आक्रमण करने वाले हूण कौन थे?
(A) मध्य एशिया की एक यायावर जनजाति(B) एक मंगोल जनजातियों का समूह
(C) एक पारसी धर्मावलम्बी जनजातियों का कबीला
(D) इनमें से कोई नहीं
भक्ति आंदोलन की शुरुआत किसने की थी?
(A) रामानन्द(B) रामानुजम
(C) नानक
(D) कबीर
पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह निम्न में से कौन-सा है?
(A) सूर्य(B) चन्द्रमा
(C) हेली पुच्छलतारा
(D) प्लूटो
निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा गलत है?
(A) रामचरित मानस-वाल्मीकि(B) शाहनामा-फिरदौसी
(C) कामायनी-जयशंकर प्रसाद
(D) आइने अकबरी-अबुल फजल
हानिकारक पराबैंगनी किरणों से रक्षा करने वाली भूमि के चारों ओर मौजूद ओजोन परत के क्षय का कारण कौन-सी गैस है?
(A) नाइट्रोजन(B) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन
(D) क्लोरो फ्लोरो कार्बन
किसी स्थिति में दर की चीजें फोकस से हटकर दिखाई देती हैं?
(A) दीर्घदृष्टि दोष(B) दूरदृष्टि दोष
(C) दृष्टिदोष
(D) निकट दृष्टि दोष
सीमेंट की खोज किसने की?
(A) अगासिट(B) एल्बर्ट्स मैगनस
(C) जोसेफ आस्पदिन
(D) जैनसीन
अकल दाढ़
(A) पहली दाढ़ होती है(B) दूसरी दाढ़ होती है
(C) तीसरी दाढ़ होती है
(D) चौथी दाढ़ होती है
सिग्मारूपी बृहदांत्र किसका भाग है?
(A) बड़ी आंत(B) क्षुद्रांत्र (इलियम)
(C) छोटी आंत
(D) गुदा
कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? फसल खरपतवार
(A) धान इकाइनोक्लोआ कोलोना(B) गेहूँ फैलेरिस माइनर
(C) तम्बाकू चिकोरियम इनटाइबस
(D) मक्का ट्रायनथीमा मोनोगाइना
फास्फेटिक एवं पोटैशिक उर्वरकों का प्रयोग करते हैं
(A) बुआई के समय मूल खाद के रूप में(B) खड़ी फसल में बिखेरकर
(C) फसल में कई बार देकर
(D) पर्णाव छिड़काव के रूप में
कम्प्यूटर में डॉक्यूमेंट क्रिएट करने, एडिट करने, फॉर्मेट करने, स्टोर करने, रिट्रीव करने और प्रिंट करने के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है?
(A) डाटाबेस मैनेजमेंट(B) वर्ड प्रोसेसिंग
(C) स्प्रेडशीट डिजाइन
(D) वेब डिजाइन
खिलाफत आंदोलन के प्रमुख केंद्र कौन-से थे?
(A) पानीपत(B) भिवानी
(C) रोहतक
(D) ये तीनों
भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसमें निर्वाचन आयोग का प्रावधान है?
(A) अनुच्छेद-320(B) अनुच्छेद-322
(C) अनुच्छेद-324
(D) अनुच्छेद-326
सप्तांग सिद्धान्त को किसने प्रतिपादित किया?
(A) मनु(B) चरक
(C) कौटिल्य
(D) तुलसीदास
प्रयाग के शिलालेख किसकी प्रशस्ति में अंकित हैं?
(A) चन्द्रगुप्त(B) अशोक
(C) समुद्रगुप्त
(D) इनमें से कोई नहीं
भारत की किस नदी का अंतर्देशीय जल निकास है?
(A) तापी(B) गंगा
(C) गोदावरी
(D) लूनी
पाक जलडमरूमध्य किसके बीच स्थित
(A) भारत और पाकिस्तान(B) भारत और बांग्लादेश
(C) श्रीलंका और भारत
(D) भारत और म्यांमार