हरियाणा के प्रथम हास्य-व्यंग्य कवि थे
(A) पं. नेकीराम शर्मा(B) मीर जाफर जट्टाली
(C) विशम्भरनाथ कौशिक
(D) राजाराम शास्त्री
हरियाणा की प्रथम पत्रिका कौन-सी थी?
(A) हरियाणा शोध पत्रिका(B) हरियाणा संवाद
(C) हरियाणा सन्देश
(D) हरिगन्धा
प्रथम हरियाणवी उपन्यास कौन-सा था?
(A) काया-कल्प(B) हरियाणा सन्देश
(C) झाडूफिरी
(D) हरिगन्धा
प्रथम हरियाणवी उपन्यास के लेखक कौन थे?
(A) विशम्भरनाथ कौशिक(B) उदयभान हंस
(C) पं. नेकीराम शर्मा
(D) राजाराम शास्त्री
भौगोलिक तौर पर हरियाणा को कितने भागों में बाँटा जा सकता है?
(A) 2(B) 6
(C) 8
(D) 4
एक परीक्षा में 35% छात्र उत्तीर्ण हुए और 455 अनुत्तीर्ण हुए परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की कल संख्या थी
(A) 1300(B) 490
(C) 700
(D) 845
दो गाड़ियाँ स्टेशन A तथा B से एक दूसरे की ओर क्रमश: 16 मील प्रति घण्टा और 21 मील प्रति घण्टा की गति से चलती है। उनके मिलने के समय, दूसरी गाड़ी पहली गाड़ी से 60 मील अधिक चल चुकी है। A और B के बीच की दूरी (मीलों में) है
(A) 540(B) 444
(C) 496
(D) 333
160 के 15% में कितना जोड़ना होगा कि योगफल 240 के 25% के बराबर हो जाए?
(A) 36(B) 24
(C) 84
(D) 60
दूध की कीमत 20% बढ़ गई है। व्यय को उतना ही रखने के लिए वर्तमान उपभोग में कितनी कमी करनी होगी?
(A) 162/3%(B) 20%
(C) 18%
(D) 10%
एक आदमी हर वर्ष के अन्त में ₹ 2000 बचाता है और उसे 5% चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश कर देता है, तो 3 वर्ष के अन्त में उसके पास होंगे
(A) ₹2205(B) ₹4305
(C) ₹ 6305
(D) ₹ 4205
एक घनाकार कमरे में रखी जा सकने वाली सबसे बड़ी छड़ की लम्बाई 35/3 मीटर है। घनाकार कमरे के भीतर समा सकने वाले सबसे बड़े गोलक का पृष्ठ क्षेत्रफल, वर्ग मीटर में है क्टिस सेट-1 (मान लें π 22/7)
(A) 4250(B) 3500
(C) 3850
(D) 2450
एक टंकी को पानी से भरने के लिए दो पम्प हैं। पहला पम्प खाली टंकी को 8 घण्टे में भर सकता है और दूसरा पम्प 10 घण्टे में। यदि दोनों पम्पों को एक-साथ खोल कर 4 घण्टे तक चलाया जाए, तो टंकी का कितना भाग पानी से भर जाएगा?
(A) 1/5(B) 9/10
(C) 1/10
(D) 2/5
दो संख्याओं का अनुपात 3 : 4 है और उनका उच्चतम समापवर्तक 4 है, तो उनका लघुत्तम समापवर्तक हैं
(A) 48(B) 12
(C) 24
(D) 36
एक राशि किसी दर पर साधारण ब्याज पर 2 वर्ष के लिए उधार दी गई थी। यदि उसे 3% अधिक दर पर उधार दिया गया होता, तो उसके ₹ 300 अधिक मिलते, मूल राशि कितनी थी?
(A) ₹4000(B) ₹5000
(C) ₹ 6000
(D) ₹7000
एक व्यापारी एक वस्तु को बेचने के लिए 30% और 15% की क्रमिक छुट देता है। यदि उसे वस्तु पर ₹ 476 मिले तो उसका अंकित मूल्य है
(A) 900(B) 800
(C) 750
(D) 600
एक साइकिल सवार दूसरे दिन 70 किमी साइकिल चलाने के बाद देखता है कि पहले दो दिनों में उसके द्वारा चली गई दूरी का अनुपात 4:5 है। यदि वह तीसरे दिन 42 किमी की दूरी तय करे तो तीसरे दिन और पहले दिन चली गई दूरियों का अनुपात है
(A) 2:3(B) 4:3
(C) 3:2
(D) 3:4
एक टीवी पर 5% छूट देने के बाद 10% का लाभ होता है। यदि टीवी का अंकित मूल्य ₹2640.00 है, तो टीवी का क्रय मूल्य था
(A) ₹2396(B) ₹2280
(C) ₹2296
(D) ₹2380
10 पदों का औसत 80 है। जब एक मद को 50 की जगह 60 गिन लिया गया, तो सही औसत होता
(A) 79.5(B) 69
(C) 79.25
(D) 79
एक ठेकेदार ने एक काम को 92 दिनों में पूरा करने का ठेका लिया और 110 आदमी नियुक्त किए। 48 दिन के बाद उसने देखा कि 5/5 काम हो चुका है। वह कितने आदमियों को हटा सकता है कि काम समय से पूरा हो जाए?
(A) 30(B) 45
(C) 40
(D) 35
निर्देश (प्रश्न 18-20)-दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द/अक्षर/संख्या आकृति को चुनिए
पश्चिम : उत्तर-पूर्व :: दक्षिण : ?
(A) उत्तर-पश्चिम(B) दक्षिण-पूर्व
(C) उत्तर
(D) पूर्व
PQRS : TUVW :: IJKL : ?
(A) MNOP(B) NMPO
(C) MNPO
(D) PNOM
64:55 :: 110:?
(A) 101(B) 136
(C) 140
(D) 18
यदि ASSIGN को कूट भाषा में SASING लिखा जाए, तो KIDNAP को लिखा जाएगा
(A) IKNDPA(B) IKDNPA
(C) IKDNAP
(D) IKAPDN
प्रेरणा स्कूल जाने के लिए अपने घर से उत्तर की ओर जाती है, फिर बाई ओर मुड़ती है, फिर दाईं ओर मुड़ती है तथा अन्त में फिर बाईं ओर मुड़ती है तथा स्कूल पहुँच जाती है। स्कूल उसके घर की किस दिशा में स्थित है?
(A) उत्तर-पूर्व(B) उत्तर-पश्चिम
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) दक्षिण-पश्चिम
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा के किस जिले की जनसंख्या वृद्धि दर सबसे कम है?
(A) पंचकुला(B) जींद
(C) अंबाला
(D) झज्जर