HSSC Canal Patwari Previous Paper In Hindi

चार बच्चे P, Q, R तथा S एक सीढ़ी के ऊपर हैं। P सीढ़ी पर Q से ऊपर है। Q, P तथा R के बीच में है। यदि S, Pसे भी ऊपर है, तो नीचे से तीसरा कौन है?
(A) Q
(B) R
(C) P
(D) s

Answer
P
पाँच घंटे एक साथ बजना शुरू करते हैं और क्रमश: 6, 7, 8, 9, 12 सेकण्ड के अन्तराल पर बजते है कितने सेकण्ड बाद वे फिर एक साथ बजेंगे?
(A) 72
(B) 612
(C) 504
(D) 318

Answer
504
A एक काम को 20 दिन में कर सकता है और B उसी काम को 30 दिन में कर सकता है दोनों उस कार्य को कितने दिन में पूरा करेगे?
(A) 16 दिन
(B) 14 दिन
(C) 10 दिन
(D) 12 दिन

Answer
12 दिन
एक ठोस गोले को गलाया जाता है और लम्ब वृत्ताकार शंकु में ढाला जाता है, जिसकी आधार त्रिज्या गोले की त्रिज्या के बराबर होगी इस प्रकार बनाए गए शंकु की ऊँचाई और त्रिज्या का अनुपात क्या होगा?
(A) 4 :3
(B) 2 : 3
(C) 3 : 4
(D) 4 : 1

Answer
4 : 1
एक व्यापारी अंकित मूल्य पर 10% की छूट देता है, अभी भी उसे लागत मूल्य पर 17% का लाभ होता है यदि वह अंकित मूल्य पर बेचता है, तो लाभ का % क्या होगा?
(A) 27%
(B) 33%
(C) 30%
(D) 19%

Answer
30%
यदि एक फैक्टरी में प्रति 9 में से 1 महिला कामगार है, यदि महिला कामगारों की संख्या 125 है, तो कामगारों की कुल संख्या क्या होगी?
(A) 1250
(B) 1125
(C) 1025
(D) 1000

Answer
1125
9 पूर्णांकों का औसत 11 आता है, परंतु गणना करने के बाद यह देखा गया कि भूलवश गणना करते समय मूलांक 23 को 32 लिखा गया उचित संशोधन करने के बाद नया औसत क्या होगा?
(A) 10
(B) 9
(C) 10.1
(D) 9.5

Answer
10
एक परीक्षा में 80% लड़के अंग्रेजी में पास हुए और 85% गणित में पास हुए, जबकि 75 % लड़के दोनों विषयों में पास हुए यदि 45 लड़के दोनों विषयों में फेल हुए तो परीक्षा में बैठे लड़कों की कुल संख्या बताइए
(A) 400
(B) 450
(C) 200
(D) 150

Answer
450
200 मी लम्बी ट्रेन 36 किमी/घण्टा की रफ्तार से चलकर एक पुल को पार करने में 55 से. लेती है पुल की लम्बाई बताइए
(A) 375 मी
(B) 300 मी
(C) 350 मी
(D) 325 मी

Answer
350 मी
दो बराबर राशि क्रमशः 7% और 5% के साधारण ब्याज पर उधार दी गई दो ऋणों पर अर्जित ब्याज 4 वर्ष में र 960 जुड़ते हैं उधार दी गई कुल राशि बताइए
(A) ₹3500
(B) ₹2500
(C) ₹ 2000
(D) ₹ 3000

Answer
₹ 2000
360 मी. लम्बी रेलगाड़ी अपने समान लम्बाई वाली प्लेटफार्म को पार करने में 36 सेकण्ड लेती है। रेलगाड़ी की गति हैं .
(A) 36 किमी/घण्टा
(B) 72 किमी/घण्टा
(C) 80 किमी/घण्टा
(D) 60 किमी/घण्टा

Answer
72 किमी/घण्टा
निम्नलिखित में से ‘नासिक्य’ व्यंजन कौन-सा है?
(A) ष
(B) ञ
(C) ग
(D) ज

Answer

हिन्दी भाषा की कितनी विख्यात बोलियाँ हैं?
(A) चार
(B) दस
(C) आठ
(D) पाँच

Answer
आठ
“मक्षिका” किसका तत्सम शब्द है?
(A) मछली
(B) मक्खी
(C) मच्छर
(D) मिट्टी

Answer
मक्खी
चन्द्रमा का पर्यावाची नहीं है?
(A) मयंक
(B) इन्दु
(C) सुधांशु
(D) सरोज

Answer
सरोज
“उदय” शब्द का विलोम शब्द छाँटिए।
(A) लाल
(B) भासित
(C) बलिष्ठ
(D) अस्त

Answer
अस्त
“कनक-धतूरा” अनेकार्थी शब्द का दूसरा अर्थ बताइए।
(A) प्रसाद
(B) कसौटी
(C) आभूषण
(D) सोना

Answer
सोना
जंगल में लगने वाली आग को क्या कहते हैं?
(A) बनाग्नि
(B) दावानल
(C) जठराग्नि
(D) बड़वानल

Answer
दावानल
“पवन’ का संधि-विच्छेद कौन-सा है?
(A) पव + अन
(B) पो + अन
(C) पव + न
(D) पो + अवन

Answer
पो + अन
“राजपुत्र” में कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) द्विगु
(C) द्वन्द्व
(D) कर्मधारय

Answer
तत्पुरुष
“कान का कच्चा होना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) बहरा होना
(B) सुनी-सुनायी बातों पर विश्वास करना
(C) सभी पर अविश्वास करना
(D) कम सुनायी देना

Answer
सुनी-सुनायी बातों पर विश्वास करना
‘उषा सुनहले तीर बरसाती जयलक्ष्मी सी उदित हुई।’ इसमें अलंकार है
(A) मानवीकरण
(B) दृष्टान्त
(C) सन्देह
(D) विरोधाभास

Answer
मानवीकरण
निम्नलिखित विकल्पों में से किस विकल्प में सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ हैं?
(A) राम, रामचरितमानस, गंगा
(B) कृष्ण, कामायनी, मिठास
(C) लखनऊ, आम, बुढ़ापा
(D) ममता, वकील, पुस्तक

Answer
राम, रामचरितमानस, गंगा
दक्षिण कोरिया की कार कंपनियां गुंडई मोटर और किया मोटर्स ने किस राइड शेयरिंग कपंनी में 30 करोड़ डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है?
(A) उबेर
(B) ओला
(C) माय राइड
(D) वंडर

Answer
ओला
आईसीसी की विवाद समाधान समिति में मुकदमा हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को मुआवजे के तौर पर कितने करोड़ रुपए दिए?
(A) 11 करोड़ रुपए
(B) 7 करोड़ रुपए
(C) 22 करोड़ रुपए
(D) 40 करोड़ रुपए
Answer
11 करोड़ रुपए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top