देवसर धाम हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(A) कैथल(B) अम्बाला
(C) भिवानी
(D) हिसार
हरियाणा के स्किल डेवलपमेंट पासबुक कंसेप्ट को किस देश की यूनिवर्सिटी ने अपने यहाँ लागू करने में हरियाणा से सहायता मांगी है?
(A) चिली(B) उज्बेकिस्तान
(C) मंगोलिया
(D) किर्गिस्तान
एनजीटी की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के कितने ब्लॉक में भूमिगत जल के हालात चिंताजनक हैं ?
(A) 32 ब्लॉक(B) 48 ब्लॉक
(C) 64 ब्लॉक
(D) 82 ब्लॉक
लक्ष्मीनारायण मंदिर हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(A) अम्बाला(B) कुरुक्षेत्र
(C) कैथल
(D) करनाल
गुड़गाँव फर्रुखनगर मार्ग पर स्थित हरियाणा के सुल्तानपुर पक्षी विहार की खोज किसने की थी?
(A) पीटर जैक्सन(B) थॉमस रो
(C) सर जॉन मार्शल
(D) रॉबिन हुड
चिश्ती सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे?
(A) बू-अलीशाह(B) शेख फरीद
(C) शेख चिल्ली
(D) मीरशाह
गुरु तेग बहादुर शहादत देने दिल्ली जाते समय रास्ते में तेरह दिन किस पवित्र स्थल पर रुके?
(A) गुरुद्वारा लाखन माजरा(B) गुरुद्वारा रोहतक
(C) मंजी साहिब रोहतक
(D) गुरुद्वारा महम
हरियाणवी बॉक्सर मनीष कौशिक ने 26वें फेलिक्स स्टेम अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट में कौन-सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण पदक(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
हरियाणा की पूजा बोहरा ने सीनियर ए शियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2019 में कौन-सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण पदक(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमें से कोई नहीं
हरियाणा की किस बेटी ने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया?
(A) ममता खरब(B) दिविका रानी
(C) दिवजोत कौर
(D) अर्पिता रानी
किसी वस्तु के माँग-वक्र के अनुसार गतिशीलता, किसमें आए परिवर्तन के कारण होती है?
(A) उपभोक्ताओं की आय(B) उनके अपने मूल्य
(C) उपभोक्ताओं की रुचि
(D) उपभोक्ताओं की अपेक्षाएँ
भारत में मौद्रिक नीति किसके द्वारा बनाई द्वारा बनाई और लागू की जाती
(A) केन्द्रीय सरकार(B) एसोचैम
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) फिक्की
निम्न में कौन-सा विषय, केन्द्रीय सूची में नहीं है?
(A) जनगणना(B) बैंकिंग
(C) मजदूर संगठन
(D) विदेशी ऋण
किस संशोधन अधिनियम से मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई थी?
(A) 42वाँ(B) 44वाँ
(C) 52वाँ
(D) 61वाँ
निम्न में कौन-सी नदी, हिमालय से परे की नदी है?
(A) गंगा(B) यमुना
(C) सतलज
(D) रावी
वह औषधि कौन-सी है, जो दुश्चिंता को कम करती है और शान्ति प्रदान करती है?
(A) प्रशान्तक(B) मूत्रल
(C) पीड़ा-हरक
(D) एण्टीहिस्टामिन
वह वर्णक, जे वनस्पति को पराबैंगनी किरणों के दुष्प्रभाव से बचाता है, कौन-सा है?
(A) क्लोरोफिल(B) कैरोटेनाइट
(C) फाइकोसायनिन
(D) प्लास्टिड
‘काली मौत’ किसे कहते हैं?
(A) कैंसर(B) प्लेग
(C) एड्स
(D) गनोरिया
तारे पर्व से पश्चिम में किस कारण ज्यादा दिखते हैं?
(A) पूरा ब्रह्माण्ड, पूर्व से पश्चिम को घूम रहा है(B) पृथ्वी, सूर्य की परिक्रमा कर रही है
(C) पृथ्वी, पूर्व से पश्चिम को घूम रही है
(D) पृथ्वी, पश्चिम से पूर्व को घूम रही है
कोई कण, एकसमान गति पर कैसा होना चाहिए?
(A) उसका वेग एकसमान ही होना चाहिए(B) उसका वेग एकसमान नहीं हो सकता
(C) उसका वेग एकसमान हो सकता है
(D) वह वेगरहित होगा
LAN किसका लघु रूप है?
(A) लोकल एरिया नोड्स(B) लार्ज एरिया नेटवर्क
(C) लार्ज एरिया नोड्स
(D) लोकल एरिया नेटवर्क
वनस्पति घी के औद्योगिक उत्पादन में कौन-सी विधि काम में लाई जाती है?
(A) वियोजन(B) अपचयन
(C) ऑक्सीकरण
(D) आयतन
निम्न में किसे ‘वैश्विक विरासत का वन’ माना जाता है?
(A) ओडिशा में नन्दन कानन(B) असम में काजीरंगा
(C) पश्चिम बंग में सुन्दर वन
(D) पश्चिम बंग में भारतीय वनस्पति उद्यान, शिबपुर
किसी मृतप्राय व्यक्ति का गुर्दा लेने के लिए, उसे किस स्थिति में होना चाहिए?
(A) केवल तन्त्रिकीय प्रकार्यों का अवसान(B) केवल हृदयी प्रकार्यों का अवसान
(C) केवल श्वसन प्रकार्यों का अवसान
(D) केवल गुर्दे के प्रकार्यों का अवसान
रोहतक जिले में जाट हाईस्कूल किसने स्थापित किया?
(A) बलदेव सिंह(B) वैद्य लेखराम
(C) लाला सुल्तान सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
चण्डीगढ़ क्षेत्र का कार्य क्षेत्रफल कितना है?
(A) 114 वर्ग किमी(B) 130 वर्ग किमी
(C) 118 वर्ग किमी
(D) इनमें से कोई नहीं
हरियाणा राज्य में गुलाब के फूल की पैदावार एशिया में सबसे अधिक कहाँ होती है?
(A) चण्डीगढ़(B) हिसार
(C) राजस्थान
(D) कैथल
भाखड़ा में उत्पादित कुल विद्युत से कितने प्रतिशत बिजली चण्डीगढ़ को प्राप्त होती है?
(A) 3.5 प्रतिशत(B) 6.5 प्रतिशत
(C) 4.5 प्रतिशत
(D) इनमें से कोई नहीं
इस पोस्ट में आपको HSSC Patwari Mock Test Haryana Canal Patwari Mock Test Haryana SSC Canal Patwari Free Online Practice Set haryana patwari question paper pdf download haryana patwari solved question paper HSSC Clerk Free Online Test Series HSSC नहर पटवारी पिछला प्रश्न पत्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.