HSSC Canal Patwari /Patwari Free Mock Test 2021
एचएसएससी नहर पटवारी / पटवारी फ्री मॉक टेस्ट – हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने Canal Patwari /Patwari के लिए नौकरियां निकाली थी .इसके लिए बहुत से उम्मीदवारों ने फॉर्म अप्लाई किए थे .उम्मीदवार को बतादे अब इसकी परीक्षा में इतने दिन नहीं रहे .इसलिए उम्मीदवार को अब अपनी परीक्षा की तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इसलिए इस पोस्ट में HSSC Patwari/Canal Patwari Mock Test एचएसएससी नहर पटवारी / पटवारी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक मोक टेस्ट के रूप में दिए .इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह अआपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे .
फिरोज तुगलक की कौन-सी व्यवस्था तुगलक साम्राज्य के लिए सबसे अधिक घातक सिद्ध हुई?
(A) कर व्यवस्था(B) उलेमाओं का शासन पर प्रभाव
(C) उदार दण्डनीति
(D) जागीर प्रथा की पुनर्स्थापना
स्वतंत्रता के समय सत्ता हस्तांतरण के वक्त स्वतंत्र राज्य का दर्जा प्राप्त राज्यों को किसने भारतीय संघ में शामिल किया?
(A) बाल गंगाधार तिलक(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर वैदिक काल में देवतागण का उनके महत्ता के अनुसार क्रम क्या था?
(A) इन्द्र(B) विष्णु
(C) प्रजापति
(D) रुद्र
निम्नलिखित में से कौन-सा बौद्ध पवित्र स्थल निरंजना नदी पर स्थित था?
(A) बोध गया(B) कुशीनगर
(C) लुम्बिनी
(D) ऋषिपत्तन
संवैधानिक उपचारों का अधिकार के तहत आता है
(A) मौलिक अधिकार(B) कानूनी अधिकार
(C) संवैधानिक अधिकार
(D) प्राकृतिक अधिकार
महाकुम्भ कितने वर्षों के अन्तराल में होता है?
(A) 12 वर्ष(B) 10 वर्ष
(C) 9 वर्ष
(D) 6 वर्ष
ऋग्वेद का प्रमुख देवता कौन है?
(A) मारूत(B) अग्नि
(C) शक्ति
(D) वरुण
ईस्ट इंडिया कंपनी के एकछत्र राज्य को कब ब्रिटिश हुकूमत के नियंत्रण में लाया गया?
(A) 1973(B) 1784
(C) 1981
(D) 1773
थट्टेकड़ पक्षी अभ्यारण्य कहां स्थित टा
(A) केरल(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) पंजाब
(D) गुजरात
गेहं में प्रोटीन का प्रतिशत कितना होता
(A) 45%(B) 25%
(C) 12%
(D) 30%
पश्चिमी विक्षोभ, जिसके कारण उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश होती है, है उसका उत्पत्ति स्थल है
(A) काला सागर(B) कैस्पियन सागर
(C) भूमध्य सागर
(D) अरब सागर
यदि 15789 को लिखा जाए XTZAL और 2346 को NPSU, तो 23549 को कैसे लिखा जाएगा?
(A) NPTSL(B) PNTSL
(C) NPTUL
(D) NBTSL
निम्नलिखित में से कौन-सा अन्य से सुमेलित नहीं है?
(A) CHM(B) DIN
(C) LPU
(D) KOT
पाँच लड़कियाँ का एक बेंच पर फोटोग्राफी के लिए बैठी हैं। सीमा, रानी के बायीं तरफ एवं बिन्दु के दायीं तरफ है। मैरी, रानी के बायीं तरफ है। रीता, रानी और मैरी के बीच में हैं, तो रीता के एकदम दायीं तरफ कौन बैठा है?
(A) बिन्दु(B) रानी
(C) मैरी
(D) सीमा
निम्नलिखित श्रृंखला में कितनी बार 9 से पहले 6 या 1 आता है और उसके बाद 5 या 8 आता है? 895176982198435913695
(A) 1(B) 2
(C) 3
(D) 4
अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा?
d_c d d_c c d_d d c c_
(A) cccdd_c d d_c c d_d d c c_
(B) dddc
(C) dc dd
(D) c d dc
शब्दकोश में दूसरा शब्द निम्नलिखित में से कौन-सा होगा?
(A) Coventry(B) Covariant
(C) Covalent
(D) Covenant
समूह में दी गई बेमेल संख्या ज्ञात करो
, 23, 53, 93, 126, 220
(A) 53, 23, 53, 93, 126, 220
(B) 33
(C) 126
(D) 120
जिस प्रकार ‘पत्रिका’ का सम्बन्ध ‘सम्पादक’ से है, उसी प्रकार ‘नाटक’ का सम्बन्ध किससे है?
(A) निर्देशक(B) आचार्य
(C) पटकथा
(D) अभिनेता
‘MP’ का ‘NQ’ से सही सम्बन्ध है जो ‘BB’ का …….. से है।
(A) CF(B) DG
(C) CG
(D) DF
यदि ‘T’ का अर्थ है ‘x’, U का अर्थ है ”,V का अर्थ है ÷” और W का अर्थ है ‘+’, तो निम्नलिखित व्यंजक का मान क्या होगा
(50 V 2) W (28 T4)
(A) 142(50 V 2) W (28 T4)
(B) 158
(C) 137
(D) 163
A पश्चिम की ओर 8 किमी यात्रा करता है और बायीं ओर मुड़कर 3 किमी जाता है और दायीं ओर मुड़कर 9 किमी जाता है फिर वह 3 किमी उत्तर की ओर जाता है। वह अपने आरम्भिक स्थल से कितना दूर है?
(A) 15 किमी(B) 17 किमी
(C) 19 किमी
(D) 11 किमी
निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके बनाया जा सकता है। ACCOMMODATION
(A) ACCORD(B) CONDITION
(C) COMMENT
(D) COMMAND
अंग्रेजी वर्णमाला के प्रत्येक अक्षर को यदि वर्णमाला में उसके क्रमांक के समान मूल्य दिया जाए तो निम्नलिखित में से किसके सभी अक्षरों के मूल्यों का योग सर्वाधिक होगा? QUICK, JUMPS, LIVES, FAZED
(A) QUICK(B) JUMPS
(C) LIVES
(D) FAZED
यदि x :y =1: 3,y : z = 5:k, z: 1 = 2 : 5 और t:x = 3:4, तो k = ?
(A) ½(B) ⅓
(C) 2
(D) 3
साधारण ब्याज की किसी दर पर A ने ₹ 6000 B को 2 वर्ष के लिए तथा ₹ 1500, C को 4 वर्ष के लिए उधार दिए तथा उन दोनों में कुल मिलाकर ₹ 900 ब्याज प्राप्त किया ब्याज की वार्षिक दर थी
(A) 5%(B) 6%
(C) 8%
(D) 10%
30 पेन तथा 75 पेन्सिल कुल मिलाकर ₹ 510 में खरीदे गए यदि एक पेंसिल का औसत मूल्य ₹2 था तो एक पेन का औसत मूल्य कितना था?
(A) ₹9(B) ₹ 10
(C) ₹ 11
(D) ₹ 12
एक वस्तु का क्रय मूल्य ₹ 1200 है यदि वस्तु को 30% हानि पर बेचा जाता है तो वस्तु का विक्रय मूल्य क्या होगा?
(A) 1840(B) ₹900
(C) ₹860
(D) ₹940
राहुल को परीक्षा में 515 अंक प्राप्त होते हैं, जो न्यूनतम उत्तीर्णांक से 3% अधिक है यदि मोहन को उसी परीक्षा में 710 अंक प्राप्त होते हैं, तो उसका उत्तीर्णांक के ऊपर मिले अंकों का प्रतिशत क्या होगा?
(A) 40%(B) 45%
(C) 42%
(D) 48%
नीता एक विशेष प्रकार की कढ़ाई 36 दिन में समाप्त करती है, जबकि रीता 45 दिन में वे दोनों एक साथ कार्य आरम्भ करती हैं, परंतु कार्य समाप्त होने से 3 दिन पहले रीता कार्य छोड़ देती है पूरी कढ़ाई सम्पन्न होने में कुल कितना समय लगेगा?
(A) 21 ⅓ दिन(B) 21 ½ दिन
(C) 22 दिन
(D) 21 दिन