PGT की परीक्षा में पूछे गए इतिहास के प्रश्न

PGT की परीक्षा में पूछे गए इतिहास के प्रश्न

History questions asked in PGT exam – PGT के लिए आपको किसी एक विषय की तैयारी करनी होती है .जैसे की हिंदी, अंग्रेजी ,विज्ञान, समाजशास्त्र इत्यादि .इसलिए जिस उम्मीदवार की जिस विषय में रूचि है वह उस विषय की तैयारी करते है . जो उम्मीदवार PGT इतिहास विषय का लेक्चरर बनने की तैयारी कर रहे है ,तो उन्हें अंग्रेजी से संबंधित जानकारी होना बहुत आवश्यक है .इसलिए आज इस पोस्ट में PGT History Question Paper से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है . हमारी वेबसाइट पर PGT के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए .जहाँ से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है .

नव पाषाण युग के लोगों का निवास स्थल
(A) क्वार्टजाइट शैल
(B) ग्रेनाइट शैल
(C) प्राकृतिक शैल
(D) ईंट निर्मित गृह
Answer
प्राकृतिक शैल
हेगल के समय में किन दो अध्ययनों पर इतिहास लेखनसीमित था और उनसे वह संतुष्ट नहीं था :
(A) ईसाई इतिहास तक सीमित ।
(B) धर्म निरपेक्ष इतिहास तक सीमित
(C) राजनीतिक और आत्मकथा कृतियों तक सीमित
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Answer
राजनीतिक और आत्मकथा कृतियों तक सीमित
हेगेल ने किस प्रकार ईसाई विद्वानों तथा धर्म निरपेक्षदार्शनिकों के मध्य खाई को पाटा?
(A) विद्वानों के मध्य नये प्रतिमान स्थापित कर।
(B) उदार ईसाइयों को संतुष्ट करने के लिए ईश्वर तत्त्व कापर्याप्त रूप से समावेश तथा तर्क पर जोर दिया जिससेद्धिजीवियों को प्रभावित किया जा सके।
(C) केवल तर्क पर जोर दिया।
(D) ईसाई दर्शन पर जोर दिया।
Answer
उदार ईसाइयों को संतुष्ट करने के लिए ईश्वर तत्त्व कापर्याप्त रूप से समावेश तथा तर्क पर जोर दिया जिससेद्धिजीवियों को प्रभावित किया जा सके।
निम्नलिखित में से किसने मद्रास में रैयतवारी बंदोबस्तप्रारम्भ किया?
(A) टॉमस मुनरो
(B) अलेक्जेंडर रीड
(C) माउण्ट स्टुअर्ट एलफिंस्टन
(D) हेनरी इंडस
Answer
टॉमस मुनरो
किस पुरातात्त्विक स्थल पर अग्नि उपासना का साक्ष्यमिला है?
(A) हस्तिनापुर
(B) आलमगीरपुर
(C) कौशाम्बी
(D) लोथल
Answer
लोथल
निम्नलिखित में से किसने इण्डियन एसोसिएशन फॉर दिकल्टीवेशन ऑफ साईंस की स्थापना की थी?
(A) जे.सी. बोस
(B) मेघनाद साहा
(C) होमी भाभा
(D) महेन्द्रलाल सरकार
Answer
महेन्द्रलाल सरकार
निम्नलिखित पुरातात्त्विक स्थलों में से कहां परजलभण्डार का साक्ष्य पाया गया?
(A) लोथल
(B) कालीबंगा
(C) बनावली
(D) चंहूदड़ों
Answer
लोथल
हेगेल के शब्दों में बहुधा वास्तविक तथा प्रदर्शित प्रयोजन मेंभिन्नता है, किन्तु इसको समझने के लिए आवश्यकता है:
(A) स्त्रोतसामग्रियों का अधिक आलोचनात्मक मूल्यांकन करना
(B) उद्देश्यों को पहचानने का प्रयास
(C) कार्यों को समझना
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Answer
स्त्रोतसामग्रियों का अधिक आलोचनात्मक मूल्यांकन करना
निम्नांकित में से किस एक विषय पर हेगेल ने इतिहास लेखन पर जोर दिया?
(A) आर्थिक इतिहास
(B) धार्मिक इतिहास
(C) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी इतिहास
(D)सामाजिक इतिहास
Answer
सामाजिक इतिहास
कृषि को बढ़ावा देने के कितने कारणों का ऋग्वेद मेंउल्लेख है?
(A) 04
(B) 05
(C) 06
(D) 07
Answer
04
ऋग्वेद में पंचजन किसे द्योतित करता है?
(A) आर्यों की पाँच जनजातियाँ
(B) अनार्यों की पाँच जनजातियाँ
(C) एक गाँव के पाँच मुखिया
(D) पाँच गाँवों के मुखिया
Answer
आर्यों की पाँच जनजातियाँ
निम्नलिखित में से कौन-सा पद गुप्त-काल में प्रयुक्त पद भुक्ति’ को द्योतित करता है?
(A) प्रान्त
(B) जनपद
(C) नगर परिषद्
(D) ग्राम
Answer
प्रान्त
निम्नलिखित में से किस राजा ने सर्वप्रथम संस्कृत में एकविस्तृत अभिलेख जारी किया था?
(A) अशोक
(B) रुद्रदामन
(C) खारवेल
(D) गोंडोफर्निस
Answer
रुद्रदामन
भारत में सोने के सिक्के जारी करने वाला पहला राजा कौन था?
(A) कुजुल कदफिसस
(B) विम कदफिसस
(C) कनिष्क
(D) चन्द्रगुप्त II
Answer
विम कदफिसस
अमीर हसन आला सिज्जी द्वारा संकलित कृति फवायदउल फुआद निम्नलिखित में से किसके डुइंग्स एण्ड सेइंग्सका अभिलेख है?
(A) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(B) शेख फरीद गंज शकर
(C) शेख सलीम चिश्ती
(D) शेख निजमुद्दीन ओलिया
Answer
शेख निजमुद्दीन ओलिया
तारीख-ए-फिरोजशाही का लेखक कौन है?
(A) शम्स-ए-सिराज अफीफ
(B) अमीर खुसरो
(C) मीर खुर्द
(D) फिरोजशाह तुगलक
Answer
शम्स-ए-सिराज अफीफ
अमीन के पद का सृजन किसने किया?
(A) फिरोज तुगलक
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
Answer
शाहजहाँ
. दिल्ली स्थित जामा मस्जिद की नींव किसने रखी?
(A) सम्राट शाहजहाँ
(B) महाबत खान
(C) इस्लाम खान
(D) सम्राट औरंगजेब
Answer
सम्राट शाहजहाँ
राजतिलक के तुरन्त पश्चात् जहाँगीर द्वारा जारी किये गयेअध्यादेशों में दसवां अध्यादेश सम्बन्धित था
(A) उसके साम्राज्य में शराबबन्दी
(B) जागीरदारों के क्षेत्र
(C) राज्य की बीमार जनता का राज्य के खर्च पर इलाज
(D) किसी के घर पर दूसरे व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती अधिकार जमाने से रोकने
Answer
राज्य की बीमार जनता का राज्य के खर्च पर इलाज
सूफी शब्दावली में विलायत का क्या अर्थ है?
(A) विदेशी क्षेत्र
(B) मुखिया का क्षेत्र
(C) आध्यात्मिक क्षेत्र
(D) जमींदार का क्षेत्र
Answer
आध्यात्मिक क्षेत्र
निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है? सम्राट सूबों की संख्या
(A) अकबर 15
(B) जहाँगीर 17
(C) शाहजहां 22
(D) औरंगजेब 24
Answer
शाहजहां 22
पिट्स इण्डिया ऐक्ट कब पारित हुआ था?
(A) 1781
(B) 1784
(C) 1786
(D) 1788
Answer
1784
निम्नलिखित में से कौन बक्सर में अंग्रेजी पढ़ाता था?
(A) मीर जाफर
(B) सिराज-उद्-दौला
(C) मीर कासिम
(D) शुजाउद्दीन
Answer
मीर कासिम
निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान पुर्तगालियों काव्यापारिक ठिकाना नहीं था?
(A) कालीकट
(B) बरोच
(C) कोचीन
(D) माहे
Answer
बरोच
अकबरकालीन निम्नांकित घटनाओं में कौन-सा युग्मसही सुमेलित नहीं है? घटना वर्ष
(A) मेड़ता को हस्तगत करना 1562
(B) असीरगढ़ का घेरा 1601
(C) गोड़वाना की विजय 1564
(D) उड़ीसा की विजय 1582
Answer
उड़ीसा की विजय 1582
भारत के योजना आयोग की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(A) 1935
(B) 1947
(C) 1950
(D) 1951
Answer
1950
कामागाटा मारू पर सवार पंजाबी गदरकारियों की अंग्रेजी सेना के साथ भिड़न्त कहां पर हुई
(A) बम्बई
(B) कालीकट
(C) बजबज
(D) कलकत्ता
Answer
कलकत्ता
इटली के एकीकरण के लिए ‘यंग इटली’ का गठन किसके द्वारा किया गया?
(A) कावूर
(B) विक्टर ईमेनुअल
(C) गेरीबाल्डी
(D) मैजिनी
Answer
मैजिनी

इस पोस्ट में आपको pgt history question paper in hindi kvs pgt history question paper up pgt history question paper pdf download in hindi dsssb pgt history question paper pgt history previous year question paper up pgt history paper pdf PGT History Solved Question Paper पीजीटी हिस्ट्री क्वेश्चन पेपर पीजीटी इतिहास पिछले वर्ष के प्रश्न PGT इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top