Hindi Grammar Objective Questions with Answers For HTET
HTET के लिए हिंदी व्याकरण के वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर – कोई भी परीक्षा हो ,उसमे हिंदी व्याकरण के प्रश्न जरुर पूछे जाते है .इसलिए HTET परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को उस परीक्षा के हिंदी व्याकरण के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है . आज हम इस पोस्ट में हिंदी व्याकरण के प्रश्नों के बारे में बताएँगे . जो उम्मीदवार HTET के एग्जाम की तैयारी कर रहे है ,उनके लिए Hindi Grammar के प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है . निचे आपको hindi grammar objective questions and answers हिंदी व्याकरण के प्रश्न उत्तर दिए गए है .इसलिए इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपके एग्जाम के लिए फायदेमंद होंगे .
(B) वाग्जाल
(C) वाचाल
(D) वाज्जाल
(B) लाभदायक
(C) पढ़ाई
(D) अपनापन
(B) विच्छे + द
(C) वि + छेद
(D) विच्च + छेद
(B) आँसू
(C) एक कंठ विषपायी
(D) बिहारी रत्नाकर
(B) क् + ष
(C) क + च
(D) क + छ
(B) अध्यापक उनकी भाषा सम्बन्धी त्रुटियों को सहजता से स्वीकार नहीं करते
(C) उन्हें अपनी भाषा के प्रति विशेष लगाव होता है
(D) उन्हें तुलनात्मक रूप से हिन्दी बहुत कठिन लगती है
(B) भिन्न संस्कृति से परिचित करवाना
(C) विदेशी भाषा से परिचित कराना
(D) उपरोक्त सभी
(B) लाभदायक
(C) पढ़ाई
(D) अपनापन
(B) संज्ञा में
(C) सर्वनाम में
(D) क्रिया में
(B) खून पसीना एक कर देना
(C) गाल बजाना
(D) कोल्हू का बैल होना
(B) जिसे सुना न जा सके
(C) जिसे जाना न जा सके
(D) जिसे गाया न जा सके
(B) औगुण
(C) एनक
(D) एलन
(B) खड़ी बोली
(C) उर्दू
(D) अरबी-फारसी मिश्रित
(B) विटप
(C) पाषाण
(D) उपल
(B) सासरो
(C) पीहर
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) गुण सन्धि
(C) दीर्घ सन्धि
(D) वृद्धि सन्धि
(B) वह हाथी पागल हो गया
(C) वह पागल हाथी हो गया
(D) वह हाथी है
(B) कर्कश
(C) तीक्ष्ण
(D) मृदुल
(B) शाब्दिक
(C) वर्णिक
(D) उपरोक्त सभी
(B) दुराव
(C) सुलझाव
(D) उपर्युक्त सभी
(B) आँख की गुठली
(C) आँख का तारा
(D) आँख का बाल
(B) प्रथम स्मरणीय
(C) अग्रगण्य
(D) सर्वनाम
(B) ज्योति
(C) प्रकाश
(D) अंधकार
(B) महौषध
(C) महासद
(D) महासध
(B) संबंध तत्पुरुष
(C) अधिकरण तत्पुरुष
(D) करण तत्पुरुष
(B) शत्रु
(C) यमराज
(D) समय
(B) जलान्जली
(C) वाल्मीकि
(D) तिथी
(B) एक गुण दो दुर्गण
(C) दोहरा सद्गुण
(D) दोहरा दुर्गुण
(B) अ, ई, उ, ऊ
(C) अ, ई, उ, ऋ
(D) आ, ई, ऊ, ऋ
(B) तीन
(C) पाँच
(D) चार
(B) फल-फाल
(C) पास-निकट
(D) प्रहार-परिहार
(B) गात, तन, घट, घड़ा
(C) अनल, बयार, अनिल, समीर
(D) रवि, हंस, पतंग, सरोज
(B) व्यक्तित्व
(C) बुद्धि
(D) मधुर वाणी
(B) कफन सिर पर बाँधना
(C) काम तमाम करना
(D) कानाफूसी करना
(B) चणक
(C) चवर्ण
(D) चक्रवाक
(B) अनभ्यस्त
(C) अभ्यास
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) व्यंजन सन्धि
(C) विसर्ग सन्धि
(D) यण सन्धि
(B) वय + वृद्ध
(C) वयह + वृद्ध
(D) वयः + वृद्ध
(B) सम्बन्ध तत्पुरुष
(C) अधिकरण तत्पुरुष
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) वह खूबसूरत गुणों से युक्त है
(C) वह अच्छे गुणों से युक्त है
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) हत्यारे को मृत्युदंड मिला
(C) शब्द संकेत मात्र है
(D) शिवाजी से खूब धाक जमी
(B) तेल की धार देखकर तेल का परीक्षण करना
(C) काम करते समय उसकी पहचान करना
(D) रुख पहचानना
(B) यमक अलंकार
(C) श्लेष अलंकार
(D) उपमा अलंकार
(B) शैक्षणिक कठिनाइयों एवं दोषों का निवारण करना
(C) बालकों की अशुद्धियों का निराकरण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(B) कगार
(C) कोट
(D) खोह
(B) चमक
(C) सनक
(D) कनकी
(B) कर्मधारय समास
(C) द्वन्द्व समास
(D) द्विगु समास
(B) क्रोध शान्त करना
(C) क्रोध भकाड़ना
(D) हवन करना
(B) दस मुख है जो
(C) दस मुख
(D) दस के मुख
(B) देखना
(C) ये देखो
(D) ईर्ष्या
(B) नयभिराम
(C) नयनातिराम
(D) नयनाभिराम
(B) मुझे आदेश दिया
(C) मुझे आदेश दे दी
(D) मुझे आदेश दे दी थी
(B) माँ ने बच्चे को नाहलाया और स्कूल भेजा
(C) माँ ने बच्चे को स्कूल भेजा फिर नहलाया
(D) माँ ने बच्चे को नहलाया और स्कूल भेजा
(B) मैं सारी रात जागता रहा
(C) सारी-सारी रात मैं जागता रहा
(D) रात में जागा
(B) आज वह सुबह उठा और उसने दूध पिया
(C) आज जब वह सुबह उठा तब उसने दूध पिया
(D) आज सुबह उठते ही उसने दूध पिया
(B) उन्हें जल्दी से दूर किया जाना चाहिए
(C) वे बच्चों की त्रुटियों की ओर संकेत करती हैं
(D) वे सीखने की प्रक्रिया का स्वाभाविक हिस्सा होती हैं जो समय के साथ दूर होने लगती हैं
इस पोस्ट में आपको hindi grammar practice set pdf download hindi grammar mock test pdf hindi language objective type question answer hindi multiple choice questions and answers hindi mcq with answer Hindi Grammar Vachan MCQ Test Paper Hindi Language Notes for HTET/CTET, हिंदी व्याकरण से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.