Hindi Objective Questions For CTET Exam

Hindi Objective Questions For CTET Exam

CTET परीक्षा के लिए हिंदी के वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर – कोई भी परीक्षा हो ,उसमे हिंदी के प्रश्न जरुर पूछे जाते है .इसलिए CTET परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को उस परीक्षा के हिंदी के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है . आज हम इस पोस्ट में हिंदी व्याकरण के प्रश्नों के बारे में बताएँगे . जो उम्मीदवार CTET के एग्जाम की तैयारी कर रहे है ,उनके लिए Hindi Grammar के प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है . निचे आपको Hindi Grammar Objective Questions And Answers हिंदी के प्रश्न उत्तर दिए गए है .इसलिए इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपके एग्जाम के लिए फायदेमंद होंगे .

“मुख रूपी चाँद पर राहु भी धोखा खा गया” पंक्तियों में अलंकार है
(A) श्लेष
(B) वक्रोक्ति
(C) यमक
(D) रूपक

Answer
रूपक
चौपाई के प्रत्येक चरण में मात्राएँ होती
(A) 11
(B) 13
(C) 16
(D) 15

Answer
16
भगवद्गीता का सन्धि विच्छेद है
(A) भगवद् + गीता
(B) भग + वद् + गीता
(C) भगवत् + गीता
(D) भग + वद्गीता

Answer
भगवत् + गीता
“यह काम मैं आप कर लूँगा” पंक्तियों में ‘आप’ हैं
(A) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(B) निजवाचक सर्वनाम
(C) निश्चयवाचक सर्वनाम
(D) पुरुषवाचक सर्वनाम

Answer
निजवाचक सर्वनाम
“बड़े बड़ाई ना करें, बड़े न बोलें बोल। रहिमन हीरा कब कहै, लाख टके का मोल॥” रहीम द्वारा लिखित इन पंक्तियों में ‘बड़े’ शब्द का प्रयोग जिस रूप में हुआ है, वह है
(A) विशेषण
(B) संज्ञा
(C) सर्वनाम
(D) क्रिया विशेषण

Answer
संज्ञा
हिन्दी भाषा की बोलियों के वर्गीकरण के आधार पर छत्तीसगढ़ी बोली है
(A) पूर्वी हिन्दी
(B) पश्चिमी हिन्दी
(C) पहाड़ी हिन्दी
(D) राजस्थान हिन्दी

Answer
पूर्वी हिन्दी
‘नमक का दरोगा’ कहानी के लेखक हैं
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) प्रेमचन्द
(C) गुलाब राय
(D) रामचन्द्र शुक्ल

Answer
प्रेमचन्द
बिहारी निम्न में से किस काल के कवि थे?
(A) वीरगाथा काल
(B) भक्ति काल
(C) रीति काल
(D) आधुनिक काल

Answer
रीति काल
निम्नलिखित में से कौन-सा स्त्रीलिंग में प्रयुक्त होता है
(A) ऋतु
(B) पण्डित
(C) हंस
(D) आचार्य

Answer
ऋतु
अरहर की टट्टी गुजराती ताला
(A) बड़ी वस्तु के लिए अधिक व्यय करना
(B) बड़ी वस्तु के लिए कम व्यय करना
(C) छोटी वस्तु के लिए अधिक व्यय करना
(D) छोटी वस्तु के लिए कम व्यय करना
Answer
छोटी वस्तु के लिए अधिक व्यय करना

निर्देश इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया गया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिए गए हैं, जिसमें एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

हम बचपन में वहाँ जाता रहा
(A) हम बचपन में वहाँ जायेंगे
(B) हम बचपन में वहाँ जाते रहे हैं
(C) मैं बचपन में वहाँ जाता रहा
(D) मैं बचपन में वहाँ जाऊँगा

Answer
मैं बचपन में वहाँ जाता रहा
जो मिठाइयाँ पसन्द हों आप खा लो
(A) जो मिठाई पसन्द हों आप खा लो
(B) जो मिठाई पसन्द हों तुम खा लो
(C) जो मिठाइयाँ पसन्द हों तुम खा लो
(D) जो मिठाइयाँ पसन्द हों उन्हें आप खाइये

Answer
जो मिठाइयाँ पसन्द हों उन्हें आप खाइये
मन्त्री ड्राइवर को कार चलवाता है
(A) मन्त्री ड्राइवर से कार चलवाता है
(B) मन्त्री ड्राइवर की कार चलवाता है
(C) मन्त्री ड्राइवर के लिये कार चलवाता है
(D) मन्त्री ड्राइवर पर कार चलवाता है

Answer
मन्त्री ड्राइवर से कार चलवाता है
प्रश्न में प्रत्येक में चार शब्द दिए गए हैं जिनमें से तीन अनेकार्थक शब्द की श्रेणी में आते हैं, जो शब्द इस श्रेणी में नहीं आता है, वही आपका उत्तर है।
(A) मधु
(B) दूध
(C) शहद
(D) शराब

Answer
दूध
सूरदास किस काल के कवि थे?
(A) रीति काल
(B) भक्ति काल
(C) आधुनिक काल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
उपरोक्त में से कोई नहीं
वियोगी हरि जी का पूर्ण नाम था
(A) श्रीराम प्रसाद द्विवेदी
(B) श्री हरिहर प्रसाद द्विवेदी
(C) श्रीहरि द्विवेदी
(D) श्रीगिरधर द्विवेदी

Answer
श्रीहरि द्विवेदी
शृंगार रस का स्थायी भाव है
(A) रति
(B) हास
(C) शोक
(D) निर्वेद
Answer
रति


प्रश्न में प्रत्येक में चार शब्द दिए गए हैं जिनमें से तीन अनेकार्थक शब्द की श्रेणी में आते हैं, जो शब्द इस श्रेणी में नहीं आता है, वही आपका उत्तर है।
(A) अम्बर
(B) वस्त्र
(C) आकाश
(D) किरण

Answer
किरण
प्रश्न में प्रत्येक में चार शब्द दिए गए हैं जिनमें से तीन अनेकार्थक शब्द की श्रेणी में आते हैं, जो शब्द इस श्रेणी में नहीं आता है, वही आपका उत्तर है।
(A) तात
(B) पूज्य
(C) पिता
(D) मोती

Answer
मोती
प्रश्न में प्रत्येक में चार शब्द दिए गए हैं जिनमें से तीन अनेकार्थक शब्द की श्रेणी में आते हैं, जो शब्द इस श्रेणी में नहीं आता है, वही आपका उत्तर है।
(A) इन्द्र
(B) सिंह
(C) ब्राह्मण
(D) सूर्य

Answer
ब्राह्मण
प्रश्न में प्रत्येक में चार शब्द दिए गए हैं जिनमें से तीन अनेकार्थक शब्द की श्रेणी में आते हैं, जो शब्द इस श्रेणी में नहीं आता है, वही आपका उत्तर है।
(A) सजा
(B) बल
(C) शक्ति
(D) सेना
Answer
सजा

लाकोक्ति को पूर्ण कीजिए।

ज्यों ज्यों भीजे …… त्यों त्यों भारी होय।
(A) कामरी
(B) कमली
(C) उधारी
(D) कर्जा

Answer
कमली
………….. के मुँह में हाथ डालना।
(A) कुत्ते
(B) बकरी
(C) शेर
(D) गीदड़

Answer
शेर
दान की बछिया के ………. नहीं देखे जाते।
(A) कान
(B) मुँह
(C) आँख
(D) दाँत

Answer
दाँत
घर आया ……. भी नहीं निकाला जाता।
(A) मेहमान
(B) कुत्ता
(C) रिश्तेदार
(D) ब्राह्मण

Answer
कुत्ता
किस रस का संचारी उद्दीपन विभाव बादल की घटाएँ, कोयल का बोलना, बसन्त ऋतु आदि होते हैं?
(A) शृंगार
(B) वात्सल्य
(C) अद्भुत
(D) शान्त

Answer
वात्सल्य
जहाँ किसी वस्तु का लोक-सीमा से इतना बढ़कर वर्णन किया जाए कि वह असम्भव की सीमा तक पहुंच जाए, वहाँ अलंकार होता है
(A) अतिशयोक्ति
(B) विरोधाभास
(C) अत्युक्ति
(D) उत्प्रेक्षा

Answer
अत्युक्ति
मात्रिक अर्द्धसम जाति का छन्द है
(A) रोला
(B) दोहा
(C) चौपाई
(D) कुण्डलियाँ

Answer
दोहा
मनोरम का सन्धि विच्छेद है
(A) मन + ओरम
(B) मन + रम
(C) मनो + रम
(D) मनः + रम

Answer
मनः + रम
भक्ति काल की रामाश्रयी शाखा के निम्न में से कौन से कवि हैं?
(A) सूरदास
(B) मीराबाई
(C) जायसी
(D) तुलसीदास

Answer
तुलसीदास
उपन्यास और कहानी का मूल अन्तर है, उसका
(A) आकार-प्रकार
(B) विषय निरूपण
(C) घटना का चयन
(D) पात्रों की विविधता

Answer
विषय निरूपण
प्रेमचन्द का एक सशक्त उपन्यास ‘गोदान’ है
(A) राजनैतिक
(B) धार्मिक
(C) सामाजिक
(D) ऐतिहासिक

Answer
सामाजिक
जायसी के सर्वोत्कृष्ट ग्रंथ का नाम है?
(A) आखिरी सलाम
(B) अखरावट
(C) मधुमालती
(D) पद्मावत

Answer
पद्मावत
अवधी भाषा के सर्वाधिक लोकप्रिय महाकाव्य का नाम है
(A) पद्मावत
(B) मधुमालती
(C) मृगावती
(D) रामचरित मानस

Answer
रामचरित मानस
प्रगीत काव्य में प्रधानता होती है
(A) भावना और गीतात्मकता की
(B) संगीतात्मकता की
(C) प्रकृति चित्रण की
(D) उपर्युक्त में से किसी की नहीं

Answer
भावना और गीतात्मकता की
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी निम्नलिखित में से किस पत्रिका के सम्पादक थे?
(A) साहित्य संदेश
(B) विशाल भारत
(C) सरस्वती
(D) विनय पत्रिका

Answer
सरस्वती
आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के निबन्ध संग्रह का नाम है
(A) चिन्तामणि
(B) झरना
(C) आँसू
(D) कामायनी

Answer
चिन्तामणि
‘स्मृति की रेखाएँ’ रेखांकन के रचनाकार
(A) डॉ. श्याम सुन्दर दास
(B) महादेवी वर्मा
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) महावीर प्रसाद द्विवेदी
Answer
महादेवी वर्मा

निर्देश : नीचे दिए गए गद्यांश को पढ़कर इन प्रश्नों के उत्तर दीजिए। गद्यांश सामान्यतः दुष्टों की वन्दना में या तो भय रहता है या व्यंग्य। परन्तु जहाँ हम हानि होने के पहले ही हानि के कारण की वन्दना करने लगते हैं वहाँ हमारी वन्दना के मूल में भय नहीं बल्कि उसकी स्थायी दशा की आशंका है। इस वन्दना में दुष्टों को थपकी देकर सुलाने की चाल है। जिसमें विघ्न बाधाओं में जान बच सके। आशंका से उत्पन्न यह नम्रता गोस्वामी जी को आश्रय से आलंबन बना देती है। जब स्फुट अंशों के संचारीभावों तथा अनुभवों को छोड़कर वन्दना के पीछे निहित भावना की दृष्टि से देखते हैं तो यह आश्रय से संक्रमित आलंबन का उदाहरण बन जाता है। संतों, देवताओं तथा राम की वन्दना पर्याप्त नहीं इसलिए दुष्टों की भी वन्दना की जाती है। इससे दुष्टों के महत्व की भायिक सृष्टि होती है और वह उन्हें और भी उपहास्य बना देती है।

जीवन में हास्य का महत्व इसलिए है कि वह जीवन को
(A) प्रेरणा देता है
(B) आनन्दित करता है
(C) आगे बढ़ाता है
(D) सरस बनाता है

Answer
सरस बनाता है
देवताओं, महापुरुषों, सज्जनों के साथ दुष्टों की वन्दना इसलिए सार्थक कही जाएगी कि महाकवि तुलसीदास
(A) संतकवि थे
(B) उदारचेता थे
(C) हित-अनहित और अपने पराये की भावना से ऊपर उठ चुके थे
(D) निर्वरता चाहते थे

Answer
निर्वरता चाहते थे
रामचरित मानस एक भक्ति काव्य है। इसमें दुष्ट वन्दना का रहस्य है
(A) तुलसी की व्यापक दृष्टि
(B) तुलसी का सभी को राममय देखना
(C) तुलसी की उदारता
(D) तुलसी का शील-सौजन्य

Answer
तुलसी का सभी को राममय देखना
उपरोक्त गद्यांश का शीर्षक हो सकता है
(A) तुलसी की दुष्ट वन्दना
(B) तुलसी की उदारता
(C) तुलसी का मानवीय दृष्टिकोण
(D) उपर्युक्त तीनों

Answer
तुलसी का मानवीय दृष्टिकोण
दुष्ट वन्दना के पीछे लेखक का उद्देश्य
(A) दुष्टों को लज्जित करना
(B) दुष्टों को थपकी देकर सुलाना
(C) दुष्टों से अपना बचाव करना
(D) दुष्टों का सहयोग प्राप्त करना
Answer
दुष्टों को थपकी देकर सुलाना

निर्देश नीचे दिए गए पद्यांश को पढ़कर इन प्रश्नों का उत्तर दीजिए।
पद्यांश
लक्ष्मी थी या दुर्गा थी वह स्वयं वीरता की अवतार देख मराठे पुलकित होते उसके तलवारों के वार नकली युद्ध व्यूह की रचना और खेलना खूब शिकार सैन्य घेरना, दुर्ग तोड़ना ये थे उसके प्रिय खेलवार महाराष्ट्र कुल देवी उसकी भी आराध्य भवानी थी बुन्देले हर बोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी खूब लड़ी मरदानी वह तो झाँसी वाली रानी थी

‘खूब लड़ी मरदानी वह तो झाँसी वाली रानी थी’ में ‘मरदानी’ शब्द का अर्थ है
(A) वीरांगना
(B) पुरुषों जैसी
(C) पुरुषत्व वान
(D) लड़ाकू

Answer
पुरुषत्व वान
कवयित्री की अधिकांश रचनाएँ
(A) सामाजिक हैं
(B) वात्सल्य पूर्ण हैं
(C) देशभक्ति पूर्ण हैं
(D) धार्मिक हैं

Answer
देशभक्ति पूर्ण हैं
इस कविता की कवयित्री का नाम है
(A) महादेवी वर्मा
(B) सुभद्रा कुमारी चौहान
(C) तारा पाण्डेय
(D) मीराबाई

Answer
सुभद्रा कुमारी चौहान
इस कविता में प्रयोग किया गया रस है
(A) भक्ति
(B) करुण
(C) शृंगार
(D) वीर

Answer
वीर
उक्त पद्यांश का सही शीर्षक हो सकता है
(A) झाँसी की रानी
(B) 1857 का गदर
(C) अंग्रेजों पर आक्रमण
(D) महाराष्ट्र कुलदेवी
Answer
झाँसी की रानी

निर्देश : निम्न प्रश्नों में प्रत्येक में किसी सर्वाधिक उपयुक्त युग्म को चुनिए जो कि दिए गए शब्द का पर्यायवाची हो।

खल
(A) विश्वासघाती, निर्लज्ज
(B) नीच, दुर्जन
(C) दुष्ट, धोखेबाज
(D) खली, खरल

Answer
दुष्ट, धोखेबाज
बटोही
(A) बटमार, एकाकी
(B) असहाय, दुर्गम
(C) पथिक, राहगीर
(D) पाथेय, मेघ

Answer
पथिक, राहगीर
उग्र
(A) तीव्र, रौद्र
(B) प्रचण्ड, क्रोधी
(C) उत्कट, घोर
(D) शिव, सूर्य

Answer
प्रचण्ड, क्रोधी
क्षुद्र
(A) कंजूस, कृपण
(B) निर्धन, दरिद्र
(C) अल्प, मामूली
(D) नीच, अधम

Answer
नीच, अधम
तृण
(A) तुच्छ, अलप
(B) धारा, पत्ता
(C) तिनका, घास
(D) लता, द्रुम

Answer
तिनका, घास
अम्बुज
(A) कमल, शंख
(B) कमला, ब्रह्मा
(C) बज्र, बेंत
(D) मीन, जलकुम्भी

Answer
कमल, शंख
अंतरिक्ष
(A) पृथ्वी, आकाश
(B) व्योम, आकाश
(C) सुरप, सिद्दपथ
(D) अनन्त, गगन

Answer
अनन्त, गगन
विभु
(A) सर्वव्यापक, नित्य
(B) ब्रह्म, आत्मा
(C) महान, ईश्वर
(D) चिरस्थायी, दृढ़

Answer
सर्वव्यापक, नित्य
विरद
(A) यश, ख्याति
(B) बीज, मूल
(C) वृक्ष, पौधा
(D) विरही, वियोगी

Answer
यश, ख्याति
यातु
(A) पथिक, कष्ट
(B) काल, हवा
(C) यातना, हिंसा
(D) राक्षस, निशाचर
Answer
राक्षस, निशाचर

इस पोस्ट में आपको Hindi Quiz for CTET 2021 हिंदी के अति महत्वपूर्ण प्रश्न hindi objective questions pdf hindi language objective type question answer हिंदी के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर Hindi Grammar Objective Questions with Answers हिंदी के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न ,हिंदी सामान्य ज्ञान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top