रानियां कस्बे का पुराना नाम क्या था?
(A) राजबपुर(B) राजनगर
(C) रायबीरु
(D) इनमें से कोई नहीं
नारायणगढ़ नामक कस्बा किसने बसाया था?
(A) राजा हुकम चंद(B) राजा लक्ष्मीनारायण
(C) राजा बीरबल
(D) इनमें से कोई नहीं
वास्को-डि-गामा ने समुद्र की खोज की थी
(A) उत्तरी अमरिका(B) दक्षिण अमरीका
(C) भारत
(D) ऑस्ट्रेलिया
दलित अधिकारों की सुरक्षा के लिए डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ने तीन पत्रिकाएँ निकालीं। निम्न में से कौन उनमें से एक नहीं है?
(A) मूक नायक(B) बहिष्कृत भारत
(C) बहिष्कृत समाज
(D) इक्वालिटी जनता
पक्षी जो अपना ऊपरी जबड़ा हिला सकता है
(A) कबूतर(B) तोता
(C) गिद्ध
(D) गौरेया
यदि 532 + 781 = 21 तथा 862 + 910 = 21 हो, तो 796+355 का मान = ?
(A) 21(B) 30
(C) 31
(D) 22
यदि ‘-’,‘+’का संकेत हो: ‘+’,‘x’काः ‘÷’, ‘-‘ का तथा‘x’,‘+’ का संकेत हो, तो निम्न में से कौन-सा सही है?
(A) 10 + 5 – 5÷5 x 5 = 10(B) 10 – 5 + 5 ÷ 5 x 5= 25
(C) 10 x 5 ÷ 5 + 5 – 5 = 0
(D) 10 ÷ 5 x 5 ÷ 5 = 5
यदि ‘A’ ‘B’ का पिता है एवं ‘B’ ‘C’ की माता है, तथा ‘C’ ‘D’ की पुत्री है, तो ‘A’ एवं ‘D’ में क्या सम्बन्ध है?
(A) दामाद(B) ससुर
(C) वधू
(D) साला
दो लड़के अनिल और श्याम एक दूसरे की विपरीत दिशा में 3 किलोमीटर चलते हैं, अनिल पूर्व दिशा की ओर चल रहा है, 3 किलोमीटर चलने के बाद दोनों अपने दायें ओर मुड़कर पुनः 3 किलोमीटर चलते हैं दोनों गणना करके एक-दूसरे के आमने-सामने होने के लिए मुड़ते हैं, श्याम किस दिशा में देख रहा
(A) दक्षिण(B) दक्षिण-पूर्व
(C) पूर्व
(D) उत्तर-पश्चिम
यदि शब्द BRAKES के अक्षरों का वर्णमाला के क्रमानुसार आयोजित किया जाए, तो कितने अक्षरों की स्थिति अपरिवर्तनीय रहेगी?
(A) एक(B) तीन
(C) दो
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक (?) चिह्न के स्थान पर क्या आएगा? AB, PQ, CD ?
(A) XX(B) XZ
(C) WZ
(D) WX
यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘PAGES’ को ‘RDIHU’ तथा ‘WRITE’ को ‘YUKWG’ लिखा जाता है, तो उसी सांकेतिक भाषा में ‘OTHER’ को किस प्रकार लिखेंगे ?
(A) RVKGU(B) QWJHT
(C) RWJHV
(D) PWIHS
निम्नलिखित शब्दों में विजातीय ज्ञात करो
(A) Plough(B) Weave
(C) Cultivate
(D) Reap
निम्नलिखित प्रश्न में विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता। MISAPPREHENSION
(A) RESPONSE(B) HAPPINESS
(C) PERSON
(D) SENSES
लुप्त शब्द ज्ञात कीजिए
दूध : कैल्सियम :: दाल : ?
(A) लौहदूध : कैल्सियम :: दाल : ?
(B) कार्बोहाइडेट
(C) प्रोटीन
(D) वसा
40 बच्चों की एक कक्षा में राम का ऊपर से 8वाँ स्थान है विनय, राम से 9 स्थान नीचे है विनय का नीचे से कौन-सा स्थान है?
(A) 23 वाँ(B) 24 वाँ
(C) 25 वाँ
(D) 26 वाँ
4 अंकों की सबसे छोटी संख्या बताएँ जो एक पूर्ण वर्ग है
(A) 1000(B) 1016
(C) 1024
(D) 1036
एक व्यक्ति की उम्र अभी उसके पुत्र की उम्र की तीन गुनी है, 15 वर्ष में उसकी उम्र को दोगुनी होगी, पुत्र की वर्तमान उम्र है
(A) 15 वर्ष(B) 18 वर्ष
(C) 21 वर्ष
(D) 24 वर्ष
एक परीक्षा में कुछ परीक्षार्थियों के 65% उत्तीर्ण होते हैं, यदि अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 420 है. तो कुल परीक्षार्थियों की संख्या है
(A) 500(B) 1200
(C) 1000
(D) 1625
एक बेईमान डीलर का कहना है कि वह क्रय-मूल्य पर अपने सामानों को बेचता है मगर 1 किग्रा के बदले 900 ग्राम के नकली वजन का इस्तेमाल करता है उसके लाभ का प्रतिशत है
(A) 13%(B) 11 1/9 %
(C) 11.25%
(D) 12 1/9 %
500 व्यक्तियों की एक छावनी में 24 दिनों के लिए भोजन था. 300 व्यक्तियों का एक और जत्था आ पहुँचता है अब भोजन कितने दिन चल पाएगा?
(A) 18 दिन(B) 17 ½ दिन
(C) 16 दिन
(D) 15 दिन धारा के अनुकूल एक नाव
5 किमी/घंटा एवं धारा के प्रतिकूल 8.5 किमी/घंटा की रफ्तार से चलती है, तो धारा की रफ्तार है
(A) 3.5 किमी/घंटा(B) 5.75 किमी/घंटा
(C) 6.5 किमी/घंटा
(D) 1 किमी/घंटा
साधारण ब्याज पर कुछ धनराशि निवेश की जाती है यदि 10 वर्षों में यह तीन गुनी हो जाती है, तो ब्याज दर क्या है?
(A) 18% p.a(B) 20% p.a
(C) 22% p.a
(D) 25% p.a
एक आयताकार जमीन की लम्बाई उसकी चौड़ाई की 41 गुनी है यदि जमीन का क्षेत्रफल 200 वर्ग मीटर है, तो, इसकी लम्बाई कितनी है?
(A) 25 मीटर(B) 30 मीटर
(C) 7 मीटर
(D) 20 मीटर
किसी कक्षा के 15 विद्यार्थियों की औसत आयु 15 वर्ष है। इनमें से 5 विद्यार्थियों की औसत आयु 14 वर्ष है. तथा अन्य 9 विद्यार्थियों की औसत आयु 16 वर्ष है. 15वें विद्यार्थी की आयु है
(A) 14 वर्ष(B) 11 वर्ष
(C) 15 2/7 वर्ष
(D) 15 वर्ष
दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) 520 है और उनका महत्तम समापवर्तक (HCF) 4 है, यदि इनमें से एक संख्या 52 हो, तो दूसरी संख्या है
(A) 40(B) 42
(C) 50
(D) 52
किसी गुणोत्तर श्रेणी में यदि (m + n) पद 16 है तथा (m – n)वाँ पद 4 है, तो mवाँ पद होगा
(A) 8(B) 6
(C) 12
(D) 10
चिश्ती सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे?
(A) बू-अलीशाह(B) शेख फरीद
(C) शेख चिल्ली
(D) मीरशाह
निम्नलिखित में से कौन सॉफ्टवेयर है?
(A) प्रिंटर(B) विजुअल बेसिक
(C) स्कैनर
(D) प्लॉटर
यू आर एल (URL) क्या है?
(A) प्रोग्रामिंग ऑब्जेक्ट का एक प्रकार(B) वर्ल्ड वाइड वेब पेज या ‘डॉक्यूमेंट’ का एड्रेस
(C) एक कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
(D) अनलिमिटेड रिसोर्स फॉर लर्निंग का संक्षिप्त रूप
निम्नलिखित देशों में से कौन पशुचारण के लिए विश्व प्रसिद्ध है?
(A) ब्राजील(B) कोलम्बिया
(C) अर्जेण्टीना
(D) वेनेजुएला
भिवानी में ‘नौजवान भारत सभा’ की स्थापना किसने की थी?
(A) दौलतराम गुप्त(B) राधाकृष्ण वर्मा
(C) बलदेव सिंह
(D) बाबूदयाल शर्मा
इस पोस्ट में आपको Haryana SSC Nahar Patwari Previous Paper हरियाणा पटवारी प्रीवियस ईयर पेपर,HSSC Canal Patwari Previous Paper Haryana SSC Nahar Patwari Model Papers With Answer एचएसएससी नहर पटवारी पिछला प्रश्न पत्र HSSC Canal Patwari Previous Paper pdf Haryana SSC Canal Patwari Old Papers से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.