सह्याद्री क्षेत्र ( श्रृंखला) के नाम से निम्नलिखित में से कौन-सा जाना जाता
(A) पूर्वी घाट(B) पश्चिमी घाट
(C) शिवालिक
(D) विन्ध्य
निम्नलिखित में से कौन-सी रेखा भारत से होकर गुजरती है?
(A) मकर रेखा(B) कर्क रेखा
(C) विषुवत रेखा
(D) 0° देशान्तर रेखा
इनमें से तमिलनाडु की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थीं?
(A) शशिकला नटराजन(B) जयंती नटराजन
(C) जे. जयललिता
(D) रामचंद्रन जानकी
हरियाणा वन विभाग वर्ष 2019 में कितने पौधे लगाएगा?
(A) 78 लाख(B) 1.02 करोड़
(C) 1.21 करोड़
(D) 1.37 करोड़
हरियाणा में वर्ष 2018 में कितने पौधे लगाए गए?
(A) 80 लाख(B) 98 लाख
(C) 1.30 करोड़
(D) 1.45 करोड़
हरियाणा पुलिस के किस एएसआई ने माउन्ट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है?
(A) कपिल ठाकुर(B) संदीप कुमार
(C) अमित कुमार
(D) रोबिन कुमार
राष्ट्रपति को कानूनी सलाह कौन देता
(A) प्रधानमंत्री(B) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(C) महान्यायवादी
(D) राज्यपाल
मुद्रास्फीति सबसे अधिक किसके लिए लाभदायी होती है?
(A) देनदार(B) मकान मालिक
(C) बड़ा लेनदार
(D) सीमित आयवाला समूह
1 किलोग्राम भार तुल्य है
(A) 4.8 किग्रा-मी./से(B) 9.8 न्यूटन
(C) 4.2 न्यूटन
(D) 981 डाइन
प्रदेश की कौन-सी नहर जगाधरी-पोंटा सड़क पर स्थित ताजे वाला नामक स्थान से यमुना नदी से निकलती है?
(A) भाखड़ा नहर(B) पश्चिमी व पूर्वी नहर
(C) जवाहरलाल नेहरू नहर
(D) कोई नहीं
वर्ष 1354 में किस प्रसिद्ध मध्यकालीन शासक ने हिसार की एक दुर्ग के रूप में स्थापना की थी?
(A) मुहम्मद तुगलक(B) बलबन
(C) फिरोज तुगलक
(D) अलाउद्दीन खिलजी
निम्न में से किसे आदिलशाह ने अपना प्रधानमन्त्री बनाया था?
(A) हेमचन्द्र(B) महिपाल
(C) अनंगपाल
(D) ये सभी
भिवानी में ‘नौजवान भारत सभा” की स्थापना किसने की थी?
(A) दौलतराम गुप्त(B) राधाकृष्ण वर्मा
(C) बलदेव सिंह
(D) बाबूदयाल शर्मा
महाभारत का युद्ध कितने दिनों तक चला था?
(A)12(B) 14
(C)16
(D) 18
23 सितंबर, 1863 को राव तुलाराम की मृत्यु कहाँ हुई थी?
(A) पाकिस्तान(B) रेवाड़ी
(C) महेंद्रगढ़
(D) काबुल
आदि बद्री नामक पौराणिक गाँव किस जिले में स्थित है?
(A) जिला यमुनानगर(B) जिला भिवानी
(C) जिला सिरसा
(D) जिला रेवाड़ी
गुडगाँव के समीप स्थित ‘सराय अलावरदी’ नामक गाँव में किस मुस्लिम शासक के काल की मस्जिद विद्यमान है?
(A) अलाउद्दीन खिलजी(B) बाबर
(C) फिरोजतुगलक
(D) हुमायू
चंडीगढ़ में लोकसभा सदस्यों की संख्या कितनी है?
(A) 1(B) 4
(C) 3
(D) 5
चंडीगढ़ में 1986 में स्थापित सुखना झील वन्य अभ्यारण्य है, वह कितने किमी में फैला है?
(A) 25.42 वर्ग किमी(B) 42.65 वर्ग किमी
(C) 35.40 वर्ग किमी
(D) इनमें से कोई नहीं
प्राचीन भारत में राजधानी होने का गौरव किस नगर को मिला था?
(A) स्थानेश्वर(B) पानीपत
(C) पटियाला
(D) इनमें से कोई नहीं
पानीपत का प्राचीन नाम है?
(A) थानेश्वर(B) स्थानेश्वर
(C) पनप्रस्थ
(D) इनमें से कोई नहीं
कौन-से राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिसार स्थित
(A) एन.एच.-10(B) एन.एच.-5
(C) एन.एच.-12
(D) एन.एच,-15
यमुनानगर का पुराना नाम क्या था?
(A) दुल्लापुर(B) रोहतक
(C) अब्दुल्लापुर
(D) इनमें से कोई नहीं
रोहतक नगर की स्थापना किसने की थी?
(A)शराफाबाद(B)छज्जू
(C) रोहताश भ्रम
(D)इनमें से कोई नहीं
अम्बाला नगर की स्थापना किसने की थी?
(A) अम्बा राजपूत(B) महेंद्र सिंह
(C) शहीद नाहर सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
सढ़ौरा नामक प्रसिद्ध कस्बा किस जिले के अंतर्गत आता है?
(A) अम्बाला(B) यमुनानगर
(C) भिवानी
(D) मेवात
रानियां नामक कस्बा किसने बसाया था?
(A) रायलीरु(B) राजा
(C) रानियों
(D) इनमें से कोई नहीं
‘जैवविविधता’ है
(A) सम्पूर्ण प्रजातियों, संपूर्ण जीन व सम्पूर्ण परितन्त्रों का योग(B) पादपों की विविधता
(C) जन्तुओं की विविधता
(D) सांस्कृतिक पर्यावरण का योग
निम्नलिखित में से कौन विश्वस्तरीय पर्यावरण समस्या नहीं है?
(A) ओजोन परत का क्षरण(B) अम्लीय वर्षा
(C) कांचगृह प्रभाव
(D) वन-अपरोपण
नीति आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) प्रधानमंत्री(B) वित्तमंत्री
(C) उपराष्ट्रपति
(D) रिजर्व बैंक का गवर्नर