Haryana SSC Canal Patwari Sample Paper In Hindi

Haryana SSC Canal Patwari Sample Paper In Hindi

हरियाणा नहर पटवारी सैंपल पेपर – HSSC हर साल अलग अलग डिपार्टमेंट में नौकरी निकलता है और इसकी परीक्षा आयोजित करता है .जो उम्मीदवार HSSC Canal Patwari की परीक्षा की तैयारी कर रहे ,उन्हें बतादे कि HSSC Canal Patwari की परीक्षा में GK ,Reasoning , Science ,Maths, Hindi इत्यादि सब्जेक्ट से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए इस पोस्ट में एचएसएससी नहर पटवारी पिछला प्रश्न पत्र Haryana Canal Patwari Model Paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण उत्तर दिए गए है .यह प्रश्न HSSC Patwari की परीक्षा में आते रहते है .इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे

भारी मोटर वाहनों के लिए डीजल तेल अधिक पसंद किया जाता है, क्योंकि
(A) यह सस्ता है
(B) इंजन को कम नुकसान पहुंचाता है
(C) उसमें अधिक क्षमता होती है और उससे ईंधन की बचत होती है
(D) कच्चे माल से उसका अधिक उत्पादन होता है

Answer
उसमें अधिक क्षमता होती है और उससे ईंधन की बचत होती है
रेयॉन बनाया जाता है
(A) प्लास्टिक से
(B) गैसोलीन से
(C) पेट्रोलियम से
(D) सेल्यूलोज से

Answer
सेल्यूलोज से
मानव-शरीर में सबसे लंबी कोशिका कौन-सी है?
(A) पेशी-कोशिका
(B) रक्त-कोशिका
(C) अस्थि-कोशिका
(D) तंत्रिका-कोशिका

Answer
तंत्रिका-कोशिका
आंख का सबसे अधिक अपवर्तनांक वाला अंग है
(A) कार्निया
(B) एक्विअस ह्यूमर
(C) लेंस
(D) काचाभ द्रव (विट्रियस ह्यूमर)

Answer
लेंस
निम्नलिखित में से कौन-सा रोग पशुओं में विषाणु द्वारा उत्पन्न होता है?
(A) गलघोटू
(B) पोकनी
(C) क्षय रोग
(D) थनैला

Answer
पोकनी
सरसों के तेल में तीखापन का कारण होता है
(A) अमीनी एसिड
(B) इरुसिक एसिड
(C) ग्लूकोसिलेट्स
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
ग्लूकोसिलेट्स
काम का नाम बताने वाले शब्द को क्या कहते हैं ?
(A) संज्ञा
(B) क्रिया-विशेषण
(C) सर्वनाम
(D) क्रिया

Answer
क्रिया
एक कण समय की बराबर अवधि में एक वृत्ताकार पथ के गिर्द बराबर दरी तय करता है। उसका है एकसमान
(A) वेग
(B) चाल
(C) त्वरण
(D) संवेग

Answer
चाल
निम्न में त्रिबन्ध वाला यौगिक कौन-सा
(A) C2H2
(B) C3H8
(C) C3H6
(D) C2H4

Answer
C2H2
एक बार किसके बराबर है?
(A) 103 Pa
(B) 100 Pa
(C) 105 Pa
(D) 104 Pa

Answer
105 Pa
पेट्रोल से लगी आग को बुझाने में जल प्रभावी नहीं होता, क्योंकि
(A) ज्वाला इतनी गरम होती है कि जल उसे ठंडी नहीं कर पाता
(B) जल और पेट्रोल में रासायनिक अभिक्रिया हो जाती है
(C) जल और पेट्रोल एक – दूसरे में मिश्रणीय हैं
(D) जल और पेट्रोल एक – दूसरे में अमिश्रणीय हैं और पेट्रोल ऊपरी परत बनाता है अतः जलता रहता है

Answer
जल और पेट्रोल एक – दूसरे में अमिश्रणीय हैं और पेट्रोल ऊपरी परत बनाता है अतः जलता रहता है
‘जय’ का विलोमार्थी है
(A) अजेय
(B) पराजय
(C) विजय
(D) उक्त में से कोई नहीं

Answer
पराजय
निम्नलिखित में विदेशी शब्द है
(A) टिकिट
(B) खीर
(C) घोड़ा
(D) गोबर

Answer
टिकिट
‘पुण्डरीक’ शब्द का पर्यायवाची है
(A) पुरन्दर
(B) परमेश्वर
(C) नलिन
(D) पीयूष

Answer
नलिन
“छाती पीटना” मुहावरे का सही अर्थ है
(A) शोर मचाना छाती में दर्द होना
(C) शोक प्रकट करना
(D) अस्वस्थ होना

Answer
शोक प्रकट करना
‘समास’ का शाब्दिक अर्थ होता है
(A) विग्रह
(B) विस्तार
(C) संक्षेप
(D) विच्छेद

Answer
संक्षेप
व्याकरणिक दृष्टि से शुद्ध शब्द है
(A) ऐतिहासिक
(B) अतिहासिक
(C) एतिहासिक
(D) ईतिहासिक

Answer
ऐतिहासिक
निम्नलिखित में से तद्भव शब्द है
(A) अग्नि
(B) वत्स
(C) पिया
(D) मयूर

Answer
पिया
निम्नलिखित में देशज शब्द है
(A) खुराक
(B) अफसोस
(C) मलाई
(D) अल्लाह

Answer
खुराक
भाखड़ा डैम के जलस्तर को लेकर हरियाणा और राजस्थान का किस राज्य से विवाद चल रहा है?
(A) उत्तराखंड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) पंजाब
(D) दिल्ली

Answer
पंजाब
जैव विविधता बोर्ड के चेयरमैन निम्न में से कौन हैं?
(A) सत्येन्द्र सिंह
(B) अर्जुन मोहन्ती
(C) गुलशन आहूजा
(D) राजेश कालरा

Answer
गुलशन आहूजा
महावीर की मृत्यु के बाद जैन संघ का मुखिया किसे कहा जाता है?
(A) जम्बु
(B) भद्रबाहु
(C) स्थूलभद्र
(D) सुधर्मण

Answer
सुधर्मण
निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह ने राजा राममोहन राय को दूत बनाकर लंदन भेजा था?
(A) आलमगीर द्वितीय
(B) शाह आलम द्वितीय
(C) अकबर द्वितीय
(D) बहादुरशाह द्वितीय

Answer
अकबर द्वितीय
भूमि लगान के एकत्रीकरण के लिए दिए जाने वाले ठेके का नाम है
(A) ठेका
(B) इजारा
(C) जब्ती
(D) कनकुट

Answer
इजारा
सुभाषचन्द्र बोस के पूर्व आई.एन.ए. का कमाण्डर कौन था?
(A) ग्यानी प्रीतम सिंह
(B) कैप्टन मोहन सिंह
(C) मेजर फुजीहारा
(D) कैप्टन सूरज मल

Answer
कैप्टन मोहन सिंह
मैदानों में पर्यावरण सन्तुलन को बनाए रखने के लिए न्यूनतम जंगली क्षेत्र चाहिए
(A) 50 प्रतिशत
(B) 40 प्रतिशत
(C) 33 प्रतिशत
(D) 25 प्रतिशत
Answer
33 प्रतिशत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top