भारत का केन्द्रीय वैज्ञानिक उपकरण संस्थान कहाँ स्थिति है?
(A) चण्डीगढ़(B) पटियाला
(C) दिल्ली
(D) कुरुक्षेत्र
हरियाणा का सबसे बड़ा गाँव कौन सा है?
(A) नरवाना(B) इसराना
(C) रनाई
(D) सिसाई
दोहन एक महत्वपूर्ण मौसमी धारा है, जो नदी की सहायक नदी है।
(A) मारकंडा(B) साहिबी
(C) घग्गर
(D) सरस्वती
भारत के राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में साक्षरता प्रतिशत में हरियाणा का स्थान है
(A) 20वाँ(B) 21वाँ
(C) 22वाँ
(D) 23वाँ
भारत का एकमात्र राज्य कौन सा है जिसकी सीमाएं सिक्किम से मिलती है?
(A) असम(B) पश्चिम बंगाल
(C) मेघालय
(D) अरुणाचल प्रदेश
दिसंबर में किस स्थान पर अधिकतम सौर ऊर्जा की प्राप्ति होती है?
(A) कोलकाता(B) दिल्ली
(C) अमृतसर
(D) चेन्नई
निम्नलिखित में से किस राज्य में बोडो भाषा बोली जाती है?
(A) मिजोरम(B) असम
(C) त्रिपुरा
(D) अरुणाचल प्रदेश
त्रिपुरा में कौन-सी भाषा बोली जाती है?
(A) हिन्दी(B) मिजो
(C) खासी
(D) बंगाली
कौन सा वन्य जीव अभयारण्य शेर को संरक्षण प्रदान करता है?
(A) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान(B) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
(C) गिर राष्ट्रीय उद्यान
(D) तुंगभद्रा अभयारण्य
पेट्रोलियम कहाँ पाया जाता है ?
(A) आग्नेय चट्टानों में(B) अवसादी चट्टानों में
(C) कायांतरित चट्टानों में
(D) उपर्युक्त सभी
उड़ीसा राज्य अपने इस स्वरूप में किस सन् में बना था?
(A) 1935(B) 1936
(C) 1931
(D) 1939
निम्न में से कौन साबरी ब्रदर्स का मूल कव्वाल सदस्य हैं?
(A) मोहम्मद अनवर(B) गुलाम फरीद साबरी
(C) जोहराबाई अम्बाल वाली
(D) इनमें से कोई नहीं
पैरा-ओम्लिपक 2016 में शॉटपुट में किसने रजत पदक जीता?
(A) सूबे सिंह(B) रिंकू
(C) दीपा मलिक
(D) आशीष
पक्का मकबरा (सइद का मकबरा) हरियाणा के किस जिले में है?
(A) करनाल(B) अंबाला
(C) यमुनानगर
(D) जींद
देश की पहली CNG ट्रेन कहाँ से चली थी?
(A) गुडगाँव(B) भिवानी
(C) रेवाड़ी
(D) रोहतक
हरियाणा के फर्रुखाबाद में निम्नलिखित में से कौन सी झील स्थित है?
(A) दमदमा झील(B) कोटला झील
(C) खलीलपुर झील
(D) इनमें से कोई नहीं
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
(A) उत्तर प्रदेश(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र
हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत वर्ष 2017-18 के दौरान लगभग कितने युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है?
(A) 1.33 लाख(B) 1 लाख
(C) 2 लाख
(D) 1.50 लाख
हरियाणा का महेन्द्रगढ़ जिला किस वर्ष में बना था?
(A) 1942(B) 1948
(C) 1947
(D) 2017
हरियाणा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत सभी खरीफ फसलों के लिए कृषकों द्वारा भुगतान की जाने वाली एकसमान प्रीमियम : राशि कितनी है?
(A) 2%(B) 1.5%
(C) 5%
(D) इनमें से कोई नहीं
सातवीं ई. शताब्दी में हरियाणा में एक महत्वपूर्ण राजवंश का उदय हुआ, जिसे वर्धन राजवंश कहा गया, जिसकी स्थापना की
(A) प्रभाकर वर्धन(B) हर्षवर्धन
(C) बाणभट्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
‘हर गाँव, पेड़ों की छांव’ योजना के अंतर्गत पूरे राज्य में कितने देशी पौधों का रोपण किया जाएगा?
(A) 90(B) 80
(C) 100
(D) निश्चित नहीं
क्षेत्रफल के अनुसार हरियाणा का सबसे छोटा जिला कौन सा है?
(A) पंचकुला(B) भिवानी
(C) हिसार
(D) पलवल
हरियाणा के किस क्षेत्र से 8 अप्रैल, 1919 को गांधीजी को गिरफ्तार किया गया था?
(A) रोहतक(B) पलवल
(C) जींद
(D) पानीपत
निम्न में से किसने कभी भी हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा नहीं की?
(A) एच.एच. बरार(B) बनारसी दास गुप्ता
(C) राव बिरेन्दर सिंह
(D) भगवत दयाल शर्मा