Haryana Police SI Sample Paper In Hindi

भारत का केन्द्रीय वैज्ञानिक उपकरण संस्थान कहाँ स्थिति है?
(A) चण्डीगढ़
(B) पटियाला
(C) दिल्ली
(D) कुरुक्षेत्र

Answer
चण्डीगढ़
हरियाणा का सबसे बड़ा गाँव कौन सा है?
(A) नरवाना
(B) इसराना
(C) रनाई
(D) सिसाई

Answer
सिसाई
दोहन एक महत्वपूर्ण मौसमी धारा है, जो नदी की सहायक नदी है।
(A) मारकंडा
(B) साहिबी
(C) घग्गर
(D) सरस्वती

Answer
साहिबी
भारत के राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में साक्षरता प्रतिशत में हरियाणा का स्थान है
(A) 20वाँ
(B) 21वाँ
(C) 22वाँ
(D) 23वाँ

Answer
22वाँ
भारत का एकमात्र राज्य कौन सा है जिसकी सीमाएं सिक्किम से मिलती है?
(A) असम
(B) पश्चिम बंगाल
(C) मेघालय
(D) अरुणाचल प्रदेश

Answer
पश्चिम बंगाल
दिसंबर में किस स्थान पर अधिकतम सौर ऊर्जा की प्राप्ति होती है?
(A) कोलकाता
(B) दिल्ली
(C) अमृतसर
(D) चेन्नई

Answer
चेन्नई
निम्नलिखित में से किस राज्य में बोडो भाषा बोली जाती है?
(A) मिजोरम
(B) असम
(C) त्रिपुरा
(D) अरुणाचल प्रदेश

Answer
असम
त्रिपुरा में कौन-सी भाषा बोली जाती है?
(A) हिन्दी
(B) मिजो
(C) खासी
(D) बंगाली

Answer
बंगाली
कौन सा वन्य जीव अभयारण्य शेर को संरक्षण प्रदान करता है?
(A) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(B) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
(C) गिर राष्ट्रीय उद्यान
(D) तुंगभद्रा अभयारण्य

Answer
गिर राष्ट्रीय उद्यान
पेट्रोलियम कहाँ पाया जाता है ?
(A) आग्नेय चट्टानों में
(B) अवसादी चट्टानों में
(C) कायांतरित चट्टानों में
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
अवसादी चट्टानों में
उड़ीसा राज्य अपने इस स्वरूप में किस सन् में बना था?
(A) 1935
(B) 1936
(C) 1931
(D) 1939

Answer
1936
निम्न में से कौन साबरी ब्रदर्स का मूल कव्वाल सदस्य हैं?
(A) मोहम्मद अनवर
(B) गुलाम फरीद साबरी
(C) जोहराबाई अम्बाल वाली
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
जोहराबाई अम्बाल वाली
पैरा-ओम्लिपक 2016 में शॉटपुट में किसने रजत पदक जीता?
(A) सूबे सिंह
(B) रिंकू
(C) दीपा मलिक
(D) आशीष

Answer
दीपा मलिक
पक्का मकबरा (सइद का मकबरा) हरियाणा के किस जिले में है?
(A) करनाल
(B) अंबाला
(C) यमुनानगर
(D) जींद

Answer
करनाल
देश की पहली CNG ट्रेन कहाँ से चली थी?
(A) गुडगाँव
(B) भिवानी
(C) रेवाड़ी
(D) रोहतक

Answer
रेवाड़ी
हरियाणा के फर्रुखाबाद में निम्नलिखित में से कौन सी झील स्थित है?
(A) दमदमा झील
(B) कोटला झील
(C) खलीलपुर झील
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र

Answer
राजस्थान
हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत वर्ष 2017-18 के दौरान लगभग कितने युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है?
(A) 1.33 लाख
(B) 1 लाख
(C) 2 लाख
(D) 1.50 लाख

Answer
1.33 लाख
हरियाणा का महेन्द्रगढ़ जिला किस वर्ष में बना था?
(A) 1942
(B) 1948
(C) 1947
(D) 2017

Answer
1948
हरियाणा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत सभी खरीफ फसलों के लिए कृषकों द्वारा भुगतान की जाने वाली एकसमान प्रीमियम : राशि कितनी है?
(A) 2%
(B) 1.5%
(C) 5%
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
2%
सातवीं ई. शताब्दी में हरियाणा में एक महत्वपूर्ण राजवंश का उदय हुआ, जिसे वर्धन राजवंश कहा गया, जिसकी स्थापना की
(A) प्रभाकर वर्धन
(B) हर्षवर्धन
(C) बाणभट्ट
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
प्रभाकर वर्धन
‘हर गाँव, पेड़ों की छांव’ योजना के अंतर्गत पूरे राज्य में कितने देशी पौधों का रोपण किया जाएगा?
(A) 90
(B) 80
(C) 100
(D) निश्चित नहीं

Answer
100
क्षेत्रफल के अनुसार हरियाणा का सबसे छोटा जिला कौन सा है?
(A) पंचकुला
(B) भिवानी
(C) हिसार
(D) पलवल

Answer
पंचकुला
हरियाणा के किस क्षेत्र से 8 अप्रैल, 1919 को गांधीजी को गिरफ्तार किया गया था?
(A) रोहतक
(B) पलवल
(C) जींद
(D) पानीपत

Answer
पलवल
निम्न में से किसने कभी भी हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा नहीं की?
(A) एच.एच. बरार
(B) बनारसी दास गुप्ता
(C) राव बिरेन्दर सिंह
(D) भगवत दयाल शर्मा
Answer
एच.एच. बरार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top