“एड्स वाले को आवश्यक रूप से HIV संक्रमण होगा ही’ से क्या B तात्पर्य है?
(A) यदि आपको एड्स है, तो आपको HIV होगा ही(B) यदि आपको HIV है, तो आपको एड्स होगा
(C) या तो आपको HIV है या एड्स है
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्न में कौन सा परजीवी नहीं है?
(A) जूं(B) मच्छर
(C) किलनी
(D) घरेलू मक्खी
प्लाज्मोडियम जर्स (Plasmodium Germs) किसकी उत्पत्ति करते हैं?
(A) मलेरिया(B) सोने की बीमारी
(C) हैजा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
हरे पौधों को कुल कितने पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है?
(A) 15(B) 17
(C) 16
(D) 20
मछली निम्नलिखित की सहायता से सांस लेती है
(A) फेफड़े(B) त्वचा
(C) गिल
(D) पंख
मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की मांग सर्वप्रथम कब की थी?
(A) 1906(B) 1916
(C) 1940
(D) 1946
गांधीजी ने 1930 में ‘दांडी मार्च’ का आयोजन किया था
(A) अल्पसंख्यक पर अत्याचार के खिलाफ(B) हरिजनों पर अत्याचार के खिलाफ
(C) सांप्रदायिक अवॉर्ड के खिलाफ
(D) नमक के ऊपर कर लगाने के खिलाफ
होमरूल आंदोलन के संदर्भ में कौन-सा कथन असत्य है
(A) इसका नेतृत्व लोकमान्य तिलक तथा एनी बेसेंट द्वारा किया गया(B) तिलक एवं एनी बेसेंट ने अपने-अपने पृथक लीग की स्थापना की
(C) होमरूल लीग आंदोलन दूसरे विश्व युद्ध के प्रति भारत की प्रतिक्रिया थी
(D) एनी बेसेंट ने पृथक होमरूल लीग जॉर्ज एंड्रज के साथ स्थापित की
उपराष्ट्रपति का रिक्त स्थान –
(A) 3 महीने के अंदर भर जाना चाहिए(B) 6 महीने के अंदर भर जाना चाहिए
(C) 1 साल के अंदर भर जाना चाहिए
(D) पर्याप्त समय में भर जाना चाहिए क्योंकि संविधान में किसी निश्चित समय-सीमा का आदेश नहीं है
सदन के कुल सदस्यों का कितना भाग वैधानिक चैम्बर की मीटिंग III बुलाने के लिए आवश्यक गणपूर्ति (कोरम) है?
(A) 1/10(B) 1/6
(C) 1/4
(D) 1/3
संघ सरकार द्वारा प्राप्त सभी राजस्व, ऋण वसूली… में जाता है।
(A) भारत का लोक लेखा(B) भारत की आकस्मिकता निधि
(C) भारत की समेकित निधि
(D) इनमें से कोई नहीं
दो या अधिक राज्यों एवं/या संघीय प्रदेश के लिए एक सामान्य उच्च न्यायालय की स्थापना की जा सकती है
(A) राष्ट्रपति द्वारा(B) संसद द्वारा कानून बनाकर
(C) राज्य के राज्यपाल द्वारा
(D) भारत के मुख्य न्यायाधिपति द्वारा
‘सामाजिक सुरक्षा व सामाजिक बीमा’ शामिल हैं
(A) समवर्ती सूची में(B) अवशिष्ट शक्तियों में
(C) राज्य सूची में
(D) संघीय सूची में
माजुली विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप असम के किस जिले में स्थित है ?
(A) जोरहट(B) डिब्रूगढ़
(C) धेमात्री
(D) तिनसुकिया
निम्नलिखित में से अल्बानिया की राजधानी है?
(A) तिराना(B) हेलसिंकी
(C) बुडापेस्ट
(D) ओस्लो
टर्की की राजधानी है।
(A) अंकारा(B) अपन
(C) तेहरान
(D) बेरुत
ताजिकिस्तान की राजधानी है
(A) आशाखावाद(B) ताशकन्द
(C) दुशाम्बे
(D) अस्ताना
निम्न में से कौन सी नदी नजफगढ़ झील में गिरती है?
(A) टांगरी(B) साहिबी
(C) मारकण्डा
(D) घग्गर
निम्न में से किस नदी का प्राचीन नाम अरुणा था?
(A) मारकंडा(B) साहिबी
(C) घग्गर
(D) यमुना
निम्न में से कौन हादी-ए-हरियाणा के नाम से जाना जाता था?
(A) शेख फरीद(B) शेख उसमान
(C) शाह मोहम्मद
(D) हजरत खैरू
ओमपुरी का आखिरी चलचित्र कौन सा है?
(A) मि. कबड्डी(B) सुलतान
(C) ट्यूबलाईट
(D) एक था टाइगर
हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसीटी बोर्ड का पुनर्गठन किस वर्ष हुआ?
(A) 1997(B) 1998
(C) 2000
(D) 2005
निम्नलिखित में से कौन सा देश हरियाणा राज्य में तृण प्रबंधन के लिए उत्साही है?
(A) ऑस्ट्रेलिया(B) ब्राजील
(C) मिस्र
(D) नेपाल
फरवरी-2018 में हरियाणा राज्य में ‘परिवर्तन योजना’ किसने लॉन्च की थी?
(A) कप्तान सिंह सोलंकी(B) मनोहर लाल खट्टर
(C) रामनाथ कोविंद
(D) नरेंद्र मोदी
कर्ण का किला कहाँ पर है?
(A) भिवानी(B) थानेसर
(C) सोनीपत
(D) इनमें से कोई नहीं