Haryana Police SI Sample Paper In Hindi

“एड्स वाले को आवश्यक रूप से HIV संक्रमण होगा ही’ से क्या B तात्पर्य है?
(A) यदि आपको एड्स है, तो आपको HIV होगा ही
(B) यदि आपको HIV है, तो आपको एड्स होगा
(C) या तो आपको HIV है या एड्स है
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
यदि आपको एड्स है, तो आपको HIV होगा ही
निम्न में कौन सा परजीवी नहीं है?
(A) जूं
(B) मच्छर
(C) किलनी
(D) घरेलू मक्खी

Answer
घरेलू मक्खी
प्लाज्मोडियम जर्स (Plasmodium Germs) किसकी उत्पत्ति करते हैं?
(A) मलेरिया
(B) सोने की बीमारी
(C) हैजा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
मलेरिया
हरे पौधों को कुल कितने पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है?
(A) 15
(B) 17
(C) 16
(D) 20

Answer
17
मछली निम्नलिखित की सहायता से सांस लेती है
(A) फेफड़े
(B) त्वचा
(C) गिल
(D) पंख

Answer
गिल
मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की मांग सर्वप्रथम कब की थी?
(A) 1906
(B) 1916
(C) 1940
(D) 1946

Answer
1940
गांधीजी ने 1930 में ‘दांडी मार्च’ का आयोजन किया था
(A) अल्पसंख्यक पर अत्याचार के खिलाफ
(B) हरिजनों पर अत्याचार के खिलाफ
(C) सांप्रदायिक अवॉर्ड के खिलाफ
(D) नमक के ऊपर कर लगाने के खिलाफ

Answer
नमक के ऊपर कर लगाने के खिलाफ
होमरूल आंदोलन के संदर्भ में कौन-सा कथन असत्य है
(A) इसका नेतृत्व लोकमान्य तिलक तथा एनी बेसेंट द्वारा किया गया
(B) तिलक एवं एनी बेसेंट ने अपने-अपने पृथक लीग की स्थापना की
(C) होमरूल लीग आंदोलन दूसरे विश्व युद्ध के प्रति भारत की प्रतिक्रिया थी
(D) एनी बेसेंट ने पृथक होमरूल लीग जॉर्ज एंड्रज के साथ स्थापित की

Answer
होमरूल लीग आंदोलन दूसरे विश्व युद्ध के प्रति भारत की प्रतिक्रिया थी
उपराष्ट्रपति का रिक्त स्थान –
(A) 3 महीने के अंदर भर जाना चाहिए
(B) 6 महीने के अंदर भर जाना चाहिए
(C) 1 साल के अंदर भर जाना चाहिए
(D) पर्याप्त समय में भर जाना चाहिए क्योंकि संविधान में किसी निश्चित समय-सीमा का आदेश नहीं है

Answer
पर्याप्त समय में भर जाना चाहिए क्योंकि संविधान में किसी निश्चित समय-सीमा का आदेश नहीं है
सदन के कुल सदस्यों का कितना भाग वैधानिक चैम्बर की मीटिंग III बुलाने के लिए आवश्यक गणपूर्ति (कोरम) है?
(A) 1/10
(B) 1/6
(C) 1/4
(D) 1/3

Answer
1/10
संघ सरकार द्वारा प्राप्त सभी राजस्व, ऋण वसूली… में जाता है।
(A) भारत का लोक लेखा
(B) भारत की आकस्मिकता निधि
(C) भारत की समेकित निधि
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
भारत की समेकित निधि
दो या अधिक राज्यों एवं/या संघीय प्रदेश के लिए एक सामान्य उच्च न्यायालय की स्थापना की जा सकती है
(A) राष्ट्रपति द्वारा
(B) संसद द्वारा कानून बनाकर
(C) राज्य के राज्यपाल द्वारा
(D) भारत के मुख्य न्यायाधिपति द्वारा

Answer
संसद द्वारा कानून बनाकर
‘सामाजिक सुरक्षा व सामाजिक बीमा’ शामिल हैं
(A) समवर्ती सूची में
(B) अवशिष्ट शक्तियों में
(C) राज्य सूची में
(D) संघीय सूची में

Answer
समवर्ती सूची में
माजुली विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप असम के किस जिले में स्थित है ?
(A) जोरहट
(B) डिब्रूगढ़
(C) धेमात्री
(D) तिनसुकिया

Answer
जोरहट
निम्नलिखित में से अल्बानिया की राजधानी है?
(A) तिराना
(B) हेलसिंकी
(C) बुडापेस्ट
(D) ओस्लो

Answer
तिराना
टर्की की राजधानी है।
(A) अंकारा
(B) अपन
(C) तेहरान
(D) बेरुत

Answer
अंकारा
ताजिकिस्तान की राजधानी है
(A) आशाखावाद
(B) ताशकन्द
(C) दुशाम्बे
(D) अस्ताना

Answer
दुशाम्बे
निम्न में से कौन सी नदी नजफगढ़ झील में गिरती है?
(A) टांगरी
(B) साहिबी
(C) मारकण्डा
(D) घग्गर

Answer
साहिबी
निम्न में से किस नदी का प्राचीन नाम अरुणा था?
(A) मारकंडा
(B) साहिबी
(C) घग्गर
(D) यमुना

Answer
मारकंडा
निम्न में से कौन हादी-ए-हरियाणा के नाम से जाना जाता था?
(A) शेख फरीद
(B) शेख उसमान
(C) शाह मोहम्मद
(D) हजरत खैरू

Answer
शाह मोहम्मद
ओमपुरी का आखिरी चलचित्र कौन सा है?
(A) मि. कबड्डी
(B) सुलतान
(C) ट्यूबलाईट
(D) एक था टाइगर

Answer
ट्यूबलाईट
हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसीटी बोर्ड का पुनर्गठन किस वर्ष हुआ?
(A) 1997
(B) 1998
(C) 2000
(D) 2005

Answer
1998
निम्नलिखित में से कौन सा देश हरियाणा राज्य में तृण प्रबंधन के लिए उत्साही है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) ब्राजील
(C) मिस्र
(D) नेपाल

Answer
ऑस्ट्रेलिया
फरवरी-2018 में हरियाणा राज्य में ‘परिवर्तन योजना’ किसने लॉन्च की थी?
(A) कप्तान सिंह सोलंकी
(B) मनोहर लाल खट्टर
(C) रामनाथ कोविंद
(D) नरेंद्र मोदी

Answer
मनोहर लाल खट्टर
कर्ण का किला कहाँ पर है?
(A) भिवानी
(B) थानेसर
(C) सोनीपत
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
थानेसर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top