Haryana Police SI Sample Paper In Hindi
हरियाणा पुलिस एसआई सैंपल पेपर – Haryana Police SI के लिए बहुत सारे उम्मीदवार परीक्षा देते हैं .Haryana Police SI की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट Sample Paper इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. इसलि इस पोस्ट में Haryana Police SI Previous Papers PDF Haryana Police SI Old Question Paper से संबंधित टेस्ट दिए गए हैं. यह प्रश्न पहले Haryana Police SI की परीक्षा में पूछे गए और आगे भी पूछे जाएँगे .इसलिए इन्हें आप अच्छे पढिए ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे .
भारतीय कृषि में निम्न उत्पादकता का कारण है?
(A) आवश्यकता से अधिक लोगों का कृषि कार्यों में लगा रहना(B) जोत का छोटा आकार
(C) उत्पादन की पिछड़ी तकनीक
(D) उपरोक्त सभी
पाश्चयुरीकरण क्रिया के संबंध में निम्न में कौन-सा कथन सही है?
(A) फलों को 100 डिग्री तापक्रम से ऊपर गर्म करना(B) फलों को 100 डिग्री तापक्रम से नीचे गर्म करना
(C) फलों को 200 डिग्री से ऊपर गर्म करना
(D) फलों को 150 डिग्री से ऊपर गर्म करना
देश में सर्वाधिक गन्ने का उत्पादक है?
(A) कर्नाटक.(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तर प्रदेश
निम्नलिखित में से कौन-सा इम्पेक्ट प्रिंटर है?
(A) इन्क-जेट प्रिंटर(B) बबल जेट प्रिंटर
(C) लेजरप्रिंटर
(D) डेजी व्हील प्रिंटर
पहला कम्यूटर माउस किसने बनाया था?
(A) डगलस एन्जलबर्ट(B) विलियम इंग्लिश
(C) ओएनियल कूघर
(D) रॉबर्ट ज्वाकी
नॉट गेट किसके द्वारा क्रियान्वित किया जा सकता है?
(A) एकल डायोड(B) दो डायलोड
(C) एकल विद्युत रोधक
(D) एकल ट्रांजिस्टर
मध्यम रेंज के मौसम पूर्वानुमान के लिए भारत द्वारा सबसे पहले कौन सा सुपर कम्प्यूटर खरीदा गया?
(A) = एक्सएमपी-14(B) मेधा-930
(C) सीडीसी साइवर930-11
(D) परम
मूरे स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में निर्मित प्रथम इलेक्ट्रानिक कम्प्यूटर कौन-सा था?
(A) EOVAC(B) ONIVAC
(C) ENIAC .
(D) EDSAC
इंटरनेट द्वारा निम्नलिखित में से किस मानव प्रोटोकॉल का सर्वाधिक प्रयोग किया जाता है?
(A) HTTP(B) TCP/IP
(C) SMTP
(D) SLIP
GUI किसका संक्षिप्त रूप है?
(A) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस(B) ग्राफिकल यूजर इंफॉर्मेशन
(C) ग्राफिकल यूजर इंटरेक्शन
(D) ग्राफिकल यूजर इंस्ट्रक्शन
बेतार नेटवर्किंग स्थापित करने के लिए किस प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया जाता है?
(A) टी.सी.पी/आई.पी(B) 12 ME
(C) मैटलैब
(D) ब्लूटुथ
जैली बनाने हेतु चीनी की सांद्रता होनी चाहिए
(A) 68 प्रतिशत(B) 65 प्रतिशत
(C) 70 प्रतिशत
(D) 50-55 प्रतिशत
हरित क्रान्ति के फलस्वरूप गेहूँ का प्रति एकड़ उत्पादन का रिकॉर्ड अंक था
(A) 1500 किग्रा(B) 2000 किग्रा
(C) 2222 किग्रा
(D) 3000 किग्रा
कौन-सा वनस्पति तेल हृदय रोगियों के लिए उपयुक्त है?
(A) सूरजमुखी तेल(B) मूंगफली तेल
(C) सरसों तेल
(D) सोयाबीन तेल
महाधान सुपर राइस विकसित किया
(A) एम.एस. स्वामीनाथन ने(B) जी.एस. खुश ने
(C) एन.ई. बोरलॉग ने
(D) पी.के. गुप्ता ने
स्टेरीलाइजेशन प्रक्रिया अपनाते हैं
(A) फलों में(B) सब्जियों में
(C) फूलों में
(D) बागानी फसलों में
दक्षिण भारत में उच्च कृषि उत्पादकता का क्षेत्र पाया जाता है?
(A) केरल तट में(B) तमिलनाडु तट
(C) तेलंगाना
(D) विदर्भ में
लहसुन में विशिष्ट गन्ध का कारण है?
(A) क्लोरो यौगिक(B) फ्लोरो यौगिक
(C) सल्फर यौगिक
(D) ब्रोमो यौगिक
USB क्या है?
(A) अल्टीमेट सर्विस(B) यूनिर्वसल वर्सल सेंट बिट
(C) यूनिर्वसल सीरियल बस
(D) अर्जेट सेंट बिट
“Figures” पद के लिए संक्षिप्तीकरण है
(A) fig(B) fig.
(C) FIG.
(D) FIG
‘वाशर’ का कार्य होता है
(A) गैप भरना(B) बियरिंग क्षेत्र देना
(C) कुशन की तरह काम करना
(D) शॉकों को अवशोषित करना
कैल्सियम बाइकार्बोनेट कठोर जल का एक नमक हैं। इसका रासायनिक नाम है
(A) CaC2(B) Ca(HCO3)3
(C) Ca(HCO3)2
(D) Cao
अम्ल को तनु करने के लिए हमें..
(A) अम्ल में जल को उड़ेलना है(B) जल में अम्ल को उड़ेलना है
(C) अम्ल और जल को समान मात्रा में मिलाना है
(D) इनमें से कोई नहीं
कोशिका के चार अवयवों में, उस कोशिका को पहचानिए जो पौधे की कोशिकाओं में पाया जाता है, किन्तु जानवर की कोशिकाओं में नहीं
(A) कोशिका द्रव्य(B) कोशिका कला
(C) नाभिक
(D) लवक