निम्नलिखित में कौन विषाणु के द्वारा होने वाली बीमारी है?
(A) हैजा(B) टिटेनस
(C) पोलियो
(D) गोनेरिया
सर्वप्रथम ‘जीवाणु’ का पता किसने लगाया?
(A) लुई पाश्चर(B) ल्यूवेन हॉक
(C) एडवर्ड जेनर
(D) जोन्स साल्क
स्पांडिलाइटिस (Spondylitis) बीमारी निम्नलिखित में से किसे प्रभावित करती है?
(A) फेफड़ों को(B) किडनी को
(C) मेरुदंड को
(D) मस्तिष्क कोशिकाओं को
मायोपिया से क्या तात्पर्य है?
(A) दीर्घ दृष्टि(B) निकट दृष्टि
(C) वर्णांधता
(D) रतौंधी
पौधों की लम्बाई में वृद्धि के लिए आवश्यक नहीं है
(A) सोडियम(B) कैल्शियम
(C) नाइट्रोजन
(D) फॉस्फोरस
चतुर्थ बौद्ध सम्मेलन किसके शासनकाल में हुआ था?
(A) अशोक(B) चंद्रगुप्त
(C) कनिष्क
(D) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
फ्रेंच इंडिया की राजधानी क्या थी?
(A) यमन(B) पांडिचेरी
(C) मद्रास
(D) कारिकाल
1866 में दादाभाई नौरोजी द्वारा निम्नलिखित में से किस एक शहर में ईस्ट इंडिया एसोसिएशन की स्थापना की गई थी?
(A) पेरिस(B) लंदन
(C) न्यूयॉर्क
(D) टोक्यो
भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री कौन बने थे?
(A) अब्दुल कलाम आजाद(B) पं. जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) चौधरी देवीलाल
स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद(B) एम. के. गांधी
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(D) पंडित जवाहरलाल नेहरू
लोक सभा का 5 वर्ष का सामान्य कार्यकाल समाप्त होने से पहले इसे कौन भंग कर सकता है?
(A) प्रधानमंत्री(B) राष्ट्रपति स्वतः
(C) राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सिफारिश पर
(D) राष्ट्रपति अध्यक्ष की सिफारिश पर
राज्य के राज्यपाल की सेवानिवृत्ति किस आयु में होती है?
(A) 60 वर्ष(B) 62 वर्ष
(C) 65 वर्ष
(D) आयु सीमा नहीं है
भारत में राज्य विधायिका बनती है
(A) विधान सभा और विधान परिषद (यदि वहां है) से(B) विधान सभा और मंत्रिपरिषद से
(C) गवर्नर, विधान सभा और विधान परिषद (यदि वहां है) से
(D) केवल विधान सभा से
73वें संशोधन के बाद निम्नलिखित में से वह पहला राज्य कौन सा था जिसमें पंचायती राज संस्थाओं के सीधे चुनाव कराए गए?
(A) मध्य प्रदेश(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात
क्षेत्रफल में कौन-सा राज्य सबसे बड़ा है?
(A) मध्य प्रदेश(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र
चंडीगढ़ नगर का वास्तुविद् कौन है?
(A) एडविन लुइटेन्स(B) रेडक्लिफ ब्राउन
(C) लॉरी बेकर
(D) ली कॉबूजियर
उस भारतीय संघ क्षेत्र का नाम बताइए जिसकी साक्षर जनसंख्या की प्रतिशत सबसे अधिक है
(A) चंडीगढ़(B) पांडिचेरी
(C) लक्षद्वीप
(D) अंडमान और निकोबार द्वीप
भारत में सबसे कम आबादी वाला राज्य है
(A) गोवा(B) सिक्किम
(C) मणिपुर
(D) हरियाणा
‘भारत के मानचेस्टर’ के रूप में कौन-सा नगर जाना जाता है?
(A) मुंबई(B) सूरत
(C) अहमदाबाद
(D) लुधियाना
फ्लोरा, फॉना और एवियन जीवों के लिए आश्चर्यजनक खतरे से परिपूर्ण नामदफा वन्य जीव अभयारण्य कहाँ पर स्थित है?
(A) मेघालय(B) मिजोरम
(C) नगालैंड
(D) अरुणाचल प्रदेश
संयुक्त राष्ट्र संघ के पूर्व सेक्रेटरी जनरल डॉ. बुतरस-बुतरस घाली किस देश से संबंधित हैं?
(A) सऊदी अरब(B) मिस्त्र
(C) कोरिया
(D) इराक
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म-स्थान कहाँ है ?
(A) बहरामपुर(B) कटक
(C) कोलकाता
(D) पुरुलिया
सर छोटू राम एक
(A) किसान नेता थे(B) कवि थे
(C) चित्रकार थे
(D) खिलाड़ी थे
भिवानी बॉक्सिंग क्लब की स्थापना किसने की थी?
(A) जगदीश सिंह(B) मनोज कुमार
(C) विजेन्द्र सिंह
(D) जसजीत कौर
हरियाणा में, 2015 में पहले संपूर्ण महिला पुलिस स्टेशन का उद्धघाटन हुआ।
(A) सिरसा में(B) अम्बाला में
(C) पंचकुला में
(D) इनमें से कोई नहीं