Haryana Police SI Previous Year Papers Pdf Download In Hindi

निम्नलिखित में कौन विषाणु के द्वारा होने वाली बीमारी है?
(A) हैजा
(B) टिटेनस
(C) पोलियो
(D) गोनेरिया

Answer
पोलियो
सर्वप्रथम ‘जीवाणु’ का पता किसने लगाया?
(A) लुई पाश्चर
(B) ल्यूवेन हॉक
(C) एडवर्ड जेनर
(D) जोन्स साल्क

Answer
ल्यूवेन हॉक
स्पांडिलाइटिस (Spondylitis) बीमारी निम्नलिखित में से किसे प्रभावित करती है?
(A) फेफड़ों को
(B) किडनी को
(C) मेरुदंड को
(D) मस्तिष्क कोशिकाओं को

Answer
मेरुदंड को
मायोपिया से क्या तात्पर्य है?
(A) दीर्घ दृष्टि
(B) निकट दृष्टि
(C) वर्णांधता
(D) रतौंधी

Answer
निकट दृष्टि
पौधों की लम्बाई में वृद्धि के लिए आवश्यक नहीं है
(A) सोडियम
(B) कैल्शियम
(C) नाइट्रोजन
(D) फॉस्फोरस

Answer
सोडियम
चतुर्थ बौद्ध सम्मेलन किसके शासनकाल में हुआ था?
(A) अशोक
(B) चंद्रगुप्त
(C) कनिष्क
(D) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य

Answer
कनिष्क
फ्रेंच इंडिया की राजधानी क्या थी?
(A) यमन
(B) पांडिचेरी
(C) मद्रास
(D) कारिकाल

Answer
पांडिचेरी
1866 में दादाभाई नौरोजी द्वारा निम्नलिखित में से किस एक शहर में ईस्ट इंडिया एसोसिएशन की स्थापना की गई थी?
(A) पेरिस
(B) लंदन
(C) न्यूयॉर्क
(D) टोक्यो

Answer
लंदन
भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री कौन बने थे?
(A) अब्दुल कलाम आजाद
(B) पं. जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) चौधरी देवीलाल

Answer
सरदार वल्लभभाई पटेल
स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) एम. के. गांधी
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(D) पंडित जवाहरलाल नेहरू

Answer
डॉ. राजेंद्र प्रसाद
लोक सभा का 5 वर्ष का सामान्य कार्यकाल समाप्त होने से पहले इसे कौन भंग कर सकता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति स्वतः
(C) राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सिफारिश पर
(D) राष्ट्रपति अध्यक्ष की सिफारिश पर

Answer
राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सिफारिश पर
राज्य के राज्यपाल की सेवानिवृत्ति किस आयु में होती है?
(A) 60 वर्ष
(B) 62 वर्ष
(C) 65 वर्ष
(D) आयु सीमा नहीं है

Answer
आयु सीमा नहीं है
भारत में राज्य विधायिका बनती है
(A) विधान सभा और विधान परिषद (यदि वहां है) से
(B) विधान सभा और मंत्रिपरिषद से
(C) गवर्नर, विधान सभा और विधान परिषद (यदि वहां है) से
(D) केवल विधान सभा से

Answer
गवर्नर, विधान सभा और विधान परिषद (यदि वहां है) से
73वें संशोधन के बाद निम्नलिखित में से वह पहला राज्य कौन सा था जिसमें पंचायती राज संस्थाओं के सीधे चुनाव कराए गए?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात

Answer
राजस्थान
क्षेत्रफल में कौन-सा राज्य सबसे बड़ा है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र

Answer
राजस्थान
चंडीगढ़ नगर का वास्तुविद् कौन है?
(A) एडविन लुइटेन्स
(B) रेडक्लिफ ब्राउन
(C) लॉरी बेकर
(D) ली कॉबूजियर

Answer
ली कॉबूजियर
उस भारतीय संघ क्षेत्र का नाम बताइए जिसकी साक्षर जनसंख्या की प्रतिशत सबसे अधिक है
(A) चंडीगढ़
(B) पांडिचेरी
(C) लक्षद्वीप
(D) अंडमान और निकोबार द्वीप

Answer
लक्षद्वीप
भारत में सबसे कम आबादी वाला राज्य है
(A) गोवा
(B) सिक्किम
(C) मणिपुर
(D) हरियाणा

Answer
सिक्किम
‘भारत के मानचेस्टर’ के रूप में कौन-सा नगर जाना जाता है?
(A) मुंबई
(B) सूरत
(C) अहमदाबाद
(D) लुधियाना

Answer
अहमदाबाद
फ्लोरा, फॉना और एवियन जीवों के लिए आश्चर्यजनक खतरे से परिपूर्ण नामदफा वन्य जीव अभयारण्य कहाँ पर स्थित है?
(A) मेघालय
(B) मिजोरम
(C) नगालैंड
(D) अरुणाचल प्रदेश

Answer
अरुणाचल प्रदेश
संयुक्त राष्ट्र संघ के पूर्व सेक्रेटरी जनरल डॉ. बुतरस-बुतरस घाली किस देश से संबंधित हैं?
(A) सऊदी अरब
(B) मिस्त्र
(C) कोरिया
(D) इराक

Answer
मिस्त्र
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म-स्थान कहाँ है ?
(A) बहरामपुर
(B) कटक
(C) कोलकाता
(D) पुरुलिया

Answer
कटक
सर छोटू राम एक
(A) किसान नेता थे
(B) कवि थे
(C) चित्रकार थे
(D) खिलाड़ी थे

Answer
किसान नेता थे
भिवानी बॉक्सिंग क्लब की स्थापना किसने की थी?
(A) जगदीश सिंह
(B) मनोज कुमार
(C) विजेन्द्र सिंह
(D) जसजीत कौर

Answer
जगदीश सिंह
हरियाणा में, 2015 में पहले संपूर्ण महिला पुलिस स्टेशन का उद्धघाटन हुआ।
(A) सिरसा में
(B) अम्बाला में
(C) पंचकुला में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
पंचकुला में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top