निम्न में से कौन सा नुत्य रूप प्रश्नोत्तर रूप में होता है?
(A) फाग(B) धमाल
(C) लूर
(D) झूमर
हरियाणा में ‘म्हारा गाँव- जगमग गाँव’ योजना संबंधित है?
(A) बिजली आपूर्ति से(B) LED बल्ब से
(C) दिपावली महोत्सव से
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्न में से कौन सा युग्म सही है ?
(A) साइना नेहवाल-वालीबॉल –(B) सुमन बाला – बास्केटबॉल
(C) संतोष यादव – बैडमिंटन
(D) ममता खरब – हॉकी
तमिलनाडु से आंध्र प्रदेश का सटा जिला कौन है ?
(A) करीमनगर(B) खम्मम
(C) चित्तूर
(D) कुर्नूल
भारत में सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य (रिजर्व) है
(A) नागार्जुन(B) मानस
(C) पेंच
(D) कार्बेट
भारत में सर्वप्रथम नाभिकीय परीक्षण किस वर्ष किया गया था?
(A) 1975 में(B) 1974 में
(C) 1973 में
(D) 1977 में
वृत्ताकार आकृति वाला और यू.एस.एस.आर द्वारा सर्वप्रथम छोड़ा गया भूउपग्रह कौन-सा था?
(A) स्पूतनिक(B) रोहिणी
(C) अपोलो
(D) एसएलवी-3
विश्व की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थीं?
(A) मार्गरेट थैचर-इंग्लैंड(B) एस. भंडारनायके-श्रीलंका
(C) इंदिरा गांधी-भारत
(D) गेल्डा मायर-इस्राइल
निम्न सभी नदिका मेवात की पहाड़ियों से बहती हैं, सिवाय
(A) इंदौरी(B) दोहम
(C) टांगरी
(D) कसावटी
कल्पना चावला का जन्म स्थान है।
(A) करनाल(B) पानीपत
(C) फरीदाबाद
(D) गुरुग्राम
हरियाणा राज्य से विक्टोरिया क्रास (VC) पाने वाला है।
(A) जनरल दलबीर सिंह सुहाग(B) लान्स नायक हरिसिंह
(C) बदलू सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
विधुर पैंशन योजना के अन्तर्गत हरियाणा सरकार विधुर को कितनी मासिक पैंशन प्रदान करती है?
(A) 1600(B) 2000
(C) 1800
(D) 2500
एक सुपरिचित व्यक्तित्व, सतीश कौशिक जी भारतीय फिल्म निर्देशक. निर्माता और अदकार है, का जन्म किस जिले में हुआ था?
(A) भिवानी(B) रेवाड़ी
(C) जींद
(D) महेन्द्रगढ़
निम्न सभी विभाग मंत्री कष्णलाल पंवार को सौंपे गए हैं, सिवायः
(A) परिवहन(B) आवास
(C) कारावास
(D) पर्यावरण
हरियाणा के किस शहर में वेदव्यास द्वारा महाभारत लिखा गया था?
(A) सोनीपत(B) पानीपत
(C) यमुनानगर
(D) कुरूक्षेत्र
हरियाणा सरकार ने राज्य में रेरा (RERA) को मंजूरी दे दी है। इस तरह यह राज्य (RERA) अधिसूचित करने वाले राज्यों में भारत का
(A) 21वाँ राज्य हो गया।(B) 22वाँ राज्य हो गया।
(C) 23वाँ राज्य हो गया।
(D) इनमें से कोई नहीं
कौन से साल में सुरजी-अंजनगाँव की संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे?
(A) 1813(B) 1803
(C) 1823
(D) 1833
भारतीय कॉर्पोरेट अफेयर संस्थान (IICA) का मुख्यालय स्थित है।
(A) महाराष्ट्र(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) तेलंगाना
हरियाणा के वर्तमान सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री कौन है?
(A) श्री नरबीर सिंह(B) श्री अनिल विज
(C) श्री विपुल गोयल
(D) श्रीमती कविता जैन
2016 में निवेशकों को आकर्षिक करने के लिए ‘हैपनिंग हरियाणा’ सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया था?
(A) अम्बाला(B) हिसार
(C) गुडगाँव
(D) रोहतक
निम्न में से हरियाणा का कौन सा जिला गन्ने का प्रमुख उत्पादक है?
(A) यमुनानगर(B) जींद
(C) पलवल
(D) पंचकुला
कौन सा मंदिर उत्तर भारत का खजुराहो कहलाता है?
(A) भद्रकाली मंदिर, कुरूक्षेत्र(B) भीमा देवी मंदिर, पिंजौर
(C) घंटेश्वर मंदिर, रेवाड़ी
(D) राधेश्याम मंदिर, पुण्डरिक
राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान, हरियाणा में किस वर्ष स्थापित किया गया?
(A) 1977(B) 1955
(C) 1950
(D) 1935
कौन सा राज्य मौखिक चिकित्सा के माध्यम से सभी श्रेणियों के हिपेटाइटिस सी रोगीयों के इलाज के लिए भारत का पहला राज्य बन गया है?
(A) गुजरात(B) महाराष्ट्र
(C) हरियाणा
(D) केरल