Haryana Police SI Practice Set 2022 In Hindi

नाइट्रोजन स्थिरीकरण में लेगहीमोग्लोबिन का मुख्य कार्य क्या है?
(A) ऑक्सीजन का अवशोषण
(B) जीवाणुओं का पोषण
(C) जड़ों को लाल रखना
(D) प्रकाश का अवशोषण
Answer
ऑक्सीजन का अवशोषण
सूक्ष्म जीवाणुओं से प्राप्त वे तत्व कौन-से हैं, जिनका उपयोग सूक्ष्म जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए किया जाता है?
(A) प्रतिजन
(B) प्रतिजैविक
(C) रोग प्रतिकारक
(D) रोगाणुरोधक
Answer
प्रतिजैविक
एक्यूपंक्चर …………… में अधिक प्रचलित है।
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) जर्मनी
Answer
चीन
सबसे अधिक लोहा पाया जाता है
(A) केला
(B) हरी सब्जी
(C) दूध
(D) सेब
Answer
हरी सब्जी
‘विटामिन C’ का सबसे अच्छा स्रोत है
(A) गुठलीदार फल (Drupes)
(B) नींबू (Citrus Fruits)
(C) बफरदल (Berries)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
नींबू (Citrus Fruits)
गायत्री मंत्र का सर्वप्रथम उल्लेख कहाँ मिलता है?
(A) ऋग्वेद में
(B) अथर्ववेद में
(C) उपनिषद् में
(D) पुराणों में
Answer
ऋग्वेद में
जब बाबर ने पहली बार भारत पर आक्रमण किया था, तो उस समय दिल्ली सल्तनत के तख्त पर कौन विराजमान था?
(A) बहलोल लोदी
(B) इब्राहिम लोदी
(C) महमूद लोदी
(D) सिकंदर लोदी
Answer
इब्राहिम लोदी
निम्नलिखित वर्ष में सविनय अवज्ञा आंदोलन प्रारंभ किया गया था
(A) 1930
(B) 1931
(C) 1932
(D) 1939
Answer
1930
श्री ए. ओ. ह्यूम जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक थे, एक ……. थे।
(A) पत्रकार
(B) राजनीतिज्ञ
(C) सिविल कर्मचारी
(D) स्थल सेवा कर्मठ
Answer
सिविल कर्मचारी
निम्नलिखित में से कौन उग्रपंथी नहीं थे?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) मदनलाल
(C) ऊधम सिंह
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
Answer
गोपाल कृष्ण गोखले
लोक सभा के निर्वाचन के लिए न्यूनतम आयु है
(A) 30 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 21 वर्ष
(D) 25 वर्ष
Answer
25 वर्ष
मध्य प्रदेश की एक आदिवासी महिला उच्चतम न्यायालय को एक टेलीग्राम भेजकर शिकायत करती है कि पुलिस ने अवैध रूप से उसे हिरासत में रखा है। उसे उपयुक्त राहत प्रदान करने के लिए उच्चतम न्यायालय निम्नलिखित में से कौन सा आदेश-पत्र जारी करेगा?
(A) बन्दी प्रत्यक्षीकरण
(B) उत्प्रेषण-लेख
(C) परमादेश
(D) अधिकार पृच्छा
Answer
अधिकार पृच्छा
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का चुनाव किस प्रकार होता है ?
(A) लोक सभा द्वारा
(B) लोकसभा की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा
(C) लोकसभा की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा
(D) मुख्य न्यायाधीश की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा
Answer
मुख्य न्यायाधीश की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में धर्मनिरपेक्ष शब्द किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया?
(A) 48वें
(B) 44वें
(C) 43वें
(D) 42वें
Answer
42वें
टीटागढ़ जाना जाता है
(A) कागज उद्योग
(B) सीमेंट
(C) लौह अयस्क उत्पादन
(D) जूट उद्योग
Answer
कागज उद्योग
निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र और राज्य की जोड़ी मेल नहीं खाती?
(A) सौराष्ट्र-गुजरात
(B) बुंदेलखंड-राजस्थान
(C) तेलंगाना-आंध्र-प्रदेश
(D) विदर्भ-महाराष्ट्र
Answer
बुंदेलखंड-राजस्थान
राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा कहाँ पर स्थित है ?
(A) नई दिल्ली
(B) झारखंड
(C) हरियाणा
(D) बिहार
Answer
बिहार
‘Knesset’ क्या होता है?
(A) एक अल्ट्रामॉडर्न चुंबकीय टेप चैम्बर संगीत रिकॉर्ड करने के लिए
(B) इस्राइली पार्लियामेंट का नाम
(C) हिब्रू सीखने की एक प्रीमियर
(D) पेरु के एक राजनीतिक दल का नाम
Answer
इस्राइली पार्लियामेंट का नाम
संगमरमर मुख्यत: हरियाणा के किस जिले में पाया जाता है?
(A) हिसार
(B) महेन्द्रगढ़
(C) रोहतक
(D) गुड़गॉव
Answer
महेन्द्रगढ़
निम्नलिखित में से किसे जाट जाति का प्लेटो कहा जाता है?
(A) सूरजमल
(B) चूड़ामन
(C) राजी राम भज्जा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
सूरजमल
‘माटी का मोल’ उपन्यास किसके द्वारा लिखा गया है?
(A) हेमराज निर्गम
(B) अभिमन्यु अंनत
(C) जयनारायण कौशिक
(D) कृष्ण मदहोश
Answer
जयनारायण कौशिक
प्रसिद्ध भारतीय अदाकार राज कुमार राव का जन्म हरियाणा राज्य के किस जिले में हुआ था?
(A) गुड़गाँव
(B) सिरसा
(C) हिसार
(D) यमुनानगर
Answer
गुड़गाँव
हरियाणा पॉवर जनरेशन कॉपरेशन लिमिटेड को किस वर्ष में कंपनी के तौर पर निगमित किया गया?
(A) 1997
(B) 1998
(C) 2000
(D) 2005
Answer
1997
यू.एस. आधारित बड़ी टेक्नो कम्पनी CISCO ने अपना पाँचवाँ सायबरेंज हब लाँच किया।
(A) कुरूक्षेत्र में
(B) गुरुग्राम में
(C) रोहतक में
(D) अंबाला में
Answer
गुरुग्राम में
प्रशिक्षु अधिनियम, 1961 के तहत प्रति लाख जनसंख्या में महत्तम प्रशिक्षओं को नौकरी देने के संदर्भ में श्रेष्ठ राज्य’ की श्रेणी में चैम्पियन ऑफ चेंज का पुरस्कार नवम्बर 2017 में किस राज्य को दिया गया।
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) पंजाब और हरियाणा दोनों संयुक्त रूप से
(D) गुजरात
Answer
हरियाणा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top