नाइट्रोजन स्थिरीकरण में लेगहीमोग्लोबिन का मुख्य कार्य क्या है?
(A) ऑक्सीजन का अवशोषण(B) जीवाणुओं का पोषण
(C) जड़ों को लाल रखना
(D) प्रकाश का अवशोषण
सूक्ष्म जीवाणुओं से प्राप्त वे तत्व कौन-से हैं, जिनका उपयोग सूक्ष्म जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए किया जाता है?
(A) प्रतिजन(B) प्रतिजैविक
(C) रोग प्रतिकारक
(D) रोगाणुरोधक
एक्यूपंक्चर …………… में अधिक प्रचलित है।
(A) भारत(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) जर्मनी
सबसे अधिक लोहा पाया जाता है
(A) केला(B) हरी सब्जी
(C) दूध
(D) सेब
‘विटामिन C’ का सबसे अच्छा स्रोत है
(A) गुठलीदार फल (Drupes)(B) नींबू (Citrus Fruits)
(C) बफरदल (Berries)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
गायत्री मंत्र का सर्वप्रथम उल्लेख कहाँ मिलता है?
(A) ऋग्वेद में(B) अथर्ववेद में
(C) उपनिषद् में
(D) पुराणों में
जब बाबर ने पहली बार भारत पर आक्रमण किया था, तो उस समय दिल्ली सल्तनत के तख्त पर कौन विराजमान था?
(A) बहलोल लोदी(B) इब्राहिम लोदी
(C) महमूद लोदी
(D) सिकंदर लोदी
निम्नलिखित वर्ष में सविनय अवज्ञा आंदोलन प्रारंभ किया गया था
(A) 1930(B) 1931
(C) 1932
(D) 1939
श्री ए. ओ. ह्यूम जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक थे, एक ……. थे।
(A) पत्रकार(B) राजनीतिज्ञ
(C) सिविल कर्मचारी
(D) स्थल सेवा कर्मठ
निम्नलिखित में से कौन उग्रपंथी नहीं थे?
(A) बाल गंगाधर तिलक(B) मदनलाल
(C) ऊधम सिंह
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
लोक सभा के निर्वाचन के लिए न्यूनतम आयु है
(A) 30 वर्ष(B) 35 वर्ष
(C) 21 वर्ष
(D) 25 वर्ष
मध्य प्रदेश की एक आदिवासी महिला उच्चतम न्यायालय को एक टेलीग्राम भेजकर शिकायत करती है कि पुलिस ने अवैध रूप से उसे हिरासत में रखा है। उसे उपयुक्त राहत प्रदान करने के लिए उच्चतम न्यायालय निम्नलिखित में से कौन सा आदेश-पत्र जारी करेगा?
(A) बन्दी प्रत्यक्षीकरण(B) उत्प्रेषण-लेख
(C) परमादेश
(D) अधिकार पृच्छा
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का चुनाव किस प्रकार होता है ?
(A) लोक सभा द्वारा(B) लोकसभा की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा
(C) लोकसभा की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा
(D) मुख्य न्यायाधीश की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में धर्मनिरपेक्ष शब्द किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया?
(A) 48वें(B) 44वें
(C) 43वें
(D) 42वें
टीटागढ़ जाना जाता है
(A) कागज उद्योग(B) सीमेंट
(C) लौह अयस्क उत्पादन
(D) जूट उद्योग
निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र और राज्य की जोड़ी मेल नहीं खाती?
(A) सौराष्ट्र-गुजरात(B) बुंदेलखंड-राजस्थान
(C) तेलंगाना-आंध्र-प्रदेश
(D) विदर्भ-महाराष्ट्र
राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा कहाँ पर स्थित है ?
(A) नई दिल्ली(B) झारखंड
(C) हरियाणा
(D) बिहार
‘Knesset’ क्या होता है?
(A) एक अल्ट्रामॉडर्न चुंबकीय टेप चैम्बर संगीत रिकॉर्ड करने के लिए(B) इस्राइली पार्लियामेंट का नाम
(C) हिब्रू सीखने की एक प्रीमियर
(D) पेरु के एक राजनीतिक दल का नाम
संगमरमर मुख्यत: हरियाणा के किस जिले में पाया जाता है?
(A) हिसार(B) महेन्द्रगढ़
(C) रोहतक
(D) गुड़गॉव
निम्नलिखित में से किसे जाट जाति का प्लेटो कहा जाता है?
(A) सूरजमल(B) चूड़ामन
(C) राजी राम भज्जा
(D) इनमें से कोई नहीं
‘माटी का मोल’ उपन्यास किसके द्वारा लिखा गया है?
(A) हेमराज निर्गम(B) अभिमन्यु अंनत
(C) जयनारायण कौशिक
(D) कृष्ण मदहोश
प्रसिद्ध भारतीय अदाकार राज कुमार राव का जन्म हरियाणा राज्य के किस जिले में हुआ था?
(A) गुड़गाँव(B) सिरसा
(C) हिसार
(D) यमुनानगर
हरियाणा पॉवर जनरेशन कॉपरेशन लिमिटेड को किस वर्ष में कंपनी के तौर पर निगमित किया गया?
(A) 1997(B) 1998
(C) 2000
(D) 2005
यू.एस. आधारित बड़ी टेक्नो कम्पनी CISCO ने अपना पाँचवाँ सायबरेंज हब लाँच किया।
(A) कुरूक्षेत्र में(B) गुरुग्राम में
(C) रोहतक में
(D) अंबाला में
प्रशिक्षु अधिनियम, 1961 के तहत प्रति लाख जनसंख्या में महत्तम प्रशिक्षओं को नौकरी देने के संदर्भ में श्रेष्ठ राज्य’ की श्रेणी में चैम्पियन ऑफ चेंज का पुरस्कार नवम्बर 2017 में किस राज्य को दिया गया।
(A) पंजाब(B) हरियाणा
(C) पंजाब और हरियाणा दोनों संयुक्त रूप से
(D) गुजरात