Haryana Police SI Practice Set 2022 In Hindi
हरियाणा पुलिस एसआई प्रैक्टिस सेट 2022 – Haryana Police ने SI के लिए नौकरी निकाली है . इसके लिए लाखों उम्मीदवार तैयारी करेंगे .जो उम्मीदवार इस भर्ती की तैयारी कर रहे है ,उन्हें सबसे पहले इसके परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस पता होना चाहिए .ताकि आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएं .इसलिए आज हमने इस पोस्ट पैटर्न और सिलेबस के अनुसार Haryana Police SI Online Test Series Haryana Police SI Mock Test 2022 दिया गया है .इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .हमारी वेबसाइट पर Haryana Police के द्वार निकाली गई सभी भर्ती के पेपर दिए गए है .इसलिए आप Haryana Police की होने वाली कोई परीक्षा तैयारी हमारी वेबसाइट से कर सकते है .
निम्न में से कौन-सी एक खरीफ की फसल है?
(A) मसूर(B) अलसी
(C) सरसों
(D) सोयाबीन
भारत में किसके आने से यहाँ मक्के की फसल आई?
(A) डच(B) अंग्रेज
(C) फ्रांसीसी
(D) पुर्तगाली
विश्व में कौन-सा देश फलों का अधिकतम उत्पादन करता है?
(A) यू.एस.ए.(B) भारत
(C) चीन
(D) ब्राजील
कौन-सा फल उष्णकटिबंधीय नहीं है?
(A) अखरोट(B) नारियल
(C) सेब
(D) काजू .
मैकोरानी गेहूँ सबसे उपयुक्त किन परिस्थितयों में है?
(A) अत्यन्त सिंचित परिस्थितियों में(B) विलंब से बोने के लिए
(C) असिंचित परिस्थितियों के लिए
(D) उपर्युक्त में से किसी के लिए नहीं
एक सुवाह्य निजी कम्प्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा सा होता हैं, क्या कहलाता है?
(A) नोटबुक कम्प्यूटर(B) पी.डी.ए
(C) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(D) वर्कस्टेशन
कोडांतरक एक प्रोग्राम है वह निम्न में से किससे प्रोग्राम का रूपातरंण है ?
(A) उच्चस्तर से कोडांतरण तक(B) कोडांतरण से मशीन तक
(C) मशीन से निम्न स्तर तक
(D) निम्न-स्तर से उच्च स्तर तक
आम की आम्रपाली किस्त के प्रति हेक्टेयर कितने पौधे या वृक्ष लगाये जा सकते हैं?
(A) 1200(B) 1800
(C) 1600
(D) 1000
निम्नलिखित में से किसमें विटामिन की मात्रा सर्वाधिक पाई जाती है?
(A) पत्तागोभी में(B) गाजर
(C) फूलगोभी
(D) पालक
शस्य-स्वरूप को प्रभावित करने वाला सर्वाधिक महत्वपूर्ण पहलू है
(A) सामाजिक सोच-विचार(B) आर्थिक सोच-विचार
(C) राजनीति सोच-विचार
(D) भौगोलिक सोच-विचार
सेब के फलों का हल्का लाल रंग किस पिगमेन्ट के कारण होता है?
(A) केरिकाजैन्थिन(B) एन्थोसाइएनिन
(C) कैरोटिनॉयड
(D) केप्सेन्थिन
कैंकर रोग किस फल की चिन्ताजनक समस्या है?
(A) संतरा(B) नींबू (लाइम) .
(C) खट्टा नींबू (लेमन)
(D) चकोतरा (पुमेलो)
स्टोर्ड प्रोग्राम की अवधारणा किसने शुरू की थी?
(A) जॉन वॉन न्यूमैन(B) चार्ल्स बेबैज
(C) ब्लेस पास्कल
(D) जॉन मैचली
निम्न में से कौन सी डिस्क प्रचालन तंत्र कमांड है?
(A) लिस्ट(B) चेन्ज
(C) डुप्लीकेट
(D) फॉरमेट
एक प्रकार का इंटरनेट खाता जिसमें कंप्यूटर को सीधे नेट के साथ नहीं जोड़ा जाता है ?
(A) शेल्ल खाता(B) कर्नल खाता
(C) सर्वर खाता
(D) टीसीपी/आईपी खाता
ATM किसका संक्षिप्त रूप है?
(A) ऑटोमेटिक टेलर मशीन(B) ऑटोमेटिड टेलर मशीन
(C) ऑथेटिक टेलर मशीन
(D) ऑथेन्टिक टेलर मशीन
निम्न में से DBMS की पहचान कीजिए?
(A) MS-ऐक्सेस(B) MS-पावरप्वांइट
(C) PL/SQL
(D) MS-एक्सेल
वह आँकडा संचय कौन-सा है जिसमें अभिलेखों को वृक्षाकार सरंचना में व्यवस्थित किया जाता है?
(A) जालक्रम आंकड़ा संचय(B) पदानुक्रमिक आंकड़ा संचय
(C) संबंधपरक आंकड़ा संचय
(D) अभिलक्ष्मी आंकड़ा संचय
पी.सी. का अर्थ है?
(A) व्यक्तिगत कंप्यूटर(B) निजी गणक
(C) व्यावसायिक कंप्यूटर
(D) निजी कंप्यूटर
चूक से माउस से एक आवेदन चलाने के लिए निम्न में से किस को करना होता है?
(A) दायाँ क्लिक(B) बायाँ क्लिक
(C) एकल क्लिक
(D) डबल क्लिक
एक्स-रे का शोधक था
(A) आइन्स्टीन(B) डब्ल्यू.एच. ब्रैच
(C) रोएन्टजन
(D) हेनरी बेकुरल
सभी भारी रेडियो सक्रिय अंतिम रूप से परिवर्तित होते हैं
(A) हाइड्रोजन में(B) सीसे में
(C) पारे में
(D) क्रिप्टॉन में
पेंसिल का ‘सिक्का’ किस चीज का बना होता है?
(A) ग्रेफाइट(B) चारकोल
(C) लेड ऑक्साइड
(D) लैम्प-ब्लैक
निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ओजोन परत के ह्रास के लिए उत्तरदायी है?
(A) नाइट्रस ऑक्साइड(B) क्लोरो-फ्लोरोकार्बन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड
निम्न में से कौन-सी जांच एक बच्चे के पिता का निर्धारण करती है?
(A) ब्लड ग्रुप(B) टिशू कल्चर
(C) डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिग
(D) थू जेनेटिक कोड