Haryana Gram Sachiv Previous Year Paper PDF in Hindi

प्रतिरक्षण निष्क्रिय………का प्रयोग करके प्रतिरक्षिणों को बनाने की एक परिधला है।
(A) रसायनों
(B) रुधिर
(C) प्रतिजनों
(D) प्रतिरक्षियों

Answer
प्रतिरक्षियों
निम्न में से कौन-सा एकपोषीय परजीवी है?
(A) एस्केरिस
(B) केंचुआ
(C) हाइड्रा
(D) फैसिओला

Answer
हाइड्रा
पॉलिएस्टर के बने कपड़े धोने के बाद जल्दी सूख जाते हैं, क्योंकि
(A) वह जलसह सामग्री है
(B) वह ऊष्मा को जल्दी अवशोषित कर लेता है
(C) जल बहुत जल्दी वाष्पित हो जाता है
(D) पॉलिएस्टर बहुत कम जल का अवशोषण करता है

Answer
पॉलिएस्टर बहुत कम जल का अवशोषण करता है
निम्न में से कौन-से युग्म का मिलान सही है?
(A) पाइरोमीटर-द्रव का घनत्व मापना
(B) पाइरिलियोमीटर-उच्च ताप को मापना
(C) सीस्मोग्राफ-भूकम्प के झटके की तीव्रता को रिकार्ड करना
(D) पिकनोमीटर-सौर विकिरण को मापना

Answer
सीस्मोग्राफ-भूकम्प के झटके की तीव्रता को रिकार्ड करना
किसी गैस को दबाने (सम्पीड़ित करने) पर _
(A) दाब तथा तापमान दोनों बढ़ते हैं
(B) दाब बढ़ता है और तापमान घटता है
(C) केवल दाब बढ़ता है
(D) केवल तापमान बढ़ता है

Answer
दाब तथा तापमान दोनों बढ़ते हैं
वायुमण्डल के ऊपरी भाग में ओजोन परत किसके प्रति सुरक्षा कवच का काम करती है?
(A) वायु में Co2
(B) वायु में So2
(C) हानिकारक सौर पराबैंगनी विकिरण
(D) हानिकारक सौर अवरक्त विकिरण

Answer
हानिकारक सौर पराबैंगनी विकिरण
सबसे सामान्य स्तनधारी है
(A) मानव (होमो सेपिएन्स)
(B) तेन्दुआ
(C) हाथी
(D) शेर

Answer
मानव (होमो सेपिएन्स)
निम्न एक प्रवर्धक उपकरण है
(A) डायोड
(B) प्रतिरोधक
(C) परिणमित्र (ट्रांसफॉर्मर)
(D) ट्रांजिस्टर

Answer
ट्रांजिस्टर
निम्नलिखित समस्त पद के विग्रह का सही विकल्प चयनित कीजिएयथारुचि
(A) यथा की रुचि
(B) रुचि के अनुसार
(C) यथा के लिए रुचि
(D) यथा है जो रुचि

Answer
रुचि के अनुसार
निम्नलिखित वाक्य में प्रयुक्त होने वाले सही मुहावरे के विकल्प का चयन कीजिएचोरी करके तुमने ऐसा कार्य किया है कि तुम्हें ………. चाहिए।
(A) नाकों चने चबाना
(B) जी तोड़ मेहनत करना
(C) बाग-बाग होना
(D) चुल्लू भर पानी में डूब मरना

Answer
चुल्लू भर पानी में डूब मरना
निम्नलिखित मुहावरे के सही अर्थ के विकल्प का चयन कीजिए सूरज को दीपक दिखाना
(A) बहुत प्रसिद्ध व्यक्ति की, थोड़ी-सी प्रशंसा करना
(B) किसी को सहारा देना
(C) अंधेरा हो जाने पर दीपक दिखाना
(D) सूर्य की रोशनी में दीपक का प्रकाश दिखाई न देना

Answer
बहुत प्रसिद्ध व्यक्ति की, थोड़ी-सी प्रशंसा करना
निम्नलिखित लोकोक्ति के सही अर्थ के विकल्प को चयनित कीजिए हींग लगे न फिटकरी रंग भी चोखा होय
(A) बिना परिश्रम के लाभ
(B) अत्यधिक लाभ होना
(C) बिना पैसे लगाए लाभ प्राप्त होना
(D) पैसे कम लगाना लाभ अधिक होना

Answer
बिना पैसे लगाए लाभ प्राप्त होना
वाक्यों में शुद्ध वाक्य के सही विकल्प का चयन कीजिए
(A) आप सकुशलता सहित बैठे
(B) आप सकुशल सहित बैठे
(C) आप सकुशल बैठे
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
आप सकुशल बैठे
वाक्यों में शुद्ध वाक्य के सही विकल्प का चयन कीजिए
(A) यहाँ ताजा फलों का जूस मिलता
(B) यहाँ फलों का ताजा जूस मिलता है
(C) यहाँ मिलता है फलों का ताजा जूस
(D) मिलता है यहाँ फलों का ताजा जूस

Answer
यहाँ फलों का ताजा जूस मिलता है
‘उल्टा सी रानी दिशा दीप्त करती थी’ पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(A) यमक
(B) रूपक
(C) उत्प्रेक्षा
(D) उपमा

Answer
उपमा
‘एक मुँह दो बात’ मुहावरे का अर्थ है
(A) अत्यधिक बातें करना
(B) बहुत कम बोलना
(C) अपनी बात से पलट जाना
(D) बात बनाना

Answer
अपनी बात से पलट जाना
प्रत्येक चरण में 16 मात्रा वाला चार चरणों का सममात्रिक छन्द है
(A) दोहा
(B) सोरठा
(C) रोला
(D) चौपाई

Answer
चौपाई
“अधरों में राग अमन्द पिए, अलकों में मलयज बंद किए, तू अब तक सोई है आली। आँखों में भरे विहाग री।” पंक्ति में कौन-सा रस है?
(A) करुण
(B) शांत
(C) शृंगार
(D) वात्सल्य

Answer
शृंगार
मुगलकालीन ‘मटिया किला’ हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?
(A) पलवल
(B) होडल
(C) बल्लभगढ़
(D) फरीदाबाद

Answer
पलवल
सकल घरेलू उत्पाद (GDP) और सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) के बीच मुख्य अन्तर है
(A) पूँजी उपभोग छूट
(B) पूँजीगत लाभ
(C) अन्तरण भुगतान
(D) विदेशों से शुद्ध विदेशी आय

Answer
विदेशों से शुद्ध विदेशी आय
भारतीय प्रायद्वीपीय ब्लॉक की केन्द्रीय उच्च भूमियाँ बनी हैं
(A) आग्नेय और कायान्तरित शैलों से
(B) अवसादी शैलों से
(C) अवसादी और कायान्तरित शैलों से
(D) आग्नेय और अवसादी शैलों से

Answer
आग्नेय और कायान्तरित शैलों से
भारतीय रिज़र्व बैंक ने गवर्नर के कार्यकाल की अवधि होती है
(A) 2 साल
(B) 3 साल
(C) 4 साल
(D) 5 साल

Answer
3 साल
चाबाहार बन्दरगाह किन देशों द्वारा संयुक्त रूप से बनाया जाएगा?
(A) ईरान, अफगानिस्तान, भारत
(B) इराक, अफगानिस्तान, भारत
(C) भारत, पाकिस्तान, ईरान
(D) पाकिस्तान, इराक, भारत

Answer
ईरान, अफगानिस्तान, भारत
जीव मिल्खा सिंह किस खेल से जुड़े
(A) शतरंज
(B) मुक्केबाजी
(C) गोल्फ
(D) कुश्ती

Answer
गोल्फ
हाल ही में किस उच्च न्यायालय ने अनपढ़ लोगों के लाइसेंस निरस्त करने का फैसला सुनाया है
(A) उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय
(B) राजस्थान उच्च न्यायालय
(C) गुजरात उच्च न्यायालय
(D) मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय

Answer
राजस्थान उच्च न्यायालय
दुनिया की सबसे बड़ी 351 फीट ऊंची शिव प्रतिमा कहाँ स्थापित की जा रही है
(A) संगरूर
(B) पुष्कर
(C) किशन गढ़
(D) नाथद्वारा

Answer
नाथद्वारा
विश्व सीमा शुल्क संगठन की क्षेत्रीय बैठक का आयोजन कहाँ किया गया?
(A) जयपुर, राजस्थान
(B) आगरा, उत्तर प्रदेश
(C) अमृतसर, पंजाब
(D) श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर

Answer
जयपुर, राजस्थान
93वाँ संविधानिक संशोधन किससे सम्बन्धित है?
(A) पंचायती राज संस्था से
(B) मौलिक कर्तव्यों से
(C) भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों से
(D) शिक्षण संस्थानों में OBC के आरक्षण से

Answer
शिक्षण संस्थानों में OBC के आरक्षण से
भारतीय संघ कौन से देश के संघ के सदृश है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) स्विट्जरलैण्ड
(D) कनाडा

Answer
कनाडा
निम्नलिखित राज्यों में किस राज्य की विधान-मण्डल द्विसदनीय है?
(A) तमिलनाडु
(B) त्रिपुरा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार

Answer
बिहार
भारत में केन्द्र शासित प्रदेशों की कुल संख्या है
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8

Answer
7
निम्न में से किस सामाजिक-धार्मिक आन्दोलन ने दलित वर्ग के सम्बन्ध में आवाज उठायी?
(A) ब्रह्म समाज
(B) प्रार्थना समाज
(C) आर्य समाज
(D) सत्य शोधक समाज

Answer
सत्य शोधक समाज
न्यूनतम वृद्धि काल वाला बायोम है
(A) सवाना
(B) टैगा
(C) चपारल
(D) टुण्ड्रा

Answer
टुण्ड्रा
1857 की क्रांति के समय झज्जर नवाब कौन था?
(A) नवाब अबदुर्रहमान खां
(B) नाहर सिंह
(C) शहरुदीन
(D) बंदा बहादुर

Answer
नवाब अबदुर्रहमान खां
हर्ष का टीला तथा कर्ण का टीला कहाँ पर है?
(A) रोहतक
(B) गुड़गाँव
(C) कुरुक्षेत्र
(D) थानेसर

Answer
थानेसर
ख्वाजा खिज्र खां का मकबरा कहाँ पर है?
(A) सोनीपत
(B) करनाल
(C) जींद
(D) कुरुक्षेत्र
Answer
सोनीपत

HSSC Gram Sachiv Study Material PDF In Hindi
HSSC Gram Sachiv Old Question Paper Hindi Pdf
HSSC Gram Sachiv Online Practice Test In Hindi

इस पोस्ट में आपको HSSC Gram Sachiv Previous Papers with Answer, Question asked in Haryana Gram Sachiv Exam HSSC Gram Sachiv Free Online Practice & Mock Test hssc gram sachiv previous question paper ,हरियाणा ग्राम सचिव साल्व्ड पेपर HSSC Gram Sachiv Solved Paper HSSC Gram Sachiv Question Papers with Answer Hssc Gram Sachiv Model Paper HSSC ग्राम सचिव एग्जाम पेपर 2020 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top