Haryana Gram Sachiv Model Paper in Hindi

भारत के वह कौन-से एकमात्र दूसरे उप-राष्ट्रपति हैं जिन्होंने एस. राधाकृष्णन के बाद दूसरी अनुक्रमिक अवधि में पद प्राप्त किया?
(A) के.आर. नारायणन
(B) बी.एस. शेखावत
(C) एम.एच. अंसारी
(D) डॉ. शंकरदयाल शर्मा

Answer
एम.एच. अंसारी
राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेश विधानसभा द्वारा कितने समय में पारित करना होता है?
(A) 8 सप्ताह
(B) 10 सप्ताह
(C) 12 सप्ताह
(D) 6 सप्ताह

Answer
6 सप्ताह
“द किंगडम ऑफ गॉड इज विदिन यू” पुस्तक किसने लिखी है?
(A) लियो टॉलस्टॉय
(B) हेनरी डेविड
(C) महात्मा गाँधी
(D) जॉन रस्किन

Answer
लियो टॉलस्टॉय
क्यूबा किसका सबसे बड़ा उत्पादक है?
(A) जौ
(B) चीनी
(C) गेहूँ
(D) चावल

Answer
चीनी
किस भारतीय शासक ने कलिंग का युद्ध लड़ा?
(A) समुद्रगुप्त
(B) चंद्रगुप्त
(C) शिवाजी
(D) अशोक

Answer
अशोक
1 जनवरी, 2019 को के. सीवन किसके चेयरमैन चुने गए हैं?
(A) इसरो
(B) फिक्की
(C) सी.बी.आई.
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
इसरो
लोकसभा का सचिवालय सीधे नियन्त्रित होता है
(A) केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा
(B) संसदीय मामलों के मंत्रालय द्वारा
(C) प्रधानमंत्री द्वारा
(D) लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा

Answer
लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा
अकल दाढ़
(A) पहली दाढ़ होती है
(B) दूसरी दाढ़ होती है
(C) तीसरी दाढ़ होती है
(D) चौथी दाढ़ होती है

Answer
तीसरी दाढ़ होती है
किसी स्थिति में दूर की चीजें फोकस से हटकर दिखाई देती हैं?
(A) दीर्घदृष्टि दोष
(B) दूरदृष्टि दोष
(C) दृष्टिदोष
(D) निकट दृष्टि दोष

Answer
निकट दृष्टि दोष
फास्फेटिक एवं पोटैशिक उर्वरकों का प्रयोग करते हैं
(A) बुआई के समय मूल खाद के रूप में
(B) खड़ी फसल में बिखेरकर
(C) फसल में कई बार देकर
(D) पर्णाव छिड़काव के रूप में

Answer
बुआई के समय मूल खाद के रूप में
अशोक किस राजवंश से सम्बन्धित थे?
(A) वर्धन
(B) कुषाण
(C) गुप्त
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं
अलकनन्दा और भागीरथी नदी का संगम बनता है
(A) रुद्रप्रयाग
(B) कर्णप्रयाग
(C) देवप्रयाग
(D) नन्दप्रयाग

Answer
देवप्रयाग
कुचिपुड़ी नृत्य कहाँ से उत्पन्न हुआ?
(A) ओडिशा
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) आन्ध्र प्रदेश

Answer
आन्ध्र प्रदेश
भारत के राष्ट्रपति चुनाव में कौन-सा/से केन्द्रशासित प्रदेश भाग लेता/लेते हैं/हैं?
(A) केवल दिल्ली
(B) दिल्ली और पुदुचेरी
(C) सभी केन्द्रशासित प्रदेश
(D) कोई केन्द्रशासित प्रदेश भाग नहीं लेता

Answer
केवल दिल्ली
MRI का विस्तृत रूप है
(A) मैग्नेटिक रेसोनेन्स इण्टरफेरेन्स
(B) मैग्नेटिक रेसोनेन्स इमेजिंग
(C) मैग्नेटिक रिस्कैनिंग इमेजिंग
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
मैग्नेटिक रेसोनेन्स इमेजिंग
विद्युत और चुंबकत्व के बीच लिंक की खोज किसने की थी?
(A) मैक्सवेल
(B) डीजल
(C) माइकल फैराडे
(D) वोल्टा

Answer
माइकल फैराडे
प्राकृतिक रेडियोएक्टिवता की खोज किसके द्वारा की गई?
(A) मैडम क्यूरी
(B) हेनरी बैकेरल
(C) एनरीको फर्मी
(D) रदरफोर्ड

Answer
हेनरी बैकेरल
यूरेनियम अंततः किस तत्व के स्थायी आइसोटोप (समस्थानिक) में बदल जाता है?
(A) रेडियम
(B) थोरियम
(C) सीसा
(D) पोलोनियम

Answer
सीसा
उपग्रह की परिधि में पृथ्वी के सबसे निकट आने वाला बिन्दु कहलाता है
(A) एपोजी
(B) पेरिजी
(C) झुकाव बिन्दु
(D) कृष्ण बिन्दु

Answer
पेरिजी
एक मनुष्य की स्वस्थ आँख के लिए ‘निकट बिन्दु’ है
(A) 25 मी
(B) 17 मी
(C) 1 मी
(D) 25 सेमी

Answer
25 सेमी
पहिए में बॉल बेयरिंग का काम है
(A) घर्षण को बढ़ाना
(B) गतिज घर्षण को बेलन घर्षण में बदलना
(C) स्थैतिक घर्षण को गतिज घर्षण में बदलना
(D) मात्र सुविधा के लिए

Answer
गतिज घर्षण को बेलन घर्षण में बदलना
C17H35 COONa एक
(A) साबुन है
(B) अपमाजक है
(C) रेयान है
(D) रबड़ है

Answer
साबुन है
एस्टेरेसी कुल का पुष्पक्रम होता है
(A) अम्बल
(B) स्पैडिक्स
(C) कैटकिन
(D) केपीटुलम

Answer
केपीटुलम
निम्नलिखित में कौन सबसे मीठी शर्करा
(A) सुक्रोज
(B) ग्लूकोज
(C) फ्रक्टोस
(D) माल्टोस

Answer
फ्रक्टोस
उच्च वर्ग के पौधों में हरितलवक की आकृति एवं संरचना होती है
(A) डिस्कॉइड
(B) कप के आकार की
(C) गुहिकार
(D) जालिकावृत

Answer
डिस्कॉइड
‘अम्ब’ शब्द का पर्यायवाची है
(A) नम, व्योम, गगन
(B) देव, सुर, निर्झर
(C) माता, जननी, धात्री
(D) सुधा, पीयूष, सोम

Answer
माता, जननी, धात्री
जननी शब्द में कौन-सा प्रत्यय लगा
(A) आनी
(B) इ
(D) नी

Answer
नी
निम्न में से कौन-सी वर्तनी सही है?
(A) तिलांजजी
(B) तिलांजलि
(C) तीलांजली
(D) तेलांजली

Answer
तिलांजलि
‘जो अल्प (कम) जानता है’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(A) ज्ञाता
(B) सर्वज्ञ
(C) अल्पक्ष
(D) जानकार

Answer
अल्पक्ष
प्रत्यय में उपसर्ग लगा है
(A) ई
(B) आ
(C) प्रति
(D) प्र

Answer
प्रति
“हिरण’ का समानार्थी शब्द है
(A) तुषार
(B) सारंग
(C) नभराज
(D) यति

Answer
सारंग
वीर + अंगना की सन्धि है
(A) वीरांगना
(B) विरअंगना
(C) वीरंगना
(D) वीरांगाना

Answer
वीरांगनावीरांगना
निम्न में से कौन-सा वाक्य संयुक्त वाक्य है?
(A) मजदूरों ने काम किया, मजदूरों ने पैसा लिया
(B) मजदूरों ने काम किया
(C) जब मजदूरों ने काम किया तब पैसा लिया
(D) मजदूरों ने काम किया और पैसा लिया

Answer
मजदूरों ने काम किया और पैसा लिया
निम्न विकल्पों में कौन-सा एक विकल्प कर्मधारय समास का उदाहरण है?
(A) मुखचन्द्र
(B) दालभात
(C) पंचतंत्र
(D) दानवीर

Answer
मुखचन्द्र
उदार-उदर का समरूपी भिन्नार्थक है
(A) दयालु-उधार
(B) विशाल-पेट
(C) विशाल-कष्ट
(D) गोद-दयालु

Answer
विशाल-पेट
“अपनी गलती पर क्षमा माँग लेना उसकी विशेषता है”…………..वाक्य है।
(A) सरल
(B) संयुक्त
(C) मिश्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
सरल

HSSC Gram Sachiv Question Paper Pdf Download

इस पोस्ट में आपको HSSC Gram Sachiv Previous Paper 2021 ,Haryana Gram Sachiv Sample Papers hssc gram sachiv question answer Haryana Gram Sachiv previous year Question Paper हरियाणा ग्राम सचिव 2017 प्रश्न पत्र HSSC Haryana Gram Sachiv Mock Test 2021 हरयाणा GRAM सचिव पेपर 2020 haryana gram sachiv question paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top