Haryana Gram Sachiv Model Paper in Hindi

Haryana Gram Sachiv Model Paper in Hindi

हरियाणा ग्राम सचिव मॉडल पेपर 2020-21 – हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्राम सचिव के लिए नौकरियां निकली गई थी .और अब इसकी परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है . इसलिए HSSC Gram Sachiv की तैयारी करने वाले वाले उम्मीदवारों को पिछले Model Question Paper को देखने चाहिए .इससे उनको पेपर का पता चल जाता है की पेपर में किस तरह के प्रश्न आते है .इसलिए नीचे आपको HSSC Gram Sachiv Model Question Paper दिया गया .जिससे आप खुद भी सॉल्व करके देख सकते है .हमारी वेबसाइट पर HSSC Gram Sachiv के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .

‘अष्टाध्यायी’ के रचनाकार का नाम क्या था?
(A) पाणिनी
(B) मुहम्मद अफजल
(C) महेश्वर शिव
(D) हीरादास

Answer
पाणिनी
मुख्यमंत्री रत्न पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) औद्योगिक श्रमिक
(B) शिक्षा
(C) सामाजिक क्षेत्र
(D) खेल में

Answer
औद्योगिक श्रमिक
किस वर्ष से ‘सूर पुरस्कार’ का नाम बदलकर ‘सूर सम्मान’ कर दिया गया?
(A) वर्ष 2001
(B) वर्ष 2006
(C) वर्ष 2008
(D) वर्ष 2009

Answer
वर्ष 2006
सोलर सिटी किसे कहा जाता है?
(A) गुरुग्राम
(B) करनाल
(C) पानीपत
(D) हिसार

Answer
गुरुग्राम
हरियाणा पंचायती राज एक्ट-1994 को राष्ट्रपति की मंजूरी कब दी गई थी?
(A) 21 अप्रैल, 1994
(B) 4 मई, 1994
(C) 10 मई, 1994
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
21 अप्रैल, 1994
मनरेगा का पूरे हरियाणा में विस्तार कब किया गया?
(A) 1 अप्रैल, 2008
(B) 8 सितंबर, 2002
(C) 14 अगस्त, 2004
(D) 10 अगस्त, 2004

Answer
14 अगस्त, 2004
हरियाणा में हिंदी का प्रथम साहित्यकार किसे माना जाता है?
(A) चौरंगीनाथ
(B) सूरदास
(C) श्रीधर
(D) पुष्पदन्त

Answer
चौरंगीनाथ
उस राज्य का नाम बताएं जिसमें सबसे कम जनघनत्व है?
(A) सिक्किम
(B) नागालैंड
(C) हरियाणा
(D) अरुणाचल प्रदेश

Answer
अरुणाचल प्रदेश
भैंस की कौन-सी नस्ल “ब्लैक गोल्ड” के नाम से प्रसिद्ध है?
(A) मुर्रा
(B) साहिवाल
(C) भदावरी
(D) जाफराबादी

Answer
मुर्रा
भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना लागू की गई?
(A) वर्ष 1966-67
(B) वर्ष 2007-08
(C) वर्ष 2001-02
(D) वर्ष 2010-11

Answer
वर्ष 2007-08
मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना की शुरुआत हरियाणा में कब की गई?
(A) 15 अगस्त, 2004
(B) जनवरी, 2014
(C) 14 अगस्त, 2004
(D) 12 अगस्त, 2004

Answer
जनवरी, 2014
मिड-डे मील योजना की शरुआत प्राथमिक स्तर पर हरियाणा में कब की गई?
(A) 15 अगस्त, 2004
(B) जनवरी, 2014
(C) 4 अगस्त, 2004
(D) 12 अगस्त, 2004

Answer
15 अगस्त, 2004
हर्षवर्द्धन ने चीन के सम्राट तायीत्संग को दूत कब भेजा?
(A) 641 ई.
(B) 642 ई.
(C) 643 ई.
(D) 644 ई.

Answer
641 ई.
देवीरक्षक योजना की शुरुआत हरियाणा में कब की गई?
(A) 26 अक्टूबर, 2004
(B) 2 अक्टूबर, 2003
(C) 14 अगस्त, 2004
(D) 12 मई, 2014

Answer
2 अक्टूबर, 2003
हरियाणा के किस भाग की अधिकांश सिंचाई वर्षा से हो जाती है?
(A) दक्षिण-पश्चिमी भाग
(B) उत्तर-पूर्वी भाग
(C) उत्तरी भाग
(D) उत्तर पश्चिमी भाग

Answer
उत्तर-पूर्वी भाग
खिलाफत आंदोलन के प्रमुख केंद्र कौन-से थे?
(A) पानीपत
(B) भिवानी
(C) रोहतक
(D) ये तीनों

Answer
ये तीनों
कांग्रेस के आदेश पर पूरे हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस किस दिन मनाया गया था?
(A) 12 जनवरी, 1932
(B) 6 जनवरी, 1932
(C) 16 जनवरी, 1932
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
12 जनवरी, 1932
भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसमें निर्वाचन आयोग का प्रावधान है?
(A) अनुच्छेद-320
(B) अनुच्छेद-322
(C) अनुच्छेद-324
(D) अनुच्छेद-326

Answer
अनुच्छेद-324
मूडी के अनुसार 2018 और 2019 में भारत की अर्थव्यवस्था में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी?
(A) 7.5%
(B) 5%
(C) 4%
(D) 8%

Answer
7.5%
सिस्मोग्राफी किसका विज्ञान है?
(A) नदियाँ
(B) भूकंप
(C) ज्वालामुखी
(D) पर्वत

Answer
भूकंप
फीफा कप-2018 का फीफा फेयर प्ले ट्राफी किस देश को दिया गया?
(A) फ्रांस
(B) क्रोएशिया
(C) स्पेन
(D) जर्मनी

Answer
फ्रांस
पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह निम्न में से कौन-सा है?
(A) सूर्य
(B) चन्द्रमा
(C) हेली पुच्छलतारा
(D) प्लूटो

Answer
चन्द्रमा
गुप्तकाल के उत्तरार्द्ध में भारत पर आक्रमण करने वाले हूण कौन थे?
(A) मध्य एशिया को एक यायावर जनजाति
(B) एक मंगोल जनजातियों का समूह
(C) एक पारसी धर्मावलम्बी जनजातियों का कबीला
(D) इनमें से कोई नही

Answer
मध्य एशिया को एक यायावर जनजाति
हानिकारक पराबैंगनी किरणों से रक्षा करने वाली भूमि के चारों ओर मौजूद ओजोन परत के क्षय का कारण कौन-सी गैस है?
(A) नाइट्रोजन
(B) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन
(D) क्लोरो फ्लोरो कार्बन

Answer
क्लोरो फ्लोरो कार्बन
हरियाणा का अधिकतम भाग निम्र में से किस मृदा प्रधान्य का है?
(A) कछारी मृदा
(B) मरुस्थली मृदा
(C) रेतीली-दुम्मटी मिट्टी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
रेतीली-दुम्मटी मिट्टी
सलवान का प्राचीन नाम क्या था?
(A) शालुकिनी
(B) सर्पदेवी
(C) वाराह
(D) जयंत्या

Answer
शालुकिनी
कम्प्यूटर में डॉक्यूमेंट क्रिएट करने, एडिट करने, फॉर्मेट करने, स्टोर करने, रिट्रीव करने और प्रिंट करने के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है?
(A) डाटाबेस मैनेजमेंट
(B) वर्ड प्रोसेसिंग
(C) स्प्रेडशीट डिजाइन
(D) वेब डिजाइन

Answer
वर्ड प्रोसेसिंग
NABARD का पूर्ण रूप बताइए
(A) नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चरल एंड रुरल डेवलपमेंट
(B) नेशनल बैंक फॉर एग्री रिलेटेड डेवलपमेंट
(C) नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रिसोर्स डेवलपमेंट
(D) नेशनल बैंक फॉर एशियन रिसर्च डेवलपमेंट

Answer
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चरल एंड रुरल डेवलपमेंट
क्षैतिज अक्ष के समांतर मांग वक्र में जो मात्रा को दर्शाता है, किसके बराबर कीमत लोच होती है?
(A) शून्य
(B) एक
(C) एक से कम
(D) असीमित

Answer
असीमित
लोक लेखा समिति में कितने सदस्य
(A) 22 सदस्य
(B) 28 सदस्य
(C) 30 सदस्य
(D) 20 सदस्य
Answer
22 सदस्य

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top