Haryana Gram Sachiv Model Paper in Hindi
हरियाणा ग्राम सचिव मॉडल पेपर 2020-21 – हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्राम सचिव के लिए नौकरियां निकली गई थी .और अब इसकी परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है . इसलिए HSSC Gram Sachiv की तैयारी करने वाले वाले उम्मीदवारों को पिछले Model Question Paper को देखने चाहिए .इससे उनको पेपर का पता चल जाता है की पेपर में किस तरह के प्रश्न आते है .इसलिए नीचे आपको HSSC Gram Sachiv Model Question Paper दिया गया .जिससे आप खुद भी सॉल्व करके देख सकते है .हमारी वेबसाइट पर HSSC Gram Sachiv के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .
‘अष्टाध्यायी’ के रचनाकार का नाम क्या था?
(A) पाणिनी(B) मुहम्मद अफजल
(C) महेश्वर शिव
(D) हीरादास
मुख्यमंत्री रत्न पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) औद्योगिक श्रमिक(B) शिक्षा
(C) सामाजिक क्षेत्र
(D) खेल में
किस वर्ष से ‘सूर पुरस्कार’ का नाम बदलकर ‘सूर सम्मान’ कर दिया गया?
(A) वर्ष 2001(B) वर्ष 2006
(C) वर्ष 2008
(D) वर्ष 2009
सोलर सिटी किसे कहा जाता है?
(A) गुरुग्राम(B) करनाल
(C) पानीपत
(D) हिसार
हरियाणा पंचायती राज एक्ट-1994 को राष्ट्रपति की मंजूरी कब दी गई थी?
(A) 21 अप्रैल, 1994(B) 4 मई, 1994
(C) 10 मई, 1994
(D) इनमें से कोई नहीं
मनरेगा का पूरे हरियाणा में विस्तार कब किया गया?
(A) 1 अप्रैल, 2008(B) 8 सितंबर, 2002
(C) 14 अगस्त, 2004
(D) 10 अगस्त, 2004
हरियाणा में हिंदी का प्रथम साहित्यकार किसे माना जाता है?
(A) चौरंगीनाथ(B) सूरदास
(C) श्रीधर
(D) पुष्पदन्त
उस राज्य का नाम बताएं जिसमें सबसे कम जनघनत्व है?
(A) सिक्किम(B) नागालैंड
(C) हरियाणा
(D) अरुणाचल प्रदेश
भैंस की कौन-सी नस्ल “ब्लैक गोल्ड” के नाम से प्रसिद्ध है?
(A) मुर्रा(B) साहिवाल
(C) भदावरी
(D) जाफराबादी
भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना लागू की गई?
(A) वर्ष 1966-67(B) वर्ष 2007-08
(C) वर्ष 2001-02
(D) वर्ष 2010-11
मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना की शुरुआत हरियाणा में कब की गई?
(A) 15 अगस्त, 2004(B) जनवरी, 2014
(C) 14 अगस्त, 2004
(D) 12 अगस्त, 2004
मिड-डे मील योजना की शरुआत प्राथमिक स्तर पर हरियाणा में कब की गई?
(A) 15 अगस्त, 2004(B) जनवरी, 2014
(C) 4 अगस्त, 2004
(D) 12 अगस्त, 2004
हर्षवर्द्धन ने चीन के सम्राट तायीत्संग को दूत कब भेजा?
(A) 641 ई.(B) 642 ई.
(C) 643 ई.
(D) 644 ई.
देवीरक्षक योजना की शुरुआत हरियाणा में कब की गई?
(A) 26 अक्टूबर, 2004(B) 2 अक्टूबर, 2003
(C) 14 अगस्त, 2004
(D) 12 मई, 2014
हरियाणा के किस भाग की अधिकांश सिंचाई वर्षा से हो जाती है?
(A) दक्षिण-पश्चिमी भाग(B) उत्तर-पूर्वी भाग
(C) उत्तरी भाग
(D) उत्तर पश्चिमी भाग
खिलाफत आंदोलन के प्रमुख केंद्र कौन-से थे?
(A) पानीपत(B) भिवानी
(C) रोहतक
(D) ये तीनों
कांग्रेस के आदेश पर पूरे हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस किस दिन मनाया गया था?
(A) 12 जनवरी, 1932(B) 6 जनवरी, 1932
(C) 16 जनवरी, 1932
(D) इनमें से कोई नहीं
भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसमें निर्वाचन आयोग का प्रावधान है?
(A) अनुच्छेद-320(B) अनुच्छेद-322
(C) अनुच्छेद-324
(D) अनुच्छेद-326
मूडी के अनुसार 2018 और 2019 में भारत की अर्थव्यवस्था में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी?
(A) 7.5%(B) 5%
(C) 4%
(D) 8%
सिस्मोग्राफी किसका विज्ञान है?
(A) नदियाँ(B) भूकंप
(C) ज्वालामुखी
(D) पर्वत
फीफा कप-2018 का फीफा फेयर प्ले ट्राफी किस देश को दिया गया?
(A) फ्रांस(B) क्रोएशिया
(C) स्पेन
(D) जर्मनी
पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह निम्न में से कौन-सा है?
(A) सूर्य(B) चन्द्रमा
(C) हेली पुच्छलतारा
(D) प्लूटो
गुप्तकाल के उत्तरार्द्ध में भारत पर आक्रमण करने वाले हूण कौन थे?
(A) मध्य एशिया को एक यायावर जनजाति(B) एक मंगोल जनजातियों का समूह
(C) एक पारसी धर्मावलम्बी जनजातियों का कबीला
(D) इनमें से कोई नही
हानिकारक पराबैंगनी किरणों से रक्षा करने वाली भूमि के चारों ओर मौजूद ओजोन परत के क्षय का कारण कौन-सी गैस है?
(A) नाइट्रोजन(B) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन
(D) क्लोरो फ्लोरो कार्बन
हरियाणा का अधिकतम भाग निम्र में से किस मृदा प्रधान्य का है?
(A) कछारी मृदा(B) मरुस्थली मृदा
(C) रेतीली-दुम्मटी मिट्टी
(D) इनमें से कोई नहीं
सलवान का प्राचीन नाम क्या था?
(A) शालुकिनी(B) सर्पदेवी
(C) वाराह
(D) जयंत्या
कम्प्यूटर में डॉक्यूमेंट क्रिएट करने, एडिट करने, फॉर्मेट करने, स्टोर करने, रिट्रीव करने और प्रिंट करने के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है?
(A) डाटाबेस मैनेजमेंट(B) वर्ड प्रोसेसिंग
(C) स्प्रेडशीट डिजाइन
(D) वेब डिजाइन
NABARD का पूर्ण रूप बताइए
(A) नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चरल एंड रुरल डेवलपमेंट(B) नेशनल बैंक फॉर एग्री रिलेटेड डेवलपमेंट
(C) नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रिसोर्स डेवलपमेंट
(D) नेशनल बैंक फॉर एशियन रिसर्च डेवलपमेंट
क्षैतिज अक्ष के समांतर मांग वक्र में जो मात्रा को दर्शाता है, किसके बराबर कीमत लोच होती है?
(A) शून्य(B) एक
(C) एक से कम
(D) असीमित
लोक लेखा समिति में कितने सदस्य
(A) 22 सदस्य(B) 28 सदस्य
(C) 30 सदस्य
(D) 20 सदस्य
Pages: 1 2