Haryana GK 2022 for CET Haryana Exam
सीईटी हरियाणा परीक्षा के लिए हरियाणा जीके 2022 – HSSC द्वारा हरियाणा राज्य में ग्रूप सी और ग्रूप डी की भर्ती Haryana CET की परीक्षा आयोजित करवाई गई है. इसलिए जो विद्यार्थी HSSC CET परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें Haryana GK और Haryana current Affairs से रिलेटिड जानकारी होना बहुत जरूरी है .हमारी वेबसाइट पर Haryana GK और Haryana current Affairs से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है .नीचे इस पोस्ट में आपको Haryana GK Questions 2022 ,HSSC CET Haryana GK Questionsदिए गए उन्हें अच्छे से पढ़े .यह प्रश्न HSSC परीक्षाओं में आते रहते है .
1) देश का सबसे बड़ा ईवी चार्जिंग स्टेशन हरियाणा में कहां खोला गया है?
(A) फतेहाबाद
(B) गुरुग्राम
(C) रेवाड़ी
(D) महेंद्रगढ़
2) प्रधानमंत्री ने गणतंत्र दिवस पर परेड का कुशल नेतृत्व करने पर किस हरियाणवी को सम्मानित किया ?
(A) सुमित्रा गोदारा
(B) विधि चौहान
(C) अंजली रानी
(D) कीर्ति यादव
3) अंतरराष्ट्रीय जूडो कर्राटे मुकाबले में हरियाणा के किस 12 वर्षीय बच्चे ने स्वर्ण पदक जीता?
(A) लवनीत पातलान
(B) साक्षी धायल
(C) आरजू रानी
(D) निधि शर्मा
4) महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने कौन सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
5) हरियाणा की कितनी आर्द्रभूमियों को रामसर सूची में शामिल किया गया है?
(A)2
(B)4
(C)6
(D) 8
6) हरियाणा के किस जिले में प्रदेश स्तरीय पश मेला आयोजित किया गया ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) यमुनानगर
(C) पलवल
(D) भिवानी
7) हरियाणा के कितने शहरो के राशन डिपुओं में माइक्रो एटीएम मशीन का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है?
(A)2
(B)5
(C)8
(D) 10
8) हरियाणा में कितने बेड से अधिक क्षमता वाले नागरिक अस्पतालों में केटरिग सेवा शुरू की जा रही है?
(A)25
(B) 50
(C) 75
(D) 100
9) हरियाणा के किस जिले के लघु सचिवालय में गूगल आफिस की तर्ज विशेष कक्ष बनाया गया है?
(A) सिरसा
(B) जींद
(C) हिसार
(D) अम्बाला
10) हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कितने साहित्यकारों को सम्मानित किया?
(A) 50
(B) 90
(C) 112
(D) 138
11) नीरज चोपड़ा को किस पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(A) पद्म विभूषण
(B) पद्म भूषण
(C) पद्म श्री
(D) ये सभी
12) हरियाणा के किस गांव में राज्य का पहला गवर्नमेंट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाया जा रहा है?
(A) पिरथला
(B) चंदपुरा
(C) कुनपुरा
(D) लीलस
13) हरियाणा के किस जिले में प्रदेश के पहले जेल रेडियो जॉकी स्टेशन का उद्घाटन किया गया?
(A) हिसार
(B) कुरुक्षेत्र
(C) रेवाड़ी
(D) अम्बाला
14) हरियाणा का पहला कौशल वृद्धि केंद्र किस गांव में स्थापित किया गया?
(A) सातरोड़ खुर्द
(B) गौरैया
(C) उचाना खुर्द
(D) पाबड़ा
15) हरियाणा में जाति प्रमाण पत्र को किस से जोड़ने का निर्णय लिया गया है?
(A) जन कल्याण योजना
(B) परिवार पहचान पत्र
(C) जिला नागरिक अस्पताल
(D) नम्बरदार राजस्व योजना
16) हरियाणा में नगर दर्शन पोर्टल का शुभारंभ किसने किया ?
(A) बंडारू दत्तात्रय
(B) मनोहर लाल
(C) दुष्यंत चौटाला
(D) अनिल विज
17 मंगोलिया में आयोजित सीनियर एशियन चैंपियनशिप राधिका ने कौन सा पदक जीता है?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमे से कोई नही
18) हाल ही में, किस हरियाणवी अभिनेता का निधन हो गया ?
(A) उत्तम सिघ
(B) यशपाल सिंघल
(C) दरियाव सिंह
(D) संदीप जैन
19) हरियाणा के किस जिले में 8 साल बाद सरस मेले का आयोजन किया गया?
(A) फतेहाबाद
(B) केथल
(C) पलवल
(D) गुरुग्राम
20) पहलवान रवि दहिया ने एशियन कश्ती चैम्पियनशिप में कौन सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
21) हरियाणा में ‘ई-फसल क्षतिपुर्ति नामक पोर्टल किसने लॉन्च किया ?
(A) बंडारू दत्तात्रेय
(B) मनोहर लाल
(C) अनिल विज
(D) जे पी दलाल
22) देश में पहली बार किस राज्य विधानसभा में कोई भी विधायक हर माह 3 सवाल पूछ सकेगा?
(A) उत्तराखंड
(B) पंजाब
(C) बिहार
(D) हरियाणा
23) हरियाणा के किस जिले में हार्डकोर कैदियों के लिए जेल बनाई जा रही है?
(A) फतेहाबाद
(B) रोहतक
(C) पलवल
(D) चरखी दादरी
24) विश्व की चौथी सबसे ऊंची चोटी माउंट ल्होत्से को फतह करने वाले हरियाणा के पहले व्यक्ति कौन बन गए है?
(A) रोहताश खिलेरी
(B) विवेक राणा
(C) नरेंद्र कुमार
(D) संदीप चौधरी
25) हरियाणा में मिट्टी के नमूने लेने के लिए कौन सी मुहिम शुरू की गई है?
(A) हर खेत की लो रेत
(B) खेत मिटटी जाँच
(C) हर खेत-स्वस्थ खेत
(D) हर खेत-चेक करो रेत
26) हरियाणा गौ सेवा आयोग का उप-अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(A) अजय सैनी
(B) पूर्णमल यादव
(C) अखिलेश गुप्ता
(D) सुमित जानी
27) हरियाणा सरकार ने कितने खिलाडियों को भीम अवार्ड से सम्मानित किया है?
(A) 22
(B) 35
(C) 47
(D)52
28) हरियाणा के रोनित शर्मा ने एशियाई कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमे से कोई नही
29) हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किसके द्वारा लिखी गई पुस्तक अष्टांग योग का विमोचन किया ?
(A) डॉ. सोनू फोगाट
(B) राजेश दरुवालास
(C) डॉ. डी नागेश्वर रेड्डी
(D) योगाचार्य रामानंद
30) किस खिलाड़ी ने फिनलैंड में पावो नरमी खेलों में भाला फेंक में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया ?
(A) नितिन झाखड
(B) संदीप कुमार
(C) नीरज चोपडा
(D) विपिन ढाका
31) जीजेयू को एनआईआरएफ की फार्मेसी में कौन सी रैंक मिली है?
(A) 11वीं
(B) 22वीं
(C) 33वीं
(D) 44वीं
32) 69वीं सीनियर नेशनल पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा के किस जिले में किया गया ?
(A) भिवानी
(B) हिसार
(C) चरखी दादरी
(D) जींद
33) हरियाणा में मक्का उगाने पर किसानों को कितने रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि मिलेगी?
(A) 1000
(B) 1400
(C) 1800
(D)2400
34) हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए किस पायलट प्रोजेक्ट को शुरू किया गया है ?
(A) सफेदी
(B) धाकड़
(C) तूफान
(D) उडान
35) जूनियर नेशनल स्वीमिंग में किस हरियाणवी खिलाड़ी ने तैराकी में स्वर्ण पदक जीता है ?
(A) रोहित यादव
(B) दीपेश वर्मा
(C) अजित शर्मा
(D) वंश पानू
36) किस हरियाणवी का देश के सर्वश्रेष्ठ 125 लघुकथाकारों में चयन किया गया है?
(A) निर्मल सिंह
(B) अनुराग सैनी
(C) सत्यवान सौरभ
(D) अभिनव अग्रवाल
37) पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में कितने नए जज बनाए गए
(A)2
(B)5
(C)8
(D) 11
Answer
11
[/su_accordion](A) दीपेन्द्र ढाका
(B) शाहबाज अहमद
(C) संदीप सिंह
(D) भुवनेश डेलू
शाहबाज अहमद
39) हरियाणा के किस जिले में स्वीडन के इंग्का सेंटर्स के उत्तर भारत में पहले आइकिया 'मिक्सड यूज कॉमर्शियल प्रोजेक्ट' का शुभारंभ किया गया ?
(A) सिरसा
(B) पलवल
(C) जींद
(D) गुरुग्राम
40) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कितने और गांवों को म्हारा गांव, जगमग गांव योजना में शामिल किया गया है?
(A) 15
(B)29
(C) 45
(D)49
41) किस देश में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2022 का आयोजन किया गया?
(A) मोरिशस
(B) कनाडा
(C) माली
(D) वियना
42) बॉक्सिंग गोल्डन ग्लव्स कप में मुस्कान बेनीवाल ने कौन सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
43) किस देश के ब्रैम्पटन शहर के गीता पार्क में कृष्ण-अर्जुन के रथ की प्रतिकृति स्थापित की जाएगी?
(A) स्पेन
(B) कनाडा
(C) ब्रिटेन
(D) अमेरिका
44) किस राज्य के इतिहास में पहली बार 3डी प्रिंटिंग तकनीक के बनाई कृत्रिम आँख लगाई गई है ?
(A) पंजाब
(B) बिहार
(C) हरियाणा
(D) राजस्थान
45) हरियाणा के किस जिले में मछलीपालकों के लिए टेस्टिंग लैब स्थापित की जाएगी?
(A) पंचकुला
(B) पलवल
(C) रेवाड़ी
(D) सिरसा
46) हरियाणा की कितनी यूनिवर्सिटी को नैक की A+ ग्रेड मिली है?
(A)2
(B)3
(C)4
(D)6
47) देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हरियाणा के किस स्टेशन पर रुकेगी?
(A) अम्बाला
(B) यमुनानगर
(C) हिसार
(D) जींद
48) हरियाणा के राज्यपाल ने किसके द्वारा लिखित 'द हेराम्बी फैक्टर' नामक पुस्तक का विमोचन किया ?
(A) बलराज सोनी
(B) अजय भूषण पांडे
(C) जगतपाल वर्मा
(D) सरदार गुरजीत सिंह
49) सीनियर नेशनल ओपन एथलेटिक्स स्पर्धा में शिल्पा ने कोन सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमे से कोई नही
50) यूथ एशियन गेम में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय कौन बनी है?
(A) वाणी गोदारा
(B) वंशिका घनघस
(C) सुमित्रा रानी
(D) दीपिका कुमारी
इस पोस्ट में आपको Haryana GK for CET Exam CET Haryana GK Questions HSSC CET Haryana GK Mock Test haryana gk for cet 2022 pdf Haryana GK Important Questions | CET Exam 2022 haryana cet books 2022 Haryana CET 2022 | Haryana GK Haryana Current Affairs 2022 For CET Exam हरियाणा CET से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.