Haryana GK & Current Affairs Questions for HSSC CET
एचएसएससी सीईटी के लिए हरियाणा जीके और करंट अफेयर्स प्रश्न – वर्ष 2022 के बाद से हरियाणा राज्य में ग्रूप सी और ग्रूप डी की हर भर्तियाँ Haryana CET के माध्यम से करवाई जाएगी। Haryana CET की परीक्षा में हरियाणा राज्य से पूछे जाने वाले सवाल हरियाणा सामान्य ज्ञान से, Haryana Static GK और Haryana current Affairs से पूछे जाएंगे। इसलिए आज हमने इस पोस्ट मेंHaryana Current Affairs Questions दिए गए है इन प्रश्नों को अच्छे से करें .और अपनी HSSC CET परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाए .
1) किन जिलों की अरावली पर्वत श्रृंखला के 10 हजार एकड़ क्षेत्र में विश्व का सबसे बडा सफारी पार्क स्थापित किया जाएगा?
(A) यमुनानगर और अम्बाला
(B) सिरसा और फतेहाबाद
(C) गुरुग्राम और नुहं
(D) महेंद्रगढ़ और भिवानी
2) हरियाणा सरकार ने किस विश्वविद्यालय के साथ हरियाणा राज्य में पोस्ट-हार्वेस्ट मैनेजमेंट एवं कोल्डचेन उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना हेतू एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
(A) हार्वर्ड विश्वविद्यालय
(B) ब्रिसबेन विश्वविद्यालय
(C) एटलांटा विश्वविद्यालय
(D) बर्मिंघम विश्वविद्यालय
Answer
बर्मिंघम विश्वविद्यालय
3) मोबाइल में इकट्ठी की खबरों कटिंग के लिए किस हरियाणवी का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है ?
(A) दिनेश दिनकर
(B) सुरेन्द्र राजलीवाल
(C) जोगिन्द्र सिंह
(D) कल्पित अरोड़ा
4) हरियाणा में किस विभाग द्वारा 30 सितम्बर तक विशेष पोषण माह का आयोजन किया गया ?
(A) हरियाणा जन कल्याण विभाग
(B) हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग
(C) हरियाणा स्वास्थ्य विभाग
(D) हरियाणा पुलिस विभाग
Answer
हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग
5) प्रदेश में सितम्बर 2022 तक कितनी ग्राम पंचायतें हैं ?
(A) 5621
(B) 6006
(C) 6226
(D) 6434
6) देश के पहले रेलवे एलीवेटेड ट्रैक का उद्घाटन किसने किया?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) अमित शाह
(C) मनोहर लाल
(D) दुष्यंत चौटाला
7) अमित शाह ने किस जिले से हरियाणा की 6600 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किसने किया?
(A) गुरुग्राम
(B) करनाल
(C) हिसार
(D) फरीदाबाद
8) हरियाणा साहित्य अकादमी ने किसे ‘श्रेष्ठ कृति पुरस्कार’ से सम्मानित किया?
(A) डा. कांता कुमारी
(B) डा. माया रानी
(C) डा. संगीता चौधरी
(D) डा. राजकला देशवाल
9 आई.एस.एस.एफ. विश्व चैम्पियनशिप में भारत ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में कौन सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमे से कोई नही
10) हरियाणा में अब किस जानवर को पालने के लिए लाइसेंस लेना होगा?
(A) कुत्ता
(B) बिल्ली
(C) भैंस
(D) गाय
11) गणतंत्र दिवस 2022 पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कब तक हर हाथ को काम और प्रदेश को बेरोजगारी मुक्त बनाने का संकल्प लिया ?
(A) 2022
(B)2023
(C)2024
(D)2025
12) 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किस जिले में राष्ट्रीय ध्वज फहराया ?
(A) पलवल
(B) कैथल
(C) चरखी दादरी
(D) अम्बाला
13) गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल ने किस जिले में राष्ट्रीय ध्वज फहराया ?
(A) सिरसा
(B) करनाल
(C) पंचकुला
(D) रोहतक
14) हरियाणा सरकार ने हर वर्ष किस तारीख को उधमी अवार्ड देने का फैसला किया है?
(A) 15 मार्च
(B) 29 जून
(C)2 दिसम्बर
(D) 26 जनवरी
15) किस दिन को प्रतिवर्ष ‘वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई है?
(A) 26 नवम्बर
(B) 26 दिसम्बर
(C)26 जनवरी
(D) 26 फरवरी
16) हरियाणा में कमर्शियल ड्राइवरों की ट्रेनिंग के लिए कौन सा सेंटर खोला जाएगा?
(A) सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
(B) सेंटर ऑफ ट्रेनिंग
(C) सेंटर ऑफ ट्रांसपोर्ट
(D) सेंटर ऑफ ड्राइविंग
17) हरियाणा में शराब पीने की उम्र 25 से घटाकर अब कितने साल की कर दी गई है?
(A) 18 साल
(B)20 साल
(C)21 साल
(D)23 साल
18) किस एप के माध्यम से जरूरतमंद लोग घर बैठे डॉक्टर से परामर्श ले सकते है?
(A) ई-डॉक्टर एप
(B) ई-हेल्थ एप
(C) ई-चेकअप एप
(D) ई-संजीवनी एप
19) पीएमजेएवाई से प्रमाणित कितने अस्पताल हरियाणा में फरवरी 2022 तक कार्यरत है ?
(A) 50
(B) 72
(C)81
(D) 96
20) इंटरनेशनल अकेडमी ऑफ फिजिकल साइंस का उपाध्यक्ष किसे बनाया गया है?
(A) प्रोफेसर विनोद वर्मा
(B) प्रोफेसर आशीष मोहंती
(C) प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार
(D) प्रोफेसर विनय शुक्ल
Answer
प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार
21) देश का पहला ड्रोन टेस्टिंग सेंटर हरियाणा के किस जिले में बनाया जाएगा?
(A) फरीदाबाद
(B) रेवाड़ी
(C) हिसार
(D) करनाल
22) हरियाणा के किस गांव में यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल खोला जाएगा?
(A) अकेड़ा गांव
(B) मिरका गांव
(C) अलेवा गांव
(D) डाया गांव
23) किस हरियाणवी को राष्ट्रीय राजनीति वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) प्रो. दिनेश चौधरी
(B) प्रो. कामत सिंह
(C) प्रो. वीरेंद्र कुमार अलंकार
(D) प्रो. राजवीर सिंह
24) डॉ. मंगल सेन कृषि विज्ञान संग्रहालय का उद्घाटन किसने किया?
(A) बंडारू दत्तात्रय
(B) मनोहर लाल
(C) अनिल विज
(D) दुष्यंत चौटाला
25) हरियाणा की पहली ऐसी जेल, जहां बंदियों को खेलों की कोचिंग दी जाएगी?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) हिसार
(C) सिरसा
(D) पलवल
26) हरियाणा फ्री साइकिल योजना 2022 के तहत श्रमिकों को कितने रुपये तक वित्तीय सहायता दी जाती है ?
(A) 1000 रुपये
(B) 2000 रुपये
(C) 2500 रुपये
(D) 3000 रुपये
27) श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर हरियाणा के किस जिले में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया ?
(A) पानीपत
(B) सोनीपत
(C) यमुनानगर
(D) करनाल
28) किस विश्वविद्यालय में गुरु तेग बहादुर पीठ स्थापित की जाएगी
(A) गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय
(B) लाला लाजपत राय विश्वविद्यालय
(C) चौधरी बंशीलाल यूनिवर्सिटी
(D) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
Answer
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
29) एनसीआर के जिलों में 10 साल पुराने डीजल कृषि वाहनों को कब तक छूट दी गई है?
(A) जून 2023
(B) जून 2024
(C) जून 2025
(D) जून 2026
30) हरियाणा सरकार अपने कर्मचारियों को तनाव मुक्त रखने के लिए दफ्तरों में कौन सा ब्रेक देगी?
(A) योगा ब्रेक
(B) टी ब्रेक
(C) कोफी ब्रेक
(D) इनमे से कोई नही
[ su_accordion] 31) केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ने ड्रोन नियम, 2021 के तहत किस शहर में स्थित आईओ-टेक-वर्ल्ड को पहला टाइप सर्टिफिकेट प्रदान किया?
[/su_accordion](A) गुरुग्राम
(B) फरीदाबाद
(C) पंचकुला
(D) झज्जर
32) विश्व स्वास्थ्य संगठन किस पीजीआइ को सेंटर फार टोबैको कंट्रोल बनाया है?
(A) पीजीआइ पुणे
(B) पीजीआइ शिमला
(C) पीजीआइ रोहतक
(D) पीजीआइ चंडीगढ़
33) देश में एनडीए परीक्षा पास करने वाली देश की पहली लड़की कौन बनी है?
(A) अनीता गोदारा
(B) शनन ढाका
(C) आरजू धायल
(D) विनीता शर्मा
34) हरियाणा में देसी कपास की खेती को अपनाने वाले किसान को प्रति एकड़ के हिसाब से कितने रुपए का अनुदान दिया जा रहा है ?
(A) 1 हजार
(B)3 हजार
(C)7 हजार
(D) 10 हजार
35) हाल ही में, हरियाणा से कौन 2 व्यक्ति राज्यसभा सांसद बने है
(A) अशोक तंवर ओर नरेश मालवल
(B) कृष्ण लाल पंवार और कार्तिकेय शर्मा
(C) रणदीप सुरजेवाला और दीपेन्द्र हुड्डा
(D) कुलदीप बिश्नोई और नयना देवी
Answer
कृष्ण लाल पंवार और कार्तिकेय शर्मा
36) एनआईआरएफ 2022 में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय को कौन सी रैंक प्राप्त हुई ?
(A) 22वीं
(B) 32वीं
(C) 42वीं
(D) 52वीं
37) कौन हरियाणवी महिला खिलाड़ी IBSA जुडो ब्लाइंड प्रतियोगिता जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी है?
(A) मुकेश रानी
(B) प्रोमिला देवी
(C) सुमित्रा सोनी
(D) अंजू देवी
38) हरियाणा में शिक्षा विभाग मैथ-साइंस में बच्चों की रुचि बढ़ाने को कितने स्कूलों में साइंस क्लब बनाएगा ?
(A) 100
(B) 300
(C) 700
(D) 1100
39) केंद्रीय खादी ग्राम उद्योग का चेयरमैन किन्हें नियुक्त किया गया है?
(A) नरसी कुमार
(B) मनोज कुमार गोयल
(C) संदीप चौधरी
(D) कान्हा राम चौधरी
40) देश का पहला आयुष विश्वविद्यालय किस जिले में बनाया जाएगा?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) महेंद्रगढ़
(C) भिवानी
(D) सोनीपत
41) हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन कौन है ?
(A) प्रीतपाल सैनी
(B) सुरेन्द्र निगम
(C) रणधीर सिंह गोलन
(D) जोगिन्द्र सिंह धापन
42) हरियाणा में किस अभियान के तहत हर घर पर 11 से 17 अगस्त 2022 तक तिरंगा फहराया गया ?
(A) हर हर मोदी
(B) हर घर तिरंगा अभियान
[/su_accordion](A) तिरंगा मेरी शान
(D) मेरा प्यारा तिरंगा
Answer
हर घर तिरंगा अभियान
43) हरियाणा के कुरुक्षेत्र के किस गांव में शहीदी स्मारक बनाया जाएगा?
(A) गांव अजरानी
(B) गांव ईसाकपुर
(C) गांव कडामी
(D) गांव मसाना
44) स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर हरियाणा पुलिस के कितने अधिकारियों और जवानों को पलिस पदक से अलंकृत किया गया ?
(A) 5
(B)9
(C) 13
(D) 21
45) 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किस जगह ध्वजारोहण किया ?
(A) तोशाम
(B) समालखा
(C) रतिया
(D) कैथल
46) किस जिले के गरवा गांव में एक्वापार्क बनाया जाएगा?
(A) सिरसा
(B) चरखी दादरी
(C) रेवाड़ी
(D) भिवानी
47) हरियाणा के कितने जिलों में पल्स पोलियो 2022-23 का दूसरा उप राष्ट्रीय टीकाकरण दौर शुरू किया गया ?
(A)2
(B)4
(C)6
(D)9
48) विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर राजकीय श्रमिक दिवस समारोह का आयोजन किस जिले में किया गया ?
(A) करनाल
(B) गुरुग्राम
(C) हिसार
(D) सिरसा
49) हरियाणा के किस विश्वविद्यालय को यूथ रेडक्रॉस शील्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
(A) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(B) चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा
(C) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
(D) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
Answer
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
50) हरियाणा ने भवनों में किसके संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार हासिल किया है?
(A) जल संरक्षण
(B) स्वास्थ्य संरक्षण
(C) सुरक्षा संरक्षण
(D) ऊर्जा संरक्षण
इस पोस्ट में आपको Haryana Current Affairs for CET exam Haryana Current Affairs Questions for HSSC CET ,Haryana Current Affairs January to October 2022 Pdf | HSSC CET हरियाणा जीके करंट अफेयर्स 2022 HSSC CET के लिए हरियाणा करेंट अफेयर्स प्रश्न Haryana Current Affairs 2022 in Hindi PDF Download for HSSC CET haryana gk current affairs 2022 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.