Haryana Current Affairs 2022 Pdf Free Download for HSSC CET ,HPSC Exams
हरियाणा करेंट अफेयर्स 2022 पीडीएफ HSSC CET ,HPSC Exams – हरियाणा राज्य में ग्रूप सी और ग्रूप डी की हर भर्तियाँ Haryana CET के माध्यम से करवाई जाएगी। Haryana CET की परीक्षा में हरियाणा राज्य से पूछे जाने वाले सवाल हरियाणा सामान्य ज्ञान से, Haryana Static GK और Haryana current Affairs से पूछे जाएंगे। हरियाणा राज्य में करवाई जाने वाली सरकारी नौकरी की हर भर्ती चाहे वो HSSC की हो या HPSC या HTET, सभी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान और हरियाणा करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे ही जाते है।
1) 35वां सुरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट्स मेला कब से कब तक आयोजित किया गया ?
(A) 1 मार्च से 16 मार्च 2022
(B) 15 मार्च से 30 मार्च 2022
(C) 19 मार्च से 4 अप्रैल 2022
(D) 25 मार्च से 10 अप्रैल 2022
Answer
19 मार्च से 4 अप्रैल 2022
2) सुरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट्स मेला 2022 में कौन सा देश पार्टनर-कंट्री बना?
(A) रूस
(B) तुर्की
(C) वियतनाम
(D) उजबेकिस्तान
3) सुरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट्स मेला 2022 में कौन थीम-स्टेट बना?
(A) पंजाब
(B) उत्तर प्रदेश Sandeepurna
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) जम्मू एवं कश्मीर
0.4) नीति आयोग की ईपीआई में कौन सा राज्य लैंडलॉक श्रेणी में पहले स्थान पर रहा है?
(A) हरियाणा
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) पंजाब
5) किस हरियाणवी को बेस्ट रिसर्च अवार्ड से सम्मनित किया गया
(A) प्रो. अभिराज राजेंद्र मिश्र
(B) प्रो. डॉ. गोपाल कृष्णा
(C) प्रो. वीरेंद्र कुमार अलंकार
(D) प्रो. डॉ. राघवेंद्र तंवर
Answer
प्रो. डॉ. गोपाल कृष्णा
6) हरियाणा में केंद्र के प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की किस धारा को लागू कर दिया गया है?
(A) 17ए
(B)25ए
(C) 32ए
(D) 40ए
7) हरियाणा के किस जिले में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा बनाया जा रहा है?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) भिवानी
(C) पलवल
(D) हिसार
8) हरियाणा सरकार ने किस आयुवर्ग के वयस्क नागरिकों को मुफ्त बूस्टर खुराक लगाने की घोषणा की है ?
(A) 1 वर्ष से 20 वर्ष
(B) 5 वर्ष से 35 वर्ष
(C) 18 वर्ष से 59 वर्ष
(D) 10 वर्ष से 75 वर्ष
9) हरियाणा में किस शहर में रक्षा मंत्रालय की 15 एकड़ जमीन पर एनसीसी एकेडमी बनाई जाएगी?
(A) घरौंडा
(B) सफीदों
(C) तोशाम
(D) रतिया
10) शोध व नवाचार के लिए आरएफआर फाउंडेशन नागपुर हरियाणा के किस विश्वविद्यालय के साथ मिलकर काम करेगा?
(A) चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय
(B) लाला लाजपत राय विश्वविद्यालय
(C) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
(D) हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय
Answer
हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय
11) हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किसे दिल्ली की शान’ अवार्ड से सम्मानित किया?
(A) हरमनप्रीत कौर
(B) पूजा वशिष्ठ
(C) अमनप्रीत
(D) विजया मलिक
12) बाछौद हवाई पट्टी हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(A) चरखी दादरी
(B) अम्बाला
(C) फतेहाबाद
(D) महेंद्रगढ़
13) महिला विश्व बाक्सिंग चैंपियनशिप में मनीषा मौण ने कौन सा पदक जीता है?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
14) कौन हरियाणवी बेटी भारतीय सेना में मेजर बनी है ?
(A) आशिमा चौधरी
(B) पायल छाबड़ा
(C) साक्षी धायल
(D) सुरेखा असीजा
15) जर्मनी में आयोजित जूनियर विश्व कप में किस जिले के अनीश भनवाला ने स्वर्ण पदक जीता?
(A) झज्जर
(B) रेवाड़ी
(C) सोनीपत
(D) करनाल
16) किस हरियाणवी ने अंडर-23 एशियन चैंपियनशिप के 65 किलोग्राम भर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है ?
(A) राधिका
(B) आरजू
(C) गीतिका
(D) हेमलता
17) हरियाणा के रेवाड़ी के किस गांव में 10 मिनट में 1200 पौधे लगाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है ?
(A) गांव पिरावाली
(B) गांव डाबडा
(C) गांव मंगाली
(D) गांव धारण
18) हाल ही में राज्य सरकार ने किस मंदिर को अपने नियंत्रण में लिया है?
(A) शीतला देवी मंदिर
(B) कामख्या देवी मंदिर
(C) भीमेश्वरी देवी मंदिर
(D) अंजना देवी मंदिर
Answer
भीमेश्वरी देवी मंदिर
19) आर्थिक एवं सांख्यिकीय विश्लेषण विभाग, हरियाणा का नाम बदलकर अब क्या किया गया है?
(A) आर्थिक विभाग, हरियाणा
(B) आर्थिक सांख्यिकीय विभाग, हरियाणा
(C) आर्थिक एवं सांख्यिकीय मामले विभाग, हरियाणा
(D) आर्थिक आंकड़े मामले विभाग, हरियाणा
Answer
आर्थिक एवं सांख्यिकीय मामले विभाग, हरियाणा
20) हरियाणा के किस पुलिस द्वारा तैयार पलिस इन्वेस्टिगेशन एप को देश में तीसरा स्थान मिला ?
(A) मानेसर पुलिस
(B) जींद पुलिस
(C) अम्बाला पुलिस
(D) हांसी पुलिस
21) 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ हरियाणवी फीचर फिल्म का पुरस्कार किसे मिला है ?
(A) दसवीं
(B) दादा लखमी
(C) धमाल
(D) हाम सा हरियाणा आले
22) हरियाणा के किस जिले को गुरूग्राम और फरीदाबाद की तर्ज पर विकसित किया जाएगा?
(A) सोनीपत
(B) सिरसा
(C) यमुनानगर
(D) पंचकूला
23) गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड हाईवे का शुभारंभ किसने किया?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) नितिन गडकरी
(C) मनोहर लाल
(D) दुष्यंत चौटाला
24) मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कितने अस्त्र – शस्त्र प्रशिक्षण केंद्रों का शुभारंभ किया ?
(A)2
(B)4
(C)6
(D)9
25) 73वां राज्य स्तरीय वन महोत्सव किस जिले में मनाया गया?
(A) सिरसा
(B) यमुनानगर
(C) कुरुक्षेत्र
(D) गुरुग्राम
26) अंडर 20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान कौन बनी है?
(A) अंतिम पंघाल
(B) सुनीता रानी
(C) प्रियंका चौधरी
(D) सीमा रानी
27) 7वीं हरियाणा स्टेट ओपन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नैंसी ने कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमे से कोई नही
28) हरियाणा के किस विश्वविद्यालय के चारा अनुभाग को राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान केन्द्र अवार्ड मिला है ?
(A) केन्द्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा
(B) लुवास विश्वविद्यालय
(C) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कषि विश्वविद्यालय
(D) चौधरी बंशीलाल विश्वविद्यालय
Answer
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
29) चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नामकरण किसके नाम पर किया जाएगा?
(A) शहीद भगत सिंह
(B) स्वर्गीय सुषमा स्वराज
(C) स्वर्गीय अरुण जेटली
(D) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
30) हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किस जिले के खरखड़ी में क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र का शिलान्यास किया ?
(A) सिरसा
(B) भिवानी
(C) पलवल
(D) यमुनानगर
31) हरियाणा की पहली मूक-बधिर वकील कौन बनी है ?
(A) पदमिनी
(B) सुरेखा रानी
(C) आयुषी जैन
(D) सुदामिनी
32) राष्ट्रीय ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में हरियाणा कौन सा जिला पूरे देश में पहले स्थान पर रहा है ?
(A) भिवानी
(B) रोहतक
(C) करनाल
(D) हिसार
33) राष्ट्रीय ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में हरियाणा किस स्थान पर रहा है?
(A) पहले
(B) दूसरे
(C) तीसरे
(D) पांचवें
34) हरियाणा में नेचुरल गैस का उपयोग करने वाली ओद्योगिक इकाइयों को वेट में कितने प्रतिशत छुट मिलेगी?
(A) 10
(B)25
(C)50
(D) 60
35) किस हरियाणवी ने 100 प्रतिशत इकोफ्रेंडली कपड़ा बनाकर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस में नाम दर्ज कराया ?
(A) दिग्विजय
(B) सतपाल
(C) कुनाल
(D) सत्यनारायण
36) हरियाणा में सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड के तहत कितनी नई योजनाए स्वीकृत की गई है?
(A) 120
(B)220
(C)320
(D) 420
37) हरियाणा विधानसभा ने किस तारीख को पराक्रम दिवस मनाया?
(A)2 जनवरी
(B) 11 जनवरी
(C) 23 जनवरी
(D) 31 जनवरी
38) देश में एक्स्ट्रा ग्रीन डीजल का पहला ट्रायल हरियाणा के किस शहर में किया गया?
(A) ऐलनाबाद
(B) बल्लभगढ़
(C) सोहना
(D) शाहाबाद
39) प्रथम नेशनल रैंकिंग कुश्ती टूर्नामेंट में हरियाणा ने कितने स्वर्ण पदक जीते?
(A)5
(B) 10
(C) 17
(D)24
40) हरियाणा ने किस राज्य के साथ आदि बद्री डैम को लेकर एमओयू साइन किया है?
(A) पंजाब
(B) उत्तराखंड
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
41) महाकवि सूरदास आजीवन साहित्य सम्मान वर्ष 2017 से किसे सम्मानित किया गया?
(A) डॉ. पूर्ण चंद शर्मा
(B) डॉ. निकिता आहूजा
(C) डॉ. डी नागेश्वर रेड्डी
(D) डॉ. अतुल चौधरी
Answer
डॉ. पूर्ण चंद शर्मा
42) कोरोना कम होने पर सरकार ने हरियाणा में सभी पाबंदियां कब से खत्म कर दी है?
(A) 7 फरवरी
(B) 17 फरवरी
(C) 20 फरवरी
(D) 27 फरवरी
43) ऑनलाइन ठगी की शिकायत करने के लिए अब कौन सा नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है?
(A) 112
(B) 1450
(C) 1930
(D) 1947
44) हरियाणा के किस जिले में पराली से बिजली का उत्पादन करने वाला देश का पहला ग्रीन एनर्जी प्लांट स्थापित किया गया है?
(A) रेवाड़ी
(B) भिवानी
(C) महेंद्रगढ़
(D) नुहं
45) किस देश ने ‘पानीपत’ नाम से सेना की एक स्पेशल यूनिट बनाने का ऐलान किया है?
(A) पाकिस्तान
(B) बांग्लादेश
(C) अफगानिस्तान
(D) श्रीलंका
46) किस झील पर दो दिवसीय हरियाणा ऐरो स्पोर्ट्स उत्सव का आयोजन किया गया ?
(A) कोटला झील
(B) टिककर झील
(C) मोरनी झील
(D) दमदमा झील
47) हरियाणा राज्य हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए है ?
(A) करण चौटाला
(B) कैप्टन अभिमन्यु
(C) राजेश नागाप्ल
(D) दिग्विजय चौटाला
48) किस शहर में भारत के पहले वर्चअल स्मार्ट ग्रिड नॉलेज सेंटर का उद्घाटन किया गया है ?
(A) तोशाम
(B) आदमपुर
(C) मानेसर
(D) रतिया
49) लघु फिल्म ‘फाने नहीं जलाएंगेंको राष्ट्रीय स्तर पर कौनसा पुरस्कार मिला है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
50) हरियाणा का पहला अनाज अनुसंधान केन्द्र कहां बनाया जाएगा?
(A) सिंघराण
(B) गोकुलपुरा
(C) सीसवाल
(D) स्याहडवा
इस पोस्ट में Haryana Current Affairs 2022 For HSSC CET Haryana Current Affairs 2022 Haryana CET Book CET परीक्षा के लिए हरियाणा करेंट अफेयर्स haryana current affairs 2022 pdf in hindi हरियाणा करेंट अफेयर्स 2022 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.