Haryana Current Affairs in Hindi for CET Exam

Haryana Current Affairs in Hindi for CET Exam

CET परीक्षा के लिए हरियाणा करेंट अफेयर्स हिंदी में – हरियाणा राज्य में ग्रूप सी और ग्रूप डी की हर भर्तियाँ Haryana CET के माध्यम से करवाई जाएगी। Haryana CET की परीक्षा में हरियाणा राज्य से पूछे जाने वाले सवाल हरियाणा सामान्य ज्ञान से, Haryana Static GK और Haryana current Affairs से पूछे जाएंगे। हरियाणा राज्य में करवाई जाने वाली सरकारी नौकरी की हर भर्ती चाहे वो HSSC की हो या HPSC या HTET, सभी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान और हरियाणा करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे ही जाते है।

1) हरियाणा के किस जिले में विश्व की सबसे बड़ी ग्लोबल सिटी बनाई जाएगी?
(A) यमुनानगर
(B) गुरुग्राम
(C) महेंद्रगढ़
(D) पंचकुला
Answer
गुरुग्राम
2) कौन हरियाणवी भारत की पहली महिला काम्बैट एविएटर कौन बनी है?
(A) अभिलाषा बराक
(B) छाया देवी
(C) सुष्मिता लाडो
(D) सुचित्रा देवी
Answer
अभिलाषा बराक
3) हरियाणा का पहला एनडीआरएफ केंद्र किस जिले में बनाया जाएगा?
(A) सिरसा
(B) जींद
(C) हिसार
(D) पलवल
Answer
हिसार
4) बिना ऑक्सीजन के माउंट एवरेस्ट के सबसे निकट पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है?
(A) सुषमा रानी
(B) नगीना रानी
(C) कमलेश
(D) अस्मिता
Answer
अस्मिता
5) हरियाणा के किस जिले के अमित शर्मा का इसरो में साइंटिस्ट के रूप में चयन हुआ है?
(A) झज्जर
(B) चरखी दादरी
(C) सिरसा
(D) पानीपत
Answer
चरखी दादरी
6) हरियाणा में 134 ए की बजाय अब किस योजना के तहत बच्चो के दाखिले होंगे?
(A) उत्थान योजना
(B) बंधन योजना
(C) बालविकास योजना
(D) चिराग योजना
Answer
चिराग योजना
7) हरियाणा के किस गांव के दीपक ने 17352 फीट ऊंची फ्रेंडशिप चोटी फतह की?
(A) गांव कंवाली
(B) गांव सेमण
(C) गांव बृजभंगु
(D) गांव उगाड़ा
Answer
गांव सैमण
8) हरियाणा के किन2 शहरोको माडल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी शहर बनाया जाएगा?
(A) फरीदाबाद और गुरुग्राम
(B) जींद और रोहतक
(C) सिरसा और फरीदाबाद
(D) रेवाड़ी और पलवल
Answer
फरीदाबाद और गुरुग्राम
9) हरियाणा सरकार एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालिफाई करने वाले खिलाड़ियों को तैयारी के लिए कितने रुपए देंगे?
(A) 1 लाख
(B) 1.5 लाख
(C)2 लाख
(D) 2.5 लाख
Answer
2.5 लाख
10) दीपक पुनिया ने क्रिर्गिजिस्तान में अंडर-23 एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता में कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
Answer
कांस्य पदक
11) हरियाणा में जुलाई 2022 तक कुल कितनी यूनिवर्सिटीज है?
(A) 39
(B) 44
(C)51
(D) 65
Answer
51
12) हरियाणा में जुलाई 2022 में कारगिल-विजय दिवस की कौन सी वर्षगांठ मनाई गई?
(A) 17वीं
(B) 20वीं
(C)23वीं
(D) 26वीं
Answer
23वीं
13) हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किस जिले में पुलिस के ‘स्मार्ट ई-बीट’ सिस्टम का शभारंभ किया?
(A) फतेहाबाद
(B) गुरुग्राम
(C) जींद
(D) हिसार
Answer
गुरुग्राम
14) पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में कुल कितने जजों के पद मंजूर हे?
(A)45
(B) 56
(C)75
(D) 85
Answer
85
15) हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सीबीएसई टॉपर अंजलि को कितने रुपए मासिक सहायता देने का ऐलान किया ?
(A) 5 हजार
(B) 10 हजार
(C) 15 हजार
(D) 20 हजार
Answer
20 हजार
16) हरियाणा शिक्षा बोर्ड 9वीं से 12वीं कक्षा में अनिवार्य रूप से अब किस शिक्षा को पढ़ाएगा?
(A) शारीरिक शिक्षा
(B) बौद्धिक विकास शिक्षा
(C) नैतिक शिक्षा
(D) धन शिक्षा
Answer
नैतिक शिक्षा
17) किस जिले के पर्वतारोही अमित भाटिया ने माउंट कुन पर तिरंगा फहराया है ?
(A) सोनीपत
(B) झज्जर
(C) पलवल
(D) अम्बाला
Answer
अम्बाला
18) रूस की माऊंट एल्ब्रूस चोटी पर ईस्ट व वेस्ट दिशा में तिरंगा फहराने वाली भारत की पहली महिला कौन बनी है ?
(A) अनु मलिक
(B) दीप्ती राणा
(C) रीना भट्टी
(D) अनुष्का रानी
Answer
रीना भट्टी
19) भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष कौन है ?
(A) कमल किशोर
(B) बृजभूषण शरण
(C) नितिन पंडित
(D) रामकेश शर्मा
Answer
बृजभूषण शरण
20) हरियाणा सरकार ने मधुमक्खी पालकों व शहद के व्यवसाय के उत्थान के लिए कौन सा मिशन शरू किया है? .
(A) राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन व हनी मिशन
(B) हरियाणा शहद मिशन
(C) हनी मनी मिशन
(D) हरियाणा शुद्ध हनी मिशन ।
Answer
राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन व हनी मिशन
21) हरियाणा की जीडीपी में पर्यटन का कितने % योगदान
(A) 0.3%
(B)2.3%
(C)5.3%
(D) 10.3%
Answer
0.3%
22) हरियाणा के किस शहर में भीमेश्वरी मां की मूर्ति तो एक है, पर मंदिर दो हैं?
(A) सिंघराण
(B) कलायत
(C) बेरी
(D) भूना
Answer
बेरी
23) किस राज्य सरकार ने हरियाणा हवाई अड्डा विकास निगम लिमिटेड की स्थापना को स्वीकृति दी है ?
(A) पंजाब
(B) चंडीगढ़
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा
Answer
हरियाणा
24) उत्तर भारत की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट हरियाणा के किस शहर में लगती है ?
(A) गुरुग्राम
(B) यमुनानगर
(C) हिसार
(D) अम्बाला
Answer
अम्बाला
25) सरकारी स्कूलों के बच्चों का हिंदी व अंग्रेजी उच्चारण ठीक करने को कौन सा मेला लगाया जा रहा है?
(A) रीडिंग मेला
(B) राइटिंग मेला
(C) स्पीकिंग मेला
(D) इनमे से कोई नही
Answer
रीडिंग मेला
26) पराली के प्रबंधन पर किसान को प्रति एकड़ कितने रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी?
(A) 5 सौ
(B) 1 हजार
(C)2 हजार
(D) 5 हजार
Answer
1 हजार
27) उत्तर भारत की पहली राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र शाखा की स्थापना किस जिले में होगी?
(A) फरीदाबाद
(B) रेवाड़ी
(C) फतेहाबाद
(D) अम्बाला
Answer
अम्बाला
28) हरियाणा में स्पोर्ट्स इंजरी पुनर्वास केंद्र कहां खोला गया
(A) पानीपत
(B) सिरसा
(C) झज्जर
(D) पंचकूला
Answer
पंचकूला
29) 5वें इंटरनेशनल सोलर एलायंस की मेजबानी किस देश ने की?
(A) भारत
(B) जापान
(C) श्रीलंका
(D) रूस
Answer
भारत
30) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नए चेयरमैन कौन बने
(A) के पी सिंह
(B) वीपी यादव
(C) नरेंद्र यादव
(D) हिमेश शर्मा
Answer
वीपी यादव
31) हरियाणा सरकार ने अग्निशमन सेवा में परुष की हाइट कितनी तय की है?
(A) 150सेमी
(B) 160सेमी
(C) 165सेमी
(D) 170सेमी
Answer
170सेमी
32) वर्ष 2020 के लिए आजीवन साहित्य साधना सम्मान से किसे सम्मानित किया गया?
(A) अजय सैनी
(B) ज्ञानप्रकाश विवेक
(C) कल्पेश सिंघ
(D) अजयंत चौधरी
Answer
ज्ञानप्रकाश विवेक
33) वर्ष 2019 के लिए आजीवन साहित्य साधना सम्मान से किसे सम्मानित किया गया?
(A) राजेश आहलूवालिया
(B) माधव कोशिक
(C) कृष्ण कुमार तूर
(D) निशांत धायल
Answer
माधव कौशिक
34) वर्ष 2018 के लिए आजीवन साहित्य साधना सम्मान से किसे सम्मानित किया गया?
(A) डॉ. सुरेश गौतम
(B) डॉ. अभय सिंह यादव
(C) डॉ. हिमता राम
(D) डॉ. कृपा शंकर
Answer
डॉ.सुरेश गौतम
35) वर्ष 2017 के लिए आजीवन साहित्य साधना सम्मान से किसे सम्मानित किया गया?
(A) डॉ. दिनेश शास्त्री
(B) डॉ. देवी सिंह
(C) डॉ. बालक नाथ
(D) डॉ. कमल कशोर गोयनका
Answer
डॉ. कमल कशोर गोयनका
36) जूनियर एशियन महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारत ने कौन सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमे से कोई नही
Answer
स्वर्ण पदक
37) जयपुर में आयोजित मिसेज इंडिया यूनिवर्स का खिताब किस हरियाणवी ने जीता?
(A) रेशमा दलाल
(B) अनुराधा पंडित
(C) श्रेया चौधरी
(D) डिंपी जैन
Answer
डिंपी जैन
38) हरियाणा में कितने और गांवो को होली के अवसर पर 24 घंटे बिजली देने का फैसला किया गया है ?
(A) 10
(B) 15
(C) 19
(D) 23
Answer
23
39) किस कंपनी ने हरियाणा में 1500 करोड़ रुपये का निवेश का करार किया है?
(A) Amazon
(B) TCS
(C) Facebook
(D) Welspun One
Answer
Welspun one
40) संत शिरोमणि बाबा मोलड़नाथ की याद में मेला कहां आयोजित किया जाता है?
(A) सुलखनी
(B) कनीना
(C) सुंडावास
(D) गौरिया
Answer
कनीना
41) हरियाणा के किस जिले में एक मिनी एयरपोर्ट बनाया जाएगा?
(A) पलवल
(B) महेंद्रगढ़
(C) रेवाड़ी
(D) फतेहाबाद
Answer
महेंद्रगढ
42) कौन सा राज्य यूएवी संचालित गवर्नेस एप्लिकेशन को तीव्र गति प्रदान करने के लिए एक अलग निगम बनाने वाला पहला राज्य है?
(A) गोवा
(B) असम
(C) मध्य प्रदेश
(D) हरियाणा
Answer
हरियाणा
43) हरियाणा में ड्रोन पायलटों को ट्रेनिंग प्रदान करने के लिए किसके तत्वाधान में प्रशिक्षण संस्थान बनाया जाएगा?
(A) दृश्या
(B) उमंग
(C) उडान
(D) आसमान
Answer
ERI
44) किस हरियाणवी ने 13वीं सीनियर महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता?
(A) अमीषा रामपाल
(B) साक्षी धायल
(C) आरजू रानी
(D) गीता सैनी
Answer
गीता सैनी
45) हरियाणा में बिजली मीटर को किससे जोड़ा जा रहा है?
(A) राष्ट्रीय जनगणना सूचकांक
(B) पैन कार्ड
(C) परिवार पहचान पत्र
(D) ग्रामीण विकास संस्थान
Answer
परिवार पहचान पत्र
46) हरियाणा के किस पूर्व मुख्यमंत्री को दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट हरियाणा बोर्ड द्वारा दी गई है ?
(A) भूपेन्द्र हुड्डा
(B) ओमप्रकाश चौटाला
(C) बनवारी लाल
(D) जयप्रकाश
Answer
ओमप्रकाश चौटाला
47) हरियाणा का पहला व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी सेंटर किस राज्य में शुरू किया गया है?
(A) नूंह
(B) जींद
(C) रोहतक
(D) चरखी दादरी
Answer
नूंह
48) किस हरियाणवी ने हिमाचल प्रदेश की माउंट फ्रेंडशिप पीक पर झंडा फहराया?
(A) रुमन सैनी
(B) मनीषा पायल
(C) सीमा ढाका
(D) अंजली शर्मा
Answer
मनीषा पायल
49) हरियाणा सरकार ‘चारा-बिजाई योजना के तहत चारा उगा गोशाला को देने वाले किसानों को कितने रूपए प्रति एकड़ देगी?
(A)2 हजार
(B)5 हजार
(C) 8 हजार
(D) 10 हजार
Answer
10 हजार
50) हरियाणा के किस जिले में उत्तर भारत का पहला ब्लड बैंक बनाया जा रहा है?
(A) फरीदाबाद
(B) पलवल
(C) जींद
(D) हिसार
Answer
हिसार

इस पोस्ट में haryana current affairs 2023 in hindi haryana current affairs pdf free download 2023 Haryana CET Special Haryana Current Affairs HSSC CET Haryana current Affairs Mock Test haryana current affairs 2023 pdf in hindi haryana current affairs magazine 2023 haryana current affairs 2022 pdf free download haryana current affairs quiz हरियाणा करेंट अफेयर्स 2022 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top