Haryana Current Affairs 2022 in Hindi For HSSC CET Exam
HSSC CET परीक्षा के लिए हरियाणा करेंट अफेयर्स 2022 – Haryana CET की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है ताकि वह इस परीक्षा की तैयारी सबसे अच्छी कर सके तो जो उम्मीदवार HSSC CET की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी इस पोस्ट में Haryana Current Affairs 2022 Haryana CET परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें .यह प्रश्न HSSC CET परीक्षा में आ सकते हैं.
1) कुरूक्षेत्र में कब से कब तक अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2022 का आयोजन किया जा रहा है
(A) 19 अक्टूबर से 6 नवंबर
(B) 5 नवंबर से 22 नवंबर
(C) 14 नवंबर से 1 दिसंबर
(D) 19 नवंबर से 6 दिसंबर
Answer
19 नवंबर से 6 दिसंबर
2) किस जिले में रत्नावली राज्य स्तरीय सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया?
(A) हिसार
(B) भिवानी
(C) कुरुक्षेत्र
(D) सोनीपत
3) हरियाणा के किस जिले में 8 राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों की 48वीं रीजनल वर्कशॉप आयोजित हुई ?
(A) पंचकूला
(B) सिरसा
(C) करनाल
(D) जींद
4) राज्यों के गृह मंत्रियों का चिंतन शिविर कहां आयोजित किया गया?
(A) पटौदी
(B) सूरजकुंड
(C) गन्नौर
(D) तरावडी
5) एनआईटी फरीदाबाद बस अड्डे का लोकार्पण किसने किया?
(A) राजनाथ सिंह
(B) बंडारू दत्तात्रेय
(C) मनोहर लाल
(D) मूलचंद शर्मा
6) हरियाणा के किस गांव में स्थित भारत के पहले कश्ती विजेता मास्टर चंदगी राम के नाम से बने अखाड़े को प्रशासन ने सील कर दिया?
(A) हरिकोट
(B) सिसाय
(C) मंगाली
(D) दादुपुर
7) हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री भगवत दयाल शर्मा का जन्मदिन कब मनाया जाता है?
(A) 2 जनवरी
(B) 13 जनवरी
(C)28 जनवरी
(D) 31 जनवरी
8) मशहर शास्त्रीय संगीतकार पंडित जसराज की जयंती कब मनाई जाती है?
(A) 1 जनवरी
(B) 15 जनवरी
(C) 22 जनवरी
(D) 28 जनवरी
9) लाला लाजपत राय की जयंती कब मनाई जाती है?
(A) 2 जनवरी
(B) 28 जनवरी
(C) 30 अप्रैल
(D) 22 दिसम्बर
10) हरियाणा सरकार ने किन 2 लोगों को सूचना आयुक्त नियुक्त किया है?
(A) ज्योति अरोड़ा और पंकज मेहता
(B) राजेश दरुवालास और काव्या रानी
(C) कमलेश चौधरी और देवीलाल जेन
(D) अतुल राघव और रजनी गुप्ता
Answer
ज्योति अरोडा और पंकज मेहता
11) संस्कृत शिक्षक सुशील शास्त्री को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) युवा वैज्ञानिक पुरस्कार
(B) बाणभट्ट पुरस्कार
(C) कालिदास पुरस्कार
(D) लख्मीचंद पुरस्कार
12) किस हरियाणवी साहित्यकार के पैतृक गांव गुड़ियानी में एक सरकारी ई-लाइब्रेरी बनाई जाएगी?
(A) नेकीराम शर्मा
(B) बाबू बालमुकंद गुप्त
(C) पंडित लखमीचंद
(D) लाला हरदयाल सिंह
Answer
बाबू बालमुकंद गुप्त
13) हरियाणा का पहला ऐसा गांव कौन सा बनने जा रहा है, जहां ग्रामीण सेक्टर विकसित किए जाएंगे?
(A) हरिकोट
(B) रावतखेडा
(C) इसराना
(D) कौल
14) हरियाणा में कब तक हर घर नल से जल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है?
(A) अप्रैल 2022
(B) जून 2022
(C) सितम्बर 2022
(D) दिसंबर 2022
15) हरियाणा में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम को बढ़ावा देने के लिए किस अनूठी पहल को शुरू किया गया है ?
(A) जागृति
(B) जानकारी
(C) पदमा
(D) सुरेख
16) हरियाणा सरकार किस पोर्टल के तहत जमीन खरीदेगी?
(A) जन भागीदारी पोर्टल
(B) ई-भूमि पोर्टल
(C) भूमि दान पोर्टल
(D) ई-ऑक्शन पोर्टल
17 देश का पहला स्टेनलेस स्टील फटओवर ब्रिज किस राज्य में बनाया जा रहा है?
(A) पंजाब
(B) आंध्रप्रदेश
(C) केरल
(D) हरियाणा
18) हरियाणा सूचना आयोग का नया मुख्य सूचना आयुक्त कौन बना है?
(A) अजय निवास सैनी
(B) गुरमेश डेलू
(C) संजय जोशी
(D) विजय वर्धन
19) 37वीं हरियाणा राज्य सीनियर हॉकी चैम्पियनशिप का आयोजन किस गांव में किया गया ?
(A) हरिता
(B) डाबड़ा
(C) कोल
(D) जोधकां
20) हरियाणा के किस जिले में प्रदेश का तीसरा सैनिक स्कूल खोलने को मंजूरी मिली है?
(A) फतेहाबाद
(B) सिरसा
(C) अम्बाला
(D) यमुनानगर
21) मंगोलिया में आयोजित एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में बजरंग पूनिया ने कौन सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
22) मंगोलिया में आयोजित एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में दीपक पूनिया ने कौन सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमे से कोई नही
23) एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में अंशु मलिक ने कौन सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
24) प्रसिद्ध गीत ‘हिन्द दी चादर’ में हरियाणा के कितने ऐतिहासिक गुरुद्धारे दिखाई देंगे?
(A)3
(B)5
(C)7
(D) 11
25) किस जिले के मेडिकल कॉलेज का नाम गुरु तेग बहादुर रखा जाएगा?
(A) हिसार
(B) महेंद्रगढ़
(C) पलवल
(D) यमुनानगर
26) दिल्ली कस्टम्स ने हरियाणा के किस जिले के आईसीडी गढ़ी हरसरू में परियोजना ‘निगाह’ का शुभारंभ किया ?
(A) गुरुग्राम
(B) करनाल
(C) पंचकुला
(D) नुह
27) देश का ऐसा पहला राज्य कौन सा है, जिसने ऑटो अपील सॉफ्टवेयर सिस्टम शुरू किया है?
(A) असम
(B) हरियाणा
(C) बिहार
(D) छतीसगढ़
Answer
हरियाणा
[/su_accordion](A) कुरुक्षेत्र
(B) कैथल
(C) पलवल
(D) यमुनानगर
कुरुक्षेत्र
29) NABARD ने हरियाणा राज्य के किसानों को कितने करोड रुपये का फंड दिया है ?
(A) 10718 करोड़
(B) 13718 करोड़
(C) 19718 करोड़
(D) 22718 करोड़
30) नाबार्ड ने हरियाणा के किन 2 जिलों में क्षारीय मिट्टी सुधार परियोजना पर काम शुरू किया है ?
(A) हिसार और भिवानी
(B) जींद और रेवाड़ी
(C) केथल और करनाल
(D) पलवल और झज्जर
31) हरियाणा के किस गांव में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा राष्ट्रीय स्तर का खेल प्रशिक्षण सेंटर बनाया जाएगा?
(A) दौलताबाद
(B) इस्माइलपुर
(C) स्याहडवा
(D) कालवास
32) गंभीर मरीजों की रिमोट सेंसर से मॉनिटरिंग करने वाला नॉर्थ, वेस्ट और सेंट्रल इंडिया का पहला संस्थान कौन सा बना है
(A) बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज
(B) अग्रोहा मेडिकल कॉलेज
(C) कैथल महिला मेडिकल कॉलेज
(D) मीरन महिला मेडिकल कॉलेज
Answer
बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज
33) किस हरियाणवी खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय गोल्डन ग्लोव बाक्सिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है ?
(A) स्मिता दहिया
(B) कीर्ति दल
(C) श्वेता रानी
(D) कल्पना देवी
34) कितने साल के संघर्ष के बाद हरियाणा के गुरुद्वारों के प्रबंधन का अधिकार एचएसजीपीसी को मिला है ?
(A) 5
(B) 12
(C) 18
(D)26
35) विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 4 पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं?
(A) रवि दहिया
(B) बजरंग पुनिया
(C) अमित पंघाल
(D) सोनू दहिया
36) हरियाणा के किस जिले में रेजांगला पार्क स्थित है ?
(A) हिसार
(B) सिरसा
(C) रेवाड़ी
(D) जींद
37) कुओर्ताने गेम्स में नीरज चोपड़ा ने कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
38) हरियाणा में अमृत सरोवर पोर्टल' तथा 'ग्रीवेंसिज रिईरसल मैकेनिज्म पोर्टल' को किसने लांच किया?
(A) बंडारू दत्तात्रेय
(B) मनोहर लाल
(C) अनिल विज
(D) बनवारी लाल
39) हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने किन्हें आगामी चुनावों के लिए यूथ आइकन बनाया है?
(A) गौरी श्योराण और अमित सरोहा
(B) बजरंग पुनिया और सुमित जाखड
(C) योगेश्वर दत्त और रानी रामपाल
(D) सुनीता चौधरी और साक्षी मलिक
Answer
गौरी श्योराण और अमित सरोहा
40) हरियाणा पुलिस वेब पोर्टल पर ई-श्रद्धांजलि प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किसने किया?
(A) मनोहर लाल
(B) अनिल विज
(C) दुष्यंत चौटाला
(D) पीके अग्रवाल
41) हरियाणा के किस व्यक्ति को डॉराजेन्द्र प्रसाद एक्सीलेन्स साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
(A) डॉ. विजय कुमार
(B) डॉ. देवीलाल जैन
(C) डॉ. अजय माथुर
(D) डॉ. पूर्णचन्द शर्मा
42) देश की पहली डिजिटल रेरा कोर्ट हरियाणा के किस जिले में बनेगी?
(A) यमुनानगर
(B) गुरुग्राम
(C) कैथल
(D) जींद
43) लाला लाजपत राय विश्वविद्यालय हिसार के नए कुलपति कौन बने है?
(A) डॉ. बालकिशन शर्मा
(B) डॉ. निकिता आहूजा
(C) डॉ. विनोद कुमार वर्मा
(D) डॉ. अतुल चौधरी
Answer
डॉ. विनोद कुमार वर्मा
44) हरियाणा के किन दो खिलाडियों को टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम में शामिल किया गया है?
(A) दीक्षा डागर
(B) यश घणघस
(C) दीक्षा डागर और यश घणघस
(D) इनमे से कोई नही
Answer
दीक्षा डागर और यश घणघस
45) किस देश में हरियाणा के महत्वपूर्ण अभियान बेटियों के नाम नेमप्लेट और पीरियड चार्ट को पंसद किया जा रहा है ?
(A) श्रीलंका
(B) नेपाल
(C) जापान
(D) अफगानिस्तान
46) किस गांव को नगरपालिका से हटाकर फिर से ग्राम पंचायत का दर्जा दिया गया है?
(A) पिरथला
(B) बास
(C) मंगाली
(D) हसंगा
47) हरियाणा के किस 9 वर्षीय बच्चे ने जूनियर मिस्टर पर्सनलिटी समेत का खिताब जीता है?
(A) परीक्षित गुप्ता
(B) प्रवर सभरवाल
(C) आदित्य मोगा
(D) मोहित कुमार
48) हरियाणा में नेशनल हाईवे पौंटा मार्ग को जगाधरी से कहाँ तक फोरलेन बनाया जाएगा?
(A) तरावडी
(B) गोहाना
(C) रादौर
(D) ताजेवाला
49) हरियाणा के किस जिले में प्रदेश का पहला पांच मंजिला आधुनिक टीबी अस्पताल बनाया जा रहा है ?
(A) फतेहाबाद
(B) कैथल
(C) पलवल
(D) अम्बाला
50) उदयपुर में आयोजित 39वीं वार्षिक सम्मेलन व राष्ट्रीय संगोष्ठी में सर्वश्रेष्ठ मौखिक और सर्वश्रेष्ठ पोस्टर के पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
(A) डॉ. सत्येंद्र प्रकाश
(B) नरेंद्र कुमार गुप्ता
(C) डॉ. रवि दत्त
(D) नरसी सुथार
इस पोस्ट में Haryana GK & Current Affairs Questions for HSSC CET HSSC Current Affairs 2022 for Haryana CET Haryana GK Current Affairs 2022 haryana current affairs for hssc cet haryana current affairs magazine pdf Haryana CET Book For Haryana Current Affairs Haryana Gk MCQ | haryana current affairs 2022 haryana current affairs book हरियाणा करेंट अफेयर्स से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.