HSSC CET की परीक्षा में पूछे जाने वाली हरियाणा करेंट अफेयर्स 2022
Haryana Current Affairs 2022 | HSSC CET exam – HSSC ने Haryana CET की परीक्षा आयोजित कर दी गई है . जो उम्मीदवार Haryana CET परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाती है .इसलिए Haryana CET की परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में हरियाणा सीईटी में पूछे जाने वाले हरियाणा करेंट अफेयर्स प्रश्न CET Haryana 2022 Haryana Current Affairs से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत फायदेमंद होगा .
1) हरियाणा के किस जिले में खाद्य वस्तुओं की जांच के लिए लैब है
(A) करनाल
(B) चरखी दादरी
(C) सिरसा
(D) पलवल
Answer
करनाल
[/su_accordion](A) नुह और पलवल
(B) पंचकूला और गुरुग्राम
(C) रोहतक और चरखी दादरी
(D) भिवानी और हिसार
पंचकूला और गुरुग्राम
3) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
(A) अनिल नागर
(B) कृष्ण गोपाल सिंह
(C) विजय सांपला
(D) विनोद कुमार
4) एनएसएसओ के अनुसार किसानों की मासिक आय के मामले में हरियाणा देश में किस स्थान पर है?
(A) पहले
(B) दुसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे
Answer
तीसरे
5) हरियाणा के किस जिले में 750 मेगावाट का नया पावर प्लांट लगाया जाएगा?
(A) हिसार
(B) चरखी दादरी
(C) यमुनानगर
(D) अम्बाला
यमुनानगर
6) पिंड तारक तीर्थ किस जिले में स्थित है?
(A) जींद
(B) करनाल
(C) कुरुक्षेत्र
(D) रोहतक
7) 12वीं हॉकी इंडिया मैन जूनियर चैंपियनशिप में हरियाणा किस स्थान पर रहा?
(A) पहले
(B) दुसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे
8) हरियाणा में इस वर्ष कितनी हाई-टेक नर्सरियों की स्थापना की जाएगी?
(A)2
(B)5
(C)8
(D) 10
9) 12वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला नेशनल चैंपियनशिप में हरियाणा ने किस टीम को पराजित करके ख़िताब जीता?
(A) झारखंड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) बिहार
10) हरियाणा के किस जिले के पर्वतारोही नीतीश दहिया ने माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया ?
(A) यमुनानगर
(B) फरीदाबाद
(C) जींद
(D) सोनीपत
11) शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में हरियाणा को किस लेवल में जगह मिली?
(A) लेवल-1
(B) लेवल-2
(C) लेवल-3
(D) लेवल-4
12) हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन से नशा मुक्त हरियाणा मिशन की शुरुआत किसने की?
(A) मनोहर लाल
(B) अनिल विज
(C) पी के अग्रवाल
(D) हेमंत चौधरी
13) हरियाणा में नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस' कब मनाया गया ?
(A) 6 जून
(B) 12 जून
(C) 20 जून
(D) 26 जून
14) हरियाणा सरकार ने दलहन व तिलहन की फसल लगाने वाले किसानों को कितने रुपये प्रति एकड वित्तीय सहायता प्रदान देने की योजना शुरू की है?
(A)2 हजार
(B) 4 हजार
(C) 6 हजार
(D) 8 हजार
15) हरियाणा में किसे पशुधन को बढ़ावा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ सम्मान मिला है?
(A) हरियाणा राजकीय पशु विभाग
(B) हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड
(C) हरियाणा अश्व अनुसन्धान
(D) हरियाणा एग्रो सिटी लिमिटेड
Answer
हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड
16) किस हरियाणवी ने महज 70 घंटे में माउंट कांग यात्से व माउंट जू जोंगो पर तिरंगा फहराया रिकॉर्ड बनाया ?
(A) रीना भट्टी
(B) कविता दलाल
(C) वंशिका गोदारा
(D) आरुशी चौहान
17) भारतीय जूनियर कुश्ती टीम के कोच कौन बने है ?
(A) विशेष धायल
(B) राजवीर छिक्कारा
(C) नरेंद्र कुमार गोयनका
(D) अल्पेश भाम्भू
18) हरियाणा में सिंगल यूज प्लास्टिक की शिकायत के लिए कौन सी एप लांच की गई है ?
(A) प्लास्टिक प्रतिबंध सिटीजन एप हरियाणा
(B) प्लास्टिक रोधी एप हरियाणा
(C) प्लास्टिक निवारण एप हरियाणा
(D) प्लास्टिक उन्मूलन एप हरियाणा
Answer
प्लास्टिक प्रतिबंध सिटीजन एप हरियाणा
19) वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने कौन सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
20) हरियाणा के किस जिले में करीब 500 एकड़ में 'फुटवियर-लैदर' कलस्टर बनाया जाएगा?
(A) पानीपत
(B) रोहतक
(C) सोनीपत
(D) कैथल
21) आईएएसएफ-2021 की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में 2 वर्ष में स्क्वेयर किलोमीटर ट्री-कवर घट गया है ?
(A) 50
(B) 100
(C) 140
(D) 180
22) उत्तर प्रदेश के शामली से हरियाणा के किस जिले तक ग्रीन फील्ड हाईवे बनाया जाएगा?
(A) अम्बाला
(B) जींद
(C) पलवल
(D) सिरसा
23) इंडियन ओपन पैरा ओलम्पिक में एकता भ्याण ने क्लब थ्रो में कौन सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमे से कोई नही
24) हरियाणा सरकार खजूर की खेती करने वाले किसानों को कितने रुपए प्रति एकड़ सब्सिडी दे रही है ?
(A) 50 हजार रुपए
(B) 1 लाख रुपए
(C) 1.20 लाख रुपए
(D) 1.40 लाख रुपए
25) विश्व जूनियर रेसलिंग में पहलवान प्रियंका ने कौन सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
26) 5वीं भारतीय सांकेतिक भाषा प्रतियोगिता हरियाणा ने कितने पुरस्कार जीते?
(A)5
(B) 10
(C) 15
(D)20
27) नाडा साहिब गुरुद्वारा किस जिले में स्थित है ?
(A) सिरसा
(B) पलवल
(C) यमुनानगर
(D) पंचकूला
28) हरियाणा बॉल बैडमिंटन एसोसिएशन का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
(A) रमेश चुघ
(B) मनोज बंसल
(C) आलोक चौधरी
(D) दिग्विजय चौटाला
29) कौन हरियाणवी हॉकी इंडिया के ज्वाइंट सेक्रेटरी बने है
(A) विजय कुमार
(B) सोनिन्द्र सोनी
(C) कपिल कुम्हार
(D) सुनील मलिक
30) भगवान लक्ष्मीनारायण की लेटी प्रतिमा हरियाणा के किस गांव के मंदिर में स्थित है ?
(A) सरसौद
(B) मंगाली
(C) शेषसाई
(D) कापड़ो।
31) हरियाणा का पहला मदर मिल्क बैंक किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?
(A) सिरसा
(B) रेवाड़ी
(C) रोहतक
(D) नुह
32) हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सूचना आयोग भवन का नाम किस महापुरुष के नाम पर रखने की घोषणा की?
(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) महात्मा गाँधी
(C) नरेंद्र मोदी
(D) भगत सिंह
33) हरियाणा के कितने बच्चे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2022 से सम्मानित किये गए?
(A)1
(B)2
(C)3
(D)5
34) हरियाणा के किस जिले में प्रदेश की पहली प्रदूषण रहित शुगर मिल बनाई जा रही है?
(A) शाहाबाद
(B) पानीपत
(C) सोहना
(D) पलवल
35) हरियाणा में सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत सूचना प्राप्त करने वालों के लिए कौन सा पोर्टल लांच किया गया ?
(A) ऑनलाइन सुचना पोर्टल ।
(B) ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल
(C) ऑनलाइन अधिकार पोर्टल
(D) ऑनलाइन जन सहयोग पोर्टल
Answer
ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल
36) किस हरियाणवी ने अक्टूबर 2022 में आयरन मैन का खिताब जीता?
(A) सुशिल खान
(B) दीपेन्द्र सुथार
(C) राहुल टुरण
(D) नरेश तंवर
37) हरियाणा सरकार कितने ऑटोमेटेड व्हीकल टेस्टिंग स्टेशन बनाएगी?
(A)2
(B)4
(C)5
(D) 6
38) तिआना फोगाट ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 50 मीटर फ्री पिस्टल में कौन सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमे से कोई नहीं
39) हरियाणा में कितने नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे ?
(A)5
(B) 9
(C) 17
(D)25
40) कौन हरियाणवी नासा में सूर्य के कोरोना में हो रही घटना पर शोध करेंगी?
(A) संजना रानी
(B) पूजा
(C) सोनिया भल्ला
(D) आरती
41) हरियाणा में कौन सा नया एक्सप्रेस-वे मंजर किया गया है?
(A) यमुनानगर-रेवाड़ी एक्सप्रेस-वे
(B) तोशाम-सिरसा एक्सप्रेस-वे
(C) रतिया-करनाल एक्सप्रेस-वे
(D) तोशाम-रेवाड़ी एक्सप्रेस-वे
42) अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2023 का आयोजन देश के कितने राज्यों में किया जाएगा?
(A)2
(B)4
(C)6
(D) 8
43) हरियाणा में कितने हरियाणा में कितने एकड सेम और लवणीय भूमि का सुधार किया जाएगा?
(A) 50 हजार एकड़
(B) 75 हजार एकड़
(C)1 लाख एकड़
(D) 1.3 लाख एकड़
44) सांख्यिकी के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए स्टैटिसटिक्सियन अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया ?
(A) डॉ. एससी मलिक
(B) डॉ. देवीलाल जैन
(C) डॉ. अजय माथुर
(D) डॉ. मंगल सेन चौधरी
45) टीटीसी केंद्र हिसार में कौन सा कषि दर्शन किसान मेला आयोजित किया गया ?
(A) 5वां
(B) 8वां
(C)10वां
(D) 15वां
46) खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा में कितनी खेल नर्सरी स्थापित करेगा?
(A) 500
(B)700
(C)900
(D) 1100
47) किस जिले का इग्नू अध्ययन केंद्र स्टूडेंट्स के लिए सॉफ्टवेयर विकसित करने वाला प्रदेश का पहला संस्थान बना है?
(A) झज्जर
(B) करनाल
(C) हिसार
(D) सोनीपत
48) वर्ष 2022 में संत गुरु रविदास का कौन सा प्रकाशोत्सव समारोह मनाया गया ?
(A) 625 वां
(B) 635वां
(C) 645 वां
(D) 655 वां
49) जनवरी 2022 में हरियाणा में महंगाई दर कितने % रही?
(A) 5.23%
(B) 7.23%
(C)9.23%
(D) 11.23%
50) भैंसे के आठ क्लोन तैयार करके इंडिया बक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज नाम कराने वाली किस संस्थान की टीम को स्वर्ण पदक दिया गया
(A) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कषि विश्वविद्यालय
(B) केंद्रीय भेंस अनुसंधान संस्थान, हिसार
(C) लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय
(D) राष्ट्रीय अश्व अनुसन्धान संस्थान
Answer
केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान, हिसार
इस पोस्ट में आपको Haryana Current Affairs 2022 Questions for CET Exam Haryana Current Affairs For HSSC CET Exam haryana current affairs 2022 for hssc cet 2022 Haryana Current Affairs for HTET, HSSC, CET Exam haryana current affairs 2022 pdf free download haryana current affairs 2022 pdf in hindi haryana current affairs pdf free download हरियाणा करेंट अफेयर्स 2022 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.