देश के 51 शक्तिपीठों में से एक ‘देवीकूप शक्तिपीठ’ हरियाणा के किस स्थान पर
(A) कुरुक्षेत्र(B) करनाल
(C) जगाधरी
(D) रोहतक
मार्च, 2014 में राज्य के किस स्थान से प्रतिहार कालीन सिक्के ढालने की टकसाल के अवशेष प्राप्त हुए हैं?
(A) मुनीमपुर (झज्जर)(B) माजरा (रोहतक)
(C) पातली (गुरुग्राम)
(D) कासन (महेन्द्रगढ़)
‘सर्पदमन’ हरियाणा के किस प्राचीन नगर का नाम है?
(A) जीन्द(B) करनाल
(C) रोहतक
(D) सफीदों
हरियाणा का सबसे पहला सैनिक स्कूल कहाँ स्थित है?
(A) करनाल(B) सोनीपत
(C) कुंजपुरा
(D) रोहतक
‘सत्याग्रही प्रहलाद’ काव्य कृति किस कवि की है?
(A) पंडित श्रीराम शर्मा(B) चौधरी देवीलाल
(C) तुलसीदास शर्मा ‘दिनेश’
(D) अयोध्या प्रसाद गोयलीय
कांग्रेस के नागपुर में हुए वार्षिक अधिवेशन में हरियाणा प्रान्त का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
(A) सरदार बूटा सिंह(B) लाला उग्रसेन
(C) बाबू श्याम लाल
(D) पं. नेकीराम शर्मा
23 सितंबर, 1857 को लाल किले के सामने किस देशभक्त को फांसी पर लटका दिया गया?
(A) अब्दुर्रहमान खां(B) समन्द खां
(C) मुनीर बेग
(D) गुलाम खां
किस स्थल पर भगवान परशुराम के पिता महर्षि जमदाग्नि का प्राचीन मंदिर है?
(A) जामनी(B) हटकेश्वर
(C) धराना
(D) नरकातारी
सबसे अधिक सिंचाई अधीन निवल क्षेत्र कौन-सा जिला है?
(A) फतेहाबाद(B) नारनौल
(C) रेवाड़ी
(D) सिरसा
हरियाणा में अक्टूबर 2015 को ‘स्वधान गृह स्कीम’ शुरू की गई थी। इसका क्या उद्देश्य था?
(A) महिलाओं के लिए आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा(B) महिलाओं के लिए न्याय
(C) महिलाओं के लिए शिक्षा
(D) महिलाओं के लिए सब्सिडी
प्रदेश में एनटीपीसी द्वारा गैस पर आधारित 432 मेगावाट का पावर प्लांट कहाँ पर लगाया गया?
(A) गुरुग्राम(B) फरीदाबाद
(C) पानीपत
(D) करनाल
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
(A) हरियाणा में मूर्तिकला की दृष्टि से सर्वाधिक व्यवस्थित काल गुप्तकाल है।(B) हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्तियाँ यक्ष और यक्षिणियों की हैं।
(C) यक्ष-यक्षिणी की ये मूर्तियाँ मंदिरों के पास रखी।
(D) ये मूर्तियाँ अपने आराधकों की रक्षा करती थीं।
डफ नृत्य को कब पहली बार गणतन्त्र दिवस समारोह में प्रदर्शित किया गया था?
(A) वर्ष 1969(B) वर्ष 1972
(C) वर्ष 1974
(D) वर्ष 1976
हरियाणा की स्त्रियों द्वारा पहने जाने वाला पारम्परिक पहनावा ‘खारा’ है
(A) नीले खद्दर पर लाल टीकों वाले कपड़े का घाघरा(B) नीले कपड़े पर पीले पाट की कढ़ाई वाले कपड़े का घाघरा
(C) चार नीले तथा चार लाल धागों की बुनाई वाले खद्दर से बना बिना कली का घाघरा
(D) बंधाई पद्धति से रंगे हुए खद्दर से बना घाघरा
हरियाणा सरकार ने किसके लिए ‘फेयरप्ले स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम शुरू किया है?
(A) अनुसूचित जनजाति के खिलाड़ियों हेतु(B) अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों हेतु
(C) हरियाणा के सभी (8-15 वर्ष) के खिलाड़ियों हेतु
(D) राष्ट्रीय स्तर के राज्य के सभी खिलाड़ियों
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
(A) कुरुक्षेत्र तीर्थ के उत्तरी तट पर बना गौड़ीय मठ का संबंध चैतन्य महाप्रभु के सम्प्रदाय से सम्बद्ध है(B) ब्रह्म सरोवर तीर्थ को वामनपुराण में बहुत ही पवित्र बताया गया है।
(C) बिलासपुर के समीप कपाल मोचन के पश्चिम में सूर्यकुण्ड अवस्थित है।
(D) राजा पृथू से सम्बद्ध पृथूदक का अतीत पेहोवा के टीलों के छिपा है।
हरियाणा के पारंपरिक व्यंजनों में शामिल
(A) बाजरे की खिचड़ी(B) कचरी की सब्जी
(C) मीठी व नमकीन लस्सी
(D) उपरोक्त सभी
HSSC CET Exam Paper Pdf In Hindi
Haryana CET प्रैक्टिस सेट पीडीएफ
इस पोस्ट में आपको HSSC CET Exam Questions Haryana CET 2022 Important Question hssc cet question hssc cet previous year question paper hssc cet notes pdf ,hssc cet test haryana cet question papers with answers pdf haryana cet question इन हिंदी cet haryana gk questions cet haryana important questions हरियाणा CET का पेपर हरियाणा सीईटी क्वेश्चन आंसर इन हिंदी एचएसएससी सीईटी नोट्स से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.