जहाँ उपमेय में अनेक उपमानों की शंका होती है, वहाँ प्रयोग हुआ अलंकार है
(A) यमक(B) श्लेष
(C) भ्रांतिमान
(D) संदेह
मानवता की सामान्य भावना को आगे करके निम्न श्रेणी की जनता में आत्म-गौरव का भाव जागृत करने वाले सर्वश्रेष्ठ कवि थे
(A) तुलसीदास(B) कबीर
(C) जायसी
(D) सूरदास
जिस वाक्य में कर्ता की प्रधानता हो अर्थात् जिसमें कर्ता के लिंग, वचन तथा पुरुष के अनुसार क्रिया के लिंग, वचन एवं पुरुष हों उसे कौन-सा वाक्य कहते हैं?
(A) कर्मवाच्य(B) कर्तृवाच्य
(C) भाववाच्य
(D) कालवाच्य
निम्नलिखित में से कौन प्रेमचन्द की एक प्रसिद्ध रचना है?
(A) पंच-परमेश्वर(B) उसने कहा था
(C) ताई
(D) खड़ी बोली
निस्संदेह सत्य के समान कोई तप नहीं और झूठ के समान कोई पाप नहीं। वास्तव में सत्य ही धर्म का मूल है। सत्य ही आनन्द है, सन्तोष है, न्याय की नींव सत्य पर टिकी है। इसके विपरीत, झूठ मनुष्य की अपनी कृति है जो उसे किसी लोभ अथवा स्वार्थवश छल कपट से भरे वातावरण में बोलने के लिए मजबूर करती है।” इस भाव पल्ल्वन पर आधारित उचित सूक्ति को चुनें?
(A) झूठ के पाँव नहीं होते(B) रघुकुल रीति सदा चलि आई, प्राण जाए पर वचन न जाई
(C) साँच बराबर तप नहीं, झूठ बराबर पाप
(D) साँच को आँच नहीं
शुद्ध शब्द छांटिए
(A) अभ्यस्त(B) अभ्यस्थ
(C) अभियस्त
(D) अभयस्त
जब कोई कर्ता एक क्रिया समाप्त कर उसी क्षण दूसरी क्रिया आरम्भ करता है तो पहली क्रिया को क्या कहते हैं?
(A) सहायक क्रिया(B) अकर्मक क्रिया
(C) पूर्वकालिक क्रिया
(D) सकर्मक क्रिया
रामकथा पर आधारित वाक्य है
(A) आत्मजयी(B) अग्निलीक
(C) भूमिजा
(D) रश्मिरथी
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द वृद्धि स्वर संधि का नहीं है?
(A) सदैव(B) जलौंध
(C) गुरूपदेश
(D) परमौदार्य
“अगर-मगर करना” मुहावरे का सही अर्थ है
(A) इधर की बात उधर करना(B) बहाने बनाना
(C) कपट करना
(D) व्यर्थ समय गँवाना
यादवेन्द्र उद्यान, जिसे उत्तरी भारत का ‘नन्दन वन’ कहा जाता है, कहाँ हैं?
(A) नौरंग(B) उच्छाना
(C) माधोगढ़
(D) पिंजौर
प्रदेश के किस भाग में वर्षा कम होती
(A) उत्तर-पूर्वी भाग(B) दक्षिण-पूर्वी भाग
(C) उत्तर-पश्चिमी भाग
(D) दक्षिण-पश्चिम भाग
‘मेहंदी रचे हाथ’ उपन्यास के लेखक कौन
(A) मोहन चोपड़ा(B) कृष्ण बाछल
(C) रमेशचन्द्र जैन
(D) मधुकान्त
हरियाणा का प्रथम सूफी सन्त कौन था?
(A) शेख फरीद(B) शेख उस्मान
(C) शेख जमाल
(D) शेख मुहम्मद तुर्क
‘सखी योजना’ महिला तथा बाल विकास विभाग द्वारा किस उद्देश्य से शुरू हुई?
(A) बाल कल्याण(B) पीड़ित महिला
(C) महिला तथा बाल सुरक्षा
(D) महिलाओं के लिए सुरक्षा
हरियाणा के पश्चिम में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रदेश स्थित है?
(A) पंजाब(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
बल्लभगढ़ का अंतिम राजा, जिसने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में वीरता का परिचय दिया?
(A) तोमर राजा(B) नाहर सिंह
(C) प्रभाकरवर्द्धन
(D) नवाब शहरूद्दीन
जिला कुरुक्षेत्र के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के उत्तर-पश्चिम में एक किमी की दूरी पर से कौन-सा प्राचीन तीर्थ स्थल स्थित है?
(A) मार्कंडेय तीर्थ(B) नरकातारी (अनरक तीर्थ)
(C) प्राची तीर्थ
(D) कुबेर तीर्थ
हरियाणा की वह कौन-सी नदी है, जो शिवालिक के निचले क्षेत्र से निकलती है और अंबाला के नजदीक प्रवेश करती है?
(A) घग्घर(B) सरस्वती
(C) मारकण्डा
(D) साहिबी
सबसे कम अवधि के लिए हरियाणा का विधानसभा अध्यक्ष कौन रहा?
(A) शन्नो देवी(B) मनफूल सिंह
(C) राव बीरेन्द्र सिंह
(D) बनारसी दास गुप्ता
हरियाणा का कलेसर नेशनल पार्क निम्न में से किस जीव के लिए प्रसिद्ध है?
(A) चीता(B) पक्षियों
(C) बंदर
(D) चितकबरी बिल्लियाँ
महर्षि वेदव्यास द्वारा अमर काव्य ‘महाभारत’ की रचना हरियाणा के किस नगर में की गई थी?
(A) हिसार(B) सोनीपत
(C) यमुनानगर
(D) कुरुक्षेत्र
‘राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2019’ में किस राज्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था?
(A) बिहार(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) असम