Haryana CET के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

भारत में लोकसभा का (स्पीकर) अध्यक्ष
(A) मनोनीत किया जाता है
(B) चयनित किया जाता है
(C) निर्वाचित किया जाता है
(D) नियुक्त किया जाता है
Answer
चयनित किया जाता है
निम्नलिखित में से कौन एक तिलहनी फसल है?
(A) मसूर
(B) लोबिया
(C) सूर्यमुखी
(D) बरसीम
Answer
सूर्यमुखी
निम्नलिखित में से कौन-सा एक लवण सागर में सर्वाधिक पाया जाता है?
(A) कैल्शियम कार्बोनेट
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) पोटैशियम क्लोराइड
(D) मैग्नेशियम सल्फेट
Answer
सोडियम क्लोराइड
दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान ने सर्वप्रथम स्थायी सेना का निर्माण किया?
(A) बलबन
(B) इल्तुतमिश
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद तुगलक
Answer
अलाउद्दीन खिलजी
हर्षवर्द्धन की राजधानी थी
(A) थानेश्वर
(B) दिल्ली
(C) हाँसी
(D) कन्नौज
Answer
कन्नौज
बैराइट नामक खनिज राज्य के किस स्थान पर पाया जाता है?
(A) हाँसी
(B) सिरसा
(C) दादरी
(D) नारनौल
Answer
नारनौल
सर सी.वी. रमन को उनके किस प्रयोग के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था?
(A) प्रकाश परावर्तन
(B) प्रकाश विक्षेपण
(C) प्रकाश प्रकीर्णन
(D) प्रकाश परिक्षेपण
Answer
प्रकाश प्रकीर्णन
वाहनों के अग्र दीपों (हेड लाइटों) में किस प्रकार के दर्पण का इस्तेमाल होता है?
(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) परवलीय दर्पण
Answer
परवलीय दर्पण
वर्णांधता का दोष किस लेंस के प्रयोग द्वारा दूर किया जा सकता है?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) सिलिंडरी लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं
लौह-अयस्क से लौह के विन्यास में कौन-सी प्रक्रिया है, जिसका प्रयोग विद्युत-चुंबक के रूप में नहीं किया जाता है?
(A) उपचयन
(B) अपचयन
(C) प्रभाजी आसवन
(D) विद्युत अपघटन
Answer
अपचयन
निम्नलिखित में से वह धातु कौन-सी है जिसका प्रयोग विद्युत-चुंबक के रूप में नहीं किया जाता है?
(A) लोहा
(B) तांबा
(C) निकेल
(D) कोबाल्ट
Answer
तांबा
क्वार्ट्ज एक रूप है
(A) सिलिकॉन डाइऑक्साइड का
(B) सोडियम सिलिकेट का
(C) एल्युमीनियम ऑक्साइड का
(D) मैग्नीशियम कार्बोनेट का
Answer
सिलिकॉन डाइऑक्साइड का
……… कम्प्यूटर में एक साधारण व्यवस्था है, जिसमें यूजर को कई डिस्क ड्राइव सिंगल डिस्क डाइव के रूप में प्रतीत होते हैं।
(A) स्पैन्ड ड्राइव
(B) डिस्क पैक
(C) बन्च ऑफ डिस्क्स
(D) डिस्क ऐरे
Answer
डिस्क ऐरे
किस प्रक्रिया द्वारा श्वसन के दौरान गैसें रुधिर में प्रवेश करती हैं और फिर उसे छोड़ती हैं?
(A) सक्रिय परिवहन
(B) विसरण
(C) विसरण और सक्रिय परिवहन
(D) परासरण
Answer
विसरण
प्राकृतिक कोलॉइड कौन-सा है?
(A) इक्षु-शर्करा
(B) रक्त
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) यूरिया
Answer
रक्त
निम्न में से कौन शाहजहाँ के शासनकाल का ‘राजकवि’ था?
(A) कलीम
(B) काशी
(C) कुदसी
(D) मुनीर
Answer
कलीम
निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्रफल के आधार पर वृहत्तम है?
(A) न्यूजीलैण्ड उत्तरी द्वीप
(B) न्यू फाउण्डलैण्ड
(C) न्यूजीलैण्ड दक्षिणी द्वीप
(D) जावा
Answer
न्यूजीलैण्ड दक्षिणी द्वीप
भारतीय संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता की गई थी
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद द्वारा
(B) सच्चिदानन्द सिन्हा द्वारा
(C) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर द्वारा
(D) जवाहरलाल नेहरू द्वारा
Answer
सच्चिदानन्द सिन्हा द्वारा
अपने कक्ष में एक उपग्रह पृथ्वी के चक्कर लगाता रहता है। वह ऐसा निम्न में से किस कारण से करता है?
(A) अपकेन्द्रीय बल
(B) केन्द्राभिमुखी बल
(C) गुरुत्वाकर्षण बल या इसकी कमी
(D) कोई अन्य बल
Answer
केन्द्राभिमुखी बल
लम्बे समय तक उपवास रखने का सर्वाधिक प्रभाव शरीर के किस अंग पर पड़ता है?
(A) हृदय पर
(B) आँत पर
(C) फेफड़े पर
(D) गुर्दे पर
Answer
गुर्दे पर
‘सुनामी’ शब्द का उद्गम हुआ है
(A) चीन में
(B) ऑस्ट्रेलिया में
(C) जापान में
(D) मलेशिया में
Answer
जापान में
For blank space, choose the proper article : ……… Nile is the longest in the world.
(A) a
(B) the
(C) an
(D) no article
Answer
a
Choose one option that expresses meaning of the sentence: The murder of brother
(A) Genocide
(B) Sororicide
(C) Suicide
(D) Fratricide
Answer
Fratricide
Choose one option that expresses the most appropriate meaning for the Idioms out of four options : Bed of roses
(A) Dull life
(B) Very soft bed
(C) Full of joys
(D) Belong to
Answer
Full of joys
Choose one option that expresses the meaning of the sentence : Without payment or free of cost.
(A) Stoic
(B) Gratis
(C) Hedonist
(D) Precious
Answer
Gratis
For blank space choose the proper article : Let’s go to….. Mexico.
(A) a
(B) no article
(C) an
(D) the
Answer
no article
Fill in the blanks with suitable option: Fares are …… high in this city.
(A) fascinatedly
(B) extraneously
(C) passionately
(D) exorbitantly
Answer
exorbitantly
Choose the option that is opposite meaning to the given word: CONSENSUS
(A) Disagrement
(B) Agreement
(C) Bold
(D) Quality
Answer
Disagrement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top