Haryana CET के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Haryana CET Important Question Answer in Hindi – Haryana Staff Selection Commission ने CET के लिए परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है . जिनमे General Awareness, Reasoning, English, Science, Maths, Hindi, Computer और Haryana General Knowledge से संबंधित प्रश्न पूछे जाएँगे . इसलिए जो उम्मीदवार Haryana CET की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन सभी उम्मीदवारों को इस पोस्ट में hssc cet important question दिए गए है .इसलिए तैयारी करने वाले उम्मीदवारों इन प्रश्नों को अच्छे से याद करे .HSSC CET परीक्षाओ के लिए बहुत उपयोगी होंगे . यह प्रश्न Haryana CET की परीक्षा में आते रहते है .
- Haryana GK के HSSC CET एग्जाम में आने वाले प्रश्न
- HSSC GK Questions For Haryana CET Exam
- Haryana GK Questions For HSSC CET Exam
A.B तथा c मिलकर किसी कार्य को 30 मिनट में पूरा कर सकते हैं। A तथा B मिलकर उस कार्य को 50 मिनट में पूरा कर सकते हैं। C अकेला उस कार्य को कितने समय में पूरा कर सकेगा?
(A) 60 मिनट(B) 75 मिनट
(C) 80 मिनट
(D) 150 मिनट
एक नल किसी पानी की टंकी को 40 मिनट में भर सकता है तथा एक अन्य नल पूरी भरी टंकी को 60 मिनट में खाली कर सकता है, यदि दोनों नल खले हों, तो खाली टंकी कितने घण्टे में पूरी भर जाएगी?
(A) 2(B) 2.5
(C) 3
(D) 3.5
किसी ताँबे के तार को जब एक वर्ग के आकार में मोड़ा जाता है, तो यह 121 सेमी. क्षेत्रफल वाले क्षेत्र को घेरता है, यदि उसी तार को एक वृत्त के आकार में मोड़ा जाए तो तार द्वारा घेरे गए क्षेत्र का क्षेत्रफल होगा
फोटो
(A) 154 सेमी2फोटो
(B) 143 सेमी2
(C) 132 सेमी2
(D) 121 सेमी2
दो संख्याओं का योगफल 8 है तथा उनका गुणनफल 15 है। उसके व्युत्क्रमों का योगफल होगा 8
(A) 8/15(B) 15/8
(C) 23
(D) 7
A, B तथा C के मासिक वेतन 2:3:5 के अनुपात में हैं, यदि C का मासिक वेतन A के मासिक वेतन से ₹ 12,000 अधिक हो, तो B का वार्षिक वेतन होगा
(A) ₹ 1, 20, 000(B) ₹1,44,000
(C) ₹1, 80,000
(D) ₹2,40,000
कोई व्यापारी अपनी वस्तुओं के मूल्य, उनके क्रय मूल्य से 20% अधिक अंकित करता है। तदुपरांत वह अंकित मूल्य पर कोई बट्टा देता है। जिससे उसे 10% का लाभ होता है। दिए जाने वाले बट्टे की दर है
(A) 10 1/3 %(B) 9 1/3 %
(C) 8 2/3 %
(D) 8 1/3 %
किसी खिलौने के अंकित मूल्य पर 10% का बट्टा देने से एक दुकानदार को 20% का लाभ होता है। यदि उसने 20% का बट्टा दिया होता, तो उसका लाभ प्रतिशत कितना होता?
(A) 62/3(B) 81/3
(C) 10
(D) 15
20% तथा 5% के दो क्रमवार बट्टों के समतुल्य एकमात्र बट्टा है
(A) 24%(B) 25%
(C) 22%
(D) 23%
शहनाज बाजार जाना चाहती है। वह घर से चलना शुरू करती है जो उत्तर में है और एक चौराहे पर पहुँचती है। उसकी बायीं ओर जाने वाली सड़क एक पार्क में खत्म होती है और उसके ठीक सामने एक कार्यालय परिसर है। उस चौराहे से बाजार किस दिशा में है?
(A) पूर्व(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण
नीचे दिए गये प्रश्न में निम्नलिखित चार में से तीन एक निश्चित तरीके से समान हैं और इस तरह एक समूह का निर्माण करते हैं। इनमें से कौन से उस समूह का हिस्सा नहीं हैं?
(A) DFHJ(B) MOQS
(C) RTVX
(D) EGIN
एक लड़के की तरफ इशारा करते हुए अरूणा ने पुष्पा से कहा, उसके पिता की माँ तुम्हारे नाना की पत्नी है। पुष्पा का उस लड़के से क्या संबंध है?
(A) बहन(B) भतीजी
(C) फुफेरी बहन
(D) पत्नी
पाँच वर्ष पहले विनय की आयु विकास की आयु की एक-तिहाई थी और अब विनय की आयु 17 वर्ष है। विकास की वर्तमान आयु क्या है?
(A) 9 वर्ष(B) 36 वर्ष
(C) 41 वर्ष
(D) 51 वर्ष
निम्नांकित चार अंकमालाओं में से तीन अंकमालाएँ एक ही पैटर्न का अनुसरण करती हैं, जबकि चौथी अंकमाला भिन्न है। वह अंकमाला ज्ञात करें, जो अन्य तीन के पैटर्न का अनुसरण नहीं करती है
(A) 8 (39)5(B) 12 (44) 10
(C) 9 (45) 6
(D) 5 (17)2
पार्क में एक आदमी की तरफ इशारा करते हुए नमन ने कहा, “उसका पुत्र मेरे पुत्र का चाचा है।” उस आदमी का नमन से क्या संबंध है?
(A) भाई(B) पिता
(C) चाचा
(D) दादा
अनूप दक्षिण की ओर चलना शुरू करता है। 15 मीटर चलने के बाद, वह उत्तर की ओर मुड़ता है। 20 मीटर चलने के बाद, वह पूर्व की ओर मुड़ता है और 10 मीटर चलता है। फिर वह दक्षिण की ओर मुड़ता है और 3 मीटर चलता है। अब वह अपनी आरंभिक स्थिति से कितनी दूर और किस दिशा में है?
(A) 10 मीटर उत्तर(B) 10 मीटर दक्षिण
(C) 10 मीटर पश्चिम
(D) 10 मीटर पूर्व
प्रेम, राकेश, रोशन, संजय, तनुज, उदित एक वृत्त में उसके केन्द्र की ओर देखते हुए समान दूरी पर बैठे हैं। उनमें रोशन, प्रेम के दाएँ तीसरे स्थान पर है। राकेश, तनुज से बाएँ तीसरे स्थान पर है। उदित, प्रेम तथा तनुज के बीच में है और संजय, उदित के बाएँ तथा दाएँ से तीसरे स्थान पर है। तदनुसार, तनुज के सामने कौन है?
(A) रोशन(B) प्रेम
(C) राकेश
(D) संजय
दो संख्याओं को 33 से अलग-अलग भाग देने पर शेष क्रमश: 21 तथा 28 प्राप्त होते हैं। यदि उन दोनों संख्याओं के योगफल को 33 से भाग दिया जाए, तो शेष प्राप्त होगा
(A) 10(B) 12
(C) 14
(D) 16
दूध और पानी के एक 40 लीटर मिश्रण में पानी की मात्रा 10% है। कितना पानी और मिलाया जाए, ताकि नए मिश्रण में पानी की मात्रा 20% हो?
(A) 10 लीटर(B) 7 लीटर
(C) 5 लीटर
(D) 3 लीटर
एक पति और पत्नी, जिनकी 4 वर्ष पूर्व शादी हुई थी, की शादी के समय औसत आयु 25 वर्ष थी, आज परिवार, जिसमें पति, पत्नी तथा बीच की अवधि में पैदा होने वाला एक बच्चा सम्मिलित है, की औसत आयु 20 वर्ष है, बच्चे की आयु है
(A) 1 वर्ष(B) 2 वर्ष
(C) 2.5 वर्ष
(D) 3 वर्ष
अकबर द्वारा अपनाई गई ‘सुलह-ए कुल’ (सार्वभौम शान्ति तथा भाईचारा) की अवधारणा निम्नांकित में से किस पर आधारित थी?
(A) राजनीतिक उदारता(B) धार्मिक सहनशीलता
(C) उदारवादी सांस्कृतिक दृष्टिकोण
(D) उपरोक्त सभी
1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था?
(A) खान बहादुर(B) कुंवर सिंह
(C) मौलवी अहमदशाह
(D) विरजिंस कादिर
निम्नांकित में कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(A) लॉर्ड कार्नवालिस-स्थायी बन्दोबस्त(B) लॉर्ड वेलेजली-सहायक सन्धि
(C) लॉर्ड डलहौजी-व्यपगत का सिद्धान्त
(D) लॉर्ड कैनिंग-उच्चतम निष्क्रियता
पश्चिमी हिमालय की शीतोष्ण पेटी (Temperate Zone) में निम्नलिखित में से किस एक वृक्ष का बाहुल्य है?
(A) चीड़(B) देवदार
(C) सिल्वर फर
(D) नीला पाइन
भारतीय संसद का संयक्त अधिवेशन निम्नलिखित में से कौन बुला सकता है?
(A) राष्ट्रपति(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोकसभा का अध्यक्ष
HSSC CET Free Online Test Series
Haryana CET के बार -बार पूछे जाने वाले प्रश्न