Haryana CET प्रैक्टिस सेट पीडीएफ

‘जो अल्प (कम) जानता है’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(A) ज्ञाता
(B) सर्वज्ञ
(C) अल्पज्ञ
(D) जानकार
Answer
अल्पज्ञ
प्रत्यय में उपसर्ग लगा है
(A) ई
(B) आ
(C) प्रति
(D) प्र
Answer
प्रति
“हिरण’ का समानार्थी शब्द है
(A) तुषार
(B) सारंग
(C) नभराज
(D) यति
Answer
सारंग
वीर + अंगना की सन्धि है
(A) वीरांगना
(B) विरअंगना
(C) वीरंगना
(D) वीरांगाना
Answer
वीरांगना
निम्न में से कौन-सा वाक्य संयुक्त वाक्य है?
(A) मजदूरों ने काम किया, मजदूरों ने पैसा लिया
(B) मजदूरों ने काम किया
(C) जब मजदूरों ने काम किया तब पैसा लिया
(D) मजदूरों ने काम किया और पैसा लिया
Answer
मजदूरों ने काम किया और पैसा लिया
निम्न में से पुल्लिंग शब्द नहीं है
(A) चाँदी
(B) हीरा
(C) मोती
(D) सोना
Answer
चाँदी
उदार-उदर का समरूपी भिन्नार्थक है
(A) दयालु-उधार
(B) विशाल-पेट
(C) विशाल-कष्ट
(D) गोद-दयालु
Answer
विशाल-पेट
निम्नलिखित में से आज्ञा वाचक वाक्य का चयन कीजिए
(A) क्या वह घर गया
(B) उसे घर जाना चाहिए
(C) हो सकता है अभी तुम मेरी बात न समझो
(D) तुम मेरे साथ घर चलो
Answer
तुम मेरे साथ घर चलो
‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020’ में हरियाणा किस स्थान पर रहा था?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Answer
द्वितीय
हरियाणा के सिरसा जिले में किस गाँव में कॉमन फैसीलिटी सेंटर खोला गया है?
(A) मलेका गाँव
(B) अलीका गाँव
(C) बृज भंगु गाँव
(D) कागदाना गाँव
Answer
कागदाना गाँव
निम्न में से कौन-सा बोर्ड खादी और उद्योग के विकास से जुड़ा है?
(A) हरियाणा खादी बोर्ड
(B) हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड
(C) हरियाणा औद्योगिक बोर्ड
(D) हरियाणा ग्रामीण विकास बोर्ड
Answer
हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड
राजघाट गुरुद्वारा कहाँ स्थित है?
(A) कैथल
(B) कुरुक्षेत्र
(C) भिवानी
(D) यमुनानगर
Answer
कुरुक्षेत्र
स्थानेश्वर महादेव मंदिर के आराध्य देवता निम्न में से कौन हैं?
(A) कृष्ण
(B) शिव
(C) ब्रह्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
शिव
हरियाणा से संबंधित जानकारी किस ग्रंथ से प्राप्त होती है?
(A) शतपथ ब्राह्मण
(B) ऐतरेय ब्राह्मण
(C) ऋग्वेद
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
निम्न में से किस स्थान से समुद्रगुप्त के सिक्के प्राप्त हुए हैं?
(A) हांसी
(B) टोपरा
(C) धुन
(D) मीताथल
Answer
मीताथल
निम्न में से किस ग्रंथ में ‘रोहतक’ का उल्लेख मिलता है?
(A) दिव्यावदान
(B) मज्झिमनिकाय
(C) नकुल दिग्विजय
(D) कथाकोश
Answer
नकुल दिग्विजय
हरियाणा क्षेत्र के किस काल की सभ्यता को ‘सीसवाल सभ्यता’ कहां जाता है?
(A) पूर्व पाषाण काल
(B) नव पाषाण काल
(C) हड़प्पा काल
(D) वैदिक काल
Answer
नव पाषाण काल
सैन्धव स्थल भगवानपुर हरियाणा के किस जिले में है?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) जींद
(C) बल्लभगढ़
(D) नारनौल
Answer
कुरुक्षेत्र
प्रसिद्ध गायक सोनू निगम का संबंध हरियाणा के किस जिले से है?
(A) गुरुग्राम
(B) हिसार
(C) अंबाला
(D) फरीदाबाद
Answer
फरीदाबाद
शरफाबाद को वर्तमान में किस नाम से जानते हैं?
(A) पानीपत
(B) झज्जर
(C) बहादुरगढ़
(D) पेहोवा
Answer
बहादुरगढ़
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 2020 तक ‘दुर्गा शक्ति ऐप्प’ के कितने डाउनलोड हो गए थे?
(A) 18,90221
(B) 19,7630
(C) 20,4567
(D) 20,3512
Answer
20,3512
हरियाणा में 1 जुलाई, 1996 से शराबबंदी कानून लागू किया गया। यह कानून कब पास किया गया?
(A) 1 अप्रैल, 1998
(B) 1 अप्रैल, 1997
(C) 1 जून, 1998
(D) 1 अगस्त, 1997
Answer
1 अप्रैल, 1998
निम्न में से किस स्थान से प्राप्त पृथ्वीराज द्वितीय का अभिलेख सामरिक महत्व को दर्शाता है?
(A) हांसी
(B) सिरसा
(C) लाडनू
(D) बिजौलिया
Answer
हांसी
‘मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना’ का शुभारंभ हरियाणा में किस तिथि से आरंभ हुआ?
(A) 2 जुलाई, 2019
(B) 21 अगस्त, 2019
(C) 28 अगस्त, 2019
(D) 3 जनवरी, 2020
Answer
21 अगस्त, 2019
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर का क्या नाम है?
(A) शेफाली वर्मा
(B) स्मृति मंधाना
(C) पूनम यादव
(D) वेदा कृष्णमूर्ति
Answer
शेफाली वर्मा
हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की स्थापना कब हुई?
(A) 5 मई, 1967
(B) 3 मई, 1966
(C) 5 मई, 1966
(D) 3 मई, 1967
Answer
3 मई, 1967
“फल्गु तीर्थ’ स्थित है
(A) कैथल
(B) कुरुक्षेत्र
(C) जींद
(D) अंबाला
Answer
कैथल
हरियाणा में सबसे अधिक वन क्षेत्र वाले जिले हैं
(A) यमुनानगर, पंचकूला, गुरुग्राम, कैथल
(B) पंचकुला, यमुनानगर, गुरुग्राम, कैथल
(C) यमुनानगर, पंचकूला, कैथल, गुरुग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
पंचकुला, यमुनानगर, गुरुग्राम, कैथल
हरियाणा के कैथल जिले के किस गाँव को ‘सर्वश्रेष्ठ गाँव अवार्ड 2020’ विलेज अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(A) गाँव क्योड़क
(B) गाँव जगदीशपुरा
(C) गाँव मूंदड़ी
(D) गाँव डयोड खेड़ी
Answer
गाँव मूंदड़ी
हरियाणा पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु “दुर्गा शक्ति ऐप्प’ कब लॉन्च किया गया था?
(A) 12, जुलाई, 2018
(B) 18, जुलाई, 2018
(C) 8, मार्च 2019
(D) 20, अगस्त, 2019
Answer
12, जुलाई, 2018
भिवानी निवासी प्रसिद्ध साहित्यकार तुलसीदास शर्मा द्वारा रचित कृति है
(A) पुरुषोत्तम् महाकाव्य
(B) भक्त भारती
(C) सत्याग्रही प्रह्लाद
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
सर शादीलाल को ‘रायबहादुर’ की उपाधि कब मिली?
(A) वर्ष 1903
(B) वर्ष 1896
(C) वर्ष 1909
(D) वर्ष 1892
Answer
वर्ष 1909
हरियाणा का पर्यटन स्थल ‘टिकरताल’ स्थित है
(A) मोरनी
(B) सुल्तानपुर
(C) कुरुक्षेत्र
(D) कोई नहीं
Answer
मोरनी
हरियाणा में किस जगह का पशु मेला अत्यंत प्रसिद्ध है?
(A) जहाजगढ़
(B) हिसार
(C) रोहतक
(D) बेरी
Answer
जहाजगढ़
हरियाणा में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer
2
कुरुक्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को भगवद्गीता का उपदेश किस वृक्ष के नीचे दिया था?
(A) पीपल
(B) नीम
(C) बरगद
(D) टीक
Answer
नीम
जिला गुरुग्राम के खोरी नामक स्थान पर अप्रैल-मई में कौन-सा मेला लगता
(A) शाहचोखा खोरी मेला
(B) शिव का मेला
(C) नागपूजा मेला
(D) बाबा मस्तनाथ का मेला
Answer
शाहचोखा खोरी मेला
‘वर्ल्ड मैराथन चैलेंज 2020’ पूरा करने वाले पहले भारतीय आदित्य राज कहाँ के रहने वाले हैं?
(A) गुरुग्राम, हरियाणा
(B) फरीदाबाद, हरियाणा
(C) गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
(D) सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
Answer
गुरुग्राम, हरियाणा

इस पोस्ट में आपको hssc cet practice set pdf download hssc cet previous year question paper pdf download hssc cet practice set pdf cet haryana question paper 2022 hssc cet syllabus hssc cet notes pdf haryana cet books pdf hssc cet exam book हरियाणा सीईटी अभ्यास सेट पीडीएफ से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top