‘जो अल्प (कम) जानता है’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(A) ज्ञाता(B) सर्वज्ञ
(C) अल्पज्ञ
(D) जानकार
प्रत्यय में उपसर्ग लगा है
(A) ई(B) आ
(C) प्रति
(D) प्र
“हिरण’ का समानार्थी शब्द है
(A) तुषार(B) सारंग
(C) नभराज
(D) यति
वीर + अंगना की सन्धि है
(A) वीरांगना(B) विरअंगना
(C) वीरंगना
(D) वीरांगाना
निम्न में से कौन-सा वाक्य संयुक्त वाक्य है?
(A) मजदूरों ने काम किया, मजदूरों ने पैसा लिया(B) मजदूरों ने काम किया
(C) जब मजदूरों ने काम किया तब पैसा लिया
(D) मजदूरों ने काम किया और पैसा लिया
निम्न में से पुल्लिंग शब्द नहीं है
(A) चाँदी(B) हीरा
(C) मोती
(D) सोना
उदार-उदर का समरूपी भिन्नार्थक है
(A) दयालु-उधार(B) विशाल-पेट
(C) विशाल-कष्ट
(D) गोद-दयालु
निम्नलिखित में से आज्ञा वाचक वाक्य का चयन कीजिए
(A) क्या वह घर गया(B) उसे घर जाना चाहिए
(C) हो सकता है अभी तुम मेरी बात न समझो
(D) तुम मेरे साथ घर चलो
‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020’ में हरियाणा किस स्थान पर रहा था?
(A) प्रथम(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
हरियाणा के सिरसा जिले में किस गाँव में कॉमन फैसीलिटी सेंटर खोला गया है?
(A) मलेका गाँव(B) अलीका गाँव
(C) बृज भंगु गाँव
(D) कागदाना गाँव
निम्न में से कौन-सा बोर्ड खादी और उद्योग के विकास से जुड़ा है?
(A) हरियाणा खादी बोर्ड(B) हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड
(C) हरियाणा औद्योगिक बोर्ड
(D) हरियाणा ग्रामीण विकास बोर्ड
राजघाट गुरुद्वारा कहाँ स्थित है?
(A) कैथल(B) कुरुक्षेत्र
(C) भिवानी
(D) यमुनानगर
स्थानेश्वर महादेव मंदिर के आराध्य देवता निम्न में से कौन हैं?
(A) कृष्ण(B) शिव
(C) ब्रह्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
हरियाणा से संबंधित जानकारी किस ग्रंथ से प्राप्त होती है?
(A) शतपथ ब्राह्मण(B) ऐतरेय ब्राह्मण
(C) ऋग्वेद
(D) ये सभी
निम्न में से किस स्थान से समुद्रगुप्त के सिक्के प्राप्त हुए हैं?
(A) हांसी(B) टोपरा
(C) धुन
(D) मीताथल
निम्न में से किस ग्रंथ में ‘रोहतक’ का उल्लेख मिलता है?
(A) दिव्यावदान(B) मज्झिमनिकाय
(C) नकुल दिग्विजय
(D) कथाकोश
हरियाणा क्षेत्र के किस काल की सभ्यता को ‘सीसवाल सभ्यता’ कहां जाता है?
(A) पूर्व पाषाण काल(B) नव पाषाण काल
(C) हड़प्पा काल
(D) वैदिक काल
सैन्धव स्थल भगवानपुर हरियाणा के किस जिले में है?
(A) कुरुक्षेत्र(B) जींद
(C) बल्लभगढ़
(D) नारनौल
प्रसिद्ध गायक सोनू निगम का संबंध हरियाणा के किस जिले से है?
(A) गुरुग्राम(B) हिसार
(C) अंबाला
(D) फरीदाबाद
शरफाबाद को वर्तमान में किस नाम से जानते हैं?
(A) पानीपत(B) झज्जर
(C) बहादुरगढ़
(D) पेहोवा
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 2020 तक ‘दुर्गा शक्ति ऐप्प’ के कितने डाउनलोड हो गए थे?
(A) 18,90221(B) 19,7630
(C) 20,4567
(D) 20,3512
हरियाणा में 1 जुलाई, 1996 से शराबबंदी कानून लागू किया गया। यह कानून कब पास किया गया?
(A) 1 अप्रैल, 1998(B) 1 अप्रैल, 1997
(C) 1 जून, 1998
(D) 1 अगस्त, 1997
निम्न में से किस स्थान से प्राप्त पृथ्वीराज द्वितीय का अभिलेख सामरिक महत्व को दर्शाता है?
(A) हांसी(B) सिरसा
(C) लाडनू
(D) बिजौलिया
‘मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना’ का शुभारंभ हरियाणा में किस तिथि से आरंभ हुआ?
(A) 2 जुलाई, 2019(B) 21 अगस्त, 2019
(C) 28 अगस्त, 2019
(D) 3 जनवरी, 2020
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर का क्या नाम है?
(A) शेफाली वर्मा(B) स्मृति मंधाना
(C) पूनम यादव
(D) वेदा कृष्णमूर्ति
हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की स्थापना कब हुई?
(A) 5 मई, 1967(B) 3 मई, 1966
(C) 5 मई, 1966
(D) 3 मई, 1967
“फल्गु तीर्थ’ स्थित है
(A) कैथल(B) कुरुक्षेत्र
(C) जींद
(D) अंबाला
हरियाणा में सबसे अधिक वन क्षेत्र वाले जिले हैं
(A) यमुनानगर, पंचकूला, गुरुग्राम, कैथल(B) पंचकुला, यमुनानगर, गुरुग्राम, कैथल
(C) यमुनानगर, पंचकूला, कैथल, गुरुग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं
हरियाणा के कैथल जिले के किस गाँव को ‘सर्वश्रेष्ठ गाँव अवार्ड 2020’ विलेज अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(A) गाँव क्योड़क(B) गाँव जगदीशपुरा
(C) गाँव मूंदड़ी
(D) गाँव डयोड खेड़ी
हरियाणा पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु “दुर्गा शक्ति ऐप्प’ कब लॉन्च किया गया था?
(A) 12, जुलाई, 2018(B) 18, जुलाई, 2018
(C) 8, मार्च 2019
(D) 20, अगस्त, 2019
भिवानी निवासी प्रसिद्ध साहित्यकार तुलसीदास शर्मा द्वारा रचित कृति है
(A) पुरुषोत्तम् महाकाव्य(B) भक्त भारती
(C) सत्याग्रही प्रह्लाद
(D) ये सभी
सर शादीलाल को ‘रायबहादुर’ की उपाधि कब मिली?
(A) वर्ष 1903(B) वर्ष 1896
(C) वर्ष 1909
(D) वर्ष 1892
हरियाणा का पर्यटन स्थल ‘टिकरताल’ स्थित है
(A) मोरनी(B) सुल्तानपुर
(C) कुरुक्षेत्र
(D) कोई नहीं
हरियाणा में किस जगह का पशु मेला अत्यंत प्रसिद्ध है?
(A) जहाजगढ़(B) हिसार
(C) रोहतक
(D) बेरी
हरियाणा में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं?
(A) 1(B) 2
(C) 3
(D) 4
कुरुक्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को भगवद्गीता का उपदेश किस वृक्ष के नीचे दिया था?
(A) पीपल(B) नीम
(C) बरगद
(D) टीक
जिला गुरुग्राम के खोरी नामक स्थान पर अप्रैल-मई में कौन-सा मेला लगता
(A) शाहचोखा खोरी मेला(B) शिव का मेला
(C) नागपूजा मेला
(D) बाबा मस्तनाथ का मेला
‘वर्ल्ड मैराथन चैलेंज 2020’ पूरा करने वाले पहले भारतीय आदित्य राज कहाँ के रहने वाले हैं?
(A) गुरुग्राम, हरियाणा(B) फरीदाबाद, हरियाणा
(C) गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
(D) सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
इस पोस्ट में आपको hssc cet practice set pdf download hssc cet previous year question paper pdf download hssc cet practice set pdf cet haryana question paper 2022 hssc cet syllabus hssc cet notes pdf haryana cet books pdf hssc cet exam book हरियाणा सीईटी अभ्यास सेट पीडीएफ से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.