निर्देश (प्रश्न 29-30)-इन प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षरों/संख्या को चुनिए।
[/su_spoiler]
AEHN : BGKR : : DFGN : ?
(A) EHJR(B) EIJR
(C) EHKQ
(D) DHKQ
365 : 90 : : 623 : ?
(A) 36(B) 45
(C) 123
(D) 63
रहीम एक गाय 15% हानि पर बेचता हैं, यदि वह उसे ₹ 150 से ज्यादा पर बेचता तो उसे 10% का लाभ हुआ होता, गाय का लागत मूल्य क्या था?
(A) ₹ 660(B) ₹ 600
(C) ₹575
(D) इनमें से कोई नहीं
एक जंगल में कुछ तोते एवं कुछ चीते हैं, यदि जंगल में जानवरों के सिरों की कुल संख्या 858 एवं जानवरों के पैरों की कुल संख्या 1746 है, तो जंगल में तोतों की कल संख्या क्या है?
(A) 843(B) 847
(C) 800
(D) इनमें से कोई नहीं
दीपा ने 2 वर्षों के लिए ₹ 5800 की एक रकम का निवेश किया। किस चक्रवृद्धि ब्याज पर दो वर्ष के उपरान्त उसे ₹ 594.5 ब्याज की रकम मिलेगी?
(A) 5%(B) 4%
(C) 6%
(D) इनमें से कोई नहीं
एक समद्विबाहु त्रिभुज का परिमाप 42 सेमी. है एवं इसका आधार प्रत्येक बराबर भुजा का 15 गुना है, तो त्रिभुज की प्रत्येक भुजा की लम्बाई बताएँ
(A) 12 सेमी., 12 सेमी., 18 सेमी.(B) 6 सेमी., 6 सेमी., 9 सेमी.
(C) 18 सेमी., 18 सेमी., 24 सेमी.
(D) इनमें से कोई नहीं
यदि एक सिलेण्डर जिसकी त्रिज्या 14 सेमी. एवं ऊँचाई 30 सेमी. है, तो उसका कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात करें
(A) 3872 सेमी.(B) 4872 सेमी.
(C) 3782 सेमी.2
(D) इनमें से कोई नहीं
एक लौह पाइप का बाह्य व्यास 25 सेमी. एवं इसकी लम्बाई 20 सेमी. है, यदि पाइप की मोटाई 1 सेमी. है, तो पाइप का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल बताएँ
(A) 3168 सेमी.(B) 3872 सेमी.
(C) 3264 सेमी.
(D) इनमें से कोई नहीं
एक संख्या में 3 अंक है, बीच वाला अंक दूसरे दो अंकों का योग है, प्रथम अंक, तीसरे अंक के वर्ग के बराबर है, तो संख्या है
(A) 121(B) 442
(C) 993
(D) इनमें से कोई नहीं
आठ संख्याओं का औसत 12 है। इनमें से दो संख्याएँ 0 हैं एवं बाकी बराबर गैर शून्य संख्या का मान क्या है?
(A) 12(B) 14
(C) 16
(D) 18
एक कम्पनी के – कर्मचारी कुशल है और शेष अकुशल। यदि कुशल कर्मचारियों का और अकुशल कर्मचारियों का अस्थायी कर्मचारी है, तो कुल कर्मचारियों की संख्या बताएँ, जबकि स्थायी कर्मचारियों की संख्या 292 है।
(A) 572(B) 894
(C) 864
(D) इनमें से कोई नहीं
ZXV, TRP, NLJ……………..
(A) IGF(B) HDF
(C) HGE
(D) HFD
113, 225, 449,……….?………….1793
(A) 897(B) 789
(C) 987
(D) 978
मेरे भाई के दादा के इकलौते बेटे का इकलौता लड़का मेरा कौन लगेगा ?
(A) भाई(B) माता
(C) चचेरा भाई
(D) बहन
यदि बीते कल से पहला दिन बृहस्पतिवार था, तो रविवार कब होगा?
(A) आज(B) आज से दो दिन बाद
(C) आने वाला कल
(D) आने वाले कल से अगले दिन
राजू के सम्मुख उत्तर दिशा है, वह 30 मीटर आगे चलकर बाएं मुड़ता है और 15 मीटर जाता है, अब वह दाएं मुड़कर 50 मीटर जाता है और अंत में दाएं मुड़कर चलता है। वह किस दिशा की ओर जा रहा है?
(A) उत्तर(B) पूरब
(C) दक्षिण
(D) पश्चिम
एक इंच किनारे वाले लकड़ी के छोटे घनों को एक साथ रखकर तीन इंच किनारे वाला एक ठोस घन बनाया गया, इस बड़े घन को बाहर की ओर से पूर्ण रूप से लाल रंग से रंगा गया, जब बड़े घन को मूल छोटे घनों में खंडित किया गया, तो कितने घनों पर कोई रंग नहीं होगा?
(A) 0(B) 1
(C) 3
(D) 4
निम्न में से बेमेल को छाटिएँ
(A) घोड़ा(B) गाय
(C) चीता
(D) गिद्ध
17 बोगी वाली अंदर से जुड़ी एक ट्रेन बीच के हिस्से में एक खोमचेवाला है वह छः डिब्बे पीछे आकर अगले स्टेशन पर उतर जाता है, अब वह इंजन से आगे तीसरे डिब्बे में चढ़ जाता है, वह अपने पहले स्थान से कितने डिब्बे दूर है।
(A) 7 डिब्बे(B) 6 डिब्बे
(C) 9 डिब्बे
(D) 8 डिब्बे
यदि ‘+’ का तात्पर्य है ‘से बड़ा’, ‘-‘ का तात्पर्य है ‘से छोटा’ एवं =’का तात्पर्य है ‘से बड़ा नहीं तो ‘a + b तथा ‘b-c’ संकेत करता
(A) ab+c(B) a+c
(C) ac+ b
(D) a=c
रमेश चार किमी. प्रतिदिन दौड़ता है, शनिवार एवं रविवार को वह 1 किमी. अतिरिक्त (प्रत्येक दिन) दौड़ता है दो सप्ताह में वह कुल कितने किमी. दौड़ा?
(A) 40 किमी.(B) 60 किमी
(C) 50 किमी.
(D) 70 किमी.
राम ने एक साइकिल खरीद कर ₹4550 में बेची जो मौलिक कीमत से 30% ज्यादा थी साइकिल की मौलिक कीमत क्या थी?
(A) ₹3500(B) ₹ 3800
(C) ₹3600
(D) ₹3400
राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला (NCL) कहाँ स्थित है?
(A) चण्डीगढ़(B) भावनगर
(C) पुणे
(D) पणजी
अधोलिखित सागरों में से किसमें तट रेखा नहीं है?
(A) काला सागर(B) सारगैसो सागर
(C) अजोव सागर
(D) कैस्पियन सागर
बिना संसद के सदस्य हुए कोई व्यक्ति मंत्रिपरिषद् का सदस्य रह सकता है
(A) तीन वर्ष तक(B) दो वर्ष तक
(C) एक वर्ष तक
(D) छः महीने तक
The oof proportionate is –
(A) misproportionate(B) disproportionate
(C) aproportionate
(D) unproportionate
To seek (take) permission we can say
(A) May I take your cycle ?(B) Would I take your cycle ?
(C) Should I take your cycle ?
(D) Will I take your cycle ?
………. Ganga is a holy river.
(A) A(B) An
(C) The
(D) None of these
I want …………. milk for the baby because she is hungry.
(A) little(B) a little
(C) few
(D) a few
She painted the pictures –
(A) beautiful(B) beautifully
(C) beauty
(D) beautify
Choose the best option to fill in the blank. For ……. single-item billing in the supermarket you need to go …… last counter.
(A) the, no article(B) the, a
(C) a, an
(D) no article, the
Choose the best option to fill in the blank. ……. young king of Nepal plants a tree to mark….. celebration of his birth instead of spending on other festivities.
(A) The, the(B) An, no article
(C) A, no article
(D) An, a