Haryana CET प्रैक्टिस सेट पीडीएफ
HSSC CET Practice Set PDF Download in Hindi – जो उम्मीदवार HSSC CET परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे तैयारी अच्छे से हो जाती है. इसलिए इस पोस्ट में आपको Haryana CET Practice Set HSSC CET Practice Set में दिए गए .यह प्रश्न हर बार HSSC CETकी परीक्षाओं में पूछे जाते है . इसलिए इन्हें आप ध्यान से पढिए ,यह टेस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगा
भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत (Pioneer) किसको कहा जाता है?
(A) डॉ. मनमोहन सिंह(B) पी.वी. नरसिम्ह राव
(C) डॉ. बिमल जालान
(D) पी. चिदम्बरम
महात्मा गांधी ने 1922 में असहयोग आन्दोलन क्यों वापस ले लिया था?
(A) अधिकतर नेता गिरफ्तार कर लिए गए थे एवं जेल में थे।(B) अंग्रेज अंततः मांगें मानने को तैयार हो गए थे
(C) चौरी-चौरा में हुई हिंसा के कारण
(D) उन्हें आन्दोलन की सफलता की कोई सम्भावना नहीं दिखी
ईस्ट इण्डिया कम्पनी के किस अंग्रेज गवर्नर को औरंगजेब द्वारा भारत से निष्कासित किया गया?
(A) आंगियर(B) सर जॉन चाइल्ड
(C) सर जॉन गेयर
(D) सर निकोलस वेट
भारत के संविधान के अनुच्छेद 82 के अनुसार, लोक सभा की सीटों का राज्यों के मध्य आवंटन………जनगणना के आधार पर है।
(A) 1961(B) 1971
(C) 1981
(D) 1991
ओजोन छिद्र का निर्माण सर्वाधिक है
(A) भारत के ऊपर(B) अफ्रीका के ऊपर
(C) अंटार्कटिका के ऊपर
(D) यूरोप के ऊपर
पाण्डु पिण्डारा में किस तिथि को पूर्वजों का पिण्ड दान किया जाता है?
(A) सोमवती अमावस्या(B) पूर्णिमा
(C) नवमी
(D) त्रयोदशी
किस पवित्र सरोवर का पानी सतयुग से लेकर आज तक नहीं सूखा है?
(A) ब्रह्म सरोवर(B) पुण्डरीक सरोवर
(C) ज्योतिसर सरोवर
(D) हाटकेश्वर सरोवर
श्री चौरंगी नाथ द्वारा निम्न में से किसकी स्थापना की गई थी?
(A) गौड़ीय मठ(B) अस्थल बोहर मठ
(C) चंद्रकूप
(D) पृथुदक
कोस मीनारों का निर्माण किसने करवाया था?
(A) शाहजहाँ(B) अकबर
(C) शेरशाह सूरी
(D) किशन सिंह
औरंगजेब के शासनकाल के दौरान 1669 में धार्मिक नीति के विरोध में निम्न में से कौन-सा विद्रोह हुआ?
(A) बुन्देला(B) जाट
(C) सतनामी
(D) सिख
भारत के किस प्रदेश की सीमाएं तीन देशों क्रमश: नेपाल, भूटान एवं चीन से मिलती हैं?
(A) अरुणाचल प्रदेश(B) मेघालय
(C) पश्चिम बंगाल
(D) सिक्किम
आर्यभट्ट का प्रक्षेपण किया गया था
(A) 19 अप्रैल, 1975 को(B) 6 दिसम्बर, 1957 को
(C) 31 जनवरी, 1958 को
(D) 2 अक्टूबर, 1980 को
सूफी आन्दोलन का संबंध निम्न में से किस धर्म से है ?
(A) जैन(B) यहूदी
(C) इस्लाम
(D) ईसाई
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मंच से सर्वप्रथम स्वराज की मांग किसके द्वारा की गई थी?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले(B) लोकमान्य बालगंगाधर तिलक
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) डब्ल्यू सी बनर्जी
राजगोपालाचारी फार्मूला निम्न में से किससे संबधित था?
(A) भारत-पाक के बीच सम्पत्ति का विभाजन(B) देशी रियासतों का विलय
(C) हरिजनों के लिए आरक्षण
(D) कांग्रेस-मुस्लिम लीग समझौता
भारत के राष्ट्रध्वज में कितने स्पोक (तीलियाँ) हैं?
(A) 20(B) 24
(C) 32
(D) इनमें से कोई नहीं
कौन राष्ट्रपति को उसके कार्यालय से हटा सकता है ?
(A) लोकसभा(B) संसद
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) प्रधानमंत्री
मानव नेत्र में रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिम्ब
(A) सीधा होता है, परंतु उल्टा दिखाई देता है(B) उल्टा होता है, परंतु सीधा दिखाई देता है
(C) सीधा होता है, सीधा दिखाई देता है
(D) उल्टा होता है, उल्टा दिखाई देता है
वायुमंडलीय हवा पृथ्वी पर रखी जाती
(A) गुरुत्व द्वारा(B) पवनों द्वारा
(C) बादलों द्वारा
(D) पृथ्वी के घूर्णन द्वारा
विद्युत चालकता की यूनिट क्या है?
(A) ओम (Ohm)(B) ओम-कूलाम (Ohm-cu)
(C) म्हो (mho)
(D) म्हो-कूलाम (mho-cu’)
पी.वी.सी. किसके बहुलकीकरण द्वारा प्राप्त किया जाता है?
(A) स्टाइरीन(B) एसीटिलीन
(C) प्रोपीन
(D) विनाइल क्लोराइड
ट्राइटियम किसका समस्थानिक है?
(A) ऑक्सीजन(B) हाइड्रोजन
(C) फॉस्फोरस
(D) नाइट्रोजन
पूर्वी राज्यों के जल संसाधन से सम्बन्धित पहला सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया?
(A) अगरतला(B) कोलकाता
(C) गुवाहाटी
(D) शिलांग
निम्नलिखित में से कौन कम्प्यूटर सिस्टम को सुरक्षा प्रदान करता है?
(A) स्कैनर(B) बैकअप
(C) हब
(D) फायरबॉल
पुरातन भारतीय विश्वविद्यालय के अवशेष कहां पाए गए?
(A) नालंदा(B) उज्जैन
(C) वाराणसी
(D) विक्रमशिला
हड़प्पा का स्थल किस नदी के तट पर अवस्थित है?
(A) सरस्वती(B) सिन्धु
(C) व्यास
(D) रावी
भारत की निम्न झीलों में से कौन असम में अवस्थित है?
(A) हमीरसर झील(B) कोलेरू झील
(C) सुखना झील
(D) चपनाला झील
निम्नलिखित राज्यों में कौन-सा केंद्रशासित नहीं है?
(A) लक्षद्वीप(B) चंडीगढ़
(C) गोवा
(D) दिल्ली
गोवा