Haryana CET के बार -बार पूछे जाने वाले प्रश्न

हिसार निवासी एयर मार्शल सुरेंद्र कुमार घोटिया, दक्षिण-पश्चिम वायु कमान के कमांडिग-इन चीफ, को 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस सेवा पदक से सम्मानित किया?
(A) परम विशिष्ट सेवा मेडल
(B) विशिष्ट सेवा पदक
(C) पदम् भूषण
(D) पदम् विभूषण
Answer
परम विशिष्ट सेवा मेडल
नारनौल नगर के समीप जलमहल नामक ऐतिहासिक स्मारक का निर्माण नारनौल के जागीरदार शाह कुली खान द्वारा कब करवाया गया था?
(A) 1530 में
(B) 1591 में
(C) 1598 में
(D) 1600 में
Answer
1591 में
किस स्रोत में छठी शताब्दी के आसपास कुरुक्षेत्र का उल्लेख श्रीकण्ठ जनपद के रूप में मिलता है?
(A) बाणभट्ट कृत हर्ष चरित
(B) पाणिनी कृत अष्टाध्यायी
(C) चंदरबरदाई कृत पृथ्वीराजरासो
(D) द्वेनसांग कृत सीयूकी
Answer
बाणभट्ट कृत हर्ष चरित
निम्न में से कौन-सा अभिलेख बारहखड़ी की लिखाई का प्राचीनतम प्रमाण है?
(A) धुन से प्राप्त अभिलेख
(B) सिरसा से प्राप्त अभिलेख
(C) हाँसी से प्राप्त अभिलेख
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं :
Answer
धुन से प्राप्त अभिलेख
हरियाणा में 1857 की क्रान्ति का प्रारम्भ कहाँ से हुआ?
(A) अम्बाला छावनी
(B) सिरसा छावनी
(C) हाँसी छावनी
(D) रेवाड़ी छावनी
Answer
अम्बाला छावनी
कहाँ की नगरपालिका ने प्रस्ताव पारित कर ‘प्रिंस ऑफ वेल्स’ के आगमन का बहिष्कार किया?
(A) हिसार
(B) रोहतक
(C) रेवाड़ी
(D) गुरुग्राम
Answer
रोहतक
निम्नलिखित में से हरियाणा के किस जिले में ‘सोलर’ नामक कठोर चीका मिलता
(A) थानेसर
(B) गुरुग्राम
(C) कैथल
(D) कुरुक्षेत्र
Answer
थानेसर
हरियाणा में सर्वाधिक क्षेत्र में किस फल की खेती की जाती है?
(A) आम
(B) अमरूद
(C) आंवला
(D) सन्तरा
Answer
आम
एशिया का सबसे बड़ा पशु-फार्म हरियाणा में कहाँ पर अवस्थित है?
(A) रोहतक
(B) हिसार
(C) पंचकूला
(D) जीन्द
Answer
हिसार
एक कम्पनी के रूप में हरियाणा पावर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( HPGCL) की स्थापना कब की गई?
(A) वर्ष 1997
(B) वर्ष 1991
(C) वर्ष 1985
(D) वर्ष 1992
Answer
वर्ष 1997
भिवानी में स्थित टेक्सटाइल मिल में तैयार किया गया कपड़ा और धागा निम्नलिखित में से किन देशों को निर्यात किया जाता
(A) अरब देशों को
(B) फ्रांस को
(C) इटली को
(D) ये सभी
Answer
अरब देशों को
ट्रैक्टर के कल-पुजों के निर्माण हेतु हिन्दुस्तान मशीन टूल्स लिमिटेड का सहायक केन्द्र स्थित है
(A) कुरुक्षेत्र
(B) पंचकूला
(C) अम्बाला
(D) जीन्द
Answer
पंचकूला
NH-71 हरियाणा के किन दो शहरों को जोड़ता है?
(A) रोहतक-करनाल
(B) रोहतक-अम्बाला
(C) रोहतक-पानीपत
(D) रोहतक-फरीदाबाद
Answer
रोहतक-पानीपत
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत
(A) हिसार दूरदर्शन केन्द्र का उद्घाटन तत्कालीन सूचना प्रसारण मंत्री सुषमा स्वराज ने किया।
(B) वर्ष 1956 में आत्माराम जैन ने अम्बाला से ‘विजयानन्द’ मासिक पत्र निकाला।
(C) ‘हरिगन्धा’ हरियाणा साहित्य अकादमी की मुख्य पत्रिका है।
(D) वर्ष 1980 में रवीन्द्रनाथ वशिष्ठ ने ‘चेतना’ नामक साप्ताहिक पत्र निकालना शुरू किया।
Answer
वर्ष 1980 में रवीन्द्रनाथ वशिष्ठ ने ‘चेतना’ नामक साप्ताहिक पत्र निकालना शुरू किया।
अचपल संगीत की किस विद्या से संबद्ध थे?
(A) ख्याल
(B) तराना
(C) सरगम
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
कौन-सा नत्य केवल महिला नत्य है?
(A) रास नृत्य
(B) तीज नृत्य
(C) डफ नृत्य
(D) रतवाई नृत्य
Answer
तीज नृत्य
हरियाणा के पहले हवाई अड्डा हिसार एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं कब शुरू की गयी हैं?
(A) 1 सितम्बर, 2019
(B) 3 सितम्बर, 2019
(C) 10 सितम्बर, 2019
(D) 15 सितम्बर, 2019
Answer
3 सितम्बर, 2019
प्रदेश में भाषा का ज्ञान कब से उत्पन्न माना जाता था?
(A) 600 ई. पू के बाद
(B) 1000 ई. पू के बाद
(C) 1500 ई.पू. से पहले
(D) 700 ई. के बाद
Answer
1500 ई.पू. से पहले
बाबा सरसाइनाथ का मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
(A) यमुनानगर
(B) सिरसा
(C) सोनीपत
(D) पानीपत
Answer
सिरसा
हिन्दी के समर्थन में सत्याग्रह आन्दोलन से सबसे प्रभावित जिले थे
(A) रोहतक, हिसार
(B) सिरसा, फतेहाबाद
(C) पंचकूला, यमुनानगर
(D) महेंद्रगढ़, रेवाड़ी
Answer
रोहतक, हिसार

इस पोस्ट में आपको Haryana CET Previous Year Paper haryana cet question papers with answers pdf cet haryana previous year question paper Haryana GK for CET Haryana CET Exam Important Questions Haryana CET GK Questions PDF in Hindi HSSC CET Practice Set PDF download हरियाणा सीईटी पूछे जाने वाले प्रश्न Cet Haryana Mock Test से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top