भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
(A) सरोजिनी नायडू(B) ऐनी बेसेण्ट
(C) कमला देवी
(D) सुब्बालक्ष्मी
बिहू नृत्य इनमें से किस राज्य से सम्बन्धित है?
(A) बिहार(B) उत्तर प्रदेश
(C) असम
(D) राजस्थान
निम्नलिखित में से किस फसल के लिए प्रति हेक्टेयर पानी की सर्वाधिक आवश्यकता होती है?
(A) जौ(B) मक्का
(C) गन्ना
(D) गेहूँ
सी. वी. रमन को किस क्षेत्र में उनके योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार मिला?
(A) चिकित्सा(B) शान्ति
(C) भौतिकशास्त्र
(D) साहित्य
अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का मुख्यालय कहाँ है?
(A) न्यूयॉर्क में(B) वाशिंगटन (डी.सी.) में
(C) लन्दन में
(D) मनीला में
निम्नलिखित में से कौन-से दो ग्रह पृथ्वी की तुलना में सूर्य के निकट हैं?
(A) बृहस्पति एवं बुध(B) वरुण एवं शुक्र
(C) मंगल एवं शनि
(D) शुक्र एवं बुध
निकट दृष्टिकोण को दूर करने के लिए निम्न में से किस लेन्स का प्रयोग किया जाना चाहिए?
(A) अवतल लेन्स का(B) उत्तल लेन्स का
(C) द्विफोकस लेन्स का
(D) बेलनकार लेन्स का
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा प्रयोग की जाने वाली अश्रु गैस क्या होती है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड(B) फेनेसिल क्लोराइड
(C) हाइड्रोजन
(D) कार्बनमोनोऑक्साइड
हरित गृह प्रभाव (Green house effect) का कारण है
(A) CO2(B) H2O
(C) H2
(D) Cl2
निम्नलिखित में से किसकी आयु निर्धारण हेतु ‘कार्बन डेटिंग’ विधि का प्रयोग किया जाता है?
(A) जीवाश्मों की(B) चट्टानों की
(C) (A) और (B) दोनों
(D) पेड़ों की
सदन में स्पीकर अपने मताधिकार का प्रयोग कब कर सकता है?
(A) जब वह चाहे(B) जब सदन की इच्छा हो
(C) केवल समान मत होने की स्थिति में
(D) अपने दल के निर्देश पर
चुनाव-क्षेत्र में प्रचार-अभियान बन्द हो जाता है
(A) मतदान के एक दिन पूर्व ।(B) मतदान प्रारम्भ होने के 48 घण्टे पूर्व
(C) मतदान प्रारम्भ होने के 36 घण्टे पूर्व
(D) मतदान समाप्त होने के 48 घण्टे पूर्व
₹ 10 के नोट में हस्ताक्षर होते हैं
(A) राष्ट्रपति के(B) वित्त मंत्री के
(C) सचिव, वित्त-मन्त्रालय के
(D) गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक के
किसी भारतीय नागरिक को सर्वोत्तम सृजनात्मक साहित्य-कृति के लिए कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?
(A) ज्ञानपीठ(B) बुकर पुरस्कार
(C) भारत रत्न
(D) साहित्य अकादमी पुरस्कार
तारों का रंग किस पर निर्भर करता है?
(A) तापमान(B) दूरी
(C) रेडियस
(D) वायुमंडलीय दाब
निम्नलिखित में सबसे प्रबल ऑक्सीकारक एजेंट क्या है?
(A) ऑक्सीजन(B) क्लोरीन
(C) फ्लुओरीन
(D) आयोडीन
निम्नलिखित में से कौन एक डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम है?
(A) ओरेकल(B) पाइथन
(C) लाइनक्स
(D) जावा
पाणिनि के अष्टाध्यायी, पतंजलि के महाभाष्य तथा जयादित्य के कोशिका वृत्ति सम्बन्ध किससे है?
(A) विधि के सिद्धान्त(B) स्वप्न विज्ञान के सिद्धान्त
(C) व्याकरण के सिद्धान्त
(D) भाषा विज्ञान के सिद्धान्त
मूरिस (मोरक्को) यात्री, इब्नबतूता किसके समय में भारत आया?
(A) अलाउद्दीन खिलजी(B) फिरोजशाह तुगलक
(C) बलबन
(D) मुहम्मद बिन तुगलक
तुगलक वंश का संस्थापक है
(A) गयासुद्दीन तुगलक(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज तुगलक
15 अगस्त, 1947 को निम्नलिखित में से कौन, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष था?
(A) राजेन्द्र प्रसाद(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) जे.बी. कृपलानी
(D) सरदार पटेल
निम्नलिखित में से कौन-सी सर्वाधिक गहरी महासागरीय गर्त है?
(A) टोंगा(B) मैरियाना
(C) प्योरटो रिको
(D) इजू-बोनिन
ब्रुसेल्स किसकी राजधानी है?
(A) फ्रांस(B) नीदरलैंड
(C) स्पेन
(D) बेल्जियम
बीटा-ब्लॉकर एक औषधि है, बचाने हेतु
(A) हृदयाघात से(B) प्रोस्टेट ग्रंथि के बढ़ने से
(C) चिरकालिक मधुमेह से
(D) इनमें से कोई नहीं
HSSC CET Free Online Test Series
HSSC CET Exam Paper Pdf In Hindi
Haryana CET प्रैक्टिस सेट पीडीएफ