Haryana CET के बार -बार पूछे जाने वाले प्रश्न

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) ऐनी बेसेण्ट
(C) कमला देवी
(D) सुब्बालक्ष्मी
Answer
ऐनी बेसेण्ट
बिहू नृत्य इनमें से किस राज्य से सम्बन्धित है?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) असम
(D) राजस्थान
Answer
असम
निम्नलिखित में से किस फसल के लिए प्रति हेक्टेयर पानी की सर्वाधिक आवश्यकता होती है?
(A) जौ
(B) मक्का
(C) गन्ना
(D) गेहूँ
Answer
गन्ना
सी. वी. रमन को किस क्षेत्र में उनके योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार मिला?
(A) चिकित्सा
(B) शान्ति
(C) भौतिकशास्त्र
(D) साहित्य
Answer
भौतिकशास्त्र
अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का मुख्यालय कहाँ है?
(A) न्यूयॉर्क में
(B) वाशिंगटन (डी.सी.) में
(C) लन्दन में
(D) मनीला में
Answer
वाशिंगटन (डी.सी.) में
निम्नलिखित में से कौन-से दो ग्रह पृथ्वी की तुलना में सूर्य के निकट हैं?
(A) बृहस्पति एवं बुध
(B) वरुण एवं शुक्र
(C) मंगल एवं शनि
(D) शुक्र एवं बुध
Answer
शुक्र एवं बुध
निकट दृष्टिकोण को दूर करने के लिए निम्न में से किस लेन्स का प्रयोग किया जाना चाहिए?
(A) अवतल लेन्स का
(B) उत्तल लेन्स का
(C) द्विफोकस लेन्स का
(D) बेलनकार लेन्स का
Answer
अवतल लेन्स का
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा प्रयोग की जाने वाली अश्रु गैस क्या होती है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) फेनेसिल क्लोराइड
(C) हाइड्रोजन
(D) कार्बनमोनोऑक्साइड
Answer
फेनेसिल क्लोराइड
हरित गृह प्रभाव (Green house effect) का कारण है
(A) CO2
(B) H2O
(C) H2
(D) Cl2
Answer
CO2
निम्नलिखित में से किसकी आयु निर्धारण हेतु ‘कार्बन डेटिंग’ विधि का प्रयोग किया जाता है?
(A) जीवाश्मों की
(B) चट्टानों की
(C) (A) और (B) दोनों
(D) पेड़ों की
Answer
जीवाश्मों की
सदन में स्पीकर अपने मताधिकार का प्रयोग कब कर सकता है?
(A) जब वह चाहे
(B) जब सदन की इच्छा हो
(C) केवल समान मत होने की स्थिति में
(D) अपने दल के निर्देश पर
Answer
केवल समान मत होने की स्थिति में
चुनाव-क्षेत्र में प्रचार-अभियान बन्द हो जाता है
(A) मतदान के एक दिन पूर्व ।
(B) मतदान प्रारम्भ होने के 48 घण्टे पूर्व
(C) मतदान प्रारम्भ होने के 36 घण्टे पूर्व
(D) मतदान समाप्त होने के 48 घण्टे पूर्व
Answer
मतदान प्रारम्भ होने के 48 घण्टे पूर्व
₹ 10 के नोट में हस्ताक्षर होते हैं
(A) राष्ट्रपति के
(B) वित्त मंत्री के
(C) सचिव, वित्त-मन्त्रालय के
(D) गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक के
Answer
गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक के
किसी भारतीय नागरिक को सर्वोत्तम सृजनात्मक साहित्य-कृति के लिए कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?
(A) ज्ञानपीठ
(B) बुकर पुरस्कार
(C) भारत रत्न
(D) साहित्य अकादमी पुरस्कार
Answer
ज्ञानपीठ
तारों का रंग किस पर निर्भर करता है?
(A) तापमान
(B) दूरी
(C) रेडियस
(D) वायुमंडलीय दाब
Answer
तापमान
निम्नलिखित में सबसे प्रबल ऑक्सीकारक एजेंट क्या है?
(A) ऑक्सीजन
(B) क्लोरीन
(C) फ्लुओरीन
(D) आयोडीन
Answer
फ्लुओरीन
निम्नलिखित में से कौन एक डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम है?
(A) ओरेकल
(B) पाइथन
(C) लाइनक्स
(D) जावा
Answer
ओरेकल
पाणिनि के अष्टाध्यायी, पतंजलि के महाभाष्य तथा जयादित्य के कोशिका वृत्ति सम्बन्ध किससे है?
(A) विधि के सिद्धान्त
(B) स्वप्न विज्ञान के सिद्धान्त
(C) व्याकरण के सिद्धान्त
(D) भाषा विज्ञान के सिद्धान्त
Answer
व्याकरण के सिद्धान्त
मूरिस (मोरक्को) यात्री, इब्नबतूता किसके समय में भारत आया?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) फिरोजशाह तुगलक
(C) बलबन
(D) मुहम्मद बिन तुगलक
Answer
मुहम्मद बिन तुगलक
तुगलक वंश का संस्थापक है
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज तुगलक
Answer
गयासुद्दीन तुगलक
15 अगस्त, 1947 को निम्नलिखित में से कौन, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष था?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) जे.बी. कृपलानी
(D) सरदार पटेल
Answer
जे.बी. कृपलानी
निम्नलिखित में से कौन-सी सर्वाधिक गहरी महासागरीय गर्त है?
(A) टोंगा
(B) मैरियाना
(C) प्योरटो रिको
(D) इजू-बोनिन
Answer
मैरियाना
ब्रुसेल्स किसकी राजधानी है?
(A) फ्रांस
(B) नीदरलैंड
(C) स्पेन
(D) बेल्जियम
Answer
बेल्जियम
बीटा-ब्लॉकर एक औषधि है, बचाने हेतु
(A) हृदयाघात से
(B) प्रोस्टेट ग्रंथि के बढ़ने से
(C) चिरकालिक मधुमेह से
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
हृदयाघात से

HSSC CET Free Online Test Series

HSSC CET Exam Paper Pdf In Hindi

Haryana CET प्रैक्टिस सेट पीडीएफ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top