ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी और कम्प्यूटर सिस्टम में प्रयुक्त होने वाले संक्षिप्त शब्द WORM का विस्तारित रूप है :
(A) राइट ऑनली, रीड मेमोरी(B) राइट वन्स, रीड मेमोरी
(C) राइट ऑनली, रीड मोस्ट
(D) राइट वन्स, रीड मेनी
वचन बदलिए आत्मा
(A) आत्म(B) आत्मन
(C) आत्मीयता
(D) आत्माएं
विशेषण में बदलिए
(A) गतिशील(B) गन्तव्य
(C) गमन
(D) गबन
वाक्यांश को क्रम से लिखिए तो उसमें तेल ही तेल (A)/ घर आकर (B)/ जब मैंने बर्तन के ढक्कन को खोला (C)/ दिखाई दिया (D)
(A) B,C,A, D(B) C,A, B, D
(C) A, B, C, B
(D) B, A, D, C
समानार्थी शब्द लिखिए चतुर
(A) चतुर्थ(B) मंद
(C) चरम
(D) चालाक
संधि विच्छेद कीजिए पुस्तकालय
(A) पुस्तक + आलय(B) पुस्त + कालय
(C) पुस्तक + अलय
(D) पुस्तका + लय
वाक्य शुद्ध कीजिए रोगी को काटकर सेब खिलाओ।
(A) रोगी को सेब काटकर खिलाओ(B) रोगी को खिलाओ सेब काटकर
(C) रोगी को सेब खिलाओ काटकर
(D) रोगी को खिलाओ काटकर सेब
विलोम शब्द लिखिए धनी
(A) ऋण(B) दरिद्र
(C) लोभी
(D) ऋणदार
भविष्य काल में बदलिए बच्ची रो रही थी
(A) बच्ची रोती थी(B) बच्ची रोती है
(C) बच्ची रो रही है
(D) बच्ची रो रही होगी
मुहावरे का अर्थ लिखिए “ऊँट के मुँह में जीरा”
(A) आवश्यकता से बहुत कम(B) आवश्यकता से बहुत अधिक
(C) आवश्यकता के अनुसार
(D) ऊँट को कम भोजन खिलाना
लिंग बदलिए बन्दर
(A) वानर(B) बन्दरगाह
(C) बन्दरिया
(D) बन्दरी
पत्ती में खम्भ मृदूतक का मुख्य प्रकार्य
(A) श्वसन(B) प्रकाश-संश्लेषण
(C) वाष्पोत्सर्जन
(D) चालन
रोगाणुओं द्वारा उत्पन्न किए जाने वाले हानिकारक पदार्थ क्या हैं?
(A) हॉर्मोन(B) आविष (टॉक्सिन)
(C) प्रतिजैविक (एण्टीबायोटिक)
(D) प्रदूषक
कोशिकाओं में तुरन्त ऊर्जा उत्पादन के लिए, हमको क्या लेना चाहिए?
(A) विटामिन सी(B) सुक्रोस (इक्षु शर्करा)
(C) ग्लूकोस
(D) प्रोटीन
“सिस्टमा नेचुरे’ पुस्तक किसने लिखी?
(A) डार्विन(B) लिनियस
(C) लैमार्क
(D) बूफॉन
भारत में अलवण जल की सबसे बड़ी झील कौन-सी है?
(A) वुलर झील(B) नैनीताल झील
(C) डल झील
(D) भीमताल झील
सी आर एल, पुणे द्वारा बनाया गया भारतीय सुपर कम्प्यूटर जो विश्व में चौथा सबसे तीव्र और एशिया में सर्वाधिक शक्तिशाली है, कौन-सा है?
(A) एका(B) सागा
(C) वर्गों
(D) परम
प्रयोगशाला में संश्लेषित किया गया पहला कार्बनिक यौगिक था
(A) लैक्टिक एसिड(B) ग्लूकोस
(C) यूरिया
(D) यूरिक एसिड (मूत्राम्ल)
सोनोग्राफी में प्रयुक्त तरंगें हैं
(A) ध्वनि तरंगें(B) पराश्रव्य तरंगें
(C) सूक्ष्म तरंगें
(D) अवरक्त तरंगें
प्राचीनतम भारत सभ्यता का नाम बताइए।
(A) मेसोपोटामियाई सभ्यता(B) मिस्री सभ्यता
(C) सिन्धु घाटी सभ्यता
(D) इनमें से कोई नहीं
अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस प्रति वर्ष | निम्नलिखित में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 28 मार्च(B) 18 सितम्बर
(C) 8 सितम्बर
(D) 18 मार्च
बिजली के बल्ब का आविष्कार किसने किया था?
(A) थॉमस अल्वा एडीसन(B) जेम्स वॉट
(C) थॉमस मोर
(D) इनमें से कोई नहीं
भारतीय संविधान में कितने तरह के आपातकाल का प्रावधान किया गया है?
(A) दो(B) तीन
(C) चार
(D) इनमें से कोई नहीं
आधुनिक ओलम्पिक खेलों की शुरुआत किस सदी के अन्त में हुई?
(A) 19वीं(B) 18वीं
(C) 16वीं
(D) 17वीं
एक सामान्य व्यक्ति के लिए स्पष्ट दष्टि की न्यूनतम दूरी होती है?
(A) 10 सेमी(B) 25 सेमी
(C) 50 सेमी
(D) 5 मी
सबसे बड़ा श्वेत रुधिराणु है
(A) लसीकाणु (लिम्फोसाइट)(B) एक केंद्रकाणु (मोनोसाइट)
(C) बिम्बाणु (थ्रोम्बोसाइट)
(D) रक्ताणु (लाल रुधिर कणिका (एरिथ्रोसाइट)
प्रकाश-संश्लेषण के लिए आवश्यक दशायें हैं
(A) रोशनी और उपयुक्त तापक्रम(B) क्लोरोफिल और पानी
(C) कार्बन डाईऑक्साइड
(D) उपर्युक्त सभी
नभिकीय रिएक्टर में मंदक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है
(A) भारी जल(B) पेट्रोलियम
(C) ऑक्सीजन
(D) लकडी
उत्प्रेरक कन्वर्टर सामान्यतया किससे बनाए जाते हैं?
(A) संक्रांत धातु(B) क्षारीय धातु
(C) हाइड्रोजन
(D) कार्बन
प्रदेश के सोहना खण्ड में निम्नलिखित में से कौन-सी झील स्थित है?
(A) सुल्तानपुर झील(B) दमदमा झील
(C) खलीलपुर झील
(D) कोटला झील
पके हुए अंगूरों में होता है:
(A) फ्रक्टोस(B) सुक्रोस
(C) गैलेक्टोस
(D) ग्लूकोस
इंडियन आइडल सीजन 10 का खिताब इस बार किसने जीता?
(A) सलमान अली हरियाणा(B) नीलांजना राय (कोलकाता)
(C) नितिन कुमार (दिल्ली)
(D) विभोर कुमार (मुंबई)
महारंध्र, जो एक द्वारक है, कहां होता
(A) कान(B) फेफड़े
(C) मेखला
(D) कपाल
इस पोस्ट में आपको hssc gram sachiv study material HSSC ग्राम सचिव क्वेश्चन आंसर HSSC gram sachiv se sambandhit question HSSC Gram Sachiv Question Answer hssc gram sachiv important Question 2020 हरियाणा ग्राम सचिव बहुविकल्पीय प्रश्न hssc gram sachiv previous year question paper pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.
Pages: 1 2