Haryana ग्राम सचिव से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Haryana Gram Sachiv Se Related Important Questions – अगर कोई उम्मीदवार HSSC Gram Sachiv की परीक्षा की तैयारी कर रहा है तो ,उसे HSSC Gram Sachiv की परीक्षा से संबंधित जानकारी जरुर होनी चाहिए .इसलिए जो उम्मीदवार Haryana ग्राम सचिव की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में HSSC Gram Sachiv Question Papers with Answer Haryana SSC Old Paper, HSSC Gram Sachiv से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक टेस्ट के रूप में दिए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .
हरियाणा के किस भाग में वर्षा अधिक होती है?
(A) दक्षिणी-पश्चिमी भाग(B) उत्तरी-पूर्वी भाग
(C) उत्तरी-पश्चिमी भाग
(D) दक्षिणी-पूर्वी भाग
हरियाणा राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में प्रवाहित होने वाली दो प्रमुख नदियां हैं।
(A) साहिबी एवं इन्दौरी(B) टांगरी एवं मारकण्डा
(C) घग्घर एवं मारकाण्डा
(D) मारकण्डा एवं इंदौरी
मेवात जिले में नूंह के निकट मेवात की पहाड़ियों से निम्न में से कौन-सी नदी निकलती है?
(A) साहिबी(B) इन्दौरी
(C) घग्घर
(D) मारकण्डा
हरियाणा विधानसभा के प्रथम स्पीकर कौन थे?
(A) रणवीर सिंह(B) देवराज
(C) शन्नो देवी
(D) कृष्णा देवी
शिवालिक की पहाड़ियों से कौन-सा पत्थर मिलता है?
(A) चूना पत्थर(B) काला पत्थर
(C) सफेद पत्थर
(D) इनमें से कोई नहीं
हरियाणा के भाग में शिवालिक पर्वत श्रेणियां स्थित हैं।
(A) दक्षिणी-पूर्वी(B) उत्तरदृपश्चिमी
(C) उत्तरी-पूर्वी
(D) दक्षिणी-पश्चिमी
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा के किस जिले की जनसंख्या वृद्धि दर सबसे कम है?
(A) पंचकुला(B) जींद
(C) अंबाला
(D) झज्जर
हरियाणा को किस अधिनियम के अंतर्गत पंजाब प्रांत में मिला दिया गया?
(A) चार्टर एक्ट 1813(B) चार्टर एक्ट 1858
(C) चार्टर एक्ट 1862
(D) चार्टर एक्ट 1809
हरियाणा के महेंद्रगढ़ क्षेत्र में कौन-सा गण विद्यमान था?
(A) अग्र(B) कुणिन्द
(C) अर्जुनायन
(D) यौधेय
किस पुस्तक में पुष्यभूति की अति प्रशंसा की गई है?
(A) हर्षचरित(B) स्वप्नवासवदत्तम्
(C) राजतरंगिणी
(D) मेघदूतम्
हाल ही में किस हाईकोट ने यह फैसला दिया है कि सरकारी या निजी जमीन से लोगों को जबरन या बिना किसी सूचना के हटाना गैर-कानूनी है?
(A) इलाहाबाद हाईकोर्ट(B) पटना हाईकोर्ट
(C) दिल्ली हाईकोट
(D) मुंबई हाईकोर्ट
अप्रैल 2019 से रेल मंत्रालय ट्रेनों में आपूर्ति होने वाले खाने के प्रत्येक पैकेट में कौन-सा स्टीकर लगाना अनिवार्य करने जा रही है?
(A) एसआर कोड(B) पीआर कोड
(C) क्यूआर कोड
(D) एमआर कोड
हरियाणा के उत्तर में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रदेश स्थित है?
(A) उत्तर प्रदेश(B) पंजाब
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) राजस्थान
हरियाणा की सबसे प्राचीन व प्रमुख नहर कौन-सी है?
(A) गुड़गाँव नहर(B) भिवानी नहर
(C) भाखड़ा नहर
(D) पश्चिमी यमुना नहर
हरियाणा में शीत ऋतु में औसतन तापमान कितना रहता है?
(A) 8 डिग्री सैल्सियस(B) 10 डिग्री सैल्सियस
(C) 12 डिग्री सैल्सियस
(D) 14 डिग्री सैल्सियस
जवाहर लाल नहर द्वारा प्रदेश के किस जिले में सिंचाई की जाती है?
(A) सिरसा जिले में(B) रोहतक जिले में
(C) महेंद्रगढ़ जिले में
(D) जींद जिले में
हाल में भारतीय सेना ने 17 अफ्रीकी राष्ट्रों के साथ 10 दिवसीय सैन्य अभ्यास की शुरूआत भारत में कहाँ पर की?
(A) नासिक (महाराष्ट्र)(B) औद्य (महाराष्ट्र)
(C) पुरुलिया (पश्चिम बंगाल)
(D) बैरकपुर (पश्चिम बंगाल)
शंघाई सहयोग संगठन की 19वीं बैठक 14-15 जून, 2019 को कहाँ आयोजित की गई?
(A) दुशान्ने(B) विश्केक
(C) अस्ताना
(D) किग्दाओ
दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल
(A) आटाकामा(B) कोलोरैडो
(C) कालाहारी
(D) थार
राजीव गाँधी खेल रत्न के साथ दी जाने वाली पुरस्कार राशि कितनी है?
(A) तीन लाख रुपये(B) 7.5 लाख रुपये
(C) दो लाख रुपये
(D) एक लाख रुपये
भारतीय संविधान का कौन-सा भाग संविधान की आत्मा कहलाता है?
(A) मूल अधिकार(B) राज्य की नीति के निर्देशक तत्व
(C) संविधान का आमुख
(D) संवैधानिक उपचारों के प्रति अधिकार
हमारे भारतीय संविधान में कितने मूल | कर्तव्य हैं?
(A) 12(B) 8
(C) 11
(D) 9
भारतीय संसद द्वारा दल-बदल विरोधी विधेयक किस वर्ष में पारित किया गया था?
(A) 1990(B) 1995
(C) 1980
(D) 1985
संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्य का ग्राम पंचायत स्थापित करने का आदेश देता है?
(A) अनुच्छेद 44(B) अनुच्छेद 57
(C) अनुच्छेद 32
(D) अनुच्छेद 40
‘बुद्ध’ शब्द का अर्थ है
(A) एक प्रबुद्ध व्यक्ति(B) एक पर्यटक (पथिक)
(C) एक विजेता
(D) एक विमोचक
वर्ष 1917 किसके लिए जाना जाता है?
(A) प्रथम विश्व युद्ध की समाप्ति(B) रूसी क्रान्ति
(C) ट्रैफेल्गर का युद्ध
(D) वॉटरलू का युद्ध
‘पूँजीगत लाभ’ से क्या अभिप्राय है?
(A) परिसम्पत्तियों के मुद्रा मूल्य में वृद्धि(B) किसी व्यापार में निवेशित पूँजी में परिवर्द्धन
(C) पूँजी में वर्द्धित लाभों का हिस्सा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
भारत सरकार की कौन-सी योजना भारतीय शहरों को गन्दी (स्लम) बस्तियों से मुक्त बनाती है?
(A) राजीव आवास योजना(B) अन्त्योदय
(C) इन्दिरा आवास योजना
(D) केन्द्रीय ग्राम स्वच्छता कार्यक्रम
‘अर्थशास्त्र का जनक (प्रवर्तक)’ किसे कहा जाता है?
(A) एडम स्मिथ(B) अल्फ्रेड मार्शल
(C) मैक्स मूलर
(D) कार्ल मार्क्स
विश्व की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है?
(A) ब्रह्मपुत्र(B) अमेजन
(C) गंगा
(D) नील
भारत पर सबसे पहले आक्रमण करने वाले कौन थे?
(A) फारसी(B) अरबी
(C) आर्य
(D) यूनानी
यूएनओ की स्थापना किस वर्ष में हुई?
(A) 1950(B) 1953
(C) 1945
(D) 1946
Pages: 1 2