Geography Question for UGC NET exam in Hindi
यूजीसी नेट परीक्षा के लिए भूगोल प्रश्न – अगर आप UGC NET परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको भूगोल के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। क्योंकि UGC NET परीक्षा में आपसे भूगोल (Geography) से प्रश्न पूछे जाएंगे. इसी बात को ध्यान में रखकर आज हमने इस पोस्ट में ugc net geography question in hindi pdf download geography objective question in hindi pdf, भूगोल से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है जो पहले भी परीक्षा में पूछे गए है. इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़े और अपनी परीक्षा को बहेतर बनाए .
निम्नलिखित में से कौन-से प्रकार के समुद्री सतही तलछट में चूनायुक्त और सिलिकामय सिंधुपंक समाविष्ट है?
(a) नदीय(b) स्थलजात
(c) जीवजात (बायोजीनस)
(d) जलजात (हाइड्रोजीनस)
अपेक्षाकृत गर्म सतही जल का प्रतिस्थापन करने के लिए गहन महासागरीय परतों से शीतल जल की ऊर्ध्वाकार गति क्या कहलाती है?
(a) पंकिलता(b) उन्मज्जन
(c) ऊर्ध्वगमन (अपवेलिंग)
(d) हैलोक्लाइन
वायु प्रदूषकों के रूप में कार्बन-मोनोऑक्साइड का मुख्य स्त्रोत है
(a) वसा का तापीय वियोजन(b) रंग बनाना
(c) वात्या-भट्ठी
(d) गैसोलीन मोटर निकास
द्रव स्थिति में गए बगैर ठोस का सीधे गैस में रूपान्तर का वर्णन करने के लिए किस शब्द का उपयोग किया जाता
(a) वाष्पीकरण(b) संघनन
(c) ऊर्ध्वपातीकरण
(d) हिमीकरण
नीचे सूचीबद्ध स्थानों में से किसमें उच्चतम वार्षिक तापान्तर होना चाहिए?
(a) विषुवतीय द्वीप(b) उष्णकटिबंधीय तट
(c) ध्रुवीय हिमटोपी
(d) मध्य अक्षांशीय महाद्वीपीय केंद्र
निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? लेखक पुस्तक
(a) इब्न खल्दुन – मुकादिमा(b) अल बालाखी – किताबुल अशकल
(c) अल मसूदी – रूट्स एवं रियल्म्स
(d) अल बरूनी – किताब-अल-हिंद
भूगोल में विधि-विषयक उपागम किस पर बल देता
(a) आगमनात्मक अध्ययन(b) विधि निर्माण अध्ययन
(c) भाव चित्रात्मक अध्ययन
(d) आनुभविक अध्ययन
शाकभक्षी और मांसभक्षी पशुओं जैसे कि शेर, गीदड़ और लकड़बग्घा की विशाल संख्या पाई जाती है
(a) विषुवतीय वर्षा-प्रचुर वन में(b) टैगा में
(c) ब्राजील कम्पोज में
(d) अफ्रीका के सवाना प्रदेश में
ग्रामीण घर किसका सूचक है?
(a) पर्यावरण(b) प्रजातीय तत्व
(c) फैशन तथा शैली
(d) आधुनिक वास्तुकला डिजाइन
शुद्ध (नेट) जनसंख्या परिवर्तन किसके द्वारा निर्धारित होता है?
(a) मर्त्यता(b) प्रवास
(c) प्रजननता
(d) ‘a’ और ‘c’ दोनों
‘पर्सपैक्टिव ऑन नेचर ऑफ जियोग्राफी (1959)’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) एलेन चर्चिल सेंपल(b) रूडोल्फ जेलेन
(c) रिचर्ड हार्टशॉर्न
(d) इसइया बोमैन
‘विश्वरचना’ (कोस्मोग्राफी) शब्द किसने प्रतिपादित किया और उसे ‘यूरैनोग्राफी तथा ज्यॉग्राफी’ में विभाजित किया?
(a) ओ. पैशल(b) सी. रिट्टर
(c) बी. वरेनीयस
(d) ए. हम्बोल्ट
जर्मन भौगोलिक विचारधारा के विकास के सिलसिले में निम्नलिखित में से किसका सही अनुक्रम है?
(a) ट्रॉल, पैशल, हेटनर, रैटजेल(b) पैशल, रैटजेल, हेटनर, ट्रॉल
(c) पैशल, ट्रॉल, हेटनर, रैटजेल
(d) रैटजेल, पैशल, ट्रॉल, हेटनर
उच्च स्तर का प्रबंधकीय तथा कार्यकारिणी प्रशासनिक पद किस श्रेणी में आता है?
(a) प्राथमिक गतिविधियाँ(b) द्वितीयक गतिविधियाँ
(c) तृतीयक गतिविधियाँ
(d) चतुर्थक गतिविधियाँ
हाल ही में नगरीय – औद्योगिक विकास में प्रमुख फोकस किस पर रहता है?
(a) नोडल विकास(b) गुच्छ विकास
(c) पत्तन नगर उन्मुखी विकास
(d) ‘a’ और ‘c’ दोनों
चेन्नई-बैंगलुरू गलियारे (कॉरिडोर) का विकास किस पर आधारित है?
(a) ऑटोमोबाइल तथा सूचना प्रौधोगिकी उद्योग(b) सूती-वस्त्र और कपड़ा उद्योग
(c) औषधीय तथा रासायनिक उद्योग
(d) आवासीय तथा खुदरा विकास
टुंड्रा में परिवहन का मुख्य साधन है
(a) ऊँट(b) गधा
(c) स्लेज
(d) घोड़ा
नगरीय वृद्धि की गतिकी में प्रारंभ की अवस्था किससे संबंधित है?
(a) वह कारक जो एक विशेष स्थान में नगर को जन्म देता है(b) वह प्रक्रिया जिसके द्वारा अलग-अलग प्रकार्यात्मक क्षेत्रों का निर्माण होता है
(c) केंद्र से गतिविधियों की बाहर की ओर, प्राय : अरीय, गति
(d) गतिविधियों को क्षेत्र से बाहर करने का प्रतिरूप
एडवर्ड उल्लमैन के मॉडल में वर्णित स्थानिक अंत :क्रिया के तीन आधार क्या हैं?
(a) पूरकता, स्थानान्तरणीयता और अंतरवर्ती अवसर(b) पूरकता, वस्तु विशिष्ट संबंध और अतिरेक अभाव का संबंध
(c) पूरकता, सुविधा तथा आवासीय पड़ोस
(d) मानवीय व्यवहार, सुविधा और स्थानान्तरणीयता
भारत में समस्त नियोजन तकनीक किसके द्वारा तैयार किए गए मॉडल पर आधारित है?
(a) पी. सी. महालानोबिस(b) फील्डमैन
(c) डोमर
(d) वी.एम. दांडेकर
“जो पूर्वी यूरोप पर शासन करता है, वह हृदयस्थल पर शासन करता है, जो हृदयस्थल पर शासन करता है वह विश्व द्वीप को वश में रखता है।” यह किसका कथन है?
(a) मैकिण्डर(b) स्पाइकमैन ।
(c) अल्फ्रेड महान
(d) ह्वटलैसी
निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा सेमिटो-हेमीटिक भाषाई परिवार से है?
(a) गोंडी(b) हिब्रू
(c) स्पेनिश
(d) डच
पितृसत्तात्मक समाज और स्त्रियों की प्रभावशाली स्थिति के सह अस्तित्व की विरोधाभासी स्थिति किस जनजाति की विशेषता है?
(a) खासी जनजाति(b) भील जनजाति
(c) गौंड जनजाति
(d) थारू जनजाति
दक्षिण से उत्तर तक हिमालय की श्रेणिायों के निम्नलिखित अनुक्रमों में से कौन-सा सही है?
(a) कराकोरम – लद्दाख – जास्कर – पीर पंजाल(b) लद्दाख – जास्कर – पीर पंजाल – कराकोरम
(c) जास्कर – पीर पंजाल – कराकोरम – लद्दाख
(d) पीर पंजाल – जास्कर – लद्दाख – कराकोरम
कृषि क्षेत्र है
(a) समरूप प्रदेश(b) कार्यात्मक प्रदेश
(c) मॉडल प्रदेश
(d) प्राकृतिक प्रदेश
किसने यह व्याख्या की है कि “केवल एक प्रदेश हैपृथ्वी की सतह, जिस पर मानवता को अपना आवास मिला है”?
(a) मिनशुल(b) विडाल डी ला ब्लाश
(c) फेनेमैन
(d) हर्बर्टसन
प्रादेशिक विकास है
(a) एकल-प्रकार्यात्मक उपागम(b) बहु-प्रकार्यात्मक उपागम
(c) स्थान समृद्धता
(d) जनसंख्या वितरण की तर्कसंगतता
सबसे लंबी पश्चिम की ओर बहने वाली प्रायद्वीपीय नदी कौन-सी है?
(a) गोदावरी(b) कृष्णा
(c) नर्मदा
(d) ताप्ती
वृहद् भारतीय मरूस्थल (थार) में सिंचाई का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्त्रोत क्या है?
(a) नहर(b) कुँआ
(c) नल-कूप
(d) उक्त सभी
2001 और 2011 की अवधि में उच्चतम तथा निम्नतम जनसंख्या घनत्व में अंतर क्रमश : कहाँ अंकित किया गया?
(a) हरियाणा और अरूणाचल प्रदेश(b) उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु
(c) पश्चिम बंगाल और नागालैंड
(d) बिहार और नागालैंड
कोयले के उत्पादन की मात्रा तथा गुणवत्ता के संबंध में भारत का सबसे पुरातन तथा सबसे समृद्ध कोयला-क्षेत्र कौन-सा है?
(a) बोकारो(b) झरिया
(c) रानीगंज
(d) माकूम-नजीरा
निम्नलिखित में से कौन सा दृढ़ रूप से अनुमानित भ्रंश सक्रिय कगार है?
(a) भ्रंश के पार अध्यारोपित अपवाह(b) शैल प्रतिरोध और स्थलाकृतिक रूपों के बीच दुर्बल सहसम्बन्ध
(c) बारम्बार तीव्र भूकम्प
(d) कगार के सहारे अभिनिर्धारित वास्तविक भ्रंश समतल
Pages: 1 2