General Science Questions and Answers in Hindi
कोई भी परीक्षा हो उसमे General Science से संबधित काफी प्रश्न पूछे जाते है .वैसे तो विज्ञान विषय एक बहुत बड़ा विषय है. इसके आगे भी तीन शाखाएं होते हैं. रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान. अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो आपको सामान्य विज्ञान से संबधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी होनी चाहिए .इसलिए हमने इस पोस्ट में सामान्य विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर नीचे दिए गए है .यह प्रश्न उत्तर हर साल परीक्षाओ में पूछे जाते है और यह प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान के लिए भी बहुत आवश्यक है .इसलिए आप इन प्रश्न उत्तरों को अच्छे से याद करें .अगर यह प्रश्न उत्तर आपको पसंद आए तो दूसरो को शेयर जरुर करें .
• लगभग 80 डेसीबल
• लगभग 130 डेसीबल
• लगभग 150 डेसीबल
• लगभग 180 डेसीबल
उत्तर. लगभग 130 डेसीबल
• 15 से.मी.
• 20 से.मी.
• 25 से.मी.
• 30 से.मी.
उत्तर. 25 से.मी.
• विद्युत विघटन
• ओसमोसिस
• ओजोनीकरण
• ऑक्सीकरण
उत्तर. विद्युत विघटन
• छोटी आंत
• बड़ी आंत
• दोनों की लंबाई बराबर है।
• पुरूष या महिला होने पर निर्भर करता है।
उत्तर. छोटी आंत
• आइज़क न्यूटन (Issac Newton)
• मैरी क्यूरी (Marie Curie)
• जोनास सॉल्क (Jonas Salk)
• अल्बर्ट आईन्स्टाईन (Albert Einstein)
उत्तर. जोनास सॉल्क (Jonas Salk)
• नाइट्रोजन पेरोक्साइड
• कार्बन मोनोऑक्साइड
• सल्फर यौगिक
• कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर. सल्फर यौगिक
• हृदय रोग
• गुर्दे की विफलता
• कैंसर
• हेपेटाइटस सी
उत्तर. कैंसर
• फेरिटिक स्टेनलेस स्टील
• चांदी एवं स्टील
• तांब्र-निकल मिश्रधातु
• तांबा एवं पीतल
उत्तर. फेरिटिक स्टेनलेस स्टील
• शीशा
• कागज
• तांबा
• पानी
उत्तर. तांबा
• F1
• F10
• F12
• F12
उत्तर. F12
• प्रदूषक पदार्थ (Pollutant Matter)
• खार जलाने वाला पदार्थ (Pungent Matter)
• कणिकीय पदार्थ (Particulate Matter)
• प्रसरण पदार्थ (Proliferation Matter)
उत्तर. कणिकीय पदार्थ (Particulate Matter)
• पैप स्मीयर
• एलिसा (ELISA)
• डी. एन. ए. (DNA)
• मैनटॉक्स
उत्तर. एलिसा (ELISA)
• बंगलुरू
• नई दिल्ली
• पूर्ण
• मुंबई
उत्तर. बंगलुरू
• एक प्रोग्रामिंग भाषा है।
• ASCII चार्ट डेसीमल के लिए नहीं है।
• जानकारी के आदान-प्रदान के लिए अमेरिकी सुरक्षा कोड है।
• एक अक्षर एन्कोडिंग की स्कीम है।
उत्तर. एक अक्षर एन्कोडिंग की स्कीम है।
• इनसैट (INSAT)
• गगन (GAGAN)
• जीसैट (GSAT)
• सरल (SARAL)
उत्तर. गगन (GAGAN)
• आधुनिक आवर्त सारणी
• न्यूलैंड्स का ओक्टेब्स नियम
• डॉबरीनर के त्रिक
• मेंडलीव की आवर्त सारणी
उत्तर. न्यूलैंड्स का ओक्टेब्स नियम
• कैल्शियम कार्बोनेट
• बेरियम कार्बोनेट
• कैल्शियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
• कैल्शियम ऑक्साइड
उत्तर. कैल्शियम कार्बोनेट
• पवन ऊर्जा
• भूतापीय ऊर्जा
• जीवाश्मों से ऊर्जा
• सौर ऊर्जा
उत्तर. जीवाश्मों से ऊर्जा
• द्रव्यमान एवं घनत्व
• पूरा किया गया कार्य
• बल दाब क्षेत्रफल
• बल एवं दूरी
उत्तर. बल दाब क्षेत्रफल
• ये सभी वनस्पति तेल हैं।
• ये सभी विटामिन ‘ए’ से समृद्व है।
• ये सभी ‘डी’ से समृद्व है।
• ये सब तेल है।
उत्तर. ये सब तेल है।
• हम्फ्री डेवी (Humphry Davy)
• नथानिएल वाल्डविन (Nathaniel Baldwin)
• माइकल फैराडे (Michael Faraday)
• IH CATH (John Koss)
उत्तर. नथानिएल वाल्डविन (Nathaniel Baldwin)
• कोलंबिया
• चैलेंजर
• अटलांटिस
• एंडेवर
उत्तर. कोलंबिया
• वेस्ट नाइल (West Nile)
• वैरिसेला (Varicella)
• हर्पस सिप्लेक्स (Herpes Simplex)
• राइनोवायरस (Rhinovirus)
उत्तर. वैरिसेला (Varicella)
• सल्फर
• फास्फोरस
• मैग्नीशियम
• पोटैशियम
उत्तर. फास्फोरस
• लुधियाना
• बंगलुरू
• अणंद
• इलाहाबाद
उत्तर. बंगलुरू
• ये सभी गैंसे है।
• ये सभी गैर धातु है।
• ये सभी धातु है।
• कोई समानता नहीं है।
उत्तर. ये सभी गैर धातु है।
• एंड्रॉयड (Anroid)
• बाडा (BADA)
• डॉस (DOS)
• सिम्बियन (Symbian)
उत्तर. डॉस (DOS)
• कैडेन्सर (Condenser)
• रेक्टीफायर (Rectifier)
• एम्प्लिफायर (Amplifier)
• फिल्टर (Filter)
उत्तर. रेक्टीफायर (Rectifier)
• सोडियम हाइपोक्लोराइट (Sodium Hyprochlorite)
• कैल्शियम हाइपोक्लोराइट (Calcium Hypochlorite)
• हाइड्रोजन पेरोक्साइड (Hydrogen Sul-Phide)
• हाइड्रोजन सल्फाइड (Hydrogen Sul-Phide)
उत्तर. हाइड्रोजन सल्फाइड (Hydrogen Sul-Phide)
• पिगमेंट (Pigment)
• इलास्टिन (Elastin)
• एल्बुमिन (Albumin)
• केराटिनन (Keratin)
उत्तर. केराटिनन (Keratin)
• मॉनिनर (Monitor)
• कीबोर्ड (Keyboard)
• बेबकैम (Webcam)
• माउस (Mouse)
उत्तर. मॉनिनर (Monitor)
• बिनौला (कॉटन सीड) का तेल
• जैतून का तेल
• कॉड लिवर तेल (मछली का तेल)
• सूरजमुखी का तेल
उत्तर. कॉड लिवर तेल (मछली का तेल)
• मानव शरीर संरचना विज्ञान
• पौधे
• पोसोलॉजी
• मानव मनोविज्ञान
उत्तर. पौधे
• आवीक्षण (रीकॉनिसन्स)उपग्रह (Satellite Reconnaissance)
• सुदूरसंवेदी उपग्रह (Remote Sensing Satellite)
• अंतरिक्ष वेधशाला (Space Observatory)
• संचार उपग्रह (Communication)
उत्तर. अंतरिक्ष वेधशाला (Space Observatory)
• द्रव्यमान एवं धनत्व
• किय गये कार्य
• बल एवं क्षेत्रफल
• बल एवं दूरी
उत्तर. बल एवं क्षेत्रफल
• नींबू
• शिमला मिर्च
• आलू
• टमाटर
उत्तर. शिमला मिर्च
• ये सभी शहद उत्पन्न करते है।
• ये सभी परागण में मदद करते है।
• ये सभी कीड़े हैं।
• इनमें कोई समानता नहीं है।
उत्तर. ये सभी परागण में मदद करते है।
• कागज की खुरदरी प्रकृति
• परासरण (ओसमोसिस)
• कैपिलरी प्रक्रिया
• सोखना
उत्तर. कैपिलरी प्रक्रिया
• 74%
• 76%
• 78%
• 80%
उत्तर. 78%
• दर्दनाशक (Analgesic)
• ज्वरनाशक (Antipyretic)
• दर्दनाशक एवं ज्वरनाशक (Analgesic And Antipyretic)
• रोगाणु रोधक (Antispetic)
उत्तर. दर्दनाशक एवं ज्वरनाशक (Analgesic And Antipyretic)
• दर्दनाशक (एनाल्जेसिक)
• ज्वरनाशक (एंटीपाइरेटिक)
• दर्दनाशक एवं ज्वरनाशक (एनाल्जेसिक एवं एंटीपाइरेटिक)
• नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी औषधि
उत्तर. दर्दनाशक एवं ज्वरनाशक (एनाल्जेसिक एवं एंटीपाइरेटिक)
• वायु प्रदुषण नापने का एक उपकरण है।
• एक संख्या है।
• नमी का स्तर नापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
• वर्षा का पूर्वानुमान लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
उत्तर. एक संख्या है।
• रूस
• भारत
• जापान
• चीन
उत्तर. जापान
• अस्थि -सुषिरता (Osteo Porosts)
• मधुमेह
• कैंसर
• वृक्क संबंधी विफलता (Renal Failure)
उत्तर. कैंसर
• आयोडिन
• कैल्शियम हाइपोक्लोराइड
• नाइट्रिक एसिड
• अमोनियम सल्फेट
उत्तर. कैल्शियम हाइपोक्लोराइड
• संयोजी ऊतक (Connective Tissue)
• ग्रथि
• झिल्ली (Membrane)
• मांसपेशी
उत्तर. ग्रथि
• पारिस्थितिकी (Ecology)
• जीवविज्ञान (Biology)
• आचारशास्त्र (Ethology)
• भूगर्भशास्त्र (Geolog Y)
उत्तर. भूगर्भशास्त्र (Geolog Y)
• निकट दृष्टि (Myopia)
• सामंजस्य (Accommodation)
• वयोवृद्ध (Pressbyopia)
• सुधार (Correction)
उत्तर. सामंजस्य (Accommodation)
• स्पीडोमीटर (Speedometer)
• टैकोमीटर (Tachometer)
• एनोमीटर (Anemometer)
• क्रोनोमीटर (Chronometer)
उत्तर. टैकोमीटर (Tachometer)
• लगभग 60 डीबी
• लगभग 70 डीबी
• लगभग 80 डीबी
• लगभग 90 डीबी
उत्तर. लगभग 60 डीबी
General Science Biology Quiz Questions and Answers Online Test
Railway RRB General Science Notes PDF
इस पोस्ट में हमने आपको सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी general science questions and answers in hindi pdf general science objective questions and answers General Science Online Mock Test in Hindi General Science Quiz Test in Hindi सामान्य विज्ञान से संबंधित प्रश्न-उत्तर सामान्य विज्ञान पर आधारित प्रश्न-उत्तर सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर देने की कोशिश की है अगर आपको यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.
thans
Super. Sir
Thanks