रेलवे परीक्षाओं के लिए अर्थशास्त्र के टॉप 50 प्रश्न उत्तर
Economics Top 50 Questions Answers for Rrailway Exams – रेलवे में हर साल अलग -अलग डिपार्टमेंट में भर्तिया निकलती रहती है अब हाल में RRB NTPC, RRB JE ,RRB Group D, RRB ALP जैसी भर्तियाँ निकाली है ,जिसके लिए लाखो उम्मीदवार इनकी परीक्षा की तैयारी कर रहे है .जो उम्मीदवार Railway के एग्जाम की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अर्थशास्त्र के बारे में पता होना बहुत जरूरी है .क्योंकि Railway परीक्षा में अर्थशास्त्र के प्रश्न उत्तर, इकोनॉमिक्स जीके से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए निचे हमने अर्थशास्त्र के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है .जो Railway की परीक्षा में आते रहते है.इन्हें आप अच्छे से याद करें
1.यदि कोई देश अपनी मुद्रा का अवमूल्यन करता है तो:
(a) निर्यात सस्ता तथा आयात महंगा हो जाता है
(b) निर्यात महँगा तथा आयात सस्ता हो जाता है
(c) निर्यात मूल्य आयात मूल्य के बराबर हो जाता है
(d) निर्यात तथा आयात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता
Answer
निर्यात सस्ता तथा आयात महंगा हो जाता है
2.बचत आय राशि का वह भाग है जिसे………
(a) उद्योगों के विकास के लिए खर्च किया जाता है।
(b) जिसे उपभोग पर खर्च नहीं किया जाता।
(c) जिसे स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर खर्च किया जाता है।
(d) जिसे उपभोक्ता सामान (टिकाऊ) पर खर्च किया जाता है
Answer
जिसे उपभोग पर खर्च नहीं किया जाता।
3.निम्नलिखित बैंकों में से किस बैंक को हाल ही में ‘यूनिवर्सल बैंक’ में परिवर्तित किया गया?
(a) पंजाब नैशनल बैंक
(b) आई.सी.आई.सी.आई. बैंक
(c) यू.टी.आई. बैंक
(d) इण्डस-इण्ड बैंक
Answer
आई.सी.आई.सी.आई. बैंक
4.निम्नलिखित में से कौन सी ‘साख निर्धारण (क्रेडिट रेटिग) एजेंसी’ नहीं है ?
(a) CRISIL
(b) CARE
(c) ICRA
(d) IFCI
5.सरकारी प्रतिभूतियों को तरल माना जाता है क्योंकि वे
(a) सरकारी खजाने द्वारा पृष्ठांकित (पोषित) होती हैं
(b) अन्य प्रकार की जमाओं में बदली जा सकती हैं
(c) शीघ्र एवं आसानी से विपणनीय होती हैं
(d) उनका मूल्य स्थायी होता है
Answer
शीघ्र एवं आसानी से विपणनीय होती हैं
6.किसी देश की राष्ट्रीय आय का निर्धारण करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी पद्धति प्रयोग में नहीं लाई जाती?
(a) आय पद्धति
(b) उत्पादन पद्धति
(c) आगत पद्धति
(d) निवेश पद्धति
7.मूल्य-वर्धित का अर्थ किसके मूल्य से है?
(a) कारक लागत पर उत्पादन
(b) बाजार कीमतों पर उत्पादन
(c) माल और सेवाओं एवं मूल्यह्रास का अंतर
(d) माल और सेवाओं एवं मध्यवर्ती माल और सेवाओं की लागत का अंतर
Answer
माल और सेवाओं एवं मध्यवर्ती माल और सेवाओं की लागत का अंतर
8.’मुक्त व्यापार’ का अभिप्राय है:
(a) एक देश से दूसरे देश को माल का मुक्त संचलन
(b) माल का नि:शुल्क संचलन
(c) माल और सेवाओं का अनियंत्रित आदान-प्रदान
(d) नि:शुल्क व्यापार
Answer
एक देश से दूसरे देश को माल का मुक्त संचलन
9.क्या प्रारंभ करने के बाद अन्न की वितरण प्रणाली दो स्तरों पर होने लगी
(a)लक्ष्यानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली
(b)उपभोक्ता सहकारी समितियाँ
(c)सहकारी विक्रय समितियाँ
(d)सेवार्थ सहकारी समितियाँ
Answer
लक्ष्यानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली
10.निम्नलिखित में से कौन-सा आय में असमानताओं के लिए सर्वाधिक उपयुक्त कारण है?
(a) प्रजातीय कारक
(b) अवसरों का अभाव
(c) पारिवारिक परिवेश से उत्तराधिकार
(d) योग्यता में अंतर
11.प्रथम पंचवर्षीय योजना में सर्वोच्च प्राथमिकता किसे दी गई ?
(a)कृषि
(b)उद्योग
(c)व्यापार
(d)वाणिज्य
12.किसी आर्थिक प्रणाली में उत्कृष्ट अवस्था से अभिप्राय है
(a) सभी नियंत्रण हटा लेते हैं
(b) अर्थव्यवस्था ढहने वाली है
(c) अर्थव्यवस्था निष्क्रिय है
(d) स्थिर विकास का प्रारम्भ
Answer
स्थिर विकास का प्रारम्भ
13.निम्नलिखित में से किस आय को राष्ट्रीय आय की गणना में शामिल नहीं किया जाएगा?
(a)शेयर ब्रोकर की कमीशन से आय
(b)शेयरों की बिक्री से हुई व्यक्तिगत आय
(c) सर्कस कंपनी के जोकर की आय
(d) व्यावसायिक कलाकार की आय
Answer
शेयरों की बिक्री से हुई व्यक्तिगत आय
14.जब श्रमिक एक नौकरी से दूसरी नौकरी की ओर जाते हैं, तो इसे जाना जाता है:
(a) मौसमी बेरोजगारी
(b) प्रतिरोधात्मक बेरोजगारी
(c) वर्गीय बेरोजगारी
(d) स्वैच्छिक बेरोजगारी
Answer
प्रतिरोधात्मक बेरोजगारी
15.आय विधि से राष्ट्रीय आय का आकलन करते समय निम्नलिखित में से किसको शामिल नहीं किया जाता?
(a) किराया
(b) मिश्रित आय
(c) पेन्शन
(d) अवितरित लाभ
16.सिक्योरिटीज़ एण्ड एक्सचेंज़ बोर्ड आफ इण्डिया क्या है?
(a) क्वासी जूडीसियल बॉडी
(B) रेगुलेटरी बॉडी
(c) सलाहकार बॉडी
(d) संवैधानिक बॉडी
17.पहली राष्ट्रीय आय समिति का गठन किया गया था?
(a)वर्ष 1948 में
(b)वर्ष 1949 में
(c)वर्ष 1950 में
(d)वर्ष 1951 में
18.बैंक में ‘ओमबुड्समैन’ की क्या भूमिका है?
(a) ग्राहकों की शिकायतों का उत्कृष्ट और द्रुत निवारण करना।
(b) बैंकों में अभिनव योजनओं के लिए सुझाव देना।
(c)शाखाओं के आन्तरिक काम काज का निरीक्षण करना।
(d) बैंक द्वारा शुरू किए गये या क्रियान्वित गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों को मॉनिटर करना।
Answer
ग्राहकों की शिकायतों का उत्कृष्ट और द्रुत निवारण करना।
19.इस समय भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी विनियम दर अपनाई जाती
(a) नियत विनियम दर
(b) अस्थिर (फ्लोटिंग) विनमय दर
(c) उच्चाधिकीलित विनिमय दर
(d) निम्न अधिकीलित विनिमय दर
Answer
अस्थिर (फ्लोटिंग) विनमय दर
20.समाचार-पत्रों की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. (RINL) में कितने प्रतिशत सरकार की साझेदारी का विनिवेश किया जाएगा?
(a)5%
(b) 50%
(c) 10%
(d) 12%
21.भारत में मुद्रा आपूर्ति की स्थिति के संबंध में कहा जा सकता है कि :
(a) जनता के पास मुद्रा केवल अविनिमेय है।
(b) जनता के पास मुद्रा बैंकों में जमा से कम है।
(c) जनता के पास मुद्रा बैंकों में जमा से अधिक है।
(d) जनता के पास मुद्रा बैंकों में जमा के बराबर है।
Answer
जनता के पास मुद्रा बैंकों में जमा से कम है।
22.भारत में रेपो दर कौन निर्धारित करता है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b)वित्त मंत्रालय
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d)भारत के प्रधानमंत्री
Answer
भारतीय रिजर्व बैंक
23.भारतीय रिजर्व बैंक के लेखा वर्ष की अवधि क्या है?
(a) अप्रैल से मार्च
(b) जुलाई से जून
(c) जनवरी से दिसंबर
(d) अगस्त से जुलाई
24.किस प्रकार के बेरोजगारी में, स्नातक तथा स्नातकोत्तर डिग्री वाले युवा नौकरियाँ प्राप्त नहीं कर पाते हैं?
(a) मौसमी बेरोजगारी
(b) प्रच्छन्न (डिसगाइज) बेरोजगारी
(c) शैक्षिक बेरोजगारी
(d) कोई विकल्प सही नहीं है
25.भारत की मुद्रा प्रणाली का दशमिकीकरण कब हुआ था ?
(a) 1950
(b) 1955
(c) 1957
(d) 1960
26.भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कहाँ स्थित है ?
(a) नई दिल्ली
(b) हैदराबाद
(c) मुम्बई
(d) अहमदाबाद
27.निम्नलिखित में से कौन-सी राष्ट्रीय आय के मापन की विधि नहीं है ?
(a) मूल्य वर्धित विधि
(b) आय विधि
(c) निवेश विधि
(d) व्यय विधि
28.राष्ट्रीय नवीकरण निधि (एन आर एफ) किस प्रयोजन से संस्थापित की गई थी?
(a) ग्रामीण पुनर्निर्माण
(b) सामाजिक सुरक्षा
(c) सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन देना
(d) उद्योगों का पुनर्निर्माण एवं आधुनिकीकरण
29.भारत की राष्ट्रीय आय के बारे में कौन-सा कथन सही है?
(a) सेवाओं की अपेक्षा कृषि का प्रतिशत हिस्सा अधिक है
(b) कृषि की अपेक्षा उद्योग का प्रतिशत हिस्सा अधिक है
(c) उद्योग की अपेक्षा सेवाओं का प्रतिशत हिस्सा अधिक है
(d) संयुक्त रूप से कृषि और उद्योग की अपेक्षा सेवाओं का प्रतिशत हिस्सा अधिक है
Answer
संयुक्त रूप से कृषि और उद्योग की अपेक्षा सेवाओं का प्रतिशत हिस्सा अधिक है
30.मौद्रिक नीति का मुख्य उद्देश्य क्या होता है?
(a) कर राजस्व में वृद्धि
(b) जन वितरण प्रणाली में सुधार
(c) मूल्य स्थिरता के साथ आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना
(d) अर्थव्यवस्था से भ्रष्टाचार को हटाना
Answer
मूल्य स्थिरता के साथ आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना
31.कौन सी संस्था भारत में सकल घरेलू उत्पाद का मापन करती है ?
(a) भारतीय रिज़र्व बैंक
(b) नीति आयोग
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) केन्द्रीय सांख्यिकीय कार्यालय
Answer
केन्द्रीय सांख्यिकीय कार्यालय
32.भारत में ऋण नियंत्रक के रूप में कौन काम करता है ?
(a) केंद्रीय सरकार
(b) भारतीय रिज़र्व बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) योजना आयोग
Answer
भारतीय रिज़र्व बैंक
33.बाजार कीमतों के निवल राष्ट्रीय उत्पाद का एक और नाम क्या है?
(a) राष्ट्रीय आय
(b) सकल देशीय उत्पाद
(c) व्यक्तिगत आय
(d) प्रतिव्यक्ति आय
34.यदि भारतीय रिजर्व बैंक नकद रिजर्व अनुपात कम करती है तो क्या परिणाम होगा?
(a)ऋण सुजन बढ़ेगा
(b) ऋण सृजन घटेगा
(c) ऋण सृजन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
(d) ऋण सृजन पर कोई निश्चित प्रभाव नहीं पड़ेगा
35.बैंक के किसी ग्राहक को अपने चालू खाते में जमा राशि से अधिक के चैक काटने के लिए दी गई अनुमति को कहते हैं
(a) निजी ऋण
(b) साधारण ऋण
(c) हुंडी को बट्टे पर देना
(d) ओवरड्राफ्ट
36.निम्नलिखित में से किस एजेंसी के माध्यम से वाणिज्यिक बैंक ग्राम ऋण के लिए पैसा देते हैं ?
(a) सहकारी समितियाँ
(b) नाबार्ड
(c) नेफेड
(d) रूरल बैंक (ग्राम बैंक)
37.किस पंचवर्षीय योजना को अर्थव्यवस्था के उदारीकरण के रूप में भी जाना जाता है?
(a) 7वीं
(b) 8वीं
(c) 9वीं
(d) 10वीं
38.भारतीय निर्यात के तीव्र प्रसार में सहयोग देने वाला एक मुख्य कारक है
(a) आयात शुल्क लगाया जाना
(b) अर्थव्यवस्था का उदारीकरण
(c) अन्य देशों में मंदी
(d) निर्यात का विविधीकरण
Answer
निर्यात का विविधीकरण
39.दूसरी योजना ने किसको प्राथमिकता दी थी?
(a) कृषि
(b) सेवाएँ
(c)भारी उद्योग
(d) विदेशी व्यापार
40.निम्नलिखित में से एक भारत की विदेशी मुद्रा आरक्षित निधि का घटक नहीं है :
(a) भारतीय रिजर्व बैंक की विदेशी मुद्रा परिसम्पत्ति
(b) सरकार की विदेशी मद्रा परिसम्पत्ति
(c) भारतीय रिजर्व बैंक का स्वर्ण स्टॉक
(d) सरकार की विशेष आहरण अधिकार (SDR) सम्पत्ति
Answer
सरकार की विदेशी मद्रा परिसम्पत्ति
41.ऐसी अर्थव्यवस्था को क्या कहते हैं जिसका शेष विश्व से कोई सम्बन्ध नहीं होता?
(a) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(b) संवृत/बंद अर्थव्यवस्था
(c) मुक्त अर्थव्यवस्था
(d) मिश्रित अर्थव्यवस्था
Answer
संवृत/बंद अर्थव्यवस्था
42.”Smart Money”शब्द किसके लिए प्रयोग होता है?
(a) ब्रेडिट कार्ड
(b) इन्टरनेट बैंकिग
(c) ई-बैंकिंग
(d) कैश विद पब्लिक
43.मुद्रा नीति का एक अप्रत्यक्ष तरीका है :
(a) बैंक दर
(b) नकदी रिजर्व अनुपात
(c) खुला बाजार कार्रवाई
(d) सांविधिक तरल अनुपात
Answer
खुला बाजार कार्रवाई
44.इम्पीयिल बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) 1930
(b) 1935
(c) 1955
(d) 1921
45.जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशांतरण की प्रवृत्ति हो, उसे कहते हैं ?
(a) दुर्लभ मुद्रा
(b) सुलभ मुद्रा
(c) स्वर्ण मुद्रा
(d) गरम मुद्रा
46.उपादान लागत पर राष्ट्रीय आय निम्नलिखित में से किसके बराबर होती
(a) निवल राष्ट्रीय उत्पाद-अप्रत्यक्ष कर+सहायता
(b) निवल राष्ट्रीय उत्पाद-प्रत्यक्ष कर + सहायता
(c) सकल राष्ट्रीय उत्पाद – मल्य ह्रास प्रभार
(d) निवल राष्ट्रीय उत्पाद + विदेश से निवल आय
Answer
निवल राष्ट्रीय उत्पाद-अप्रत्यक्ष कर+सहायता
47.निम्नलिखित में से कौन सा भारत में राजकोषीय नीति तैयार करता है?
(a) योजना आयोग
(b)वित्त आयोग
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d)वित्त मंत्रालय
48. जो विकास भावी पीढ़ियों की उनकी अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने की क्षमता से समझौता किए बिना वर्तमान की आवश्यकता को पूरा करे वह बंटलैंड कमीशन का मुख्य केंद्र बिंदु था। उसे क्या कहते हैं?
(a) सतत विकास
(b)शमन
(c) आपदा प्रबंध
(d) क्षमता निर्माण
49.निम्नलिखित में से कौन-सा तृतीय क्रियाकलाप है?
(a) खेती
(b) विनिर्माण
(c) डेयरिंग
(D) ट्रेडिंग
50.राष्ट्रीय आय किससे निर्मित होती है?
(a) किसी धन-उत्पादक गतिविधि द्वारा
(b) किसी श्रमशील गतिविधि द्वारा
(c) किसी लाभकारी गतिविधि द्वारा
(d) किसी उत्पादक गतिविधि द्वारा
Answer
किसी उत्पादक गतिविधि द्वारा
इस पोस्ट में आपको अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न pdf , RRB NTPC Economics Questions, arthashastra ke question answer, economics important question in hindi ,economics ke question ,economic objective question in hindi economics ka objective question, अर्थशास्त्र के टॉप 50 प्रश्न ,अर्थशास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न ,अर्थशास्त्र के इंपोर्टेंट क्वेश्चन ,economics gk in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.