Economics Questions in Hindi for UPSC Exam
यूपीएससी परीक्षा के लिए अर्थशास्त्र के प्रश्न – जो उम्मीदवार UPSC के एग्जाम की तैयारी कर रहें है ,उसे आज इस पोस्ट में Economics के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे है .जो UPSC की परीक्षा में पहले भी आ चुके है .इन प्रश्नों से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की UPSC के एग्जाम Economics के किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए इस पोस्ट में हमने Economics पिछले वर्ष पेपर , Economics Questions In Hindi इकोनॉमिक्स ऑब्जेक्टिव से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े और अपनी परीक्षा की तैयारी करे .
1. निम्नलिखित में से उल्टे ‘U’ आकार का एक वक्र कौन-सा है?
(a) औसत लागत
(b) सीमांत लागत
(c) कुल लागत
(d) नियत लागत
2. एकाधिकार शक्ति की मात्रा को मापना होता है फर्म
(a) के सामान्य लाभ के रूप में
(b) के अधिसामान्य लाभ के रूप में
(c) के सामान्य और अधिसामान्य दोनों लाभों के रूप में
(d) की विक्रय कीमत के रूप में
Answer
के अधिसामान्य लाभ के रूप में
3. किसी संस्था की लाभप्रदता निर्भर करती है
(a) संसाधित न्यास की गुणता पर
(b) संसाधित न्यास की मात्रा पर
(c) न्यास के संसाधन की गति पर
(d) (a) और (c) दोनों पर
Answer
न्यास के संसाधन की गति पर
4. यदि कोई फर्म पूर्ण प्रतिस्पर्धा में अल्पावधि में हानि में चल रही हो तो:
(a) उसे अपना उत्पादन और कीमतें बढ़ा देनी चाहिए।
(b) उसे अपना उत्पादन और कीमतें घटा देनी चाहिए।
(c) जब तक उसकी परिवर्तनीय लागत की पू£त न हो जाए तब तक उसे चालू रहना चाहिए।
(d) उसे बंद कर देना चाहिए और उद्योग को छोड़ देना चाहिए।
Answer
जब तक उसकी परिवर्तनीय लागत की पू£त न हो जाए तब तक उसे चालू रहना चाहिए।
5. उस व्रक का नाम बताइए जो उन उत्पादों की मात्रा को दर्शाता है जिन्हें कोई विक्रेता किसी निर्धारित मूल्य स्तर पर बेचना चाहता है?
(a) माँग वक्र
(b) मूल्य (लागत) वक्र
(c) आपूर्ति (सप्लाई) वक्र
(d) इनमें से कोई नहीं
6. लाभ के गतिशील सिद्धांत का प्रस्तावक कौन था?
(a) क्लार्क
(b) शुम्पीटर
(c) नाइट
(d) हाली
7. पूर्ण प्रतिस्पर्धा के अंतर्गत किसी फर्म का संतुलन कब निर्धारित होगा?
(a) सीमांत आय > औसत लागत
(b) सीमांत आय > औसत आय
(c) सीमांत आय = सीमांत लागत
(d) सीमांत लागत > औसत लागत
Answer
सीमांत आय = सीमांत लागत
8. निम्नलिखित कारकों में से कौन-सा कारक किसी उत्पाद के लिए माँग के वक्र को दाहिनी ओर स्थानांतरित नहीं करता?
(a) सफलतापूर्वक विज्ञापन करना
(b) इसके पूरकों की कीमत में गिरावट
(c) इसके स्थानापन्नों की कीमत में बढ़ोत्तरी
(d) स्वयं उत्पाद की कीमत में गिरावट
Answer
इसके पूरकों की कीमत में गिरावट
9. यदि किसी माल की माँग की ऋणात्मक आय लोच है और धनात्मक मूल्य लोच है तो वह कैसा माल है?
(a) निम्नस्तरीय माल
(b) सामान्य माल
(c) बढ़िया माल
(d) घटिया माल
10.उपभोग फलन किसके साथ उपभोग के सम्बन्ध को अभिव्यक्त करता है?
(a) बचत
(b) आय
(c) निवेश
(d) कीमत
11. बाजार कब असफल होते हैं?
(a) जब वे समस्त उपभोक्ताओं और उत्पादकों के अधिशेष को बराबर कर देते हैं
(b) जब वे समस्त उपभोक्ताओं और उत्पादकों के अधिशेष को बढ़ा देते हैं
(c) जब वे समस्त उपभोक्ताओं और उत्पादकों के अधिशेष को अधिकतम नहीं बना पाते
(d) जब वे समस्त उपभोक्ताओं और उत्पादकों के अधिशेष को अधिकतम बना देते हैं
Answer
जब वे समस्त उपभोक्ताओं और उत्पादकों के अधिशेष को अधिकतम नहीं बना पाते
12. लाभ का अभिनव सिद्धांत किसने विकसित किया?
(a) वॉकर
(b) क्लार्क
(c) नाइट
(d) शुम्पीटर
13. लाभों के अभिनव सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था?
(a) जे.ए.शुम्पीटर
(b) पी.ए. सैमुएल्सन
(c) एल्फ्रेड मार्शल
(d) डेविड रिकॉडों
14. उत्पादन के उपादान की अवसर लागत कितनी होती है?
(a) जो अपने वर्तमान प्रयोग में अर्जित की जा रही हो
(b) जो दीर्घकाल में अर्जित की जा सकती हो
(c) वर्तमान प्रयोग में रखे जाने के लिए जिसका भुगतान किया जाना हो
(d) जो किसी अन्य प्रयोग में अर्जित की जा सकती हो
Answer
जो किसी अन्य प्रयोग में अर्जित की जा सकती हो
15. आवश्यकताओं की माँग कैसी होती है?
(a) लोचनीय
(b) पूरी तरह अलोचनीय
(c) अलोचनीय
(d) पूरी तरह लोचनीय
16. पूर्ण प्रतियोगिता के अंतर्गत किसी फर्म का माँग वक्र होता है :
(a) OX-अक्ष पर क्षैतिज
(b) ऋणात्मक प्रवण
(c) धनात्मक प्रवण
(d) U- आकृति का
Answer
OX-अक्ष पर क्षैतिज
17. मांग लोच किसी वस्तु की मांग की गई मात्रा की, किसके प्रति अनुक्रियाशीलता को मापती है?
(a) वस्तु की कीमत में परिवर्तन
(b) प्रतिस्थापित वस्तु की कीमत में परिवर्तन
(c) पूरक वस्तु की कीमत में परिवर्तन
(d) संयुक्त उत्पादों की कीमत में परिवर्तन
Answer
वस्तु की कीमत में परिवर्तन .
18. लाभ के गतिशील सिद्धांत का प्रस्तावक कौन था?
(a) क्लार्क
(b) शुम्पीटर
(c) नाइट
(d) हाली
19. किसके मामले में उपभोक्ता अधिशेष सबसे अधिक होता है?
(a) टिकाऊ वस्तुएं
(b) विलास
(c) आराम
(d) आवश्यकताएं
20. एकाधिकारी प्रतियोगिता से किसका उत्पादन होता है?
(a) निकटवर्ती स्थानापन्न
(b) पूर्ण स्थानापन्न
(c) पूरक वस्तुएँ
(d) सजातीय वस्तुएँ
Answer
निकटवर्ती स्थानापन्न
21.चीजों की मांग में कमी या पूर्ति में वृद्धि होने पर क्या होता है ?
(a) चीजों की कीमते बढ़ जाती हैं
(b) चीजों की कीमतें कम हो जाती हैं
(c) कीमतों में स्थिरता आ जाती है
(d) कीमतों का उतार-चढ़ाव निर्धारित होता है
Answer
चीजों की कीमतें कम हो जाती हैं
22. घटिया वस्तु के लिए मांग गिरती है जब
(a) कीमत बढ़ती है
(b) आय बढ़ती है
(c) कीमत घटती है
(d) आय घटती है
23. उत्पादन फलन संबंध स्थापित करता है :
(a) लागत का उत्पादन के साथ
(b) लागत का निवेश के साथ
(c) निवेश का उत्पादन के साथ
(d) मजदूरी स्तर का लाभ के साथ
Answer
निवेश का उत्पादन के साथ
24. निम्नलिखित में से किस बाज़ार संरचना में बदलदार माँग वक्र होता है?
(a) पूर्ण प्रतियोगिता
(b) एकाधिकार
(c) अल्पाधिकार
(d) एकाधिकारी प्रतियोगिता
25. विज्ञापन देने के लिए होने वाले खर्च को कहते है
(a) निहित लागत
(b) अधिशेष लागत
(c) नियत लागत
(d) विक्रय लागत
26. फर्मे जो भुगतान बाहर वालों को उनकी वस्तुओं और सेवाओं के लिए करती हैं, कहलाते हैं :
(a) वास्तविक लागत
(b) आर्थीक लागत
(C) सुस्पष्ट लागत
(d) अंतर्निहित लागत
27. प्रोडक्शन कार्य इनपुट और किसके बीच के प्रकार्यात्मक संबंध को दर्शाता
(a) प्रोडक्ट
(b) प्रोड्यूस
(c) आउटपुट
(d) सर्विस
28. एकाधिकार बाज़ार संरचना में विक्रेताओं की संख्या कितनी होती है?
(a) बहुत कम
(b) बहुत अधिक
(c) एक
(d) दो
29. फार्मूला 1 >e > 0 द्वारा दर्शाई गई प्रत्यास्थता (इलास्टिसिटी) (e) क्या है?
(a) पूरी तरह प्रत्यास्थ
(b) सापेक्षतया प्रत्यास्थ
(c) पूरी तरह अप्रत्यास्थ
(d) सापेक्षतया अप्रत्यास्थ
Answer
सापेक्षतया अप्रत्यास्थ
30. बड़ी फर्मों की कम संख्या वाले बाज़ार को क्या कहते हैं?
(a) द्वि- अधिकार
(b) प्रतिस्पर्धा
(c) अल्पाधिकार
(d) एकाधिकार
31. निम्नलिखित में से किस वस्तु की मांग लोचदार है?
(a) विद्युत
(b) औषधि
(c) चावल
(d) दियासलाई की डिबिया
32. निम्नलिखित में से क्या नियत लागत नहीं है?
(a) प्रशासनिक स्टाफ के वेतन
(b) फैक्टरी भवन का किराया
(c) सम्पत्ति कर
(d) विद्युत प्रभार
Answer
प्रशासनिक स्टाफ के वेतन
33. पेशेवर फोटोग्राफर के हाथ में कैमरा वस्तु है।
(a) मुक्त
(b) मध्यवर्ती
(c) उपभोक्ता
(d) पूंजीगत
34. द्विपक्षीय एकाधिकार किस बाजार स्थिति को दर्शाता है?
(a) दो विक्रेता, दो क्रेता
(b) एक विक्रेता और दो क्रेता
(c) दो विक्रेता और एक क्रेता
(d) एक विक्रेता और एक क्रेता
Answer
एक विक्रेता और एक क्रेता
35. कार और डीजल किसके उदाहरण हैं ?
(a) माँग
(b) आपूर्ति
(c) संयुक्त आपूर्ति
(d) संयुक्त माँग
36. एकाधिकारी किसके आधार पर मूल्य विभेदन का आश्रय लेता है ?
(a) पूर्ति लोच
(b) माँग लोच
(c) माँग का नियम
(d) पूर्ति का नियम
37. अर्थशास्त्र में मांग का क्या अर्थ है ?
(a) समष्टि/कूल मांग
(b) बाजार मांग
(c) व्यष्टि/व्यक्ति मांग
(d) क्रय शक्ति पर आधारित मांग
Answer
क्रय शक्ति पर आधारित मांग
38. जब किसी वस्तु की मांग में प्रतिशत परिवर्तन, उसके मूल्य में प्रतिशत परिवर्तन से कम होता है, तो उसकी मांग क्या कहलाती है?
(a) अत्यधिक लोचदार
(b) बेलोच
(c) सापेक्षत: लोचदार
(d) पूर्णत: बेलोच
39. इसके अंतर्गत बिक्री लागत नहीं है
(a) अल्पाधिकार
(b) द्वयाधिकार
(c) पूर्ण प्रतियोगिता
(d) एकाधिकारी प्रतियोगिता
40. पूर्ण प्रतियोगिता के अंतर्गत, उद्योग के पास कोई अतिरिक्त क्षमता नहीं होती क्योंकि प्रत्येक फर्म अपने के न्यूनतम बिंदु पर उत्पादन करती है।
(a) दीर्घावधि सीमांत लागत वक्र
(b) दीर्घावधि औसत लागत वक्र
(c) दीर्घावधि औसत परिवर्ती लागत वक्र
(d) दीर्घावधि औसत आय वक्र
Answer
दीर्घावधि औसत लागत वक्र
41.निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) किसी वस्तु का मूल्य उसकी कीमत पर निर्भर करता है।
(b) किसी वस्तु का मूल्य पूरी तरह से स्थानापन्न वस्तुओं पर निर्भर करता है।
(c) किसी वस्तु का मूल्य (महत्त्व) तभी होगा जब उसे कोई लेना चाहता हो।
(d) किसी वस्तु का मूल्य तभी होगा जब यह माँग की अपेक्षा दुर्लभ होगी।
Answer
किसी वस्तु का मूल्य तभी होगा जब यह माँग की अपेक्षा दुर्लभ होगी।
42. अर्थव्यवस्था में श्रम की आपूर्ति किस पर निर्भर करती है?
(a) जनसंख्या
(b) राष्ट्रीय आय
(c) प्रति व्यक्ति आय
(d) प्राकृतिक संसाधन
43. क्षैतिज माँग वक्र होता है :
(a) अपेक्षाकृत लोचदार
(b) पूर्ण बेलोच
(c) पूर्ण लोचदार
(d) एकक लोच वाला
44. श्रम की माँग को क्या कहते हैं?
(a) बाजार माँग
(b) प्रत्यक्ष माँग
(c) व्युत्पन्न माँग
(d) फैक्टरी माँग
45. एकधिकारी की सीमांत आय होती है :
(a) कीमत से अधिक
(b) कीमत के बराबर
(c) कीमत से कम
(d) सीमांत लागत से कम
46. किस बाजार संरचना में बाजार के माँग वक्र का प्रतिनिधित्व फर्म के माँग वक्र द्वारा होता है?
(a) एकाधिकार
(b) अल्पाधिकार
(c) द्वि-अधिकार
(d) पूर्ण स्पर्धा
47. जब श्रम पूर्ति वक्र पीछे झुकता है
(a) आय निम्नस्तरीय वस्तु हो जाती है
(b) कार्य निम्नस्तरीय पण्य हो जाता है
(c) अवकाश निम्नस्तरीय वस्तु हो जाती है
(d) उच्च वेतन स्तर पर लोग आलसी हो जाते हैं
Answer
आय निम्नस्तरीय वस्तु हो जाती है
48. सूक्ष्म अर्थशास्त्र को और क्या कहते हैं ?
(a) आय का सिद्धांत
(b) निवेश का सिद्धांत
(c) कीमत का सिद्धांत
(d) व्यय का सिद्धांत
49. पूर्ण स्पर्धा में कीमत-ग्रहीता कौन होता है?
(a) उद्योग
(b) सरकार
(c) फर्म
(d) खरीदार
50. बढ़ते हुए प्रतिफल के अंतर्गत पूर्ति वक्र होता है:
(a) बाएं से दाएँ धनात्मक प्रवण
(b) बाएं से दाएँ ऋणात्मक प्रवण
(c) मात्रा अक्ष के समांतर
(d) कीमत अक्ष के समांतर
Answer
बाएं से दाएँ धनात्मक प्रवण
इस पोस्ट में आपको इकोनॉमिक्स गक क्वेश्चन इन हिंदी,इकोनॉमिक्स क्वेश्चन एंड आंसर इन हिंदी,economics question in hindi pdf, economics question in upsc prelims ,economics question paper ,upsc economics question , इकोनॉमिक्स इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन ,economics ke question in hindi ,economics mcq in hindi pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.