Economics Questions in Hindi for RPSC Exam

Economics Questions in Hindi for RPSC Exam

आरपीएससी परीक्षा के लिए अर्थशास्त्र के प्रश्न – राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा हर साल नौकरी निकाली जाती है . RPSC की परीक्षाओ में Economics से संबंधित प्रश्न जरुर पूछे जाते है .इसलिए RPSC की परीक्षाओ की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को इकोनॉमिक्स से संबंधित जानकारी होना बहुत जरूरी है .इसलिए आज इस पोस्ट में economics question and answer, इकोनॉमिक्स जीके क्वेश्चन, Economics से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है जो RPSC परीक्षा आते रहते है .इन्हें आप अच्छे से याद करे .

1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक व्यय निवेश व्यय का उदाहरण है?
(a) घरेलू प्रयोग के लिए कम्प्यूटर खरीदने वाला उद्यमी।
(b) अंतिम उत्पाद के लिए कच्चा माल खरीदने वाली फर्म।
(c) पारिवारिक यात्रा के लिए विमान की टिकट खरीदने वाला उद्यमी।
(d) लेखों के सुगम रखरखाव के लिए कम्प्यूटर खरीदने वाली फर्म।

Answer
पारिवारिक यात्रा के लिए विमान की टिकट खरीदने वाला उद्यमी।
2. आभासी लगान परिघटना है।
(a) मध्यावधिक
(b) दीर्घावधिक
(c) अल्पावधिक
(d) कोई अवधि नहीं

Answer
अल्पावधिक
3. किसी अर्थव्यवस्था में मुद्रा के मूल्य और कीमत स्तर के बीच सम्बन्ध होता
(a) अनुलोम (डायरेक्ट)
(b) प्रतिलोम (इनवर्स)
(c) समानुपातिक
(d) स्थिर

Answer
प्रतिलोम (इनवर्स)
4. क्लासिकी अर्थशास्त्री निम्नलिखित में से किसके माध्यम से पूर्ण रोजगार पर मुख्यत: जोर देते थे?
(a) कम लाभ
(b) कम नकद मजदूरी
(c) मुद्रा-पूत का घटना
(d) कम ब्याज दर

Answer
कम नकद मजदूरी
5. वितरण का सीमांत उत्पादिता सिद्धांत बताता है कि उत्पादन के किसी घटक की कीमत इस पर निर्भर करती है
(a) औसत उत्पादिता
(b) पूर्ण उत्पादिता
(c) सीमांत उत्पादिता
(d) ऋणात्मक उत्पादिता

Answer
सीमांत उत्पादिता
6. किसी कंपनी की प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति में सुधार किया जा सकता है।
(a) बिक्री मूल्य में वृद्धि
(b) लाभ के मार्जिन को कम करने
(c) प्रतियोगियों की अनदेखी
(d) ग्राहकों की आवश्यकताओं को समझना और पूरा करना

Answer
ग्राहकों की आवश्यकताओं को समझना और पूरा करना
7. नकद मजदूरी ज्ञात होते हुए, यदि किसी अर्थव्यवस्था में कीमत स्तर में वृद्धि होती है, तो वास्तविक मजदूरी
(a) बढ़ेगी
(b) घटेगी
(c) स्थिर रहेगी
(d) लचीली हो जाएगी

Answer
लचीली हो जाएगी
8. आर्थिक शब्दावली में, निम्न में से कौन सा कारक उत्पाद/वस्तु की ‘व्यक्तिगत माँग’ का निर्धारण करता है?
(a) वस्तु की कीमत
(b) उपभोक्ता की आय
(c) उपभोक्ता की रुचि और पसंद
(d) सभी विकल्प सही हैं

Answer
सभी विकल्प सही हैं
9. निम्नलिखित में से स्थिर लागत कौन-सी है?
(a) कच्चे माल का व्यय
(b) यातायात व्यय
(c) मशीनों पर व्यय
(d) श्रमिकों की मजदूरी

Answer
मशीनों पर व्यय
10. वेतन निधि सिद्धांत इनके द्वारा प्रतिपादित किया गया
(a) जे. बी. से
(b) जे. एस. मिल
(c) जे. आर. हिक्स
(d) जे.एम. केन्स

Answer
जे. आर. हिक्स
11. निम्नलिखित में से वस्तुओं का कौन-सा जोड़ा संयुक्त आपूर्ति का एक उदाहरण है?
(a) कॉफी और चाय
(b) स्याही और पेन
(c) टूथ ब्रश और पेस्ट
(d) ऊन और भेड़ का मांस

Answer
ऊन और भेड़ का मांस
12. उत्पादन के निमित्त, उसके उद्यमी को मिलने वाले पारिश्रमिक को क्या कहते हैं?
(a) शुद्ध लाभ
(b) सकल लाभ
(c) निवल लाभ
(d) अधिसामान्य लाभ

Answer
निवल लाभ
13. फर्नीचर के निर्माण में प्रयुक्त इस्पात की चादरें किसका उदाहरण हैं?
(a) मध्यवर्ती माल
(b) अंतिम माल
(c) निवेश माल
(d) उपभोक्ता माल

Answer
मध्यवर्ती माल
14. ‘व्यष्टि अर्थशास्त्र’ और ‘समष्टि अर्थशास्त्र’ शब्दों का निर्माण किसने किया था?
(a) अल्फ्रेड मार्शल
(b) रेगनर नर्क्स
(c) रेगनर फ्रिश्च
(d) जे. एम. कीन्स

Answer
जे. एम. कीन्स
15. निम्नलिखित में से कौन ‘संपत्ति के श्रम सिद्धान्त’ से सम्बन्धित है?
(a) एडम स्मिथ
(b) जॉन लॉक
(c) जे. एस. मिल
(d) जे.जे. रूसो

Answer
जॉन लॉक
16. सभी प्रकार के उत्पादनों का बुनियादी उद्देश्य क्या है?
(a) मानवीय जरूरतों को पूरा करना
(b) रोजगार उपलब्ध कराना
(c) लाभ कमाना
(d) भौतिक निर्गत बढ़ाना

Answer
मानवीय जरूरतों को पूरा करना
17. समान मूल्य निम्नलिखित में किस बाजार की विशेषता है?
(a) एकाधिकार
(b) पूर्ण प्रतियोगिता
(c) एकाधिकार प्रतियोगिता
(d) कोई भी विकल्प सही नहीं है

Answer
पूर्ण प्रतियोगिता
18. कीमत स्तर में वृद्धि के प्रभाव से वास्तविक मजदूरी
(a) बढ़ जाती है
(b) घट जाती है
(c) स्थिर रहती है
(d) या तो घटती अथवा स्थिर रहती है

Answer
घट जाती है
19. जीवन-स्तर निर्धारण के लिए
(a) मुद्रा-रुप मजदूरी महत्त्वपूर्ण है
(b) वास्तविक मजदूरी महत्त्वपूर्ण है
(c) कर्मचारियों की सामाजिक दशाएँ महत्त्वपूर्ण हैं
(d) आर्थिक वातावरण महत्त्वपूर्ण है

Answer
वास्तविक मजदूरी महत्त्वपूर्ण है
20. निम्नलिखित में से कौन-सा व्युत्पन्न माँग का एक उदाहरण है?
(a) चावल
(b) वस्त्र
(c) प्रसाधन-सामग्रियाँ
(d) सीमेंट

Answer
सीमेंट
21. निम्नलिखित में से किसको वास्तविक मजदूरी (वेतन) का निर्धारक कहा जाता है?
(a) अतिरिक्त आमदनी
(b) कार्य की प्रकृति
(c) पदोन्नति की संभावनाएं d) मुद्रा की क्रय शक्ति

Answer
मुद्रा की क्रय शक्ति
22. श्रमिकों के शोषण का अस्तित्व माना जाता है, जब:
(a) मज़दरी सीमांत आय उत्पाद
(b) मज़दूरी सीमांत आय उत्पाद
(c) मज़दूरी सीमांत आय उत्पाद
(d) सीमांत आय उत्पाद 0

Answer
मज़दूरी सीमांत आय उत्पाद
23. निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तु की मांग लगभग पूर्णत: बेलोचदार होगी?
(a) स्वर्ण
(b) कारें
(c) बाहर भोजन करना
(d) आधारभूत खाद्यान्न

Answer
आधारभूत खाद्यान्न
24. वितरण का सिद्धांत निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
(a) परिसम्पत्तियों का वितरण
(b) आय का वितरण
(c) कारक अदायगियों का वितरण
(d) आय तथा धन के वितरण में समानता

Answer
कारक अदायगियों का वितरण
25. किसी वस्तु के पूँजीगत उत्पाद अनुपात द्वारा निम्नलिखित में से किसका मापन किया जाता है?
(a) उत्पादन की प्रति यूनिट लागत का
(b) उत्पाद के प्रति यूनिट निवेशित पूँजीगत राशि का
(c) उत्पाद मात्रा के पूँजीगत मूल्यह्रास अनुपात का
(d) उत्पाद मात्रा में लगाई गई कार्यशील पूँजी के अनुपात का

Answer
उत्पाद के प्रति यूनिट निवेशित पूँजीगत राशि का
26. दीर्घकाल में भी भूमि पर किराया क्यों लिया जाता है ?
(a) भूमि में मूल एवं अनश्वर शक्तियाँ होती हैं
(b) भूमि एक मानव-जन्य कारक है
(c) इसकी पूर्ति अल्पकाल में बेलोच होती है
(d) इसकी पूर्ति दीर्घकाल में बेलोच होती है

Answer
इसकी पूर्ति दीर्घकाल में बेलोच होती है
27. किसने कहा था, “अर्थशास्त्र धन का विज्ञा है”?
(a) रॉबिन्स
(b) जे० एस० मिल
(c) एडम स्मिथ
(d) कीन्स

Answer
एडम स्मिथ
28. श्रम विभाजन की सीमा क्या है ?
(a) श्रमिकों की संख्या
(b) कार्य के घटे
(c) मंडी का सीमा विस्तार
(d) कार्य-स्थान

Answer
मंडी का सीमा विस्तार
29. ऐडम स्मिथ के अनुसार निम्न मे से कौन-सा ‘कराधान का अभिनियम’ नहीं
(a) निश्चितता का अभिनियम
(b) सरलता का अभिनियम
(c) सुविधा का अभिनियम
(d) किफायत का अभिनियम

Answer
सरलता का अभिनियम
30. निम्नलिखित में से किस अर्थशास्त्री को ‘अर्थशास्त्र का जनक’ माना जाता है?
(a) माल्थस
(b) रॉबिन्सन
(c) रिकॉर्डो
(d) ऐडम स्थिम

Answer
ऐडम स्थिम
31. आय और उपभोग में किस प्रकार का संबंध है?
(a) प्रतिलोम संबंध
(b) प्रत्यक्ष संबंध
(c) आंशिक संबंध
(d) कोई संबंध नहीं है

Answer
प्रत्यक्ष संबंध
32. उस स्थिति को क्या कहते हैं जिसमें कुल आय कुल लागत के बराबर हो?
(a) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(b) उत्पादन का समतुल्य स्तर
(c) संतुलन स्तर बिन्दु
(d) पूर्ण प्रतियोगिता

Answer
संतुलन स्तर बिन्दु
33. मजदूरों की वास्तविक आय का मापदंड क्या है ?
(a) एक नियत समय में उसकी उत्पादकता में परिवर्तन
(b) मूल-आधार पर कटौती के बाद उसकी आय
(c) उसकी दैनिक आय
(d) उसकी आय की क्रय-शक्ति

Answer
एक नियत समय में उसकी उत्पादकता में परिवर्तन
34. निम्नलिखित में से कौन-सी एक विशेषता एकाधिकार स्पर्धा की नहीं है?
(a) व्यापार में खरीददारों और बेचने वालों की बड़ी संख्या
(b) विभेदित उत्पादों से बाजार बनता है
(c) बाजार में उत्पाद समजातीय होता है
(d) विक्रय संवर्द्धन के लिए बिक्री लागतों का प्रयोग किया जाता है

Answer
बाजार में उत्पाद समजातीय होता है
35. लगान के आधुनिक सिद्धांत के अनुसार, लगान किसके सम्बन्ध में प्रोद्भूत होता है?
(a) केवल पूँजी
(b) कोई भी कारक
(c) केवल श्रमिक
(d) केवल भूमि

Answer
कोई भी कारक
36. सकल राष्ट्रीय उत्पाद-ह्रास छुट = ?
(a) प्रति व्यक्ति आय
(b) सकल घरेलू उत्पाद
(c) वैयक्तिक आय
(d) निवल राष्ट्रीय उत्पाद

Answer
निवल राष्ट्रीय उत्पाद
37. आर्थिक लगान से क्या आशय है ?
(a) श्रम के उपयोग के बदले किया गया भुगतान
(b) पूँजी के उपयोग के बदले में किया गया भुगतान
(c) संगठन के उपयोग के बदले में किया गया भुगतान
(d) भूमि के उपयोग के बदले में किया गया भुगतान

Answer
भूमि के उपयोग के बदले में किया गया भुगतान
38. उत्पादन के चार कारक हैं :
(a) भूमि, श्रम, पूँजी, संगठन
(b) भूमि, विद्युत, जल, श्रम
(c) श्रम, पूँजी, भूमि, वर्षा
(d) श्रम, जलवायु, भूमि, वर्षा

Answer
भूमि, श्रम, पूँजी, संगठन
39. वास्तविक वेतन से क्या अभिप्राय है ?
(a) लाभ कीमत स्तर
(b) अधिशेष कीमत स्तर
(c) ब्याज कीमत स्तर
(d) नकद मजदूरी कीमत स्तर

Answer
नकद मजदूरी कीमत स्तर
40. कर्मचारियों के मुआवजे के अन्तर्गत मजदूरी तथा वेतन और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी जानेवाली पेन्शन के भुगतान के अलावा निम्नलिखित में क्या समाविष्ट है
(a) ग्राहकों से प्राप्त भेंट
(b) मालिकों द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत दिया गया योगदान
(c) कर
(d) अवितरित लाभ

Answer
मालिकों द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत दिया गया योगदान
41. किसी देश की जनता की आय के शततमक वितरण की वक्र रेखा द्वारा घिरा हुआ क्षेत्र एक अवधि में बढ़ा हुआ दिखाई देता है । यह क्या इंगित करता है?
(a) उनकी आय बढ़ रही है
(b) उनकी आय घट रही है
(c) आय वितरण में असमानता कम हो रही है
(d) आय वितरण में असमानता में विस्तार हो रहा है

Answer
आय वितरण में असमानता कम हो रही है
42. हीरकों का दाम जल से अधिक होता है क्योंकि :
(a) वे कुछ चुनी हुई फर्मों द्वारा बेचे जाते हैं जिनका एकाधिपत्य होता है
(b) क्रेताओं के लिए उनकी सीमांत उपयोगिता जल से अधिक होती है।
(c) क्रेताओं के लिए उनकी कुल उपयोगिता जल से आधिक होती है
(d) उपभोक्ता उन्हें कम दामों पर नहीं खरीदते

Answer
क्रेताओं के लिए उनकी सीमांत उपयोगिता जल से अधिक होती है।
43. निजी प्रयोज्य आय क्या होती है ?
(a) सदा निजी आय के बराबर
(b) सदा निजी आय से अधिक
(c) निजी आय से परिवार द्वारा चुकाये गये प्रत्यक्ष कर घटाने के बाद प्राप्त आय
(d) निजी आय से अप्रत्यक्ष कर घटाने के बाद प्राप्त आय ।

Answer
निजी आय से परिवार द्वारा चुकाये गये प्रत्यक्ष कर घटाने के बाद प्राप्त आय
44. निम्नलिखित में से किसको वास्तविक मजदूरी (वेतन) का प्रमुख निर्धारक कहा जाता है?
(a) अतिरिक्त आमदनी
(b) कार्य की प्रकृति
(c) पदोन्नति की सम्भावना
(d) मुद्रा की क्रय-शक्ति

Answer
मुद्रा की क्रय-शक्ति
45. लगान किसके लिए किया गया उपादान (कारक) भुगतान है?
(a) भूमि
(b) रेस्तराँ
(c) भवन
(d) फैक्टरी

Answer
भूमि
46.ईंट के बाजार को सामान्यत: किस श्रेणी के बाजार में रखा जा सकता है?
(a) स्थानीय बाजार
(b) प्रांतीय बाजार
(c) राष्ट्रीय बाजार
(d) अंतर्राष्ट्रीय बाजार

Answer
स्थानीय बाजार
47. निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है, जबकि अर्थव्यवस्था में ब्याज की दर में वृद्धि होती है ?
(a) बचत में वृद्धि
(b) ऋण में गिरावट
(c) उत्पादन की लागत में वृद्धि
(d) पूँजी पर वापसी में वृद्धि

Answer
पूँजी पर वापसी में वृद्धि
48. “ऐसा अर्थशास्त्र जैसा उसे होना चाहिए” यह कथन निम्नलिखित में से किसके संबंध में है?
(a) मानक अर्थशास्त्र
(b) सकारात्मक अर्थशास्त्र
(c) मुद्रा अर्थशास्त्र
(d) राजकोषीय अर्थशास्त्र

Answer
मानक अर्थशास्त्र
49. निम्नलिखित में से वह कौन-सी शर्त है जो भारत के विकास के लिए आवश्यक नहीं है?
(a) पूंजी संचयन
(b) संसाधन खोज
(c) जनसंख्या वृद्धि
(d) प्रौद्योगिकीय विकास

Answer
जनसंख्या वृद्धि
50. अधिकतम सामाजिक लाभ का सिद्धांत किसका बुनियादी सिद्धांत है ?
(a) सूक्ष्म अर्थशास्त्र
(b) वृहत् अर्थशास्त्र
(c) राजकोषीय अर्थशास्त्र
(d) पर्यावरणीय अर्थशास्त्र
Answer
राजकोषीय अर्थशास्त्र

इस पोस्ट में आपको rajasthan economics questions in hindi अर्थशास्त्र के प्रश्न उत्तर 2020 ,अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF , economics important question in hindi pdf, economics question in hindi pdf economics mcq in hindi pdf, economics objective questions and answers pdf in hindi, economics objective question paper in hindi , से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top