Economics Questions in Hindi for RAS Exam

Economics Questions in Hindi for RAS Exam

RAS परीक्षा के लिए अर्थशास्त्र के प्रश्न – यदि आप RAS (Rajasthan Administrative Service) परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको Economics के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। क्योंकि जब आप RAS परीक्षा देते हैं, तो आपसे अर्थशास्त्र (Economics) से प्रश्न पूछे जाएंगे. इसी बात को ध्यान में रखकर हमने इस पोस्ट में rajasthan economics questions in hindi , अर्थशास्त्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं.जो कि पहले भी RAS परीक्षाओं में पूछे जा चुके है. तो अपनी RAS परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाने के लिए इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें.

1. कार्ल मार्क्स के अनुसार, अर्थव्यवस्था में परिवर्तन के फलस्वरूप इसमें अवश्यंभावी परिवर्तन होते हैं
(a) पूर्ण (समूची) प्रणालियाँ
(b) केवल धार्मिक प्रणाली
(c) केवल राजनीतिक प्रणाली
(d) केवल सामाजिक प्रणाली

Answer
पूर्ण (समूची) प्रणालियाँ
2. क्षमता उपयोग
(a) आमतौर पर लगभग 100 प्रतिशत है।
(b) उस श्रम-शक्ति के प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करता है जो नियोजित है।
(c) वर्तमान उत्पादन के लिए प्रयुक्त विद्यमान पूँजी स्टॉक के समानुपातिक माप
(d) जब अर्थव्यवस्था अवमंदन में चली जाती है तो बढ़ता है, क्योंकि फर्म को उत्पादन बनाए रखने के लिए बेरोजगार कामगारों को किसी अन्य संसाधन से प्रतिस्थापित करना पड़ता है।

Answer
वर्तमान उत्पादन के लिए प्रयुक्त विद्यमान पूँजी स्टॉक के समानुपातिक माप
3. किसी अर्थ व्यवस्था को उस स्थिति में संतुलित कहा जाता है जब
(a) योजनाबद्ध उपभोग योजनाबद्ध बचत से अधिक होता है
(b) योजनाबद्ध उपभोग योजनाबद्ध निवेश से अधिक होता है
(c) अभिप्रेत निवेश अभिप्रेत बचत के बराबर होता है
(d) अभिप्रेत निवेश अभिप्रेत बचत से अधिक होता है

Answer
अभिप्रेत निवेश अभिप्रेत बचत के बराबर होता है
4. प्रतिफल की आंतरिक दर
(a) ब्याज दर से कम होनी चाहिए, यदि फर्म को निवेश करना है।
(b) लाभों के वर्तमान मूल्य को लागतों के वर्तमान मूल्य के बराबर बनाती है।
(c) गिरती है, जब किसी निवेश का वार्षिक प्रतिफल बढ़ता है।
(d) फर्म के सभी निवेशों के लिए बाजार ब्याज दर के बराबर होती है।

Answer
गिरती है, जब किसी निवेश का वार्षिक प्रतिफल बढ़ता है।
5. अर्थतंत्र में ज्ञान, तकनीकी कुशलता, शिक्षा आदि को माना जाता है
(a) सामाजिक बंधी पूँजी
(b) मानव पूँजी
(c) मूर्त भौतिक पूँजी
(d) कार्यशील पूँजी

Answer
मानव पूँजी
6. जब समस्त माँग की अपेक्षा समस्त पूर्ति, अधिक हो, तब
(a) बेरोजगारी घटती है
(b) दाम बढ़ते हैं
(c) माल का संचय होता है
(d) बेरोजगारी पैदा होती है

Answer
बेरोजगारी पैदा होती है
7. अधिकांशत: प्राकृतिक प्रक्रिया द्वारा किसी वस्तु का उत्पादन किसका क्रियाकलाप है?
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) तकनीकी क्षेत्र

Answer
प्राथमिक क्षेत्र
8. किसी वस्तु का पूंजी तथा उत्पादन का अनुपात किसका माप है ?
(a) उसका प्रति इकाई उत्पादन लागत
(b) उत्पादन की प्रति इकाई में निविष्ट पूँजी की राशि
(c) पूँजी का मूल्यह्रास तथा उत्पादन की मात्रा का अनुपात
(d) लगी हुई कार्यशील पूँजी तथा उत्पादन की मात्रा का अनुपात

Answer
उत्पादन की प्रति इकाई में निविष्ट पूँजी की राशि
9. अनिवार्य बचत का संबंध किससे है?
(a) कीमतों में बढ़ोतरी के परिणामस्वरूप खपत की कमी
(b) व्यक्तिगत आय और धन पर कर
(c) आयकर दाताओं पर थोपे गए अनिवार्य निक्षेप (जमा)
(d) निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के भविष्य निधि में अभिदान

Answer
कीमतों में बढ़ोतरी के परिणामस्वरूप खपत की कमी
10. निम्नलिखित में से क्या पूंजी का कार्य नहीं है?
(a) मूल्य अंतरण
(b) मूल्य संग्रह
(c) कीमत स्थिरीकरण
(d) मूल्य मापन

Answer
कीमत स्थिरीकरण
11. व्यावसायिक समस्याओं में इष्टतम समाधान खोजने के लिए सभी विकल्पों का मूल्यांकन करना एक अंत:शास्त्रीय गतिविधि है। इसे निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?
(a) व्यवसाय अनुसंधान
(b) प्रबंध अनुसंधान
(c) प्रचालन अनुसंधान
(d) वाणिज्यिक अनुसंधान

Answer
प्रचालन अनुसंधान
12. समष्टि-अर्थशास्त्र का अध्ययन जिस पुस्तक पर केन्द्रीभूत है उसका लेखक कौन था?
(a) प्रो. सैमुअलसन
(b) प्रो जे. एम. कीन्स
(c) प्रो. बेन्हम
(d) प्रो. बौमोल

Answer
प्रो जे. एम. कीन्स
13. सामूहिक खपत से तात्पर्य है :
(a) घरेलू खपत
(b) वैयक्तिक खपत
(c) स्व-खपत
(d) देश के नागरिक द्वारा की गई खपत

Answer
देश के नागरिक द्वारा की गई खपत
14. उत्पादन गुणक के न्यूनतम भुगतान को क्या कहते हैं?
(a) आभासी लगान
(b) किराया
(c) मज़दूरी
(d) अंतरण भुगतान

Answer
अंतरण भुगतान
15.समष्टि-अर्थशास्त्र में किस मूल समस्या का अध्ययन किया जाता है ?
(a) आय का उत्पादन
(b) आय का प्रयोग
(c) आय का प्रवाह
(d) आय का वितरण

Answer
आय का उत्पादन
16. निवेश गुणक निवेश का प्रभाव किस पर दर्शाता है?
(a) रोजगार
(b) बचत
(c) आय
(d) उपभोग

Answer
आय
17. कीन्सवादी अर्थशास्त्र में मुख्य रूप से इस पर बल दिया जाता है :
(a) व्यय
(b) विनिमय
(c) विदेशी व्यापार
(d) कर लगाना

Answer
व्यय
18. आर्थिक समस्या मुख्यत: क्यों उत्पन्न होती है ?
(a) जनसंख्या आधिक्य
(b) बेकारी
(c) संसाधनों की दुर्लभता
(d) उद्योगों की कमी

Answer
संसाधनों की दुर्लभता
19. आर्थिक सिद्धांत क्या है?
(a) अभिगृहीत
(b) प्रस्थापना
(c) प्राक्कल्पना
(d) परीक्षित प्राक्कल्पना

Answer
प्रस्थापना
20.आर्थिक सिद्धांत में ‘गुणक’ प्रक्रिया का रूढ़ अर्थ …………. .लिया जाता
(a) वह ढंग जिससे कीमतें बढ़ती हैं।
(b) वह ढंग जिससे बैंक क्रेडिट सृजित करते हैं
(c) किसी अर्थव्यवस्था की आय में वृद्धि प्रारम्भिक निवेश के कारण होती है
(d) वह ढंग जिससे सरकारी व्यय में वृद्धि होती है

Answer
किसी अर्थव्यवस्था की आय में वृद्धि प्रारम्भिक निवेश के कारण होती है
21. पूर्ण रोजगार एक ऐसी स्थिति है जिसमें
(a) कोई अनैच्छिक बेरोजगारी नहीं होती है
(b) अनैच्छिक बेरोजगारी होती है
(c) कोई स्वैच्छिक बेरोजगारी नहीं होती है
(d) स्वैच्छिक बेरोजगारी होती है

Answer
कोई अनैच्छिक बेरोजगारी नहीं होती है
22. क्लासिकी प्रणाली के अनुसार, बचत किसका प्रकार्य है?
(a) आय का
(b) ब्याज दर का
(c) वास्तविक मजदूरी का
(d) कीमत स्तर का

Answer
ब्याज दर का
23. निम्नलिखित में से कौन क्लासिकी अर्थशास्त्री नहीं है?
(a) डेविड रिकार्डो
(b) जॉन स्टुअर्ट मिल
(c) थॉमस माल्थस
(d) जॉन मयनार्ड कीन्स

Answer
जॉन मयनार्ड कीन्स
24. निम्नलिखित में से कौन-सा माल एवं सेवाओं पर निवेश व्यय नहीं है?
(a) कंपनी के मुख्य संयंत्र का विस्तार
(b) मकान की खरीद
(c) मशीनरी की खरीद
(d) कारोबारी मालसूची में वृद्धि

Answer
मकान की खरीद
25. निम्नलिखित में से उस स्थिति में कौन-सी बात सही नहीं है जब अर्थव्यवस्था में ब्याज दर ऊंची हो जाती है?
(a) बचत बढ़ जाती है
(b) उधार देना कम हो जाता है
(c) उत्पादन की लागत बढ़ जाती है
(d) पूंजी का प्रतिफल बढ़ जाता है

Answer
पूंजी का प्रतिफल बढ़ जाता है
26. ब्याज की दर और उपभोग के स्तर के बीच संबंध पर सबसे पहले किसने कल्पना की?
(a) अमर्त्य के. सेन
(b) मिल्टन फ्राइडमैन
(c) इरविंग फिशर
(d) जेम्स ड्यूजनबेरी

Answer
इरविंग फिशर
27.आर्थिक समस्या…………में उत्पन्न होती है।
(a) प्रचुरता
(b) सामान की कमी
(c) अधिक आवश्यकताएँ और कम सामान
(d) उपरोक्त सभी

Answer
अधिक आवश्यकताएँ और कम सामान
28. किसके अनुसार, “ब्याज एक प्रतिफल है तरलता छोड़ने का”?
(a) कीन्स
(b) मार्शल
(c) हेबरलर
(d) ओहलिन

Answer
कीन्स
29. आय तथा उपभोग व्यय के बीच कार्यात्मक सम्बन्ध को निम्नलिखित में से किसके द्वारा स्पष्ट किया जाता है?
(a) उपभोक्ता अधिशेष
(b) माँग का नियम
(c) आपूर्ति का नियम
(d) कीन्स का उपभोग का मनोवैज्ञानिक नियम

Answer
माँग का नियम
30. ब्याज दर निर्धारित की जाती है
(a) निविष्ट पूँजी पर प्रतिफल की दर द्वारा
(b) केंद्र सरकार द्वारा
(c) तरलता अधिमान द्वारा
(d) वाणिज्यिक बैंकों द्वारा

Answer
तरलता अधिमान द्वारा
31. मार्क्स के अनुसार मूल्य का स्रोत क्या है?
(a) पूंजी
(b) भूमि
(c) श्रम
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
श्रम
32. समस्त मॉग किसका योगफल है?
(a) उपभोग एवं उत्पादन
(b) उपभोग एवं बचत
(c) उपभोग एवं निवेश
(d) प्रत्याशित बचत एवं यथार्थ बचत

Answer
उपभोग एवं उत्पादन
33. कीन्स के अनुसार, व्यापार चक्र निवेश की दर में होने वाले परिवर्तन के कारण होते हैं। यह किसमें उतार-चढ़ाव के कारण होता है ?
(a) पूँजी की सीमांत क्षमता
(b) सीमांत बचत प्रवृत्ति
(c) सीमांत उपभोग प्रवृत्ति
(d) सीमांत निवेश क्षमता

Answer
पूँजी की सीमांत क्षमता
34.निवेश गुणक का मूल्य संबंधित है
(a) स्वायत्त निवेश में परिवर्तन के कारण आय में परिवर्तन से।
(b) आय में परिवर्तन के कारण स्वायत्त निवेश में परिवर्तन से।
(c) उपभोग में परिवर्तन के कारण आय में परिवर्तन से।
(d) उत्प्रेरित निवेश में परिवर्तन के कारण आय में परिवर्तन से ।

Answer
उत्प्रेरित निवेश में परिवर्तन के कारण आय में परिवर्तन से ।
35. ‘से’ का बाजार नियम निम्नलिखित में से किसको मानता है ?
(a) पूर्ति मांग के बराबर नहीं होती है
(b) पूर्ति अपनी मांग उत्पन्न करती है
(c) मांग अपनी पूर्ति उत्पन्न करती है
(d) पूर्ति, मांग से अधिक होती है

Answer
पूर्ति अपनी मांग उत्पन्न करती है
36. पूर्ण रोजगार पर आय निर्धारण के कींस सिद्धांत के अनुसार समग्र माँग में गिरावट का परिणाम होता है:
(a) उत्पादन और संसाधनों की कीमतों में गिरावट
(b) वास्तविक सकल राष्ट्रीय उत्पाद और रोजगार में गिरावट
(c) वास्तविक सकल राष्ट्रीय उत्पाद और निवेश में वृद्धि
(d) उत्पादन और संसाधनों की कीमतों में वृद्धि

Answer
उत्पादन और संसाधनों की कीमतों में गिरावट
37. विकसित अर्थव्यवस्थाओं में बचत दर अपेक्षाकृत कम होती है, जिसका कारण है
(a) निम्न प्रति व्यक्ति आय
(b) कल्याण कार्यक्रम
(c) नकदी/आदान (ऋण) सम्बन्धी दबाव
(d) उच्च ब्याज दर

Answer
कल्याण कार्यक्रम
38. ‘पूँजीगत लाभ’ से क्या अभिप्राय है?
(a) पूँजी में वर्धित लाभों का हिस्सा
(b) परिसंपत्तियों के मुद्रा मूल्य में वृद्धि
(c) किसी व्यापार में निवेशित पूँजी में परिवर्धन
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
परिसंपत्तियों के मुद्रा मूल्य में वृद्धि
39. प्रो. मिल्टन फ्रीडमैन किसके लीडर थे?
(a) ओहिया स्कूल
(b) शिकागो स्कूल
(c) कैम्ब्रिज स्कूल
(d) लंदन स्कूल

Answer
शिकागो स्कूल
40. निवेश और बचत को बराबर रखने के लिए किसके स्तर में परिवर्तन किया जाता है ?
(a) खपत
(b) निवेश
(c) सरकारी व्यय
(d) आय

Answer
खपत
41. अमीरों की तुलना में गरीब बचत करते हैं
(a) अपनी आय के अपेक्षाकृत बड़े हिस्से की
(b) अपनी आय के बराबर हिस्से की
(c) अपनी आय के अपेक्षाकृत छोटे हिस्से की
(d) अपनी सारी आय की

Answer
अपनी आय के अपेक्षाकृत छोटे हिस्से की
42. किसी आंकड़ा-संचय में रिकॉर्डों का वृक्षाकार संचय क्या कहलाता है?
(a) जालक्रम मॉडल
(b) श्रेणीबद्ध मॉडल
(c) सम्बन्धात्मक
(d) बहु-आयामी मॉडल

Answer
श्रेणीबद्ध मॉडल
43. कौन-सा अर्थशास्त्री यह मानता था कि बेरोजगारी असंभव है, और यह कि किसी भी उतार-चढ़ाव का सामना करने के लिए बाजार तंत्र की एक अंतर्निमित नियामक प्रणाली होती है?
(a) जे. एम. कीन्ज
(b) ओहलिन
(c) जे. बी. सेय
(d) गालब्रेथ

Answer
जे. बी. सेय
44. “दि जनरल थ्योरी ऑफ ऐम्प्लोयमेंट, इंट्रेस्ट एण्ड मनी” नामक पुस्तक किस वर्ष प्रकाशित हुई थी?
(a) 1930
(b) 1932
(c) 1934
(d) 1936

Answer
1936
45. निम्नलिखित में से क्या आर्थिक समस्या नहीं है?
(a) सवेतन कार्य और फुरसत में से किसी एक को चुनना।
(b) यह तय करना कि दो वस्तुओं में से किस पर खर्च किया जाए।
(c) व्यक्तिगत बचत के वैकल्पिक तरीकों में से किसी तरीके को चुनना।
(d) यह तय करना कि फुरसत के समय को विभिन्न तरीकों में से किस तरीके से व्यतीत किया जाए।

Answer
यह तय करना कि फुरसत के समय को विभिन्न तरीकों में से किस तरीके से व्यतीत किया जाए।
46. निम्नलिखित में से कौन-सी संकल्पना जे० एम० केन्स से सबसे निकट संबद्ध है?
(a) मुद्रापूर्ति का नियंत्रण
(b) सीमांत उपयोगिता सिद्धान्त
(c) अनधिमान वक्र विश्लेषण
(d) पूँजी की सीमांत प्रभाविकता

Answer
पूँजी की सीमांत प्रभाविकता
47. ब्याज दर निर्धारित की जाती है
(a) निविष्ट पूँजी पर प्रतिफल की दर द्वारा
(b) केंद्र सरकार द्वारा
(c) तरलता अधिमान द्वारा
(d) वाणिज्यिक बैंकों द्वारा

Answer
तरलता अधिमान द्वारा
48. निवेश को “एक नई पूँजी परिसंपत्ति का निर्माण यथा मशीनरी या फैक्टरी का भवन” किसने परिभाषित किया?
(a) हान्सेन
(b) जे.एम. कीन्स
(c) हैरोड
(d) जे.आर. हिक्स

Answer
जे.एम. कीन्स
49. किसी अर्थव्यवस्था में पूँजी निर्माण निर्भर करता है
(a) कुल आय पर
(b) कुल माँग पर
(c) कुल बचत पर
(d) कुल उत्पादन पर

Answer
कुल बचत पर
50. प्रभावी माँग निर्भर करती है :
(a) पूँजी-उत्पादन अनुपात पर
(b) उत्पादन-पूँजी अनुपात पर
(c) कुल व्यय पर
(d) पूर्ति कीमत पर
Answer
पूर्ति कीमत पर

इस पोस्ट में आपको economics important question in hindi pdf economics question in hindi pdf ,economic objective question in hindi rajasthan economics notes in hindi ,economy of rajasthan pdf rajasthan economy notes in hindi pdf ,economics mcq in hindi pdf ,इकोनॉमिक्स क्वेश्चन इन हिंदी पीडीएफ, इकोनॉमिक्स ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन ,economics ke question answer, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top