Economics Questions in Hindi for JPSC Exam
JPSC परीक्षा के लिए अर्थशास्त्र के प्रश्न – JPSC में किसी न किसी डिपार्मेंटमेंट में नौकरी निकलती रहती है. जिसमें अर्थशास्त्र के प्रश्न पूछे जाते है .अर्थशास्त्र सामान्य ज्ञान का एक महत्वपूर्ण विषय है.अर्थशास्त्र से रिलेरिड बहुत से प्रश्न बनते है.अगर कोई उम्मीदवार अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है . आज इस पोस्ट में economics important question in hindi pdf economics question in hindi pdf अर्थशास्त्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है जो JPSC परीक्षा आते रहते है .इन्हें आप अच्छे से याद करे .
1. विजय केलकर समिति की रिपोर्ट संबंधित थी
(a) व्यापार सुधारों से
(b) केंद्र-राज्य वित्तीय संबंधों से
(c) सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में विनिवेश से
(d) कर सुधारों से
2. नमामि गंगे कार्यक्रम में निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य शामिल है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) झारखंड
(d) सभी विकल्प सही है।
3. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन मूल्यवर्धित कर (वैट) के बारे में सही नहीं है ?
(a) समान उत्पाद के लिए सभी राज्यों में एक समान मूल्य वर्धित कर (वैट) होता है भुगतान, इमदाद,
(b) राज्यों को चार विहित दरों के अंतर्गत कर की दर निर्धारित करने का विवेकाधिकार प्राप्त होता है
(c) इससे निवेशों की उत्पादन दक्षता बढ़ेगी
(d) इससे हमारे निर्यात अधिक प्रतिस्पर्धी बनेंगे
Answer
इससे हमारे निर्यात अधिक प्रतिस्पर्धी बनेंगे
4. भारत की संचित निधि में से राज्यों के राजस्व के सहायता अनुदान को नियंत्रित करने वाले सिद्धांतों की सिफारिश कौन-सा प्राधिकरण करता है?
(a) लोक लेखा समिति
(b) केन्द्रीय वित्त मंत्रालय
(c) वित्त आयोग
(d) अंतर्राज्यीय परिषद
5. संघ (केन्द्र) द्वारा वसूल किए गए निम्नलिखित करों में से वह कर कौन-सा है जिसे राज्यों को नहीं सौंपा जा सकता है?
(a) रेलवे, जलयान या वायुयान द्वारा ले जाए गए माल या यात्रियों पर सीमा कर
(b) रेल किराये और भाड़े पर कर
(c) माल प्रेषण पर कर
(d) सेवा कर
6.जिज्ञासा भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है, इसमें से कौन सा इसके बारे में सही है?
(a) यह कार्यक्रम केन्द्रीय विद्यालय संगठन के सहयोग से सीएसआईआर द्वारा लागू किया गया।
(b) कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूल के छात्रों और वैज्ञानिकों को जोड़ता है।
(c) इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूल के छात्रों और वैज्ञानिकों को जोड़ना है
(d) कोई विकल्प सही नहीं है
Answer
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूल के छात्रों और वैज्ञानिकों को जोड़ना है
7. भारत सरकार के बजट के आंकड़ों में कुल व्यय और कुल प्राप्तियों के बीच अंतर को कहते हैं :
(a) राजकोषीय घाटा
(b) बजटीय घाटा
(c) राजस्व घाटा
(d) चालू घाटा
8. निम्न में से किस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं में बचत को बढ़ावा देना है?
(a) महिला समृद्धि योजना
(b) जवाहर रोजगार योजना
(c) राष्ट्रीय महिला कोष
(d) अंत्योदय योजना
Answer
महिला समृद्धि योजना
9. मुद्रास्फीति किस कारण से होती है?
(a) मुद्रा-पूर्ति में वृद्धि तथा उत्पादन में ह्रास
(b) मुद्रा-पूर्ति में वृद्धि
(c) उत्पादन में वृद्धि
(d) उत्पादन में ह्रास
Answer
मुद्रा-पूर्ति में वृद्धि तथा उत्पादन में ह्रास
10. केन्द्रीय करों में राज्यों के हिस्से का निर्णय कौन करता है?
(a) वित्त आयोग
(b) योजना आयोग
(c) चुनाव आयोग
(d) वित्त मंत्रालय
11. भारत के राज्यों का प्रमुख राजस्व-स्रोत क्या है?
(a) आय कर
(b) विक्रय कर
(c) राज्य उत्पादन शुल्क
(d) भू-राजस्व
12. सर्विस टैक्स की उगाही का दायित्व किस पर है?
(a) आय कर विभाग
(b) केन्द्रीय उत्पाद शुल्क विभाग
(c) राज्य/संघ शासित क्षेत्र का वाणिज्य विभाग
(d) डाक विभाग
Answer
केन्द्रीय उत्पाद शुल्क विभाग
13. निम्नलिखित में से कौन-सा समूह केंद्रीय कर से सम्बन्धित है ?
(a) उत्पाद शुल्क, बिक्री कर तथा सीमा शुल्क
(b) उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क तथा आय कर
(c) आय कर, सीमा शुल्क तथा गृह कर
(d) सीमा शुल्क, मनोरंजन कर तथा आय कर
Answer
उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क तथा आय कर
14. उपभोक्ता को मूल्यवर्धित कर (VAT) से कैसे लाभ पहुंचता है ?
(a) इससे कर पर कर नहीं लगता और इस प्रकार कीमतों में वृद्धि होना रुक जाता
(b) उत्पादन लागत कम हो जाती है
(c) बिक्रीकर समाप्त हो जाता है
(d) राज्य द्वारा निर्धारित कुछ सीमाओं के अंतर्गत लघु व्यवसायों पर कर से छूट मिल जाती है
Answer
इससे कर पर कर नहीं लगता और इस प्रकार कीमतों में वृद्धि होना रुक जाता
15. “प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना” का शुभारंभ कब किया गया था?
(a) सितम्बर 2014
(b) अगस्त 2015
(c) जनवरी 2015
(d) जनवरी 2016
16. संघ सरकार के कर राजस्व में से सबसे बड़ा स्रोत कौन-सा है?
(a) आयकर
(b) कम्पनी कर
(c) केन्द्रीय उत्पाद शुल्क
(d) सीमा शुल्क
Answer
केन्द्रीय उत्पाद शुल्क
17. निम्नलिखित में से कौन-सा कर केन्द्रीय सरकार का कर नहीं है ?
(a) कंपनी कर
(b) भू-राजस्व
(c) सीमा शुल्क
(d) आयकर
18. अन्त्योदय कार्यक्रम का उद्देश्य क्या था?
(a) ग्रामीण निर्धनता उन्मूलन
(b) शहरी निर्धनता उन्मूलन c) गरीबों में सबसे गरीब की सहायता
(d) अल्पसंख्यक जनकल्याण
Answer
गरीबों में सबसे गरीब की सहायता
19. किशोर लड़कियों को सशक्त करने के लिए इनमें से कौन सी केन्द्र प्रायोजित योजना है?
(a) सक्षम
(b) अबला
(c) सबला
(d) बीबीबीपीएस
20. भारत सरकार के बजट के आंकड़ों में राजकोषीय घाटा होता है
(a) कुल व्यय -कुल प्राप्तियां
(b) राजस्व व्यय – राजस्व प्राप्तियां
(c) पूंजीगत व्यय – पूंजीगत प्राप्तियां + बाजार से उधार
(d) बजट घाटे तथा सरकार के बाजार से उधार और देयताओं का योग
Answer
बजट घाटे तथा सरकार के बाजार से उधार और देयताओं का योग
21. किस राज्य में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय विज्ञान ग्राम संकुल क्षेत्रियोजन शुरू की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तराखंड
(d) केरल
22. निम्नलिखित में से कौन सा कर राज्य सरकारों द्वारा वसूल और उपयोग किया जाता है?
(a) निजी आय कर
(b) निगम कर
(c) भू-राजस्व
(d) सीमा शुल्क
23. किस कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार ने 83,677 किमी. की बुनियादी ढाँचों की परियोजनाएं बनाने की घोषणा की है?
(a) सागर रत्ना परियोजना
(b) भारत माला परियोजना
(c) अकृत धारा परियोजना
(d) स्वर्ण रत्ना परियोजना
24. भारत सरकार के बजट आँकड़ों में ब्याज का भुगतान, इमदाद, पेन्शन, सामाजिक सेवाएँ आदि किसका अंग है?
(a) योजना व्यय का
(b) राज्य सरकार के व्यय का
(c) पूंजीगत व्यय के रूप में सार्वजनिक ऋण का
(d) योजनेतर व्यय का
25. भारत सरकार से राज्यों को अंतरित संसाधन ‘सांविधिक’ कहलाते हैं, यदि वे
(a) ऋण के रूप में हों
(b) योजना आयोग की सिफारिश पर हों
(c) वित्त आयोग की सिफारिश पर हों
(d) अनुदान के रूप में हों
Answer
वित्त आयोग की सिफारिश पर हों
26. प्रधानमंत्री जन-धन योजना से संबंधित है
(a) निर्धनता निवारण
(b) वित्तीय सेवाएँ
(c) ग्रामीण विकास
(d) निर्धनों के लिए आवास
27. राजकोषीय नीति किससे सम्बन्ध रखती है ?
(a) सरकारी राजस्व
(b) सरकारी खर्च व ऋण
(c) बैंक दर नीति
(d) (a) व (b) दोनों
28. निम्नलिखित में से किस उद्देश्य की पूर्ति के लिए भारत सरकार द्वारा ‘नकुल स्वास्थ्य पात्र’ योजना शुरू की गई है?
(a) पशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु
(b) पशु मालिकों के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु
(c) ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को दूध पिलाने वाली माताओं के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु
(d) ग्रामीण क्षेत्र में नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु
Answer
पशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु
29. “सौभाग्य” योजना निम्नलिखित में से क्या प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी?
(a) जल कनेक्शन
(b) एलपीजी कनेक्शन
(c) विद्युत कनेक्शन
(d) ब्रॉडबैंड कनेक्शन
30. भारत की राजकोषीय नीति में निम्नलिखित में से कौन-सा उद्देश्य शामिल नहीं है?
(a) पूर्ण रोजगार
(b) कीमत स्थिरता
(c) सम्पत्ति और आय का न्यायोचित वितरण
(d) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का विनियमन
Answer
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का विनियमन
31. बजटीय घाटे का अनुमान लगाने में, भारत में सरकारी दृष्टिकोण के अनुसार निम्नलिखित में से किसको निकाल दिया जाता है ?
(a) बाजार से दीर्घकालिक उधार को
(b) भारतीय रिजर्व बैंक से उधार को
(c) रोकड़ बाकी निकालने को
(d) अर्थोपाय अग्रिम के रूप में रिजर्व बैंक से उधार का
Answer
अर्थोपाय अग्रिम के रूप में रिजर्व बैंक से उधार का
32. निम्नलिखित में से किसने राज्य में गरीबों के लिए एक मुफ्त घरेलू बिजली कनेक्शन योजना “प्रकाश है, तो विकास है” की शुरुआत की है?
(a) झारखंड
(b) असम
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
33. इनमें से कौन सा एक किशोर लड़कों को सशक्त बनाने के लिए केन्द्र प्रायोजित योजना है?
(a) अक्षय
(b) सक्षम
(c) सबला
(d) उज्ज्वला
34. आई.सी.आई.सी.आई., आई.डी.बी.आई. आदि जैसी अधिसूचित कंपनियों के शेयरों या डिबेंचरों में निवेशित वह अधिकतम राशि कितनी होती है जिस पर निवेशित राशि के 20 प्रतिशततक आय कर में छूट मिल सकती है?
(A)80,000 रु०
(b) 60,000 रु०
(c) 20,000 रु०
(d) 10,000 रु०
35. भारत में राज्य सरकार की आय का मुख्य स्रोत कौन-सा है?
(a) बिक्री कर
(b) उत्पाद शुल्क
(c) आय कर
(d) सम्पत्ति कर
36. प्लान वित्त का सबसे महत्वपूर्ण घरेलू स्रोत कौन सा है ?
(a) चालू राजस्व से अधिशेष
(b) सार्वजनिक उद्यमों से लाभ
(c) घरेलू निजी बचतें
(d) अतिरिक्त करारोपण
37. निम्नलिखित में से किस योजना का उद्देश्य 11-18 वर्ष आयु-वर्ग की किशोरियों का सर्वांगीण विकास करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है?
(a) RGSEAG
(b) IGMSY
(c) NMEW
(d) RMK
38. निम्न में से किसको सरकार के वर्तमान राजस्व में शामिल नहीं किया जाता?
(a) कर राजस्व
(b) करेतर-राजस्व
(c) ऋण
(d) ऋण का भुगतान
39. भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने की योजना निम्न- लिखित में से कौन-सी है?
(a) सहज
(b) सरल
(c) भीम
(d) डिजी धन
40. निम्नलिखित में से भारत सरकार के गैर-योजना खर्च का सबसे बड़ा शीर्ष कौन सा है?
(a) ब्याज का भुगतान
(b) इमदाद (सब्सिडी)
(c) रक्षा
(d) वेतन और मजदूरी
41. किसके लिए मानव संसाधन और विकास मंत्रालय ने डिजिटल मंच प्रदान करने के लिए ‘दीक्षा पोर्टल’ शरू किया है?
(a) शिक्षकों
(b) छात्रों
(c) चिकित्सकों
(d) वकीलों
42. आयकर से प्राप्त राशि किसको जाती है?
(a) केंद्र सरकार
(b) राज्य सरकार
(c) केन्द्र और राज्य सरकार
(d) निगम के प्राधिकारी
43. निम्न में से किसके द्वारा भारत सरकार को सर्वाधिक राजस्व प्राप्त होता है ?
(a) विक्रय कर
(b) उत्पादन शल्क
(c) आयकर
(d) मनोरंजन कर
44. निम्नलिखित में से उन करों/शुल्कों को ज्ञात कीजिए, जिनकी प्राप्ति को राज्यों के साथ बॉटने की जरूरत नहीं है:
(a) कषि आय को छोड़कर अन्य आय पर कर
(b) निगम कर
(c) आयकर पर अधिभार
(d) पूँजीगत अभिलाभ कर
45. निम्नलिखित में से कौन सा कर संघ द्वारा लगाया जाता है और राज्यों द्वारा उगाहा तथा विनियोजित किया जाता है ?
(a) सेवा कर
(b) स्टांप शुल्क
(c) सम्पदा शुल्क
(d) यात्री और माल कर
46. निम्नलिखित में से वह कौन-सा कर है जिसकी भागीदारी केन्द्रीय सरकार द्वारा राज्यों के साथ नहीं की जाती है ?
(a) संघ (केन्द्रीय) उत्पाद-शुल्क
(b) सीमा शुल्क
(c) आय कर
(d) संपदा कर
47. निम्नलिखित में से कौन सा एक साधन केन्द्र सरकार के राजस्व का स्रोत नहीं है ?
(a) आयकर
(b) कॉर्पोरेट-कर
(c) कृषि आयकर
(d) उत्पाद शुल्क
48. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र सबसे अधिक कर का भुगतान करता है?
(a) कृषि क्षेत्र
(b) औद्योगिक क्षेत्र
(c) परिवहन क्षेत्र
(d) बैंकिंग क्षेत्र
49. भारत नेट प्रोजेक्ट निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क वाई-फाई
(b) किसानों के लिए हाईस्पीड इंटरनेट
(c) ग्राम पंचायतों के लिए ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी
(d) ग्रामीण क्षेत्रों को शहरी क्षेत्रों से जोड़ने वाली परियोजना
Answer
ग्राम पंचायतों के लिए ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी
50. संघ सरकार के राजस्व (आय) का सबसे बड़ा स्रोत है
(a) आय-कर
(b) केन्द्रीय उत्पाद-शुल्क
(c) सीमा शुल्क
(d) संपत्ति कर
Answer
केन्द्रीय उत्पाद-शुल्क
इस पोस्ट में आपको इकोनॉमिक्स जीके क्वेश्चन हिंदी economics objective question paper in hindi economic ke question economics mcq in hindi pdf ,JPSC economics questions in hindi economics ke questions and answers in hindi me इकोनॉमिक्स का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन इकोनॉमिक्स क्वेश्चन आंसर इन हिंदी economics questions in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.