Economics Questions in Hindi for Competitive Exam

Economics Questions in Hindi for Competitive Exam

प्रतियोगी परीक्षा के लिए अर्थशास्त्र के प्रश्न – कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा हो ,उसमे इकोनॉमिक्स के प्रश्न जरुर पूछे जाते है .इसलिए Competitive परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को उस परीक्षा के अर्थशास्त्र के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है . आज हम इस पोस्ट में economics important question in hindi pdf,economic objective question in hindi अर्थशास्त्र के प्रश्नों के बारे में बताएँगे .जो उम्मीदवार Competitive Exams के एग्जाम की तैयारी कर रहे है ,उनके लिए यह प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है . क्योंकि यह प्रश्न Competitive Exams की परीक्षा में हर बार पूछे जाते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपके एग्जाम के लिए फायदेमंद होंगे .

1. इस समय भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत उद्यम है :
(a) भारतीय रेलवे
(b) भारतीय वाणिज्य बैंकिंग तंत्र
(c) भारतीय विद्युत क्षेत्र
(d) भारतीय दूरसंचार तंत्र
Answer
भारतीय रेलवे
2. निम्नलिखित में से किस अधिनियम/नीति के तहत बी आई एफ आर की स्थापना की गई थी?
(a) 1980 की औद्योगिक नीति
(b) कंपनी अधिनियम
(c) बीमार औद्योगिक कंपनी अधिनियम
(d) एम आर टी पी अधिनियम
Answer
बीमार औद्योगिक कंपनी अधिनियम
3. निम्नलिखित में से वह भारतीय निजी क्षेत्र कम्पनी कौन-सी है जिसका बिक्री पण्यावर्त सबसे अधिक है?
(a) टाटा सन्स
(b) रिलायंस इन्डस्ट्रीज
(c) आई० टी० सी० लि.
(d) हिन्दुस्तान लीवर लि.
Answer
रिलायंस इन्डस्ट्रीज
4. कापरिट ऋण किसे दिया गया है?
(a) लिमिटेड कंपनियों को
(b) लिमिटेड व्यक्तियों को
(c) प्रप्राइइटेरी व्यवसायों को
(d) लिमिटेड शैक्षिक संस्थानों को
Answer
लिमिटेड शैक्षिक संस्थानों को
5. औद्योगिक निर्गम (एग्जिट) नीति का अर्थ है
(a) विदेशी कंपनियों को भारत छोड़ने के लिए मजबूर करना
(b) व्यावसायिक एककों को भीड़ भाड़ वाले इलाकों से बाहर जाने के लिए मजबूर करना
(c) विनिर्माताओं को अपने उत्पादों की लाइन बदलने की अनुमति देना
(d) व्यावसायिक एककों को बंद कर देने की अनुमति देना
Answer
व्यावसायिक एककों को बंद कर देने की अनुमति देना
6. निम्नलिखित में से नवरत्न कंपनी पहचानिए :
(a) ICICI बैंक
(b) इन्फोसीज
(c) एचपीसीएल लि.
(d) एयर इंडिया
Answer
एचपीसीएल लि.
7. लघु उद्योग के लिए संयंत्र एवं मशीनरी में निवेश की ऊपरी/उच्चतम सीमा वर्तमान में कितनी निर्धारित की गई है?
(a) 35 लाख
(b) 45 लाख
(c) 60 लाख
(d) 1 करोड़
Answer
1 करोड़
8. राष्ट्रीय नवीकरण निधि (एन आर एफ) किस प्रयोजन से संस्थापित की गई थी?
(a) ग्रामीण पुनर्निर्माण
(b) सामाजिक सुरक्षा
(c) सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन देना
(d) उद्योगों का पुनर्निर्माण एवं आधुनिकीकरण
Answer
सामाजिक सुरक्षा
9. आर्थिक सहायता सरकार द्वारा किसको किया जाने वाला भुगतान है?
(a) उपभोक्ता यूनिट
(b) उत्पादक यूनिट
(c) बैंकिंग यूनिट
(d) सेवानिवृत्त व्यक्ति
Answer
उत्पादक यूनिट
10. विपणन-क्षेत्र में यूएसपी (USP)क्या होता है ?
(a) निर्बाध बिजली आपूर्ति
(b) उत्पादन के विश्वव्यापी मानक
(c) यू.एस. कार्यक्रम आधारित
(d) अनन्य विपणन लक्षण
Answer
उत्पादन के विश्वव्यापी मानक
11. औद्योगिक ऋण के लिए भारत में शीर्ष बैंक कौन सा है?
(a) RBI
(b) NABARD
(c) ICICI
(d) IDBI
Answer
IDBI
12. कम्पनी के डिबेंचरधारी कौन होंगे?
(a) शेयरधारी
(b) ऋणदाता (लेनदार)
(c) ऋणी (देनदार)
(d) निदेशक (डायरेक्टर)
Answer
ऋणदाता (लेनदार)
13. एन.टी.पी.सी.एक केन्द्रीय लोक क्षेत्र उद्यम है जो निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
(a) शिक्षा
(b) स्वास्थ्य
(c) विद्युत
(d) परिवहन
Answer
विद्युत
14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है?
(a) बैकं ऑफ राजस्थान
(b) आई.सी.आई.सी.आई. बैंक
(c) कॉर्पोरेशन बैंक
(d) सिटी बैंक
Answer
कॉर्पोरेशन बैंक
15. निम्नलिखित में से किसको आधारिक संरचना क्षेत्र में शामिल नहीं किया जाता?
(a) विद्युत उत्पादन
(b) सड़कों का निर्माण
(c) खाद्य उत्पादन
(d) हवाई अड्डों का प्रसार
Answer
खाद्य उत्पादन
16. निम्नलिखित भूमि प्रयोगों में से कौन-सा विशेष आर्थिक क्षेत्रों तक सीमित
(a) शैक्षिक संस्थान
(b) मुक्त व्यापार केंद्र
(c) विपणन केंद्र
(d) सूचना प्रौद्योगिकी कपंनियाँ
Answer
मुक्त व्यापार केंद्र
17. भारत में पूंजी प्रधान उद्योग का सर्वोत्तम उदाहरण कौन-सा है ?
(a) वस्त्र उद्योग
(b) इस्पात उद्योग
(c) पर्यटन उद्योग
(d) खेल-कूद के सामन का उद्योग
Answer
इस्पात उद्योग
18. एस आई डी बी आई इसका द्योतक है:
(a) स्मॉल इंडस्ट्रियल डिज़ाइंड बैंक ऑफ इण्डिया
(b) स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इण्डिया
(c) स्मॉल इन्नोवेशन डेवलपमेंट बैंकर्स इंस्टिट्यूट
(d) इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंकर इंस्टिट्यूट
Answer
स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इण्डिया
19. निम्नलिखित में कौन-सा उद्योग, कच्चे माल पर आश्रित उद्योग है?
(a) चीनी उद्योग
(d) पेट्रोलियम परिष्करण-शाला
(c) हल्की इंजीनियरी उद्योग
(d) जहाज निर्माण
Answer
चीनी उद्योग
20. सेतुसमुद्रम शिप कनाल परियोजना द्वारा चेन्नई एवं तूतीकोरीन के बीच कितनी दूरी कम हो जाएगी?
(a) 361 नॉटिकल मील
(b) 434 नॉटिकल मील
(c) 243 नॉटिकल मील
(d) 305 नॉटिकल मील
Answer
361 नॉटिकल मील
21. भारत किसको बिजली का निर्यात करता है?
(a) बांग्लादेश
(b) म्यांमार
(c) पाकिस्तान
(b) भूटान
Answer
बांग्लादेश
22. मनरेगा (MGNREGA) के अन्तर्गत किसी ग्रामीण निर्धन व्यक्ति को अधिकतम कितने दिन तक रोजगार मिल सकता है?
(a) 180 दिन
(b) 120 दिन
(c) 100 दिन
(d) 90 दिन
Answer
100 दिन
23. समाचार-पत्रों की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. (RINL) में कितने प्रतिशत सरकार की साझेदारी का विनिवेश किया जाएगा?
(a) 5%
(b) 50%
(c) 10%
(d) 12%
Answer
10%
24. सार्वजनिक क्षेत्र के किस उपक्रम का गैर-सरकारीकरण (निजीकरण) कर दिया गया है?
(a) एच.जेड. एल.
(b) सी. एम. सी.
(c) होटल कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया
(d) नालको
Answer
एच.जेड. एल.
25. निम्न उत्पादों में से किसे ISI चिह्न प्रदान नहीं किया जाता है ?
(a) विद्युत सामग्री
(b) होजरी का माल
(c) बिस्कुट
(d) कपड़ा
Answer
होजरी का माल
26. भारतीय अर्थव्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन से उद्योग में सबसे ज्यादा निवेश किया गया है?
(a) चाय
(b) सीमेंट
(c) इस्पात
(d) पटसन
Answer
इस्पात
27. वाणिज्यिक प्रयोग के लिए उपलब्ध कराया गया पहला कम्प्यूटर था ।
(a) मानिआक
(b) एनिआक
(c) यूनिवाक
(d) एडसाक
Answer
यूनिवाक
28. ‘मोर मेगा स्टोर’ खुदरा बिक्री श्रृंखला किस भारतीय उद्योग से संबंधित है ?
(a) रिलायंस उद्योग
(b) भारतीय उपक्रम
(c) आदित्य बिरला ग्रुप
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
आदित्य बिरला ग्रुप
29.स्वतन्त्र भारत का सार्वजनिक क्षेत्र का पहला निगम कौन सा है?
(a) हिंदुस्तान इस्पात निगम, भिलाई
(b) भारतीय राज्य व्यापार निगम
(c) भारतीय खाद्य निगम
(d) दामोदर घाटी निगम
Answer
दामोदर घाटी निगम
30. मूल (कोर) उद्योग होते हैं
(a) बुनियादी उद्योग
(b) उपभोक्ता माल उद्योग
(c) पूँजीगत माल उद्योग
(d) सरकारी उद्योग
Answer
बुनियादी उद्योग
31.भारत के किस उद्योग में अधिकतम कर्मचारियों को रोजगार मिला हुआ है ?
(a) पटसन
(b) लोहा और इस्पात
(c) कपड़ा
(d) चीनी
Answer
कपड़ा
32. सार्वजनिक क्षेत्र के यूनिटों का प्रतीकात्मक निजीकरण या घाटे का पंजीकरण तब होता है जब सरकार बेच दे
(a) 5 प्रतिशत शेयर
(b) 10 प्रतिशत शेयर
(c) 15 प्रतिशत शेयर
(d) 20 प्रतिशत शेयर
Answer
5 प्रतिशत शेयर
33. जी. एन. पी. – राशन अवमूल्यन =
(a) राष्ट्रीय आय
(b) एन. डी. पी.
(c) एन. एन. पी.
(d) जी. एन. पी.
Answer
एन. एन. पी.
34. काला बाजार वह स्थिति है जिसमें
(a) माल को उत्पादकों द्वारा लादा जाता है
(b) माल को गोपनीय ढंग से बेचा जाता है
(c) माल को सरकार द्वारा निर्धारित कीमत से अधिक पर बेचा जाता है
(d) माल को तभी उपलब्ध कराया (बेचा) जाता है जबकि कीमतों में वृद्धि हो चुकी हो
Answer
माल को तभी उपलब्ध कराया (बेचा) जाता है जबकि कीमतों में वृद्धि हो चुकी हो
35. भारत में विशेष आथक क्षेत्र (सेज) क्या बढ़ाने के लिए स्थापित किए गए थे?
(a) मुक्त व्यापार
(b) विदेशी निवेश
(c) रोजगार
(b) प्रौद्योगिकी विकास
Answer
विदेशी निवेश
36. वाणिज्य बैंक निम्नलिखित में से किस प्राथमिकता क्षेत्र को ऋण देते हैं ?
(a) भारी उद्योग
(b) कृषि, लघु उद्योग और कमजोर तबके के लिए
(c) विदेशी कंपनियों
(d) आपात स्थिति में राज्य सरकार
Answer
कृषि, लघु उद्योग और कमजोर तबके के लिए
37. विशेष आर्थीक क्षेत्र (SEZ)की अवधारणा पहले शुरू की गई थी :
(a) चीन में
(b) जापान में
(c) भारत में
(d) पाकिस्तान में
Answer
चीन में
38. एक सूचना प्रौद्योगिकी विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ), ‘नेक्स्ट जोन’ स्थापित किया जा रहा है
(a) उत्तर प्रदेश के पनकी में
(b) महाराष्ट्र के पनवेल में
(c) कर्नाटक के बैंगलर में
(d) आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में
Answer
महाराष्ट्र के पनवेल में
39. रेजीडैक्स का संबंध किससे है?
(a) शेयरों की कीमत से
(b) मुद्रास्फीति से
(c) म्युच्युअल फंड की कीमतों से
(d) जमीन की कीमतों से
Answer
जमीन की कीमतों से
40. भारत में निजी उद्योग को निम्नलिखित में से कौन दीर्घ कालिक ऋणों का संवितरण करती है?
(a) भारतीय खाद्य निगम
(b) भारतीय जीवन बीमा निगम
(c) प्राथमिक ऋण समिति
(d) भू विकास बैंक
Answer
भू विकास बैंक
41. वाक्यांश “जस्ट डू इट” किस कंपनी से संबंधित है?
(a) इन्फोसिस
(b) जेट एअरवेज़
(c) टाटा मोटर्स
(d) नाइक
Answer
नाइक
42. किसी व्यवसाय इकाई के लिए दीर्घकालीन ऋण (क्रेडिट) का मुख्य स्रोत है
(a) स्टॉकों और बाँडों की जनता को बिक्री
(b) बैंकों से उधार
(c) सरकार से ऋण
(d) जनता तथा वित्तीय संस्थाओं से जमाएँ
Answer
स्टॉकों और बाँडों की जनता को बिक्री
43. क्या कारण है कि मात्रात्मक प्रतिबंध हटाए जाने के बाद भी भारत में आयात की गई प्रयक्त कारें बड़े पैमाने पर उपलब्ध नहीं हैं?
(a) भारत में विनिर्मित अच्छी कारों की कम कीमत
(b) आयात-शुल्क में वृद्धि तथा कार की कालातीत आयु (life)
(c) प्रदूषण मानक तथा राइड हैंड ड्राइव
(d) उपर्युक्त (b) तथा (c) दोनों
Answer
उपर्युक्त (b) तथा (c) दोनों
44. मारुति कार मुख्यत: निम्नलिखित में से किस पर आधारित हैं ?
(a) जापानी प्रौद्योगिकी
(b) कोरियन प्रौद्योगिकी
(c) रूसी प्रौद्योगिकी
(d) जर्मन प्रौद्योगिकी
Answer
जापानी प्रौद्योगिकी
45. ‘सनराइज इण्डस्ट्रीज’ का अर्थ है
(a) पेट्रोरासायानिक तथा इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग (पेट्रोकेमिकल्स एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इण्डस्ट्री)
(b) सूरजमुखी तेल उद्योग (सनफ्लावर आयल इण्डस्ट्री)
(c) कम्प्यूटर उद्योग (कम्प्यूटर इण्डस्टीर)
(d) रासायनिक उद्योग (केमिकल इण्डस्ट्री)
Answer
पेट्रोरासायानिक तथा इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग (पेट्रोकेमिकल्स एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इण्डस्ट्री)
46. भारत के निजी क्षेत्र में सबसे बड़ी विद्युत परियोजना कहां स्थित है?
(a) राजामुन्द्री (आंध्र प्रदेश)
(b) नैवेली (तमिलनाडु)
(c) कोरबा (मध्य प्रदेश)
(d) दाभोल (महाराष्ट्र)
Answer
दाभोल (महाराष्ट्र)
47. हाल में भारतीय जहाजरानी निगम के ‘सार्वजनिक क्षेत्र के नवरत्न उद्यमों’ में शामिल हो जाने से उनकी संख्या हो गई है
(a) 15
(b) 16
(c) 17
(d) 18
Answer
17
48.निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य राज्य वित्त निगम का कार्य नहीं है ?
(a) स्टाक,शेयरों, डिबेंचरों को जारी करने की जोखिम अंकन करना
(b) औद्योगिक प्रतिष्ठानों को ऋण देना
(c) औद्योगिक प्रतिष्ठानों के शेयरों के लिए सीधे अभिदान करना
(d) औद्योगिक प्रतिष्ठानों द्वारा प्रवर्तित डिबेंचरों के लिए अभिदान करना
Answer
स्टाक,शेयरों, डिबेंचरों को जारी करने की जोखिम अंकन करना
49. किस पहली भारतीय कम्पनी को नासडाक में सूचीबद्ध किया गया है?
(a) रिलांयस
(b) टीसीएस
(c) एचसीएल
(d) इन्फोसिस
Answer
इन्फोसिस
50. भारत में औद्योगिक लाइसेंसिंग नीति का एक उद्देश्य यह सुनश्चित करना था कि
(a) रोजगार के पर्याप्त अवसर पैदा हों
(b) भारतीय उद्योगों में विदेशी पूँजी का मुक्त प्रवाह हो
(c) आधुनिक प्रौद्योगिकी का प्रयोग हो
(d) विभिन्न प्रदेशों में सन्तुलित औद्योगिक विकास हो
Answer
विभिन्न प्रदेशों में सन्तुलित औद्योगिक विकास हो

इस पोस्ट में आपको economics question in hindi pdf, Economics Questions, economics mcq in hindi pdf ,Economics Questions and Answer in Hindi ,अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न ,अर्थशास्त्र सवाल और जवाब,अर्थशास्त्र के प्रश्न उत्तर, परीक्षा में पूछे जाने वाले अर्थशास्त्र के प्रश्न ,Economics Important Question in Hindi ,economics से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top