Economics Questions in Hindi for Class 9 CBSE
जो छात्र सीबीएसई कक्षा 9 अच्छा स्कोर करने का लक्ष्य रखते हैं.वे सीबीएसई कक्षा 9 अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्नों को हल कर सकते हैं.इसलिए आज की इस पोस्ट में हमने कक्षा 9 cbse के लिए अर्थशास्त्र के प्रश्न, economics class 9 notes ,ncert class 9 economics important questions दिए गए .यह प्रश्न पहले भी सीबीएसई कक्षा 9 की परीक्षा आ चुके और आगे भी पूछे जा सकते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से पढ़े और अपनी सीबीएसई परीक्षा की तैयारी को बहेतर बनाएं .
1.खपत का मनोवैज्ञानिक नियम बताता है कि: ।
(a) खपत में समानुपातिक वृद्धि आय में समानुपातिक वृद्धि से कम है
(b) आय में वृद्धि खपत में वृद्धि के बराबर है
(c) खपत में वृद्धि आय में वृद्धि से अधिक है
(d) आय में परिवर्तन होने पर खपत में परिवर्तन नहीं होता
Answer
खपत में समानुपातिक वृद्धि आय में समानुपातिक वृद्धि से कम है
2. यदि पूर्ण उत्पाद अपने अधिकतम पर हो, तो? (AP = औसत उत्पाद) (MP = सीमांत उत्पाद)
(a) AP = 0
(b) AP
(c) MP = 0
(d) AP = MP = 0
3. एक अनधिमान वक्र X और Y के विभिन्न संगतों से मिलने वाली सन्तुष्टि स्तर को मापती है?
(a) समान
(b) उच्च
(c) कम
(d) न्यूनतम
4. निम्नलिखित में से क्या गैर-संविदा आय है?
(a) ब्याज
(b) किराया
(c) लाभ
(d) मजदूरी
5. किस प्रकार की बाजार व्यवस्था में, बाजार अथवा उद्योग पर कुछ ही विक्रेताओं का वर्चस्व होता है?
(a) पूर्ण स्पर्धा
(b) एकाधिकार
(c) अल्पाधिकार
(d) मोनोपॉलिस्टिक
6. यदि किसी वस्तु के लिए उपभोक्ता की मांग उसी दिशा में है जिस दिशा में उपभोक्ता की आय है तो उस वस्तु के लिए उपभोक्ता की मांग का उसकी कीमत के साथ विपरीत संबंध होता है, उसे . कहा जाता है।
(a) मांग का नियम
(b) पूर्ति का नियम
(c) प्रतिस्थापन का नियम
(d) इष्टतम चुनाव का नियम
7. यदि फर्म की लागत शून्य हो अथवा केवल स्थिर लागत हो तो संतुलन में पूर्ति की मात्रा को उस बिंदु द्वारा दर्शाया जाता है, जिस पर औसत संप्राप्ति शून्य होती है।
(a) पूर्ण प्रतिस्पर्धा
(b) एकाधिकार
(c) अल्पाधिकार
(d) एकाधिकारी प्रतिस्पर्धा
8. साम्यावस्था उत्पाद का निर्धारण किससे किया जाता है ?
(a) पूर्ण परिवर्ती लागत और सीमांत राजस्व के बीच समानता।
(b) सीमांत लागत और सीमांत राजस्व के बीच समानता।
(c) औसत लागत और औसत राजस्व के बीच समानता।
(d) पूर्ण लागत और पूर्ण राजस्व के बीच समानता।
Answer
सीमांत लागत और सीमांत राजस्व के बीच समानता।
9. मांग वक्र, जो एक पूरी तरह से प्रतिस्पर्धी फर्म का सामना कर रहा है, वह है:
(a) नीचे की ओर झुका हुआ
(b) पूरी तरह से स्थिर
(c) एक अवतल वक्र
(d) पूरी तरह से लोचदार
Answer
पूरी तरह से लोचदार
10. एक मुक्त उद्यम अर्थव्यवस्था में संसाधन विभाजन का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है ?
(a) उपभोक्ता के व्यय करने के नमूने
(b) उद्यमियों की सम्पत्ति
(c) सरकार का निर्णय
(d) घटकों (उपादानों) का पारम्परिक नियोजन
Answer
उपभोक्ता के व्यय करने के नमूने
11. नियोक्ता अधिक से अधिक उपादान (फैक्टर) यूनिट कब तक लगाता रहता है?
(a) औसत राजस्व उत्पादकता के सीमांत राजस्व उत्पादकता के बराबर होने तक
(b) सीमांत राजस्व उत्पादकता शून्य रहने तक।
(c) ह्रासमान सीमांत प्रतिफल शुरू होने तक।
(d) उपादान (फैक्टर) की सीमांत राजस्व उत्पादकता उसके प्रतिलाभ मिलने तक।
Answer
औसत राजस्व उत्पादकता के सीमांत राजस्व उत्पादकता के बराबर होने तक
12. निम्नलिखित में से किस स्थिति में विक्रय लागत वहन करना जरूरी होता
(a) पूर्ण प्रतियोगिता
(b) एकाधिकार
(c) एकाधिकार प्रतियोगिता
(d) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं
Answer
एकाधिकार प्रतियोगिता
13. उपभोक्ता की तुलना किसके अधीन राजा से की जाती है?
(a) समाजवाद
(b) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(c) साम्यवाद
(d) पूंजीवाद
14. किसी वस्तु की माँग एक प्रत्यक्ष माँग है, किन्तु उत्पादन के घटक की माँग क्या कहलाती है?
(a) अनुप्रस्थ माँग
(b) संयुक्त माँग
(c) व्युत्पन्न माँग
(d) स्वतंत्र माँग
15. जब किसी वस्तु का केवल एक द्रुता तथा एक विक्रेता होता है, तब वह स्थिति कहलाती है।
(a) जनता एकाधिकार
(b) द्विपक्षीय एकाधिकार
(c) विशेष विद्वेता एकाधिकार
(d) क्रय का एकधिकार
Answer
द्विपक्षीय एकाधिकार
16. ‘बाजार अर्थव्यवस्था’ वह होती है जो
(a) सरकार द्वारा नियंत्रित हो
(b) सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो
(c) अंतर्राष्ट्रीय बाजार की शक्तियों से प्रभावित हो
(d) सभी सही हैं
Answer
सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो
17. प्रारम्भिक व्यय का उदाहरण है।
(a) पूँजीगत व्यय
(b) पूँजीगत लाभ
(c) राजस्व व्यय
(d) स्थगित राजस्व व्यय
18. किसी फर्म के सुलाभ (Economies) क्या है ?
(a) लाभ में वृद्धि
(b) बिक्री व्यय में कमी
(c) बाजार का प्रभुत्व
(d) उत्पादन लागत में बचत
Answer
उत्पादन लागत में बचत
19. किस प्रकार की बाजार व्यवस्था में, बाजार अथवा उद्योग पर एक ही विजेता का वर्चस्व होता है?
(a) अल्पाधिकार b) एकाधिकार
(c) द्वयाधिकार
(d) एकाधिकार प्रतियोगिता
20. बाजार में श्रमिकों की पूर्ति किस पर निर्भर करती है?
(a) जनसंख्या में श्रमिक बल के अनुपात पर
(b) प्रत्येक व्यक्ति द्वारा लगाए गए श्रम घण्टों की संख्या पर
(c) जनसंख्या के आकार पर
(d) उपर्युक्त सभी
21. निम्नलिखित में से किस परिस्थिति में, माँग का नियम असफल हो जाता
(a) निम्नस्तरीय वस्तुएँ
(b) सामान्य वस्तुएँ
(c) गौण वस्तुएँ
(d) निम्नस्तरीय वस्तुएँ तथा गौण वस्तुएँ दोनों
Answer
निम्नस्तरीय वस्तुएँ
22. यदि औसत राजस्व एक समस्तरीय सीधी रेखा है, तो सीमांत राजस्व होगा।
(a) नालाकृति
(b) व्याकुंचित (किंक)
(c) औसत राजस्व के समरूप
(d) एल (L)आकार का
Answer
औसत राजस्व के समरूप
23.मांग वक्र आगे की तरफ बढ़ेगा, जब
(a) अनुपूरक वस्तुओं के दाम में कमी होगी
(b) वैकल्पिक वस्तुओं के दाम में कमी होगी
(c) ग्राहक की आय में कमी होगी
(d) अनुपूरक वस्तुओं के दाम में बढ़ोतरी होगी
Answer
अनुपूरक वस्तुओं के दाम में कमी होगी
24. विलासिता की वस्तुओं की मांग की लोच कितनी है?
(a) एक से कम
(b) एक से अधिक
(c) शून्य
(d) असीमित
25. किसी उद्यमी का सबसे महत्वपूर्ण काम कौन-सा होता है ?
(a) पर्यवेक्षण
(b) प्रबंध
(c) विपणन
(d) जोखिम उठाना
26. निम्न में से कौन सा वक्र घरेलू आय के संबंध में किसी विशेष वस्तु पर घरेलू खर्च की भिन्नता का वर्णन करता है ?
(a) मांग वक्र
(b) एंगल वक्र
(c) ग्रेट गट्सबाय वक्र
(d) लागत वक्र
27. किसी उद्यमी द्वारा विज्ञापन तथा जन-संपर्क पर किया गया खर्च, उसके किस प्रकार के व्यय का हिस्सा है?
(a) स्थायी पूँजी का उपभोग
(b) अंतिम उपभोग व्यय
(c) मध्यवर्गी उपभोग
(d) स्थायी पूँजी
28. किसी वस्तु की कीमत किसके बराबर होती है?
(a) औसत आय
(b) कुल लागत
(c) औसत लागत
(d) कुल आय
29. मांग का नियम कहता है कि:
(a) यदि एक वस्तु की कीमत बढ़ जाती है, तो उस वस्तु की मांग कम हो जाती है।
(b) यदि एक वस्तु की कीमत बढ़ जाती है, तो उस वस्तु की मांग में वृद्धि होती है।
(c) यदि एक वस्तु की कीमत बढ़ जाती है, तो उस वस्तु की मांग की गई मात्रा कम हो जाती है।
(d) यदि एक वस्तु की कीमत बढ़ जाती है, तो उस वस्तु की मांग की गई मात्रा में वृद्धि होती है।
Answer
यदि एक वस्तु की कीमत बढ़ जाती है, तो उस वस्तु की मांग की गई मात्रा कम हो जाती है।
30. निम्नलिखित में से कौन स्वयं सहायता समूह में बचत तथा ऋण गतिविधियों संबंधी अधिकतर महत्त्वपूर्ण निर्णय लेता है?
(a) स्वयं सहायता समूह का अध्यक्ष
(b) स्वयं सहायता समूह का नेता
(c) स्वयं सहायता समूह के सदस्य
(d) कोई विकल्प सही नहीं है
Answer
स्वयं सहायता समूह के सदस्य
31. वस्तु या उत्पाद विभेद किस बाजार में पाया जाता है?
(a) पूर्ण प्रतियोगी बाजार
(b) एकाधिकार बाजार
(c) अपूर्ण प्रतियोगी बाजार
(d) कोई भी विकल्प सही नहीं है
Answer
अपूर्ण प्रतियोगी बाजार
32. मांग वक्र कब अंतरित नहीं होता?
(a) जब केवल आय बदलती है।
(b) जब केवल ऐवजी उत्पादों की कीमतें बदलती हैं।
(c) जब विज्ञापन व्यय में कोई बदलाव होता है।
(d) जब केवल वस्तुओं की कीमत बदलती है।
Answer
जब केवल वस्तुओं की कीमत बदलती है।
33.. शेष, विश्व में होने वाले पूंजीगत प्रवाह, शेष विश्व को होने वाले प्रवाह के घटाव के बराबर होता है।
(a) चालू लेखा
(b) बचत लेखा
(c) पूंजीगत लेखा
(d) संपत्ति लेखा
34. मताधिकार (फ्रैंचाइजिंग) है
(a) जिसमें किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता
(b) लाइसेंस प्राप्त करने का एक रूप
(c) बिना लाइसेंस के कोई व्यापार प्रचालन करना
(d) कम नियंत्रण के साथ प्रचालन करना
Answer
लाइसेंस प्राप्त करने का एक रूप
35. जब बढ़ती हुई आय के साथ-साथ किसी वस्तु की मांग बढ़ती है तो ऐसी वस्तु को क्या कहते हैं?
(a) उत्कृष्ट माल
(b) निम्न स्तरीय माल
(c) निकृष्ट माल
(d) सामान्य माल
36. ऐसी बाजार प्रणाली जिसमें केवल दो क्रेता हों और बहुत से विक्रेता हों, क्या कहलाती है?
(a) द्वि-अधिकार
(b) अल्पाधिकार
(c) एकक्रेताधिकार
(d) द्वि-क्रेताधिकार
37. निम्नलिखित में से कौन-सी एक एकाधिकार की विशिष्टता नही है?
(a) उत्पाद का एकल विक्रेता
(b) अत्यधिक विक्रय लागत
(c) नई फर्मों की प्रविष्टि के लिए अवरोध (रोक)
(d) कीमत विभेद
Answer
अत्यधिक विक्रय लागत
38. मांग की लोच किसी वस्तु की मांग की निम्नलिखित में से किसके प्रति अनुक्रियाशीलता की मात्रा (डिग्री) होती है?
(a) उपभोक्ताओं की सम्पत्ति में परिवर्तन
(b) प्रतिस्थापित की जा सकने वाली वस्तुओं की कीमतों में परिवर्तन
(c) उपभोक्ताओं की रुचि में परिवर्तन
(d) उसकी कीमत में परिवर्तन
Answer
उसकी कीमत में परिवर्तन
39. उदासीनता वक्र…………. के समान स्तर को मापता है।
(a) दो कारकों के उत्पाद
(b) दो वस्तुओं से प्राप्त संतुष्टि
(c) आय एवं पूँजी से प्राप्त संतुष्टि
(d) व्यय तथा बचत से प्राप्त होने वाली संतुष्टि
Answer
दो वस्तुओं से प्राप्त संतुष्टि
40.प्रचालन अधिशेष किसमें बनता है ?
(a) सरकारी क्षेत्र में
(b) अपनी खपत के लिए उत्पादन में
(c) निर्वाह खेती में
(d) उद्यम क्षेत्र में
Answer
सरकारी क्षेत्र में
41. स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) में बचत एवं ऋण गतिविधियों से संबंधित निर्णय कौन लेता है?
(a) निजी बैंक
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) समूह के सदस्य
(d) गैर सरकारी संगठन
42. क्षैतिज अक्ष के समांतर मांग वक्र में जो मात्रा को दर्शाता है किसके बराबर कीमत लोच होती है?
(a) शून्य
(b) एक
(c) एक से कम
(d) असीमित
43. पूरी तरह बिना लोच की मांग किसके बराबर है?
(a) एक
(b) असीमित
(c) शून्य
(d) एक से अधिक
44.’बाजार नियम’ किसने प्रस्तुत किया था?
(a) एडम स्मिथ
(b) जे.बी.से.
(c) टी. आर. माल्थस
(d) डेविड रेकार्डो
45. मांग का नियम कहता है कि जब :
(a) आय और कीमत बढ़ती है तो मांग भी बढ़ती है
(b) आय बढ़ती है तो मांग भी बढती है
(c) कीमत बढ़ती है तो मांग भी बढ़ती है
(d) कीमत गिरती है तो मांग बढ़ती है
Answer
कीमत गिरती है तो मांग बढ़ती है
46. निम्नलिखित में से कौन-सी ‘अल्पाधिकार’ की एक सामान्य विशेषता है?
(a) अधिक विक्रेता, अधिक क्रेता
(b) अल्प विक्रेता, अल्प क्रेता
(c) अल्प विक्रेता, अधिक क्रेता
(d) अधिक विक्रेता, अल्प क्रेता
Answer
अल्प विक्रेता, अधिक क्रेता
47. द्विपक्षीय एकाधिकार स्थिति क्या है?
(a) जब एक वस्तु के सिर्फ दो विद्रुता होते हैं
(b) जब एक वस्तु के सिर्फ दो ग्राहक होते हैं
(c) जब एक वस्तु के सिर्फ एक ग्राहक और एक विव्रुता होते हैं
(d) जब एक वस्तु के दो ग्राहक और दो विद्रुता होते हैं
Answer
जब एक वस्तु के सिर्फ एक ग्राहक और एक विव्रुता होते हैं
48. निम्नलिखित में कौन-सा एक ‘कार्यशील पूँजी’ के रूप में माना जाता है?
(a) रुपये-पैसे
(b) मशीनें
(c) भवन
(d) उपकरण
49. “सामान्य संतुलन विश्लेषण” किसने विकसित किया था?
(a) मार्शल
(b) रिकार्डो
(c) वालरस
(d) एडम स्मिथ
50. बाजार विभाजन का अर्थ है :
(a) विक्रेताओं का समूह
(b) लक्षित समूहों को उनकी आवश्यकताओं के आधार पर विभाजित करना
(c) बाजार विभाजन
(d) बाजार विस्तार
Answer
लक्षित समूहों को उनकी आवश्यकताओं के आधार पर विभाजित करना
इस पोस्ट में आपको CBSE Class 9 Economics Important Questions,important questions for class 9 economics class 9 economics chapter 1 extra questions ,अर्थशास्त्र कक्षा 9 अध्याय 2 अर्थशास्त्र कक्षा 9 Chapter 2 कक्षा 9 अर्थशास्त्र के प्रश्न ,economics question paper class 9 ,class 9th economics question paper इकोनॉमिक्स क्वेश्चन पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.